LUCKNOW:संगीत कला संस्थान के 11 दिवसीय सांस्कृतिक कार्यक्रम का हुआ समापन

  • -राम यादव

लखनऊ । संगीत कला संस्थान की ओर से आयोजित 11 दिवसीय शास्त्रीय एवं लोक संगीत, कथक, लोक नृत्य कार्यशाला का समापन हुआ। गोमतीनगर स्थित संगीत नाटक अकादमी के प्रेक्षागृह में आयोजित इस समापन समारोह के मुख्य अतिथि पूर्व डिप्टी सीएम और राज्य सभा सांसद दिनेश शर्मा थे। विशिष्ट अतिथि के रुप में एसएनए के अध्यक्ष डॉ शोभित नाहर भातखंडे संगीत विद्यापीठ के रजिस्ट्रार मीरा माधुर थे। मुख्य अतिथि ने कार्यक्रम का शुभारम्म दीप जलाकर किया।संस्था की निर्देशक पूनम श्रीवास्तव के निर्देशन में सरस्वती वंदना इस शोभित पाणि वीणा (राग मालकौस) से सांस्कृतिक कार्यक्रम की शुरुआत हुई।

इसके बाद पारम्परिक धुन में राम जन्म सोहर गाये कौसल्या माँ के ललना बधैया बाजे.. पर लोगों ने खूब तालियां बजाई। पारम्परिक गीतों की प्रस्तुति इस गीत के बाद भी जारी रही, जिसमें सिया जन्म संस्कार गीत सुनैना के हरम अपार सिया को जन्म भयो…। और बन्ना राम पे जदुआ कोई मत दारो..। की प्रस्तुति दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दी। देर शाम तक चले इस कार्यक्रम में राम जन्म संस्कार गीत मचल रही आज महलन मा दायी…। विवाह गीत अवध पुरी में ब्याहन आये जनक पूरी के नाम रे..। जयोवनार निहुरे निहुर परसै जनक जी..। रान भजन गोरे राम अवध घर आये.. सहित अन्य प्रस्तुतियां हुई। इसके अलावा कथक नृत्यं नृत्य नाटिका रामाष्टकम…. गंगल गचन अगंगल हारी.. की भी प्रस्तुति हुई। जिसका निर्देशन श्रुति शर्मा ने किया।

संस्थान के विद्यार्थी ऋद्धिमा श्रीवास्तव, अभिरुक श्रीवास्तव, शारदा पाण्डे, गीता शुक्ला, शशांक शर्मा, अपर्णा सिंह, रेनू शर्मा, अनुपमा वर्मा, अनुराधा जयसवाल, उमा दिनकर, आर्या भारती, गादित्य सिंह, रिषभ यादव, अक्षत मित्रा ने इन प्रस्तुतियों को जीवंत कर दिया। त्रिदिब गोरयामी (तबला), कमला कान्त (हारमोनियम), सत्यम शिवम सुन्दरम (बोलक), शोभनाथ चौरसिया (साइड रिदम) पर साथ दिया। कार्यक्रम के अंत में अतिथियों के हाथो प्रतियोगिता के विजेताओं को प्रमाण पत्र एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। अन्य गणमान्य अतिथियों में चिनहट वार्ड प्रथम के पार्षद अरुण राय, राखी अग्रवाल, सचिव वैनव श्रीवास्तव, संस्था के संरक्षक उदयभानु, देवेन्द्र त्रिपाठी मुख्य रुप से उपस्थित थे।

Aaj National

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *