LUCKNOW:गणतंत्र दिवस समारोह की परेड में शमिल हुए भारतीय सेना के आयुध

-मार्चपास्ट के साथ हुए रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम, झांकियों ने दर्शकों का मन मोहा

लखनऊ : राजधानी में आज 75वां गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम के मौके पर विधानभवन के सामने आयोजित गणतंत्र दिवस के मुख्य कार्यक्रम में राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने परेड की सलामी ली। इसके पहले, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राज्यपाल का स्वागत किया और उन्हें गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं दी। गणतंत्र दिवस समारोह की आकर्षक परेड में सम्मिलित भारतीय सेना के आयुधां, मार्चपास्ट, रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों तथा झांकियों आदि ने दर्शकों का मन मोह लिया। परेड का नेतृत्व मेजर श्रीवत्सन ने किया।

लोगों ने देखे टैंक,परेड में कर रहे थे प्रदर्शन

परेड के मौके पर टी-90 भीष्म टैंक, अथर्व टैंक, बी0एम0पी0-2 टैंक, के0-09 वज्र आर्टिलरी गन, लाइट स्ट्राइक एल0एस0वी0 व्हीकल, 155 एम0एम0 बोफोर्स तोप, बी0एम0-21 ग्रैड राकेट लान्चर, सर्वत्र ब्रिजिंग सिस्टम, आकाश मिसाइल सिस्टम का प्रदर्शन किया गया।

बैंड ने भी निकाली देश भक्ति की धुन

गणतंत्र दिवस की परेड में गढ़वाल राइफल्स रेजीमेन्ट (पुलिस टुकड़ी), सिक्ख लाइट इनफेन्ट्री एवं 11 जी0आर0सी0 (मिलिट्री बैण्ड), कोर ऑफ इंजीनियर बंगाल सैपर्स (पुरुष टुकड़ी), केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल (ब्रास बैण्ड), केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल (पुरुष टुकड़ी), आई0टी0बी0पी0 (पाइप बैण्ड), आई0टी0बी0पी0 (पुरुष टुकड़ी), सशस्त्र सीमा बल (ब्रास एवं पाइप बैण्ड), सशस्त्र सीमा बल (पुरुष टुकड़ी), यू0पी0 होमगार्ड्स (ब्रास पाइप बैण्ड), उत्तर प्रदेश पुलिस (पुरुष टुकड़ी), 32वीं पी0ए0सी0 बटालियन (पाइप बैण्ड), 32वीं पी0ए0सी0 बटालियन (पुरुष टुकड़ी), 35वीं पी0ए0सी0 बटालियन (ब्रास बैण्ड), 35वीं पी0ए0सी0 बटालियन (पुरुष टुकड़ी), यू0पी0 ए0टी0एस0 कमाण्डो (महिला टुकड़ी), यू0पी0 ए0टी0एस0 कमाण्डो (पुरुष टुकड़ी), उत्तराखण्ड पुलिस, यू0पी0 होमगार्ड्स (पुरुष टुकड़ी), यू0पी0 होमगार्ड्स (ब्रास बैण्ड), यू0पी0 होमगार्ड्स (महिला टुकड़ी), प्रान्तीय रक्षक दल (महिला टुकड़ी), प्रान्तीय रक्षक दल (ब्रास बैण्ड), प्रान्तीय रक्षक दल (पुरुष टुकड़ी), एन0सी0सी0 (बालिका टुकड़ी), एन0सी0सी0 (बालक टुकड़ी), 6/11 जी0आर0 एवं 7 कुमाऊँ रेजीमेन्ट (पाइप बैण्ड) ने भाग लिया और अपने अंदाज में देश भक्ति की धुन निकली। इसके अलावा, ब्वॉयज ऐग्लों बंगाली इण्टर कॉलेज सुन्दरबाग (मार्च पास्ट बालिका), सेन्ट जोजफ कॉलेज रूचिखण्ड (ब्रास बैण्ड), सेन्ट जोजफ कॉलेज राजाजीपुरम (बालिका), सिटी मॉन्टेसरी स्कूल गोमती नगर प्रथम शाखा (बैग पाइप बैण्ड), सिटी मॉन्टेसरी स्कूल गोमती नगर प्रथम शाखा (फ्लैग मार्च), उच्च प्राथमिक विद्यालय राजभवन लखनऊ, इरम पब्लिक कॉलेज इन्दिरानगर (मार्च पास्ट बालिका), सेठ एम0आर0 जयपुरिया स्कूल कानपुर कैम्पस (मार्च पास्ट बालिका), सेठ एम0आर0 जयपुरिया स्कूल कानपुर कैम्पस (ब्रास बैण्ड), सेठ एम0आर0 जयपुरिया स्कूल कानपुर कैम्पस (मार्च पास्ट बालक), राजकीय जुबली इण्टर कॉलेज लखनऊ (ब्रास बैण्ड), ब्वॉयज ऐग्लों बंगाली इण्टर कॉलेज सुन्दरबाग (मार्च पास्ट बालक) तथा एल0पी0सी0 विनम्र खण्ड गोमतीनगर (बैग पाइप बैण्ड बालिका) फ्लैग मार्च में शामिल हुए।लखनऊ पब्लिक कॉलेज सहारा स्टेट लखनऊ (मार्च पास्ट बालिका), बाल विद्या मन्दिर चारबाग लखनऊ (मार्च पास्ट बालिका), श्रीराम एकेडमी स्कूल सीतापुर रोड लखनऊ (ब्रास बैण्ड), इरम पब्लिक कॉलेज इन्दिरानगर (बालक टुकड़ी), एल0पी0एस0 सेक्टर-9 वृन्दावन योजना (फ्लैग मार्च पास्ट बालिका), सी0एम0एस0 कानपुर रोड कैम्पस (ब्रास बैण्ड), सी0एम0एस0 अलीगंज प्रथम शाखा (मार्च पास्ट बालक), महर्षि विद्या मन्दिर आई0आई0एम0 रोड लखनऊ (मार्च पास्ट बालिका), एल0पी0सी0 ए-ब्लाक राजाजीपुरम (ब्रास बैण्ड), एल0पी0एस0 सेक्टर-ई0 आम्रपाली योजना (मार्च पास्ट बालक), सी0एम0एस0 कानपुर रोड (बैग पाइप बैण्ड), सी0एम0एस0 गोमतीनगर विस्तार (मार्च पास्ट बालिका), सेन्ट जोजफ इण्टर कॉलेज सीतापुर रोड (पाइप बैण्ड), सेन्ट जोजफ कॉलेज सीतापुर रोड (मार्च पास्ट बालक), अटल आवासीय विद्यालय सिठौली कलां (मार्च पास्ट बालक), सी0एम0एस0 राजाजीपुरम प्रथम कैम्पस (बैग पाइप बैण्ड) तथा सी0एम0एस0 आर0डी0एस0ओ0 शाखा (फ्लैग मार्च पास्ट बालिका) ने भी फ्लैग मार्च में प्रतिभाग किया।

देशभक्ति व राष्ट्रीय एकता पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रम भी रहे आकर्षण का केंद्र,बच्चों ने किया प्रस्तुत 

उम्मीद संस्था के बच्चों और विभिन्न विद्यालयों के विद्यार्थियों द्वारा देशभक्ति व राष्ट्रीय एकता पर आधारित आकर्षक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये। उम्मीद संस्था द्वारा ‘भिक्षा से शिक्षा की ओर’ नृत्य, अटल आवासीय विद्यालय सिठौली कलां द्वारा ‘1857 की क्रांति’ नृत्य, सी0एम0एस0 राजाजीपुरम प्रथम शाखा द्वारा ‘नया भारत समर्थ भारत’ नृत्य, एल0पी0एस0 आनन्द नगर लखनऊ द्वारा ‘स्वच्छता की ज्योति’ नृत्य, सेन्ट जोजफ कॉलेज राजाजीपुरम लखनऊ द्वारा ‘जय जन्मभूमि उत्तर प्रदेश’ नृत्य प्रस्तुत किये गये। परेड में यू0पी0 होमगार्ड्स की थंडरबोल्ट टीम (पुरुष एवं महिला मोटरसाइकिल दल), उ0प्र0 पुलिस का घुड़सवारी दल और श्वान दल तथा फायर सर्विस का सुसज्जित वाहन एवं एम्बुलेंस भी प्रदर्शित किये गये।इस अवसर पर आमंत्रित 04 राज्यों, 01 केन्द्र शासित प्रदेश एवं उत्तर प्रदेश के कलाकारों द्वारा ‘एक भारत श्रेष्ठ भारत’ की थीम पर लोकनृत्य प्रस्तुत किये गये। इसके तहत केन्द्र शासित प्रदेश जम्मू और कश्मीर के सांस्कृतिक दल ने ‘कुड’ लोकनृत्य, मध्य प्रदेश राज्य की सांस्कृतिक टोली ने ‘गुटुम बाजा’ व ‘भगोरिया’ लोकनृत्य, सिक्किम राज्य के सांस्कृतिक दल ने ‘तमांग सेलो’ लोकनृत्य, हरियाणा राज्य के सांस्कृतिक दल ने ‘घूमर’ लोकनृत्य, राजस्थान राज्य की सांस्कृतिक टोली द्वारा ‘कालबेलिया’ लोकनृत्य प्रस्तुत किया गया।गणतंत्र दिवस की परेड में विभिन्न विभागों, संस्थाओं एवं विद्यालयों की झांकियां प्रस्तुत की गईं। कार्यालय मुख्य निर्वाचन अधिकारी द्वारा ‘वोट जैसा कुछ नहीं, वोट जरूर डालेंगे हम’, उत्तर प्रदेश पावर कार्पारेशन लि0 द्वारा ‘डिजिटलीकरण की ओर बढ़ते कदम’ उत्तर प्रदेश सिंधी अकादमी लखनऊ द्वारा ‘राष्ट्र निर्माण में सिंधी समाज का योगदान’, सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग द्वारा ‘सांस्कृतिक गौरव की पुनर्स्थापना : श्रीराम मन्दिर’, उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग द्वारा ‘उद्यान बना, उद्योग का आधार’, माध्यमिक शिक्षा विभाग द्वारा ‘माध्यमिक शिक्षा के नये आयाम’, उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम द्वारा ‘यात्री देवो भवः’ तथा लखनऊ विकास प्राधिकरण द्वारा ‘शौर्य, बलिदान और सांस्कृतिक विरासत का संगम’ थीम पर झांकिया प्रदर्शित की गयीं।

इन्होंने प्रस्तुत की झांकियां 

राजभवन उत्तर प्रदेश ने ‘जन-जन का राजभवन’, पर्यटन निदेशालय द्वारा ‘चक्रतीर्थ नैमिषारण्य’, कृषि निदेशालय द्वारा ‘एग्रीटेक-कृषि का भविष्य’, उत्तर प्रदेश भाषा संस्थान द्वारा ‘बहुभाषी राष्ट्र-विविधता में एकता’, वन विभाग द्वारा ‘संस्कृति-प्रकृति-विकास के सहअस्तित्व का केन्द्र : उत्तर प्रदेश’, उत्तर प्रदेश संस्कृत संस्थान द्वारा ‘गतिमान उत्तर प्रदेश राम राज्य की ओर’, उत्तर प्रदेश पंजाबी अकादमी द्वारा ‘शुभ करमन ते कबहूं न टरों’, भारत स्काउट और गाइड, उत्तर प्रदेश द्वारा ’दिव्य कुम्भ-भव्य कुम्भ’, चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग द्वारा ‘आरोग्यं परमं धनम्’, राज्य स्वच्छ गंगा मिशन द्वारा ‘नमामि गंगे कार्यक्रम’, नगर विकास विभाग द्वारा ‘स्वच्छता परमो धर्मः’ उम्मीद संस्था, नगर निगम लखनऊ व हेड फाउण्डेशन द्वारा ‘भिक्षा से शिक्षा की ओर’, सिटी मोन्टेसरी स्कूल, लखनऊ द्वारा ‘विश्व एकता लाना है, वसुधा कुटुम्ब बनाना है’, राज्य पेयजल एवं स्वच्छता मिशन द्वारा ‘जल जीवन मिशन’ की थीम पर प्रस्तुत झांकियों ने उपस्थित लोगों का मन मोह लिया।इस मौके पर राज्य सरकार के मंत्रिगण सहित जनप्रतिनिधिगण, शासन, सेना, पुलिस एवं विभिन्न विभागों के वरिष्ठ अधिकारी तथा अन्य गणमान्य नागरिक मौजूद  थे।

के.डी. सिंह बाबू स्टेडियम में हुए सांस्कृतिक कार्यक्रम

गणतंत्र दिवस के मौके पर जिला प्रशासन के तत्वावधान मे जनपद स्तरीय सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन के डी सिंह बाबू स्टेडियम लखनऊ में किया गयाI कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक रहे। जिलाधिकारी सूर्य पाल गंगवार ने उपमुख्यमंत्री का स्वागत पुष्पगुच्छ देकर किया। कार्यक्रम में जिले के नौ विद्यालयों की  सांस्कृतिक टीमों ने प्रतिभाग किया I जिसमे ड्रिल  एवं नृत्य के माध्यम से बच्चों ने विभिन्न विधाओं की शानदार प्रस्तुति दी I बच्चों ने अपने विभिन्न कार्यक्रमों के द्वारा वसुधैव कुटुंबकम , जय हो भारत, देश नहीं झुकने दूँगा,हिंद के वीर जवान विकसित भारत का संकल्प, भारत की नारी,चंद्र विजय, स्किल इंडिया एवं नारी शक्ति का संदेश दिया I

विद्यालयों ने प्रस्तुत किया सांस्कृतिक कार्यक्रम

सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति करने वाले विद्यालयों में एल. पी. सी. ए-ब्लाक राजाजीपुरम, लखनऊ ड्रिल – वसुधैव कुटुम्बकम्,श्रीराम एकेडमी सीतापुर रोड, लखनऊ नृत्य – जय हो भारत,अवध एजुकेशनल एकेडमी खदरा, लखनऊ शामिल हुए।वही नृत्य – देश नहीं झुकने दूँगा को सी. एम. एस. अलीगंज -2, लखनऊ और ड्रिल – हिन्द के वीर जवान सेन्ट मैरी इं. कॉ. अम्बरगंज ठाकुरगंज चौक, लखनऊ तथा नृत्य – विकसित भारत का संकल्प हमारा को सी. एम. एस. कानपुर रोड शाखा, लखनऊ तथा नृत्य – चन्द्र विजय को सिटी इण्टरनेशनल स्कूल इंदिरानगर, लखनऊ और नृत्य – भारत की नारी को एस. आर. ग्लोबल बी. के. टी., लखनऊ तथा नृत्य – स्किल इण्डिया को बाल निकुंज इंग्लिश स्कूल, पलटन छावनी अलीगंज, लखनऊ ने  ड्रिल – नारी शक्ति प्रस्तुत किया।इस मौके पर जिला विकास अधिकारी लखनऊ, संयुक्त शिक्षा निदेशक, लखनऊ मंडल, डा. प्रदीप कुमार , उप शिक्षा निदेशक लखनऊ मंडल  रेखा दिवाकर, जिला विद्यालय निरीक्षक लखनऊ राकेश कुमार उपस्थित रहे I
Aaj National

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *