WORLD NEWS:श्रीलंकाई अदालत ने एयरोफ्लोट विमान के कोलंबो से उड़ान भरने पर  लगी रोक हटाई  

-रूसी ध्वजवाहक विमान के मॉस्को जाने का मार्ग प्रशस्त

  ( AAj NATIONAL NEWS ) 
कोलंबो:श्रीलंका की एक अदालत ने सोमवार को कब्जे में लिए गए एयरोफ्लोट विमान के कोलंबो छोड़ने पर रोक संबंधी आदेश को निलंबित कर दिया है।जिससे रूसी ध्वजवाहक विमान के मॉस्को जाने का मार्ग प्रशस्त हो गया। ‘न्यूज फर्स्ट’ वेबसाइट की खबर के मुताबिक, ‘कोलंबो कमर्शियल हाईकोर्ट’ ने श्रीलंकाई अटॉर्नी जनरल द्वारा दाखिल एक प्रस्ताव पर विचार किया और पिछले आदेश को निलंबित कर दिया, जिसके कारण एयरोफ्लोट विमान को देश छोड़ने से रोका गया था। ‘कोलंबो कमर्शियल हाईकोर्ट’ के न्यायाधीश हर्ष सेतुंगा की उपस्थिति में प्रस्ताव पर विचार किया गया। अधिकारियों ने बताया कि कोलंबो से उड़ान भरने के लिए अब विमान स्वतंत्र है। अदालत ने दो जून को मामले में सुनवाई की तारीख 16 जून तय करते हुए आदेश जारी किया था। एयरबर ए330-343 विमान को कोलंबो के भंडारनाइके अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे से 191 यात्रियों और चालक दल के 13 सदस्यों को लेकर दो जून को उड़ान भरनी थी, लेकिन उसे ऐसा नहीं करने दिया गया, क्योंकि विमान पर मालिकाना हक रखने वाली आयरलैंड की सेलेस्टियल एविएशन ने एयरोफ्लोट के खिलाफ लंदन में विमान के पट्टे पर लंबित मध्यस्थता को लेकर शिकायत दर्ज कराई थी। सरकार ने यहां हालांकि कहा कि एयरोफ्लोट और सेलेस्टियन एविएशन के बीच विवाद विशुद्ध रूप से वाणिज्यिक प्रकृति का था, जिसे दोनों पक्षों के बीच निपटाया जाना चाहिए और इसमें देश की कोई भागीदारी नहीं होनी चाहिए।

रूसी सरकार ने मॉस्को में श्रीलंकाई राजदूत को किया तलब

नाराज रूसी सरकार ने हालांकि स्पष्टीकरण के लिए मॉस्को में श्रीलंकाई राजदूत को तलब किया।विमान पर मालिकाना हक रखने वाले कंपनी ने अदालत में दलील दी कि मार्च में विमान का पट्टा खत्म होने के बाद एयरोफ्लोट को विमान का परिचालन नहीं करने के लिए कहा गया था। बावजदू इसके एयरोफ्लोट ने मॉस्को और कोलंबो के बीच विमानों का परिचालन जारी रखा। रूस ने श्रीलंका के लिए एयरोफ्लोट उड़ानें रद्द कर दी हैं और रूसी पर्यटकों को स्वदेश लौटने का आदेश दिया
है।
Aaj National

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *