गोरखपुर चौरी-चौरा थाना क्षेत्र के महादेवा जंगल गांव के रहने वाले हरेराम यादव के पुत्र सिद्धार्थ यादव ने कड़ी मेहनत करके यूपी बोर्ड की परीक्षा हाई स्कूल में 82.1% अंक हासिल करके अपने माता-पिता व गोरखपुर का मान बढ़ाया है सिद्धार्थ यादव ने महादेव प्रसाद इंटर कॉलेज मुंडेरा बाजार चौरी चौरा से हाई स्कूल की परीक्षा पास किया है बचपन से ही पढ़ने लिखने में होनहार छात्र ने 82.1% अंक पाया है। वही करनपाल 81.6% अभिषेक निषाद 80% वही इंटरमीडिएट के छात्र आंचल चौहान 84.4% आंचल प्रजापति 83.6 % निधि पाल 79.8 % संजना निषाद 68.6% ज्योति सैनी 83% रोशनी जायसवाल 79.2% दर्पण जायसवाल 67.4% शिवांश मिश्रा 78.4% आंचल प्रजापति 76.6% व वंदना 76.6% अंक हासिल किए।
सिद्धार्थ यादव ने हाई स्कूल की परीक्षा में पाए 82.1% दसवीं बोर्ड में चौरी चौरा के सिद्धार्थ यादव ने किया टाप
