MOHANLALGANJ:STF ने छापेमारी कर टैंकरों से चोरी हुआ डीजल-पेट्रोल पकड़ा,दो गिरफ्तार,अन्दर देखें और कई खबरें

मोहनलालगंज के मानखेड़ा गांव में सपा नेता व जिला पंचायत सदस्य काफी अरसे से डिपो के टैकरों से चोरी से डीजल-पेट्रोल निकलवाकर रहा था बेंच

छापेमारी करने गयी STF टीम पर सपा नेता ने कार चढाकर जान से मारने का किया प्रयास,लाठी डंडो से लैस चार दर्जन साथियों संग बोला हमला,पुलिस के मौके पर आने पर बची टीम की जान

  • अनुपम मिश्रा

LUCKNOW:मोहनलालगंज के मानखेड़ा गांव में सपा नेता व जिला पंचायत सदस्य बीते काफी दिनो से डिपो के टैंकरो के चालको की मिलीभगत से बिना डिजिटल लाक खोले डीजल-पेट्रोल ‌निकालवाकर अपने साथियो‌ के साथ गांव-गांव बेचने का काम कर रहा था,शुक्रवार की रात एसटीएफ व आबकारी की संयुक्त टीमो ने छापेमारी कर सपा नेता के कार्यालय के पीछे बने हाते से पिपियों व ड्रमो में भरा 35 हजार बैरल अवैध डीनेचर्ड स्प्रिट पकड़कर मोहनलालगंज पुलिस के हवाले किया।एसटीएफ के उपनिरीक्षक पवन कुमार सिहं ने बताया काफी समय से मोहनलालगंज के मानखेड़ा गांव में सपा नेता व जिला पंचायत सदस्य अरूण यादव के कार्यालय के पीछे बने उसके हाते में अवैध रूप से डिपो के टैंकरो से चालको की मिलीभगत से चोरी कर डीजल-पेट्रोल निकलवाकर बेचे जाने की सूचना मिल रही थी,सूचना के आधार पर शुक्रवार की रात एसटीएफ व आबकारी विभाग की सयुक्त टीम के साथ मौके पर छापेमारी की गयी तो भगदड़ मच गयी मौके से एक टैकंर को पकड़ा गया,जिसमें लोड स्पेशल डीनेचर्ड स्प्रिट चालक की मिलीभगत से पिपिये में निकाली जा रही थी,वही हाते में  पैंतीस हजार बैरल अवैध डीनेचर्ड स्प्रिट जिसकी कीमत लगभग 13 लाख रूपये बताई गई है।वही एक टैंकर व 25 ड्रम पेट्रोल व 03 ड्रम डीजल व 41 अदद खाली ड्रम 50 लीटर का व एक  ड्रम से तेल निकालने वाली मशीन व पांच व दस लीटर मापक उपकरण व एक पाइप तीस फिट जिससेटैंकर से तेल व स्प्रिट निकाली जाती है।तथा एक पैकिंग मशीन व एक मोबाइल फोन व इक्यासी सौ रुपये बरामद करने के साथ ही मौके से टैंकर चालक मो०मोहिसिन निवासी सराय खजूर थाना छछरेट जनपद मुरादाबाद व सौरभ यादव निवासी मानखेड़ा को पकड़कर सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस के हवाले किया।

सपा नेता ने गुर्गो संग टीम पर बोला हमला,कार चढा जा‌न से मारने का किया प्रयास…..

एसटीएफ टीम हमले का आरोपी सपा नेता व जिला पंचायत सदस्य अरूण यादव फाइल फोटो

एसटीएफ टीम के उपनिरीक्षक पवन कुमार सिहं ने पुलिस को तहरीर देये हुये बताया कि जब वो सपा नेता के हाते में टीम के साथ घुसे तो वहा मौजूद आधा दर्जन लोग इधर उधर भगाने लगे,चार लोगो को टीम ने पकड़ा तो सफारी कार जिसमें सपा का झंडा लगा था उसमें बैठे जिला पंचायत सदस्य अरूण यादव ने टीम को ललकराते हुये कहा तुम पुलिस वाले अंदर कैसे आ गये,अब जिंदा बचकर नही जा पाओगे,जिसके बाद ड्राईवर ने सफारी गाड़ी स्टार्ट कर टीम को कुचलने का प्रयास किया,जिसके बाद कूदकर भागकर एसटीएफ टीम ने अपनी जान बचायी।इस दौरान दो आरोपी मौके से भाग गये,जब कि दो आरोपियों को पुलिस ने पकड़कर मोहनलालगंज पुलिस को सूचना दी।वही कुछ देर बाद पु:न सपा नेता अरूण यादव अपने 30-40 साथियों के संग लाठी डंडो से लैस होकर आ धमका और कहा इनको घेर कर मारो ये जिंदा जाने ना पाये,उसके साथी टीम पर हमला करते इससे पहले पुलिस की गाड़िया हूटर बजाते आता देख वो साथियों संग मौके से भाग निकला।जिसके बाद थाने लाकर मौके से पकड़े गये सौरभ यादव से कड़ाई से पुछताछ की तो उसने भागे साथियों के नाम छोटू निवासी मानखेड़ा,गोलू निवासी सोहरामऊ जनपद उन्नाव,दीपू निवासी सेहगों,जनपद रायबरेली,पवन यादव निवासी मऊ,मोहनलालगंज बताया।पुलिस सपा नेता समेत उसके भागे साथियों की सरगर्मी से तलाश में जुट गयी है।

 चालीस पर हत्या के प्रयास समेत संगीन धाराओ में मुकदमा दर्ज…..

इंस्पेक्टर अखिलेश कुमार मिश्रा ने बताया एसटीएफ के उपनिरीक्षक की तहरीर पर आरोपी सपा नेता व जिला पंचायत सदस्य अरूण यादव समेत आठ नामजद व चालीस अज्ञात साथियों के विरुद्ध हत्या के प्रयास,7सीएलए एक्ट,सरकारी कार्य में बाधा,बलवा समेत आधा दर्जन संगीन धाराओ में मुकदमा दर्ज किया गया है।

पुलिस व आपूर्ति विभाग के संरक्षण में चल रहा था गोरखधंधा…

स्थानीय लोगो ने बताया सपा नेता व जिला पंचायत सदस्य अरुण यादव शातिर अपराधी है उसपर दर्जनो मुकदमें दर्ज है वो बीते काफी समय से अवैध रूप से टैंकरो से चोरी से डीजल-पेट्रोल निकलवाकर बेचने का काम करता था,इसके लिये बकायदा टीम बना रखी थी जो मारूति वैन में टैकरो से निकाला डीजल पेट्रोल पिपियों में भरकर गांवो में दुकानदारो को सेट कर उनसे बिकवाते थे,सपा नेता अरूण यादव अपना काला कारोबार स्थानीय कनकहा चौकी पुलिस समेत आपूर्ति विभाग के अधिकारियों की मिलीभगत से करता था,जिसके एवज में डीजल पेट्रोल बेचने से हुयी आमदनी का मोटा हिस्सा पुलिस व आपूर्ति विभाग के अधिकारियो को जाता था।ग्रामीणो ने बताया कई बार लोगो ने हिम्मत जुटाकर सपा नेता के काले कारोबार की पुलिस से शिकायत कर कार्यवाही की मांग की लेकिन कोई कार्यवाही नही हुयी।

सम्पूर्ण समाधान दिवस:मंडलायुक्त ने शिकायत के फर्जी निस्तारण पर बीडीओ को चार्जशीट देने के दिये निर्देश

मोहनलालगंज तहसील में शनिवार को आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में अचानक मंडलायुक्त रंजन कुमार के पहुंचने से हड़कम्प मच गया।इस दौरान बीडीओ मोहनलालगंज, चकबंदी अधिकारी,एसडीओ विद्युत गोसाईगंज,अमेठी,गन्ना निरीक्षक को अनुपस्थिति देख एसडीएम को कार्यवाही के निर्देश दिये।सम्पूर्ण समाधान दिवस में मंडलायुक्त रंजन कुमार से लिखित शिकायत करते हुये राजकरन निवासी गौरिया खुर्द ने बताया बीते कई समाधान दिवसो में गांव के अंदर के खराब रास्तो व नालियों का निर्माण कराये जाने की शिकायत की तो बिना समस्या का निस्तारण किये ब्लाक अधिकारियों ने दूसरी ग्राम पंचायत के विकासकार्यो की फोटो लगाकर निस्तारण कर दिया,जब कि उनके गांव में कोई भी विकासकार्य नही किया गया समस्या जस की तस बनी हुयी है,मंडलायुक्त ने आईजीआरएस की शिकायत के फर्जी निस्तारण पर कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुये बीडीओ मोहनलालगंज को वचार्जशीट दिये जाने के एसडीएम डा०शुभी सिहं को निर्देश दिये।सिसेंडी गांव के ओमकार सिहं ने शिकायत करते हुये बताया उनके घर को आने-जाने के लिये लगे सरकारी खड़जें को खोदकर दबंग किस्म के अमरेश सिहं ने अवैध निर्माण करा लिया,समाधान दिवस समेत उपजिलाधिकारी से कई शिकायत के बाद भी निस्तारण नही हुआ।मंडलायुक्त ने बीडीओ मोहनलालगंज को पुलिस की संयुक्त टीम के साथ मौके पर जाकर तत्काल अवैध निर्माण हटाने के साथ ही दबंग के विरूद्व मुकदमा दर्ज कराने के निर्देश दिये।अमेठी निवासी सर्वेश ने शिकायत करते हुये बताया उनके नगर पंचायत की सरकारी अभिलेखो में नई परती दर्ज भूमि को हल्का लेखपाल आशीष अवस्थी की मिलीभगत से क्षेत्रीय भूमाफिया मो०शरीफ व रशीद मंत्री ने कब्जा कर पक्का मकान बना लिया।शिकायतकर्ता ने बताया लेखपाल की मिलीभगत से दोनो ही अवैध रूप से सरकारी जमीनो पर प्लाटिगं करते है।मंडलायुक्त ने एसडीएम को जांच कर सरकारी जमीनो से अवैध कब्जे हटाने के साथ ही लेखपाल पर कार्यवाही के निर्देश दिये।मंडलायुक्त रंजन कुमार ने आईजीआरएस की शिकायतों के निस्तारण में लापरवाही पर कड़ी नाराजगी जताते हुये समाधान दिवस में मौजूद सभी विभागो के अधिकारियों को गुणवत्ता परक त्वरित निस्तारण के निर्देश दिये।समाधान दिवस में उपजिलाधिकारी डा०शुभी सिहं,एसीपी विजय राज सिहं,तहसीलदार राजेश विश्वकर्मा, ईओ विनय द्विवेदी,इंस्पेक्टर अखिलेश कुमार मिश्रा,बीडीओ गोसाईगंज संजीव कुमार गुप्ता समेत अन्य विभागो के अधिकारी मौजूद रहे।

लाभर्थियों से वसूली करने वाले सर्वेयरो पर कड़ी कार्यवाही के दिये निर्देश…..

मंडलायुक्त रजंन कुमार से क्षेत्र के सजग लोगो ने शिकायत दर्ज कराते हुये बताया मोहनलालगंज नगर पंचायत में प्रधानमंत्री आवास योजना के पात्र लाभर्थियों को आवास बनाने के लिये मिली 50हजार की पहली किश्त मे दलालो के माध्यम से डूडा के दो सर्वेयरो द्वारा आवास कैसिंल करने की धमकी देकर पांच से दस हजार रूपये की वसूली की शिकायत पर मंडलायुक्त ने कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुये एसडीएम व प्रशासक डा०शुभी सिहं व ईओ विनय द्विवेदी को लाभार्थियों से मिलकर जांच कर अवैध वसूली की शिकायत सही पाये जाने पर सर्वेयरो समेत दलालो को चिन्हित कर मुकदमा दर्ज कराकर कड़ी कार्यवाही करते हुये जेल भेजने के निर्देश दिये।

मंडलायुक्त ने वाटर एटीएम का फीता काटकर किया शुभारम्भ…..

मोहनलालगंज तहसील परिसर में अधिवक्ताओ व वादकारियों को गर्मी में साफ स्वच्छ ठंडा पीने का पानी उपलब्ध कराने नगर पंचायत द्वारा लगाये गये आरओ युक्त वाटर एटीएम मशीन का मंडलायुक्त रंजन कुमार ने एसडीएम डा०शुभी सिहं,ईओ विनय द्विवेदी की मौजूदगी में फीता काटकर शुभारम्भ किया।मंडलायुक्त ने एक रूपये का सिक्का मशीन में डालकर बोतल में एक ली०ठंडा पानी निकाला।उन्होने अधिवक्ताओ से वाटर एटीएम का साफ स्वच्छ पानी पीने की अपील की।ईओ विनय द्विवेदी ने बताया आरओ सिस्टम सहित लगाये गये वाटर एटीएम की लागत पांच लाख रूपये है,अभी तहसील,कालेबीर बाबा मंदिर व सीएचसी में वाटर एटीएम लगाया गया है।मात्र एक रूपये का सिक्का डालने पर एक ली०ठंडा पानी पीने के लिये वाटर एटीएम मशीन से मिलेगा।

लाठी डंडो से लैस दबंगो ने दुल्हे के चचेरे भाईयों को जमकर पीटा

नगराम थाना क्षेत्र के समेसी मजरा रसूलपुर गांव निवासी सोनू यादव ने बताया बीते शुक्रवार की रात उसके चचेरे भाई अकुंर यादव की बारात मोहनलालगंज के मानखेड़ा गांव आयी थी,जिसमें शामिल होने के लिये वो अपने दो भाईयों मोनू यादव,सुजीत यादव के साथ आया था,जहां रात 11बजे के करीब अगवानी के दौरान पुरानी रंजिश को लेकर दबंग किस्म का आजाद यादव निवासी रानीखेड़ा थाना मोहनलालगंज अपने आधा दर्ज‌न अज्ञात साथियों के साथ लाठी डंडो से लैस होकर तीन मोटरसाइकिल पर सवार होकर आ धमका ओर उसकी बुरी तरह पिटाई कर सिर फोड़ने के साथ बचाने आये दोनो भाईयों को भी जमकर पीटने के बाद जा‌न से मारने की धमकी देते हुये भाग निकला।जिसके बाद लहूलूहान अवस्था में पीड़ितो ने मोहनलालगंज कोतवाली पहुंचकर पुलिस से लिखित शिकायत कर कार्यवाही की मांग की‌।इंस्पेक्टर अखिलेश कुमार मिश्रा ने बताया पीड़ित की शिकायत पर एक नामजद समेत अज्ञात आरोपियों पर मारपीट,जान से मारने की धमकी समेत अन्य धाराओ में मुकदमा दर्ज कर मेडिकल के लिये सीएचसी भेजा गया।

दखिना शेषपुर में अमृत सरोवर के निर्माण कार्य का शुभारंभ

मोहनलालगंज विकासखंड की ग्राम पंचायत दखिना शेषपुर में शनिवार को ब्लाक प्रमुख ओम प्रकाश शुक्ला व प्रभारी अधिकारी प्रदीप कुमार ने भूमि पूजन कर अमृत सरोवर तालाब के निर्माण कार्य का शुभारंभ हुआ। अमृत सरोवर योजना के तहत मनरेगा से तालाब की खोदाई एवं पौधरोपण होगा। राज्य वित्त से पाथ-वे का निर्माण होगा। इसी योजना के तहत सरोवर के निर्माण कार्य का शुभारंभ भूमि पूजन के बाद ब्लाक प्रमुख ओम प्रकाश शुक्ला ने फावड़ा चलाकर किया।उन्होंने कहा कि दखिना शेषपुर गांव में अमृत सरोवर योजना के तहत चयनित तालाब का निर्माण और सुंदरीकरण कराया जाएगा। योजना के तहत इस विकासखंड में 14 तालाबो का चयन किया गया है।शीघ्र ही चयनित गांवों में भी अमृत सरोवर का निर्माण शुरू करा दिया जाएगा। उन्होंने तालाब बनाने वाली कार्यदायी संस्था को मानक के अनुरूप कार्य कराने का निर्देश दिया।ब्लाक के प्रभारी अधिकारी प्रदीप कुमार ने बतायाचयनित ग्राम पंचायतों में अमृतसरोवर का निर्माण कराया जा रहा है. इसके अन्तर्गत सरोवर में घाट, इनलेट, आउटलेट, बैरीकेडिंग व वृक्षारोपण के साथ बैठने के लिए बेंचस्थापन कार्य कराया जायेगा।इस मौके पर प्रधान राजकुमारी,प्रतिनिधि राज किशोर,एपीओ गौरव त्रिपाठी,तकनीकी सहायक राज किशोर शुक्ला,रोजगार सेवक फूलन,मुनेश कुमार,बीडीसी विनोद साहू,राममिलन,जितेन्द्र,सन्तोष,रामजीत पटेल समेय काफी लोग मौजूद रहे।

एलटी लाइन पर काम के दौरान संविदाकर्मी झुलसा,हालत गंभीर

निगोहाॅ के दयालपुर गांव के फीडर पर बिना शटडाउन लिये एलटी लाइन पर ट्रांसफार्मर का फ्यूज बांध रहा संविदा कर्मचारी बुरी तरह झुलसा,जिसे गभीर हालत में परिजन इलाज के लिये निजी अस्पताल लेकर गये‌।जहां भर्ती कर डाक्टर सविंदाकर्मी का‌ इलाज कर रहे है,लेकिन हालत गम्भीर बनी हुयी है।निगोहाॅ के कमाखेड़ा गांव में शनिवार को शाम 4 बजे करीब संविदाकर्मी कमर्चारी इंदल यादव बिना शटडाउन लिए एलटी लाइन पर चढ़कर ट्रांसफार्मर का फ्यूज बांध रहे थे।उसी करंट की चपेट में आ गये जिससे बुरी तरह झुलस गए।वही ग्रामीणों की माने तो कमर्चारी नशे की हालत में चलती लाइन में चढ़कर काम रहा था,जिसके चलते करंट लगने से बुरी तरह झुलस गए।जेई आशुतोष ने बताया सविदाकर्मी बिना किसी सूचना के लाइन पर काम करने पहुच गए थे उसी समय करंट की चपेट में आ गए जिसे सूचना पर सीएचसी ले जाया गया वहाँ हालत खराब होने पर सिविल अस्पताल भेजा वहां पर डाक्टरो ने गिरने से सर में भी चोट लगने आने की बात कही जिसके बाद मौके पर पहुॅचे कमर्चारी उसे निजी अस्पताल ले जाकर भर्ती कराया।

Aaj National

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *