LUCKNOW:यूपी के कई जिलों में सक्रिय चोर व लुटेरों ने दी पुलिस को चुनौती,क्लिक करें और भी खबरें

-आजमगढ़,फतेहपुर, हापुड़ और मुजफ्फर नगर से पुलिस ने तेईस को दबोचा,भारी माल बरामद

लखनऊ। यूपी के आजमगढ़ और फतेहपुर तथा हापुड़ तथा मुजफ्फर नगर जिले में सक्रिय चोर और लुटेरों ने भारी माल पार कर पुलिस को बड़ी चुनौती दी थी।वही अवैध तरीके से जुए का अड्डा भी संचालित हो रहा था।लेकिन पुलिस ने तेईस लोगो को गिरफ्तार कर बड़े नेटवर्क का खुलासा किया है।पुलिस के मुताबिक यूपी के आजमगढ़ जिले के थाना कोतवाली पुलिस और स्वाट तथा सर्विलांस की टीम ने अंतरप्रांतीय फर्जी गोल्ड लोन करने वाले चार शातिर राजाराम तिवारी, विजय प्रताप वर्मा ,रमेश कुमार वर्मा व सुनील कुमार वर्मा उर्फ पप्पू सोनार को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से नौ चेन और अस्सी चूड़ी सोने की बरामद की है।इन चूड़ियों की कीमत बारह लाख रुपए बताई गई।इसके अलावा पैतालीस सौ रुपए नगद बरामद किया है।पुलिस के मुताबिक प्रदेश के फतेहपुर जिले के थाना औंग पुलिस और स्वाट टीम ने खदरा अंडर पास से चेकिंग के दौरान अंतर्जनपदीय तीन शातिर चोरो कमल किशोर, अर्जुन रैदास, विवेक उर्फ रजत को गिरफ्तार किया।जिनके पास से सत्रह बैटरी और तीन पावर केबल और एक फीडर केबल तथा छत्तीस बैटरी कप और दो बैटरी चार्जर माड्यूल और बारह बैटरी पत्ती तथा उन्नीस बैटरी कनेक्टर पत्ती और रांगा पांच किलो और 565 ग्राम तथा एक टूल किट और एक कटर तथा चार लोहा काटने की आरी और दो मास्टर चाबी और एक मल्टीमीटर तथा एक राॅड और मोटरसाइकिल बिना नंबर बरामद किया है।पुलिस की माने तो प्रदेश के हापुड़ जिले के थाना हापुड़ नगर पुलिस ने जुआघर और कैसीनो का भंडाफोड़ कर सत्रह लोगो राजेंद्र उर्फ राय , शक्ति सिंह, शोभित, वेद प्रकाश, कमल ,महेंद्र ,भविष्य, नासिर, कुलदीप, मदनलाल, ओमप्रकाश, आबिद हसन, रिंकू कुमार, भोले शंकर उर्फ लक्की, मुकेश कुमार, संजीत कुमार गौतम, व ईश्वर सिंह को गिरफ्तार कर उनके पास से नगद एक लाख 14,895 रुपए तथा बारह मोबाइल और छह कीपैड मोबाइल फोन और पांच कैलकुलेटर तथा एक लैपटॉप व चार्जर और चौहतर रसीद बुक और अट्ठाइस रजिस्टर तथा पांच सौ सैंतीस ताश की गड॒डी और तेरह बंडल बीड़ी और एक क्यूआर कोड तथा पांच फ्लेक्स बोर्ड और दो पेन बरामद किया है।इसके अलावा प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले के थाना बुढ़ाना पुलिस ने खतौली तिराहे के पास से तीन शातिर मोबाइल लुटेरे और योगेश, प्रवेश, शाह आलम को गिरफ्तार किया।जिनके कब्जे से तेरह मोबाइल फोन लूटे और चोरी के दो लाख पांच हजार रुपए बरामद किए हैं।

मिर्जापुर और बागपत जिले में तिरपन लाख की शराब बरामद,पकड़े पांच तस्कर

प्रदेश के मिर्जापुर और बागपत जिले में सक्रिय शराब तस्कर भारी पैमाने पर शराब की तस्करी में जुटे हुए है।हालांकि इसकी भनक लगने पर पुलिस ने पांच शराब तस्करो को गिरफ्तार कर उनके पास से करीब तिरपन लाख रुपए की अवैध शराब बरामद की है।पुलिस के मुताबिक प्रदेश के बागपत जिले के थाना कोतवाली पुलिस ने चार अवैध शराब तस्कर राहुल, सन्नी, सुशील उर्फ सन्नी व मुन्नू को गिरफ्तार किया है।जिनके कब्जे से सत्तर पेटी अवैध अंग्रेजी व देशी शराब 693 लीटर बरामद किया है।इसकी कीमत दो लाख पच्चास हजार रुपए है।इसके अतिरिक्त पच्चासी रैपर और तीन कार व नगद पच्चास हजार रुपए और तीन मोबाइल फोन बरामद किया है।प्रदेश के मिर्जापुर जिले के थाना अदलहाट पुलिस व एसओजी और सर्विलांस की टीम ने कौड़िया कलां के पास से एक अंतरराज्यीय शराब तस्कर रवि वर्मा को गिरफ्तार कर उसके पास से एक डीसीएम फर्जी नंबर प्लेट में लदी तीन सौ सत्तर पेटी अवैध अंग्रेजी शराब बरामद की जिसकी कीमत 50 लाख रुपए बताई गई है।

शाहजंहापर और मथुरा में पांच शातिरों को मिली सजा

प्रदेश के शाहजंहापर और मथुरा जिले में पुलिस की प्रभावी पैरवी से पांच लोगो को कड़ी सजा और जुर्माना से दंडित किया है।
पुलिस के मुताबिक शाहजहांपुर जिले के थाना जलालाबाद पुलिस व मॉनिटरिंग सेल और अभियोजन शाखा की प्रभावी पैरवी से न्यायालय ए०एस०जे०-10 ने जयपाल , छेदा सिंह , पुक्कु ,सर्वेश को दोष सिद्ध पाते हुए आजीवन कारावास की सजा व तेरह-तेरह हजार रुपए के अर्थ दंड से दंडित किया है। मथुरा जिले के थाना मांट पुलिस व मॉनिटरिंग सेल एवं अभियोजन शाखा की प्रभावी पैरवी से न्यायालय एडीजे- पोक्सो- प्रथम ने चुन्नीलाल और विजय को दोष सिद्ध पाते हुए बीस बीस वर्ष का कठोर कारावास एवं तेईस तेईस हजार रुपए के अर्थ दंड से दंडित किया है।

Aaj National

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *