मोहनलालगंज: चार शातिर चोर गिरफ्तार,नगदी व माल बरामद,क्लिक करें और भी खबरें

मोहनलालगंज पुलिस ने चार शातिर चोरो को गिरफ्तार कर पांच चोरी की घटनाओ का खुलासा,नगदी व जेवरात समेत छ:मोबाइल फोन,दो अवैध तंमचे व चार जिंदा कारतूस बरामद

  • -अनुपम मिश्रा

लखनऊ।मोहनलालगंज के खुजौली,भुवनखेड़ा,भागूखेड़ा समेत सरोजनीनगर,नगराम में हुयी चोरी की घटनाओ का मगंलवार को पुलिस ने खुलासा करते हुये चार शातिर चोरो को गिरफ्तार किया।चोरो के पास से 19600रूपये व सोने चांदी के जेवरात,छ:मोबाइल फोन समेत दो अवैध तमंचे व चार जिंदा कारतूस बरामद किये।पुलिस ने शातिर चोरो को बरामद माल के साथ न्यायालय में पेश किया जहां से उन्हे जेल भेज दिया गया। इंस्पेक्टर संतोष कुमार आर्य ने बताया क्षेत्र के खुजौली में राफिया बानो,भुवनखेड़ा में सत्येन्द्र सिहं यादव,भागूखेड़ा मे पूर्व प्रधान सजंय कुमार के घर हुयी चोरी की घटनाओ में मुकदमा दर्ज कर चोरी की घटनाओ के खुलासे के लिये पुलिस समेत सर्विलासं टीम को लगाया गया था,मगंलवार की सुबह मुखबिर की सूचना पर उपनिरीक्षक विजय शंकर सिहं,पटेल सिंह राठी व सर्विलांस सेल के हेड कास्टेबंल ब्रदी विशाल तिवारी,मंजीत सिंह ने पुलिस टीम के साथ सैय्यद बाबा मोड़ के पास घेराबंदी कर चार शातिर चोरो को दबोचकर थाने लाकर कड़ाई से पुछताछ शुरू की गयी तो चोरो ने अपना नाम हरिशंकर उर्फ फुक्कन व बब्लू उर्फ आरटीओ निवासीगण बजेहरा थाना असोहा जनपद उन्नाव,लालू उर्फ हरिशंकर निवासी ललऊखेड़ा थाना उन्नाव,राहुल उर्फ रामकुमार निवासी दंऊ थाना असोहा जनपद उन्नाव बताते हुये मोहनलालगंज के खुजौली,भुवनखेड़ा,भागूखेड़ा समेत सरोजनीनगर व नगराम मे चोरी की घटनाओ को अजांम देने की बात कबूल की‌‌।दबोचे गये चोरो की निशानदेही पर 19600रूपये व सोने चांदी के जेवरात समेत छ:मोबाइल फोन,दो अवैध तंमचे व चार जिंदा कारतूस बरामद किये गयें।गिरफ्तार शातिर चोरो पर माल बरामदी,आर्म्स एक्ट की धाराओ में मुकदमा दर्ज कर न्यायालय में पेश किया गया,जहां से उन्हे जेल भेज दिया गया।

रैकी कर चोरी की घटनाओ को देते थे अजांम….

गैंग के सरगना हरिशंकर उर्फ फुक्कन ने पुलिस पुछताछ में बताया चोरी की वारदात को अजांम देने से दो तीन पहले दो से ती‌न साथियों को बाइको से भेजकर अच्छे से रैकी कराने के बाद चड्ढी,बनियान पहनकर व चेहरे पर नकाब लगाकर देर रात चोरी की घटनाओ को अजांम देते थे,वारदात के दौरान गैंग का कोई सदस्य मोबाइल का इस्तेमाल नही करता था,जिसके चलते चोरी की वारदात को अजांम देने के बाद आसानी से भाग निकलते थे ओर मोबाइल ना इस्तेमाल करने से लोकेशन नही ट्रेंस हो पाती थी,जिसके चलते पकड़े नही जाते थें।

चोर असली तो माल बरामदगी अधूरी क्यो…….???

क्षेत्रीय लोगो की माने तो पुलिस हर बार असली चोरो को गिरफ्तार कर जेल भेजने के दांवे करती है तो घटनाओ में चोरी हुये माल की आधी अधूरी बरामदगी क्यो होती है,जैतीखेड़ा में हुयी तीन चोरी की घटनाओ में आधी अधूरी बरामदी दिखाकर चोरो की गिरफ्तार कर पुलिस ने जेल भेज दिया तो वही मगंलवार को भी पुलिस ने खुजौली,भागूखेड़ा,भुवनखेड़ा गांवो में हुयी तीन चोरी की घटनाओ के खुलासे में पीड़ितो के लाखो के गये माल में कुछ सोने चांदी के जेवरात व पैसे बरामद दिखा कर चोरो को जेल भेज दिया,ऎसे में बड़ा सवाल ये है घटनाओ को अजांम देने के बाद चुराये जेवरातो को चोर किसी ना किसी को बेचते होगे,जिनसे पूरे माल की बरामदगी कर खरीददारो को भी जेल भेजना चाहिए लेकिन पुलिस ऎसा नही करती,जल्दबाजी व गुडवर्क के चक्कर में आधा अधूरा खुलासा व कुछ माल बरामद कर चोरो को जेल भेज देती है।जिसके चलते चोरी हुआ माल पूरा बरामद नही कर पाती हैं।

गौरा में बेशकीमती सरकारी जमीन पर कब्जा कर हो रहा अवैध निर्माण,जिम्मेदार बने लापरवाह

-मोहनलालगंज तहसील में आयोजित विशेष भूमि विवाद निस्तारण दिवस में एसडीएम ने सुनी फरियादियों की शिकायतें

मोहनलालगंज तहसील में मगंलवार को विशेष भूमि विवाद निस्तारण दिवस में उपजिलाधिकारी हनुमान प्रसाद मौर्य ने पुलिस व राजस्वकर्मियों की मौजूदगी में फरियादियों की शिकायतें सुनकर निस्तारण के निर्देश दियें।पहली शिकायत हरिशंकर निवासी गौरा ने करते हुये बताया उनके गांव में नगर पंचायत की गांटा स०-1977ख,1977ग,1980ख,1981 जो सरकारी अभिलेखो में ग्राम समाज दर्ज है,जिसकी कीमत करोड़ो रूपये है,उक्त भूमि पर अवैध रूप से कुछ लोग अवैध निर्माण कर रहे है,पूर्व में शिकायतो के बाद भी नगर पंचायत के जिम्मेदारो ने कोई कार्यवाही नही की।शिकायतकर्ता ने सरकारी जमीन से अवैध कब्जे हटाये जाने की मांग की हैं।एसडीएम ने ईओ को राजस्व व पुलिस टीम के साथ मौके पर जाकर जांच के बाद अवैध कब्जे हटाये जाने के निर्देश दियें।दूसरी शिकायत कमालपुर बिचलिका गांव के परीदीन समेत दर्जनो ग्रामीणो ने करते हुये बताया उनके गांव में स्थित गांटा स०-01 सरकारी अभिलेखो में सुरक्षित पशुचर भूमि दर्ज है जिस पर आधा दर्जन के करीब लोग जबरन बीते 15वर्षो से कब्जा कर अवैध रूप से खेती कर रहे है,पूर्व में कई शिकायतो के बाद भी कोई कार्यवाही नही हो सकी।एसडीएम ने शिकायत को गम्भीरता से लेते हुये नायाब तहसीलदार को राजस्वटीम के साथ मौके पर जाकर जांच कर अवैध कब्जा हटाये जाने के निर्देश दियें।तीसरी शिकायत कोराना गांव के ग्रामीणो ने करते हुये बताया उनके गांव में स्थित बंजर भूमि पर बीते ई दिनो से अवैध कब्जा कर मोतीलाल अवैध निर्माण करा रहा है,शिकायत को गम्भीरता से लेते हुये एसडीएम ने तत्काल मौके पर राजस्व व पुलिस टीम भेजकर सरकारी जमीन पर कब्जा कर निर्माण करा रहे मोतीलाल को पकड़कर पुलिस के हवाले किया,जिसके बाद अवैध कब्जेदार द्वारा कराये गये निर्माण को स्वंय से ध्वस्त कर लेने के लिखित आश्वसन के बाद छोड़ा।एसडीएम ने बताया विशेष भूमि विवाद निस्तारण दिवस में कुल 24शिकायतें दर्ज हुयी।इस मौके पर तहसीलदार आनन्द तिवारी,नायाब तहसीलदार अनुपम वर्मा,प्रियवंदा मिश्रा समेत सभी थानो के उपनिरीक्षक व राजस्वकर्मी मौजूद रहें।

 निगोहा में नहर में उतराता मिला युवक का शव

निगोहां थाना क्षेत्र के राजारामखेड़ा गांव में मगंलवार की दोपहर घर से निकले युवक का नहर में उतराता हुआ शव मिला।ग्रामीणो की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक युवक के शव को नहर से बाहर निकलवाकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिये भेजा।
निगोहां के पुरहिया मजरा राजारामखेड़ा गांव निवासी किसान राममिलन ने बताया मगंलवार की दोपहर तीन बजे के करीब बेटा राजेश कुमार(23वर्ष)घर से निकला था,देर शाम छः बजे के करीब गांव के बाहर गुजरी नहर के पानी में बेटे का शव उतराता देख उधर से गुजरे ग्रामीणो ने घर आकर सूचना दी,जिसके बाद परिजन मौके पर पहुंचे तो कोहराम मच गया।सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक युवक के शव को नहर से बाहर निकलवाकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिये भेजा।उपनिरीक्षक मुन्नालाल ने बताया मृतक राजेश कुमार को मिर्गी की बीमारी थी,आशंका है नहर के पानी के पास जाने पर उसे मिर्गी का दौरा पड़ गया होगा,जिसके बाद पानी में डुबने से उसकी मौत हो गयी होगी।

छात्र की साइकिल चोरी का बीस दिन बाद दर्ज किया मुकदमा

मोहनलालगंज कस्बे के नवजीवन इंटर कालेज में 11वीं में पढने वाले छात्र रोहित निवासी बिन्दौवा की साइकिल 8अगस्त को तहसील के पीछे से चोरी हो गयी।पीड़ित छात्र रोहित ने बताया घर से साइकिल से कालेज जाने के लिये निकला था ओर रोज की तरह तहसील के पीछे लांक कर खड़ी कर दी,कालेज से छुट्टी के बाद लौटा तो उसकी साइकिल गायब थी,घटना वाले दिन ही पुलिस से शिकायत की तो वो मुकदमा दर्ज करने की बजाय पिता को बुलाकर लाने के बाद मुकदमा दर्ज करने की बात कहकर चलता कर दिया।जब उसकी साइकिल पुलिस ने बरामद कर ली तब जाकर सोमवार को पुलिस ने मुकदमा‌ दर्ज किया।क्षेत्रीय लोगो ने बताया बीते एक महीने में मोहनलालगंज कस्बे के कालेजो में पढने आने वाले छात्रो की दर्जन भर के करीब साइकिले चोरी हो चुकी हैं।

Aaj National

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *