MOHANLALGANJ:राजस्व राज्यमंत्री ने तहसील का किया औचक निरीक्षण,मचा हड़कम्प,क्लिक कर देखें और भी खबरें

LUCKNOW:उ०प्र०सरकार के राजस्व(राज्यमंत्री) अनूप प्रधान वाल्मीकि मंगलवार की सुबह मोहनलालगंज तहसील का औचक निरीक्षण किया।तहसील पहुंचने के बाद राजस्व राज्यमंत्री ने यहां पर लंबित पड़ी फाइलों को देखा और जल्द से जल्द उन्हें निस्तारित करने के लिए बोला है। उन्होंने कहा कि तहसील में आए जमीन विवाद को बढ़ने न दें।जमीन विवाद ज्यादा बढ़ते हैं तो यही मामले कोर्ट पहुंचते हैं और फिर वहां मुकदमों की संख्या बढ़ती है. जिससे वादी अधिक परेशान होते हैं. समय पर सुनवाई करके विवाद सुलझा लिए जाएं तो जमीन विवाद का मामला कोर्ट न पहुंचे. इसके साथ दी मंत्री ने तहसील में आने-जाने वाले लोगों के लिए बेहतर बैठने की व्यवस्था और पीने के पानी का इंतजाम का निर्देश मौके पर मौजूद उपजिलाधिकारी डा०शुभी सिहं को दिये।मंगलवार को सुबह करीब 10:15 बजे मोहनलालगज तहसील में उ०प्र०सरकार के राजस्व राज्यमंत्री अनूप प्रधान वाल्मीकि पहुचे और सम्पूर्ण समाधान दिवस की समीक्षा शुरू कर आई शिकायतो का जायजा लिया।साथ ही लंबित मामलों के जल्द निस्तारण के निर्देश दिए।इसके बाद आरके कार्यालय माल बाबू सहित चकबंदी कार्यालय पहुचे वहां लंबित छोटे-छोटे मुकदमों को को जल्द निस्तारण करने को कहा इसके बाद रजिस्ट्री कार्यलय पहुचकर वहाँ मौजूद रजिस्ट्री करने व कराने आये लोगो से पूछा कि क्या जमीन बेचने के समय बयान लिए जा रहे तो इस पर वहां मौजूद लोगों ने बयान लेने की बात बताई इसके बाद खतौनी काउंटर पर पहुचकर लोगो से पूछा खतौनी निकल रही और कितने पैसे पड़ रहे है इस वहां मौजूद लोगों ने कहा सर्वर नही इसके चलते खतौनी नही निकल पा रही और खतौनी निकलवाई के 15 रुपये लिए जा रहे है।इसके बाद मंत्री मे तहसील के सभी कार्यालयो का निरीक्षण किया।राजस्व राज्यमंत्री ने तहसील के निरीक्षण के बाद एसडीएम डा०शुभी सिहं व तहसीलदार राजेश विश्वकर्मा की तारीफ करने के साथ ही ओर बेहतर काम करने के निर्देश दिये।

बड़े मंगल पर आयोजित हुए भंडारे, लोगों ने ग्रहण किया प्रसाद

ज्येष्ठ माह के चौथे बड़े मंगलवार को मोहनलालगंज में जगह जगह भंडारे का आयोजन किया गया। भंडारे में सार्वजनिक स्थानों पर स्टाल लगाकर लोगों को प्रसाद वितरित किया गया। वहीं लोगों ने भंडारे में पहुंचकर बजरंगबली का प्रसाद ग्रहण किया।मोहनलालगंज कोतवाली परिसर में बने हनुमान मंदिर में सुबह सुंदरकांड पाठ व विशाल भंडारे का आयोजन किया गया,हनुमान जी को भोग लगाने के बाद एडीसीपी दक्षिणी राजेश श्रीवास्तव,एसीपी विजय राज सिहं, इंस्पेक्टर अखिलेश कुमार मिश्रा ने पुलिसकर्मियों संग भंडारे में पूड़ी,सब्जी,बूंदी के प्रसाद का वितरण किया।भंडारे में प्रमुख रूप से यूपीसीएलडीएफ चेयरमैन वीरेन्द्र कुमार तिवारी,विधायक अमरेश कुमार रावत,एसडीएम डा०शुभी सिहं,तहसीलदार राजेश विश्वकर्मा, समेत बड़ी सख्या में राहगीरो व क्षेत्रीय लोगो ने पहुंचकर प्रसाद ग्रहण किया।वही मोहनलालगंज बार एसोसिएशन भवन में सुंदरकांड पाठ व विशाल भंडारे का आयोजन अध्यक्ष कौशलेन्द्र शुक्ला व महामंत्री राम लखन यादव समेत कार्यकारिणी द्वारा किया गया।जिसमें बड़ी संख्या में अधिवक्ताओ समेत क्षेत्रीय लोगो ने प्रसाद ग्रहण किया।मोहनलालगंज के पुराने विद्युत उपकेन्द्र पर आयोजित विशाल भंडारे में अधिशासी अभियंता आर एन वर्मा व एसडीओ सतंविदर यादव ने जेई राजेश कुमार व आशुतोष,टीजी 2 मनोज मिश्रा,विकास पांडे ने प्रसाद का वितरण किया।तेलीबाग के वृदावंन योजना में देव गंगा कान्ट्रक्शन कम्पनी के पूर्व निदेशक हंसराज द्वारा विशाल भंडारे का आयोजन किया गया,जिसमें पूड़ी,सब्जी,बूंदी व कढी-चावल का देर शाम तक वितरण किया गया।उतरांवा के सैदापुर गांव में राकेश मिश्रा व पंकज मिश्रा द्वारा सुंदरकांड पाठ व विशाल भंडारे में प्रसाद का वितरण किया।मोहनलालगंज के गनियार में प्रधान सघं अध्यक्ष देवेन्द्र सिहं, देशपाल सिंहं,दिनेश सिहं,राकेश सिहं, अधिवक्ता सुरेश सिहं व देवेश सिहं द्वारा भंडारे का आयोजन कर प्रसाद वितरण किया गया।चुरुवा में स्थित प्राचीन हनुमान मंदिर में ब्लाक प्रमुख ओम प्रकाश शुक्ला द्वारा विशाल भंडारे का आयोजन कर भक्तो को पनीर,पूड़ी,चावल,बूंदी,आईसक्रीम का वितरण किया गया।मोहनलालगंज के बक्खाखेड़ा में व्यापारी नीरज गुप्ता,विशाल दीक्षित,मानस दीक्षित ने विशाल भंडारे का आयोजन कर प्रसाद वितरण किया।

Aaj National

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *