MOHANLALGANJ:अवैध सम्बंधो के शक में पति ने पत्नी की गला घोट कर की हत्या,अन्दर देखें और कई खबरें

कोतवाली पहुंचकर किया समर्पण,पीजीआई के कल्ली पश्चिम गांव का मामला, फारेंसिकं टीम ने मौके पर पहुंचकर की जांच-पड़ताल

  • -अनुपम मिश्रा

LUCKNOW:पीजीआई कोतवाली क्षेत्र के कल्ली पश्चिम गांव में किराए पर रह पत्नी की अवैध सम्बधों के शक में पति ने झगड़े के बाद रूपट्टे से गला घोटकर हत्या करने के बाद मोहनलालगंज कोतवाली पहुंचकर समर्पण कर पुलिस से पति की हत्या किये जाने की बात बताई।जिसके बाद मोहनलालगंज पुलिस ने पीजीआई पुलिस को हत्या की घटना होने की जानकारी दी।जिसके बाद इंस्पेक्टर ने पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेने के साथ ही परिजनो को सूचना दी।परिजनो के मौके पर आने के बाद पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पीएम के लिये भेजा।मृतका के पिता की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी पति के विरूद्व हत्या की धारा में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया।मोहनलालगंज के मऊ गांव निवासी रघुनाथ रावत ने बताया उनकी बेटी सरिता(25वर्ष) ने 9वर्ष पहले कृष्ण कुमार निवासी ललूमर थाना मोहनलालगंज के साथ प्रेम विवाह किया था,दोनो के एक बेटा कार्तिक व बेटी लक्ष्मी थी।पिता रघुनाथ ने बताया बीते दस महीनो से पति कृष्ण कुमार से विवाद के चलते बेटी बच्चो संग मायके में रह रही थी,दो माह से बेटी सरिता ने पीजीआई के कल्ली पश्चिम गांच में किराये पर कमरा लेकर रह रही थी।पति कृष्ण कुमार को शक था पत्नी के किसी ओर से अवैध सम्बंध है इस लिए वो किराये पर कमरा लेकर रह रही है,बीते मगंलवार की रात कृष्ण कुमार पत्नी सरिता से मिलने उसके किराये के मकान में गया था,जहां रात में बातचीत के दौरान दोनो में झगड़ा हुआ,जिसके बाद रूपट्टे से पत्नी का गला घोटकर मौत के घाट उतार दिया।सूचना के बाद एसीपी कैंट डा०अर्चना सिहं,इंस्पेक्टर धर्मपाल सिहं ने पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की।वही फारेसिंक एक्सपर्ट टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच के लिये नमूने भरे।

कोतवाली पहुंचकर फूट-फूट कर रोया हत्यारोपी…..

पत्नी की गला घोटकर हत्या के बाद आरोपी पति कृष्ण कुमार बुधवार की सुबह पांच बजे सीधे मोहनलालगंज कोतवाली पहुंचकर,वहा कार्यालय में मौजूद मुंशी के आगे फूट-फूट कर रोने के साथ अवैध सम्बंधो के शक में पत्नी की हत्या किये जाने की बात कहते हुये समर्पण कर दिया।जिसके बाद मोहनलालगंज पुलिस ने पीजीआई इंस्पेक्टर को कल्ली-पश्चिम गांव में महिला सरिता की हत्या होने की जानकारी दी,सूचना के बाद पीजीआई पुलिस ने मोहनलालगंज कोतवाली पहुंचकर हत्यारोपी कृष्ण कुमार को अपने साथ लेकर गयी।इंस्पेक्टर धर्म पाल सिहं ने बताया मृतका के पिता रघुनाथ की तहरीर पर आरोपी पति के विरूद्व हत्या की धारा में मुकदमा दर्ज कर न्यायालय में पेश किया गया,जहां से उसे जेल भेज दिया गया।

भाकियू टिकैत गुट की लखनऊ जनपद की सभी ईकाईया भंग

भारतीय किसान यूनियन टिकैत गुट की लखनऊ की जिला,नगर,तहसील,ब्लाक की ईकाईयों को जिला महामंत्री दिलराज सिहं ‌ने भंग कर दिया गया।भारतीय किसान यूनियन के दो गुटो में चल रही उठा पटक व खीच तान के बाद बुद्ववार को भाकियू टिकैट गुट के जिला महामंत्री दिलराज सिहं ने लखनऊ जिला समेत नगर,तहसील समेत सभी ब्लाको की ईकाईयों को अगले आदेश तक भंग कर दिया है।

 निगोहां व गोसाईगंज में कटिया लगाकर विद्युत चोरी करते 10 लोगो को पकड़ा

निगोहां व गोसाईगंज क्षेत्र में विद्युत चोरी की रोकथाम के लिये बुधवार की सुबह अधिशासी अभियन्ता आर के वर्मा के निर्देश पर उपखंड अधिकारियों व जेई ने टीमो के साथ निगोहा के मस्तीपुर,रघुनाथखेड़ा,पहासा गांवो व गोसाईगंज के अमेठी में छापेमारी कर 10 लोगो को कटिया लगाकर विधुत चोरी करते हुये पकड़ा। विद्युत वितरण खंड सेस तृतीय के अधिशासी अभियन्ता आर एन वर्मा ने बताया विद्युत चोरी की रोकथाम के लिये बुद्ववार को समेसी उपखंड अधिकारी उपेन्द्र पटेल व जेई सचिन श्रीवास्तव व जेई आशुतोष कुमार ने टीम के साथ अभियान चलाकर निगोहा के मस्तीपुर गांव में छापेमारी कर श्री मती देवी,राम नरेश,मनोज कुमार व पहासा गांव में पवन कुमार को अवैध रूप से पोल में कटिया डालकर व इसी गांव के विक्रान्त द्विवेदी,रामजी,सूर्य नारायण द्विवेदी को कटे हुये कनेक्शनो को अवैध रूप से जोड़कर बिजली चोरी करते हुये पकड़ा गया।वही रघुनाथखेड़ा गांव चेकिगं के दौरान कुलदीप कुमार यादव के परिसर में अनियमितता पायी गयी।वही गोसाईगंज में उपखंड अधिकारी संजीव वर्मा व जेई मनोज जायसवाल ने टीम के साथ छापेमारी कर अमेठी नगर पंचायत के अब्बासी वार्ड में अवैध रूप से पोल से कटिया लगाकर बिजली चोरी करते हुये नगमा बानो,नुरबानो को पकड़ा गया। अधिशासी अभियन्ता ने बताया विद्युत चोरी करते हुये पकड़े गये सभी के विरूद्व नियमानुसार कार्यवाही की जायेगी।

बुजुर्ग का शव बांस की सीढ़ी में रस्सी के सहारे लटकता मिला

निगोहाॅ थाना क्षेत्र के भद्दीखेड़ा गांव में बुद्ववार की सुबह एक बुजुर्ग का शव घर के आंगन में लगी बांस की सीढ़ी में रस्सी के फंदे के सहारे लटकता मिला।सोकर उठे बेटे ने पिता का शव रस्सी के सहारे लटका देखा तो चीख पड़ा,जिसके बाद पुलिस को फोन कर घटना की सूचना दी।जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने बुजुर्ग के शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिये भेजा।निगोहां के भद्दीखेड़ा गांव में किसान साहबदीन( 75वर्ष) अपनी पत्नी राजरानी के साथ घर में रहता था,होली में पत्नी राजरानी पति से झगड़ा कर अपने मायके चली गयी ओर वापस नही लौटी,जिसके चलते बुजुर्ग साहबदीन बहुत परेशान था,मगंलवार की देर रात घर में अकेले बुजुर्ग साहबदीन ने बांस की सीढी में रस्सी का फंदा डालकर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।बुद्ववार की सुबह गांव का मजदूर जब बुजुर्ग को बुलाने गय तो सीढी से शव लटकता देख दंग रह गया,जिसके बाद मजदूर ने मृतक बुजुर्ग के बेटे मुकेश को सूचना दी,तब जाकर बेटा पत्नी के साथ मौक पर पहुंचा ओर पुलिस को सूचना दी‌।मौके पर पहुंची पुलिस ने बुजुर्ग का शव नीचे उतरवाकर पंचनामा भरकर पीएम के लिये भेजा।इंस्पेक्टर जीतेन्द्र प्रताप सिहं ने बताया प्रथम दृष्टया जांच में पत्नी के मायके चले जाने के चलते बुजुर्ग परेशान था जिसके चलते फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।मृतक के बेटे ने भी किसी पर भी कोई आरोप नही लगाया है।

भाकियू अराजनैतिक के मंडल अध्यक्ष अनार सिहं व जिलाध्यक्ष बने राजेश कुमार

भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक के प्रदेश अध्यक्ष हरिनाम सिह वर्मा ने बुद्ववार को मोहनलालगंज में आयोजित पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओ की बैठक में लखनऊ मंडल का अध्यक्ष अनार सिहं उर्फ अन्नू यादव को मनोनीत करने के साथ ही जिलाध्यक्ष राजेश कुमार रावत व जिलाध्यक्ष(युवा)मनीष पटेल उर्फ काका समेत मो०फहीम सिद्दीकी को लखनऊ महानगर अध्यक्ष मनोनीत किया।प्रदेश अध्यक्ष ने वरिष्ठ किसान नेता किशोरी लाल पटेल को भाकियू अराजनैतिक का लखनऊ मंडल का सरंक्षक मनोनीत किया।प्रदेश अध्यक्ष हरिनाम सिहं वर्मा ने सभी नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को माला पहनाकर बंधाई देते हुये संगठन को विचारधारा से आगे बढाने का संकल्प दिलाया।प्रदेश अध्यक्ष हरिनाम सिहं वर्मा ने बैठक में मौजूद लोगो को सम्बोधित करते हुये कहा संगठन चौधरी महेन्द्र सिहं टिकैत की विचारधारा व किसान हितो को लेकर आगे बढेगा।उन्होने कहा तमाम सरकारी योजनाये किसानो तक नही पहुंच पाती है,उन पर भी हमारा संगठन आंदोलन कर किसानो को प्रत्येक योजना का‌ लाभ दिलाने का काम करेगा,सरकार घोषणा पत्र में किसानो के हितो में किये गये वादो को पुरा करने का काम करे,किसानो के साथ किसी भी प्रकार का अन्याय व अत्याचार कतई बर्दाश्त नही होगा,किसानो के हितो के लिये समय-समय पर सरकार से वार्ता की जायेगी।प्रदेश अध्यक्ष ने टिकैत परिवार को अड़े हाथो लेते हुये कहा पहले एक परिवार विशेष का संगठन था,किसी भी पदाधिकारी को अपनी बात रखने की आजादी नही थी,जिसने भी आवाज उठाई उसे बाहर का रास्ता दिखा दिया जाता था,अब भाकियू(अराजनैतिक) कार्यकर्ताओ व आम किसानो का संगठन है,अब आप अपनी बात को आसानी से राष्ट्रीय स्तर तक पहुंचा सकते हैं।बैठक में प्रमुख रूप से रामानंद रावत,दिनेश पाल,मनोज पटेल,संतलाल पटेल,लाल जी वर्मा,राजेन्द्र रावत,कुलदीप सिहं,राघवेन्द्र प्रताप सिहं समेत काफी सख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Aaj National

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *