UNNAO NEWS:मोरंग का अवैध भंडारण सीज, 3 व्यवसायियों ने अवैध ढंग से डंप की थी बालू,क्लिक कर देखें और कई खबरें

UNNAO:  शुक्लागंज में मोरंग का अधिक भंडारण करने पर रविवार को जिला प्रशासन ने तीन दुकानें सीज कर दी। गंगाघाट कोतवाली के
अलग-अलग स्थानों पर तीन बड़े कारोबारियों ने अवैध ढंग से बारिश में ऊंचे दामों पर बेचने के लिये मोरंग का भंडारण किया था। इसकी सूचना किसी ने जिला प्रशासन को दी। जिसके बाद डीएम के निर्देश पर सिटी मजिस्ट्रेट और खनन अधिकारी ने तीन दुकान सीज कर दी। रविवार को उन्नाव सिटी मजिस्ट्रेट विजेता कुमारी, खनन अधिकारी अमित रंजन, सीओ सिटी आशुतोष कुमार गंगाघाट पुलिस फोर्स के साथ नेतुआ मार्ग पहुंचे। जहां सीताराम कॉलोनी निवासी जीतू साहू ने प्रकाश ट्रेडर्स के नाम से मेरंग का अवैध भंडारण कर रखा था। बड़े पैमाने पर भंडारण के चलते कई दिन पहले नोटिस जारी की गई थी, लेकिन उसके बाद लगातार मौरम डंप कर रहे थे। प्रशासन ने जिसे आज सीज कर दिया। इसके साथ ही सरैयां क्रासिंग के पास श्रेया ट्रेडर्स में भी मोरंग का अधिक भंडारण पाया गया। इसके अलावा गोपीनाथ पुरम में द्विवेदी ट्रेडर्स के यहां भी मोरंग का अधिक भंडारण मिला। जिस पर सिटी मजिस्ट्रेट ने तीनों व्यवसायियों की मौरंग सीज करने की कार्रवाई की। उन्नाव सिटी मजिस्ट्रेट विजेता कुमारी ने बताया कि सभी से कागज मांगे गये थे। दो दिन बाद भी कागज न दिखा पाने पर मोरंग सीज करने की कार्रवाई की गई। इन दिनों बाजार में मोरंग का दाम सस्ता है। बरसात शुरू होते ही मोरंग के दामों में बढ़ोतरी शुरु हो जाती है। पहले शुक्लागंज के कुछ माफियाओं ने भारी मात्रा में मोंरग डंप कर लिया। बारिश शुरू होते ही ये लोग इसे ऊंचे दामों पर बेचते
हैं। पहली बार जिला प्रशासन ने सीज करने की कार्रवाई।

जिला प्रशासन ने 16 ट्रक किए सीज, प्रशासन ने ओवरलोड ट्रकों के खिलाफ चला रखा है अभियान

एक ओर शासन के निर्देश पर लगातार खनिज विभाग की टीम ओवरलोड ट्रकों पर कार्रवाई कर रही है तो वहीं ओवरलोडिंग का धंधा बंद होने का नाम नहीं ले रहा है। योगी सरकार ने प्रशासन को सख्त निर्देश दिए थे कि हाईवे पर चलने वाले ट्रक क्षमता से अधिक माल ले जाते हैं तो उनके खिलाफ तत्काल वैधानिक कार्रवाई की जाए। इसको लेकर जिला प्रशासन ने पहले हाईवे के दोनों और अतिक्रमणकारियों के खिलाफ अभियान चलाया। उसके बाद से लगातार ओवरलोड ट्रकों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। आज सिटी मजिस्ट्रेट, सीओ के नेतृत्व में खनिज विभाग की टीम ने हाईवे  पर ओवर लोडिंग के खिलाफ अभियान चलाया। इस दौरान सोलह ओवरलोड ट्रकों को सीज किया गया और कुछ ट्रकों का चालान किया गया। उधर, लगातार प्रशासन की सख्ती के चलते मौरंग माफिया बेचौन है। उन्नाव सिटी मजिस्ट्रेट विजेता,क्षेत्राधिकारी नगर आशुतोष कुमार ने बताया कि आज एआरटीओ, खनन इंस्पेक्टर की संयुक्त टीम के साथ लखनऊ कानपुर नेशनल हाईवे पर अवैध रूप से कुछ माफिया मौरंग मंडी लगाते हैं। इस दौरान हाइवे पर ही भारी संख्या में ट्रक खड़े रहते हैं। अक्सर सुबह लोग इन ट्रकों में टकरा जाते हैं और हादसे भी होते हैं। शासन की मंशा के अनुसार हाईवे पर अतिक्रमण अभियान लगातार चलाया जा रहा है। जाजमऊ से लेकर गदन खेड़ा चौराहे तक लगने वाली अवैध मौरंग मंडी को खत्म करना पहली प्राथमिकता है। आज चलाए गए अभियान में मोरंग से भरे ओवरलोड सोलह ट्रक सीज किए गए हैं, कुछ में कागजी कार्यवाही पूरी नही मिली तो चालान किये गए, अवैध रूप से मंडी लगाने वाले लोगों को हिदायत दी है यदि वह नहीं मानते हैं तो उनके खिलाफ कानूनी कार्यवाही की जाएगी। ओवरलोड के खिलाफ अभियान लगातार जारी रहेगा।

जेल में तैनात सिपाही का घर के पीछे मिला शव
दो दिन पहले की थी ड्यूटी, दोबारा जेल नहीं पहुंचने पर हुई जांच

उन्नाव जिला जेल में तैनात एक सिपाही दो दिन पहले ड्यूटी पूरी कर वापस आवास पर चला गया। शनिवार देर रात उसका शव आवास के पीछे मिला। मामले का खुलासा तब हुआ जब वह दोबारा ड्यूटी पर नहीं आया। इस पर जेल में तैनात पुलिसकर्मियों ने फोन से संपर्क किया, लेकिन कोई भी जवाब नहीं मिला। जब सिपाही आवास पहुंचे तो ताला लगा मिला। आवास के पीछे बदबू आने पर अन्य सिपाहियों ने देखा तो सिपाही मृत अवस्था में पड़ा था। जानकारी सदर कोतवाली पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने सिपाही के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। उत्तराखंड का रहने वाला सुरेंद्र सिंह नेगी (58 वर्ष) उन्नाव जिला जेल में सिपाही के पद पर तैनात है। हर रोज की तरह 2 दिन पहले ड्यूटी कर वापस आवास पर चला गया, लेकिन दूसरे दिन ड्यूटी पर नहीं पहुंचा तो जेल पुलिस ने छानबीन शुरू की आवास पर ताला
लटकता मिला। शनिवार की देर रात आवास के पीछे रह रहे अन्य सिपाहियों को शव होने की जानकारी मिली। सूचना जेल अधीक्षक राजीव सिंह को दी गई। मौके पर पुलिस कर्मियों के साथ पहुंचे जेल अधीक्षक ने देखा तो शव सुरेंद्र सिंह नेगी का था। मामला कोतवाली क्षेत्र का होने के चलते तत्काल प्रभाव से जानकारी सदर कोतवाली प्रभारी ओम प्रकाश राय को दी गई। मौके पर पहुंचे इंस्पेक्टर ने सिपाही के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। पूरी घटना के बारे में जेल अधीक्षक राजीव सिंह ने बताया कि सिपाही नशे का लती था। कई बार उसे समझाने का प्रयास किया गया, लेकिन नहीं मानता था। शराब पीने के बाद अक्सर नालियों में गिर जाता था। घटना की जानकारी हमने जेल विभाग के अधिकारियों को भी पत्राचार कर बता दिया है। परिवारीजनों से संपर्क करें सूचना देने का प्रयास किया जा रहा है।

पेड़ से लटकता मिला युवक का शव

हसनगंज में दस दिन पहले दिल्ली से लौट कर आए युवक का शव में गांव के बाहर नीम के पेड़ से लटकता मिला है। शव लटकता
देख ग्रामीणों में हड़कंप मच गया। सूचना पाकर मौके पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच पड़ताल की हैं। हसनगंज कोतवाली क्षेत्र के नींदे मऊ गांव निवासी नीरज 19 वर्ष पुत्र होशराम रैदास का शव रविवार शाम संदिग्ध परिस्थितियों में घर से 800 मीटर की दूरी पर बाबूलाल के खेत में खड़े नीम के पेड़ में गमझे से लटकता मिला।युवक का शव पेड़ से लटकता देख ग्रामीणों में हड़कंप मच गया। सूचना पाकर मौके पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया है। मृतक 10 दिन पहले ही दिल्ली से लौट कर घर आया था। मृतक की दो भाई व दो बहनें है। छोटा भाई पंकज सहित मां आशा व छोटी बहन संध्या व बोनी का रो रो कर बुराहाल हैं। मृतक के पिता ने पोस्टमार्टम करवाने के लिए प्रार्थना पत्र दिया है। पिता ने बताया कि दिल्ली में रहकर कपड़ा सिलाई का काम करता था। शनिवार शाम खाना खाकर घर से निकला था। तभी से घर वापस नहीं आया था। तभी से इधर-उधर ढूंढ रहे थे लेकिन कोई पता नहीं चल रहा था। रविवार शाम को गांव के ही बकरी चराने वाले लड़कों ने पेड़ पर शव लटकने की सूचना दी थी। इस संबंध में इस्पेक्टर अखिलेश चंद्र पांडेय ने
बताया कि मृतक के पिता ने किसी प्रकार का कोई आरोप नहीं लगाया है। शव पीएम के लिए भेज दिया गया है। पीएम रिपोर्ट आने के बाद मौत का कारण स्पष्ट हो पाएगा।

महिला को दो बार लगी एक ही गोली, छत पर कपड़े फैलाते वक्त अचानक हुई फायरिंग

बांगरमऊ के मोहल्ला गणेशगंज में बीते शनिवार को संदिग्ध परिस्थितियों में हुई फायरिंग में महिला को दो गोलियां लगी थीं। महिला का ट्रामा सेंटर लखनऊ में इलाज जारी है। पुलिस अभी तक घटना का खुलासा नहीं कर सकी है। बांगरमऊ के मोहल्ला स्टेशन रोड निवासी सौरभ कुमार लोडर चालक है। सौरभ बीते शनिवार सुबह लोडर लेकर माल लादने घर के पास मंडी यार्ड गया था। उसकी पत्नी ज्योति कपड़े फैलाने छत पर गई थी। तभी सुबह करीब 10 बजे अचानक फायरिंग हुई और ज्योति के पेट में गोली लग गई थी। पड़ोसियों की सूचना पर पहुंचे पति सौरभ ने ज्योति को बांगरमऊ सीएचसी से नाजुक हालत में ट्रामा सेंटर लखनऊ में भर्ती कराया था। जहां महिला को होश आ गया है। क्षेत्राधिकारी विक्रमाजीत सिंह ने बताया कि महिला के पेट में 315 बोर की गोली लगी और शरीर को पार कर गई। जबकि वही गोली दीवार से टकराकर दोबारा उसके पीछे पेट में लग गई। अपने बयान में महिला गोली मारने वाले का नाम नहीं बता सकी। उधर, घटना को लेकर मोहल्ले के लोगों ने बताया कि फायर की आवाज सिर्फ एक सुनी गई गई। इसके आगे कोई भी व्यक्ति अपना मुंह खोलने को तैयार नहीं है। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक बृजेंद्र नाथ शुक्ला ने बताया कि घायल महिला की ओर से उन्हें अभी तक घटना के तहरीर नहीं मिल
सकी है। घायल महिला ज्योति की शादी करीब 12 साल पहले हुई थी। उसके तीन पुत्रियां हैं। फिलहाल पुलिस घटना की तह तक पहुंचने में जुटी है।

Aaj National

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *