NEW DELHI: निखत जरीन बोली अब ओलम्पिक चैंपियन बनकर भाषण दूंगी,जानें क्यों कही यह बात

NEW DELHI: निखत जरीन ने भारतीय मुक्केबाजी संघ द्वारा इंदिरा गांधी स्टेडियम में आयोजित सम्मान समारोह में कहा कि मैं कड़ी मेहनत कर रही हूं। मैं विश्वास दिलाती हूं कि मैं आगे ओलम्पिक चैंपियन बनकर यहां पर आप सबके सामने भाषण दूंगी।केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर और भारतीय मुक्केबाजी संघ के अध्यक्ष अजय सिंह और साई डीजी संदीप प्रधान सहित अन्य आला अधिकारी समारोह में मौ जूद थे।इस मौके पर तुर्की के इस्तांबुल में आयोजित विश्व महिला चैंपियनशिप में भारत ने एक स्वर्ण और दो कांस्य पदक जीते,इस प्रतियोगिता में कांस्य पदक मनीषा और परवीन  ने हासिल किये।पदक विजेता और टीम की अन्य सदस्य समारोह में मौजूद थे।इस अवसर पर केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर  ने कहा कि मैं भारतीय दल और मुक्केबाजों को दिल की गहराईयों से धन्यवाद देना चाहता हूं। मैं निखत को ख़ास तौर पर बधा ई देना चाहता हूं जिन्होंने ने अपने सम्बोधन में अपने लिए अब ओलम्पिक चैंपियन बनने का लक्ष्य रखा है।  इस अवसर पर बी एफआई अध्यक्ष अजय सिंह के साथ महासचि व हेमंत कालिता , कोषाध्यक्ष दिग्विजयसिंह, उपाध्यक्ष देबो जो महर्षि और साई डीजी संदीप प्रधा न भी उपस्थित थे।सभी ने मुक्केबाजों के साथ बातचीत की और उन्हें पदक जीतने पर बधाई दी। बीएफआई अध्यक्ष अजय सिंह ने सभी तरह के समर्थन औऱ सहयोग के लिये खेल मंत्रालय और भारतीय खेल प्राधिकरण का धन्यवाद किया । 

Aaj National

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *