MOHANLALGANJ NEWS: केन्द्रीय राज्यमंत्री से चौपाल में किसानो ने किया चकबंदी निरस्त करने की मांग,क्लिक कर देखें कई और खबरें

मोहनलालगंज के शेरपुर लवल गांव में केन्द्रीय राज्यमंत्री ने लगायी चौपाल,किसानो के विरोध को देखते हुये अधिकारियों को दिये चकबंदी निरस्त करने के निर्देश

  • अनुपम मिश्रा

LUCKNOW:मोहनलालगंज तहसील के शेरपुर लवल गांव में बीते सात सालो से अपने निजी लाभ के लिये कुछ लोग जबरन चकबंदी कराये जाने पर अड़े है जब कि किसान चकबंदी के विरोध में है,रविवार को केन्द्रीय राज्यमंत्री व सासंद कौशल किशोर ने तहसील अधिकारियों संग गांव में चौपाल लगाकर किसानो से पूरा मामला जाना।इस दौरान सैकड़ो किसानो ने केन्द्रीय राज्यमंत्री को पत्र सौपते हुये एक स्वर में गांव में चकबंदी ना कराये जाने की मांग की।केन्द्रीय राज्यमंत्री ने तहसील अधिकारियों को चकबंदी प्रक्रिया को तत्काल रोककर पूर्व की भांति किसानो की जमीनेबहाल करने के निर्देश दिये,जिससे गांव का विकास हो सकें।मोहनलालगंज तहसील के शेरपुर लवल गांव में बीते कई वर्षो से जबरन चकबंदी कराने को लेकर चल रहे विवाद को निपटाने के लिये रविवार को केन्द्रीय राज्यमंत्री कौशल किशोर ने तहसील अधिकारियों की मौजू्दगी में गांंव पहुंचकर चौपाल लगाई तो किसानो का दर्द छलक पड़ा‌‌। चौपाल में मौजूद बुजुर्ग माता प्रसाद वाजपेयी समेत सैकड़ो किसानो ने कहा उनके गांव में मंदिर,स्कूल,चकरोड,नाली,खेल मैदान,चारागाह,आबादी की जमीन समेत सब कुछ मौजूद है,फिर भी कुछ एक सफेदपोश व भूमाफिया किस्म के लोग जिन्होने करोड़ो की बेशकीमती हाइवे किनारे समेत गांव में सरकारी जमीनो पर बीते कई दशक से कब्जा कर रखा वो अपने निजी स्वार्थ के लिये अधिकारियों की मिलीभगत से चकबंदी कराकर जमीनो में हेरफेर करना चाह रहे।जब कि कोई भी ग्रामीण व किसान चकबंदी नही कराना चाह रहा है,जिसको लेकर विरोध जताने पर किसानो, ग्रामीणो समेत प्रधानपति के विरूद्व दबाव बनाने के लिये चकबंदी अधिकारियों ने फर्जी मुकदमें लिखा दिये है।चौपाल में मौजूद सैकड़ो किसानो ने एक स्वर में चकबंदी ना कराये जाने की केन्द्रीय राज्यमंत्री से मांग करते हुये उन्हे पत्र सौपा।केन्द्रीय राज्यमंत्री कौशल किशोर ने चौपाल में मौजूद तहसीलदार राजेश विश्वकर्मा को लिखित आदेश देते हुये कहा यहा चकबंदी किसानो व न्याय पंचायत के हित में नही है,इस लिए चकबंदी प्रक्रिया को तत्काल रोककर पूर्व की भांति किसानो की भूमि बहाल की जाये,जिससे गांव की बहाली के साथ विकास हो सके।उन्होने मौके पर मौजूद चकबंदी कानूनगो व लेखपाल से कहा जो किसान चकबंदी नही चाहते,उन खातेदारो के नाम ओर हस्ताक्षर कराकर चकबंदी निरस्त करने की एक रिपोट बनाकर जिलाधिकारी को भेजने के साथ ही एक कापी चकबंदी आयुक्त समेत तहसील अधिकारियों को दे,चकबंदी निरस्त होने से गांव में सात साल से जो विकास रूका है आगे बढेगा।केन्द्रीय राज्यमंत्री ने सख्त लहाजे में कहा जो भी अफसर चकबंदी जबरदस्ती कराना चाहते है उनके खिलाफ भी जांच कराकर कार्यवाही करायी जायेगी।ऎसे भ्रष्ट अफसरो समेत सफेदपोशो की सम्पत्तियों की जांच भी करायी जायेगी।चौपाल में सीओ योगेन्द्र सिहं,इंस्पेक्टर सुनील कुमार तिवारी,भाजपा मीडिया प्रकोष्ठ के जिला संयोजक अशोक तिवारी,भाजपा नेता सतीश शुक्ला,प्रधान आनन्द रानी पाल,प्रधान अभय दीक्षित,माता प्रसाद वाजपेयी,शैलेन्द्र कुमार वर्मा,प्रधान विकास वर्मा समेत काफी संख्या में किसान व ग्रामीण मौजूद रहे।

भ्रष्टाचार में लिप्त चकबंदी अधिकारियों की सम्पत्तियों की करायेगे जांच……

केन्द्रीय राज्यमंत्री कौशल किशोर ने चौपाल के बाद आयोजित प्रेसवार्ता में कहा शेरपुर लवल ग्राम पंचायत की बेशकीमती सरकारी जमीने हड़पने वाले सफेदपोश व भूमाफिया जबरन चकबंदी कराना चाहते है,क्यो की उनकी नजर कु़छ किसानो की भी जमीनो पर है,जिसको लेकर वो चकबंदी अधिकारियो से मिले है,पूर्व प्रधान भी चकबंदी के पक्ष में थे,लेकिन किसान व ग्रामीण चकबंदी का विरोध कर रहे,नाराज लोगो ने एक मत होकर पंचायत चुनाव में ग्रामीणो ने अपना प्रधान चुना,चकबंदी रोकने के लिये मै खुद किसानो के साथ दो बार चकबंदी आयुक्त समेत जिलाधिकारी से मिलकर पत्र दे चुका हू,फिर भी सफेदपोश लोग चकबंदी अधिकारियों की मिलीभगत से चकबंदी करा देता चाहते है।केन्द्रीय राज्यमंत्री ने कहा किसी भी कीमत पर वो गांव में चकबंदी नही होने देगे,इसके लिये अगर उनको किसानो के साथ धरने पर बैठना पड़ेगा तो बैठेगे।लखनऊ को मेट्रो सिटी घोषित किया जा चुका है,ऎसे में यहा चकबंदी नियम विरूद्व है,फिर भी कुछ अधिकारी अपने पर्सनल हितो के लिये चकबंदी कराने पर अड़े है।उन्होने चकबंदी अधिकारियों को आड़े हाथो लेते हुये कहा भ्रष्ट अधिकारियों की सम्पत्तियों की जांच कराकर उन्हे जेल भेजने का काम किया जायेगा।उनके निर्देश के बाद भी अगर चकबंदी नही निरस्त की गयी तो वो किसानो के साथ सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलेगे ओर चकबंदी अधिकारियों पर कार्यवाही की मांग करेगे।उन्होने कहा संसदीय क्षेत्र में जनहित से जुड़े कामो में बाधां बनने वाले अफसर अपना तबादला करा ले क्यो की उनके रहते किसी के साथ अन्याय नही हो सकता।

एसपी देहात ने मदापुर में पैदल गश्त कर लोगो को कराया सुरक्षा का अहसास

डीजीपी के आदेशों का पालन करने में पुलिस अधीक्षक देहात ह्रदेश कुमार कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहे हैं।वह स्वयं लखनऊ ग्रामीण के प्रत्येक थाना क्षेत्र में पुलिस फोर्स के साथ पैदल गश्त कर जनता को सुरक्षा का अहसास कराने के साथ पुलिस को अराजकतत्वों पर पैनी नजर रखने के निर्देश दे रहे है,रविवार की देर शाम पुलिस अधीक्षक ह्रदेश कुमार निगोहां थाना क्षेत्र के मदापुर गांव पहुंचकर इंस्पेक्टर सुनील कुमार तिवारी सहित भारी पुलिस बल के साथ गांव की गलियों व बाजार में पैदल मार्च कर लोगो को सुरक्षा का अहसास कराने के साथ सुरक्षा व्यवस्था परखी और रास्ते में रुककर ग्रामीणो से सुरक्षा के बारे में जानकारी भी हासिल की।एसपी ने पैदल गश्त के दौरान हिस्ट्रीशीटर की चेकिंग कर उनकी वर्तमान गतिविधियों के बारे में जानकारी करने के साथ ही ग्रामीणो से सवांद कर पुलिस से जुड़ी उनकी समस्याओ के बारे में जानकारी ली।एसपी ह्रदेश कुमार ने मातहतों को निर्देश दिए है कि वह अपने-अपने क्षेत्र में अपराध नियंत्रण के लिए प्रतिदिन चेकिगं अभियान चलाने के साथ रात्रि गश्त करें।

पुरानी रजिंश में दो पक्षो में मारपीट,दो घायल

मोहनलालगंज कोतवाली क्षेत्र के गंगाखेड़ा में पुरानी रंजिश को लेकर दो पक्षो के डेढ दर्जन लोग लाठी-डंडो से लैस होकर आमने-सामने आ गये,जिसके बाद हुयी मारपीट में दो लोग घायल हो गये।पुलिस ने दोनो पक्षो की तहरीर पर मारपीट,बलवा समेत अन्य धाराओ नें क्रास मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।मोहनलालगंज के गंगाखेड़ा गांव निवासी सुरेश यादव व राजेन्द्र यादव के बीच काफी समय से जमीनी विवाद को लेकर आपसी रजिंश चली आ रही थी,रविवार की दोपहर दोनो पक्षो के बीच विश्रामखेड़ा चौराहे पर कहासुनी के बाद गाली-गालौज हुयी,जिसके बाद दोनो पक्षो के डेढ दर्जन लोग लाठी-डंडो से लैस होकर आमने सामने आ गये ओर जमकर मारपीट हुयी,जिसमें धर्मेश यादव व पकंज यादव घायल हो गये।इंस्पेक्टर अखिलेश कुमार मिश्रा ने बताया दोनो पक्षो की तहरीर पर मारपीट,बलवा समेत अन्य धाराओ में क्रास मुकदमा दर्ज किया गया है।

निगोहां में रेलवे ट्रैक पर मिला अज्ञात युवक का क्षत-विक्षत शव

निगोहां के उदयपुर गांव के रेलवे ट्रैक पर रविवार को एक अज्ञात युवक का क्षत-विक्षत शव पड़ा मिला।सूचना के बाद मौके पर पहुंची जीआरपी पुलिस ने शव को कब्जे‌ में लेकर शिनाख्त कराने के प्रयास किये,लेकिन चेहरा बुरी तरह क्षत-विक्षत होने के चलते शिनाख्त कराने में नाकाम रही‌।जिसके बाद पुलिस ने मृतक युवक के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिये भेजा।निगोहां के उदयपुर गांव के ग्रामीणो ने रविवार की दोपहर तीन बजे के करीब जीआरपी पुलिस को 25वर्षीय अज्ञात युवक का बुरी तरह क्षत-विक्षत शव रेलवे ट्रैक के बीच में पड़ा होने की सूचना दी,जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक युवक के शव को कब्जे में लेकर आस-पास के गांव के लोगो को बुलाकर शिनाख्त कराने के प्रयास किये,लेकिन युवक का चेहरा बुरी तरह क्षत-विक्षत होने के चलते पहचान कराने में नाकाम रही।मृतक युवक ने शरीर के ऊपरी हिस्से में हरा शर्ट जिसपर नीली धारी बनी थी पहन रखा था,निचले हिस्से में लाल अंडरवियर व नीला लोअर पहन रखा था,जब कि पैरो में चप्पल या जूते नही थे।पुलिस ने आशंका जताई है या तो युवक की ट्रेन से गिरकर मौत हुयी है या फिर आस-पास के किसी गांव का है ओर नाराजगी के चलते ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली है।जीआरपी पुलिस ने मृतक युवक के शव का पंचानामा भरकर पहचान के लिये पोस्टमार्टम हाउस में सुरक्षित रखवा दिया है।

Aaj National

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *