MOHANLALGANJ:STF टीम पर हमले के बाद नजर आया सपा DDC का अवैध कब्ज़ा,चला बुलडोजर,अन्दर देखें और कई खबरें

मानखेड़ा गांव में सपा DDC ने डेढ करोड़ की सरकारी जमीन पर कब्जा कर बनायी गयी दुकाने,कार्यालय,आवास,SDM की सख्ती से ढहा अवैध निर्माण

  • अनुपम मिश्रा

LUCKNOW:सपा DDC द्वारा STF टीम पर किये गये हमले के बाद आखिरकार  मोहनलालगंज तहसील प्रशासन को मानखेड़ा गांव में करोड़ो रूपये की बेशकीमती सरकारी जमीन कब्जा कर बनायी गयी दुकाने,कार्यालय व आवास नजर आ गया, मगंलवार को प्रशासन व पुलिस ने अचानक उसे बुलडोजर से ढहा दिया।जबकि वह बीते लम्बे समय से अवैध कब्ज़ा था,लेकिन इस ओर किसी की नजर नहीं गई,जबकि सपा जिला पंचायत सदस्य व अपराधी अरुण यादव ने करोड़ो की सरकारी जमीन पर कब्जा कर अपना काला साम्राज्य स्थापित कर रखा था,जहां से वो अपने गुर्गो संग सारे गलत कामो को अजांम देता था।उपजिलाधिकारी डा०शुभी सिहं ने बताया मोहनलालगंज के मानखेड़ा गांव में सरकारी अभिलेखो में सुरक्षित पशुचर दर्ज गांटा स०-1004 रकबा-0.443हेक्टेयर भूमि पर अवैध रूप से सपा जिला पंचायत सदस्य अरूण यादव ने अवैध रूप से कब्जा कर पक्की दुकाने,कार्यालय व आवास बना रखा था,शिकायत मिलने पर जांच के बाद अवैध कब्जा सही पाये जाने पर नोटिस देने के बाद मगंलवार को तहसीलदार राजेश विश्वकर्मा,मोहनलालगंज इंस्पेक्टर अखिलेश कुमार मिश्रा,नगराम इंस्पेक्टर मो०शमीम खान समेत भारी पुलिस व पीएसी बल के साथ मौके पर पहुंचकर बुलडोजर चलाकर सरकारी जमीन पर कब्जा कर कराये गये अवैध निर्माण को ढहा दिया गया।तहसीलदार राजेश विश्वकर्मा ने बताया सपा जिला पंचायत सदस्य अरूण यादव ने डेढ करोड़ रूपये मूल्य की दो बीघे सरकारी जमीन कब्जा कर रखी थी।उसके द्वारा अन्य सरकारी जमीनो पर भी अवैध कब्जो की जानकारी मिली है,जल्द ही जांच के बाद कार्यवाही की जायेगी।

एसटीएफ टीम पर हमले के मुख्य आरोपी व साथी को भेजा जेल…..

मोहनलालगंज के मानखेड़ा गांव में चोरी का डीजल-पेट्रोल व एल्कोहल बड़ी मात्रा में बेचे जाने की सूचना पर छापेमारी करने पहुंची एसटीएफ टीम पर कार चढाकर जान से मारने का प्रयास करने के मुख्य आरोपी व सपा डीडीसी अरूण यादव निवासी मानखेड़ा,मोहनलालगंज व उसके साथी धीरज सिहं निवासी लौहरामऊ थाना मौरावा जनपद -उन्नाव को बीते सोमवार को एसटीएफ व पुलिस की सयुक्त टीम ने गोमतीनगर के कमता चौराहे से घटना में प्रयुक्त सफारी कार के साथ गिरफ्तार किया था,मगंलवार को पुलिस ने डीडीसी अरूण यादव व उसके साथी धीरज को न्यायालय में पेश किया जहां से दोनो को जेल भेज दिया गया।वही फरार अन्य तीन साथियो की पुलिस व एसटीएफ टीमें सरगर्मी से तलाश में जुटी है।

अनियंत्रित बस की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत,मचा कोहराम

मोहनलालगंज कोतवाली क्षेत्र के गौरा मोड़ पर मगंलवार को तेज रफ्तार वातानुकूलित रोडवेज बस ने बाइक में पीछे से जोरदार टक्कर मार दी,दुर्घटना में बाइक सवार युवक की मौके पर मौत हो गयी‌‌।दुर्घटना के बाद चालक बस लेकर मौके से भाग निकला।इकलौते बेटे की दुर्घटना में मौत की खबर पाकर परिजन सीएचसी पहुंचे तो कोहराम मच गया।पुलिस ने मृतक युवक के शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पीएम के लिये भेजा।पीड़ित परिजनो की तहरीर पर पुलिस ने चालक व बस के विरूद्व नम्बर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर तलाश में जुट गयी है। रायबरेली जनपद के हरचंदपुर थाना क्षेत्र के जोहवा सर्की मजरा किशुनपुर निवासी कुलदीप ने बताया मगंलवार की शाम को वो अपने चचेरे भाई मोलू( 22वर्ष) के साथ अलग-अलग बाइको से लखनऊ जा रहा था,मोहनलालगंज के गौरा मोड़ के पास पहुंचने पर पीछे से तेज रफ्तार में आ रही रोडवेज की वातानुकूलित बस यूपी 63AB8344 ने मोलू की सुपर स्पेलेंडर बाइक में पीछे से जोरदार टक्कर मार दी,जिसके बाद वो बाइक सहित छिटककर दूर जा गिरा ओर गम्भीर रूप से घायल हो गया‌।वही दुर्घटना के बाद चालक बस समेत मौके से भाग निकला।जिसके बाद वो राजगीरो की मदद से एम्बुलेंस से चचेरे भाई मोलू को इलाज के लिये सीएचसी लेकर गया।जहां डाक्टरो ने उसे मृत घोषित कर दिया।सूचना के परिजनो संग मां सरोजनी देवी सीएचसी पहुंची तो इकलौते बेटे मोलू का शव देख चीख पड़ी।किसी तरह परिजनो ने उन्हे ढाढस बंधाया।मृतक के परिवार में मां सरोजनी देवी व सितू है,जब कि उसके पिता शिव प्रसाद की 15साल पहले करंट लगने से मौत हो गयी थी।इंस्पेक्टर अखिलेश कुमार मिश्रा ने बताया पीड़ित परिजनो की तहरीर पर चालक व बस के विरूद्व मुकदमा दर्ज किया गया है।

बड़े मगंल पर मोहनलालगंज व निगोहां में हुआ भंडारो का आयोजन

मोहनलालगंज कस्बे में ज्येष्ठ माह के दूसरे बड़े मगलं पर सकंट मोचन मंदिर में‌ भगवान हनुमान जी के दर्शनो को भक्तो की भारी भीड़ उमड़ पड़ी‌।भक्तो ने मंदिर में मत्था टेकने के साथ प्रसाद चढाया।वही मोहनलालगंज कस्बे के पांडे मार्केट में व्यापार मंडल अध्यक्ष अजय पांडे (सत्यम) व समाजसेवी आशीष द्विवेदी,मनोज गुप्ता,वरिष्ठ पत्रकार योगेन्द्र तिवारी द्वारा व्यापारियों के सहयोग से विशाल भंडारे का आयोजन किया गया।हनुमान जी की पूचा अर्चना कर व्यापार मंडल अध्यक्ष अजय पांडे व इंस्पेक्टर अखिलेश कुमार मिश्रा ने पूड़ी-सब्जी,छोला-चावल व बूंदी के प्रसाद का वितरण किया।जिसमें राहगीरो समेत व्यापारियों व क्षेत्रीय लोगो ने बड़ी सख्या में पहुंचकर प्रसाद ग्रहण किया।निगोहां के अघनेमऊ गांव में वरिष्ठ पत्रकार जय शुक्ला द्वारा सुंदर कांड पाठ व विशाल भंडारे का आयोजन किया गया।जिसमें उपजिलाधिकारी डा०शुभी सिहं,तहसीलदार राजेश विश्वकर्मा,इंस्पेक्टर अखिलेश कुमार मिश्रा,जिला सहकारी बैंक के पूर्व निदेशक अनिल त्रिपाठी,ब्लाक प्रमुख ओम प्रकाश शुक्ला,वरिष्ठ पत्रकार केजी मिश्रा,पत्रकार एसोसिएशन महामंत्री अखिलेश द्विवेदी,मुकेश द्विवेदी,समाजसेवी हंसराज समेत काफी सख्या में क्षेत्रीय लोग मौजूद रहे।मदापुर मंदिर में स्थित प्राचीन हनुमान मंदिर में समाजसेवी राजेन्द्र मिश्रा व विनीत मिश्रा द्वारा सुंदरकांड पाठ का आयोजन कर प्रसाद वितरण किया गया।

लग्जरी कार सवार दबंगो ने गैराज मालिक की पिटाई कर कारे तोड़ी,तीन गिरफ्तार

मोहनलालगंज कोतवाली क्षेत्र के एक कार गैराज में‌ सोमवार की रात लग्जरी कार से पहुंचे दबंगो ने मालिक पर हमला कर बुरी तरह पिटाई करने ने बाद गैराज में खड़ी कई गाड़ियों में‌ तोड़फोड़ कर भाग निकले।पीड़ित की सूचना पर पुलिस ने पीछा कर तीन दबंगो को कार समेत धर दबोचा जब कि एक साथी मौके से भाग निकला।पीड़ित गैराज मालिक की तहरीर पर पुलिस ने मारपीट,तोड़फोड़ समेत अन्य धाराओ में मुकदमा दर्ज किया।पीजीआई के कल्ली पश्चिम निवासी नुर्सीद अली ने बताया उसका कार गैराज मोहनलालगंज के गोपालखेड़ा में है,सोमवार की शाम लग्जरी कार से दीपक‌ निवासी गजियाबाद ने अपने तीन साथियों के साथ लाठी डंडो से लैस होकर उसकी गैराज पर आये ओर उसकी बुरी तरह पिटाई कर लहूलूहान करने के बाद गैराज में खड़ी चार गाड़ियो‌ में तोड़फोड़ कर जान से मारने की धमकी देते हुये भाग निकले।जिसके बाद उसने पुलिस कन्ट्रोल रूम को घटना की सूचना दी तो पुलिस ने पीछा कर कार समेत तीन आरोपियों को उतरठिया,पीजीआई में धर दबोचा,जब कि एक आरोपी पुलिस को चकमा देकर मौके से भाग निकला।कोतवाली लाकर पुलिस ने पुछताछ की तो आरोपियो ने अपना नाम दीपक निवासी गजियाबाद, दुर्गा प्रसाद व नीतिश तिवारी रेलवे कालोनी‌ थाना बाजारखाला,लखनऊ बताया।इंस्पेक्टर अखिलेश कुमार मिश्रा ने बताया पीड़ित गैराज मालिक की तहरीर पर चार आरोपियों पर मारपीट,तोड़फोड़ समेत अन्य धाराओ में मुकदमा दर्ज किया गया है।

Aaj National

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *