लोकसभा चुनाव : दूसरे दिन भी कोई नामांकन नही,क्लिक करें और भी खबरें

-नामांकन भरने की अंतिम तिथि 27 मार्च निर्धारित

लखनऊ ।उत्तर प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा ने बताया कि लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 के प्रथम चरण में 08 लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों के लिए 20 मार्च को निर्वाचन की अधिसूचना जारी की गई है। नामांकन भरने की अंतिम तिथि 27 मार्च निर्धारित है। नामांकन के दूसरे दिन भी किसी भी प्रत्याशी द्वारा नामांकन दाखिल नहीं किया गया है। नामांकन का समय पूर्वाह्न 11 बजे से अपराह्न 03 बजे के मध्य निर्धारित है। नामांकन के दौरान सुरक्षा की व्यापक व्यवस्था की गयी है। सम्पूर्ण नामांकन प्रक्रिया की वीडियोग्राफी भी करायी जा रही है।

आम नागरिक सी-विजिल एप पर कर सकते हैं आचार संहिता के उल्लघंन की शिकायत-नवदीप रिणवा

-100 मिनट के अंदर होगा शिकायत का निस्तारण,अब तक दर्ज हुई 194 शिकायतें 

उत्तर प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा ने बताया कि सी-विजिल एप के माध्यम से आम नागरिक आदर्श चुनाव आचार संहिता के उल्लघंन की शिकायत कर सकता है। इसके लिए अपने एन्ड्रावयड या आईफोन मोबाइल के प्ले स्टोर या एप स्टोर से सी-विजिल एप डाउनलोड कर आदर्श चुनाव आचार संहिता के उल्लघंन की शिकायत, लाइव फोटो अथवा लाइव वीडियो अपलोड कर शिकायत की जा सकती है।
उन्होंने बताया कि आदर्श चुनाव आचार संहिता के उल्लघंन होने पर सी-विजिल एप में अपने मोबाइल नम्बर से लॉगिन करके नागरिक अपने शिकायत की सतत निगरानी भी कर सकता है। उन्होंने बताया कि सी-विजिल एप पर शिकायत करने हेतु नाम व मोबाइल नम्बर की कोई बाध्यता नहीं है, परन्तु  शिकायतकर्ता द्वारा अपना नाम व मोबाइल नम्बर दिया जाता है तो शिकायतकर्ता एप के माध्यम से अपनी शिकायत की निगरानी कर सकता है। मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि जनपद में शिकायत निस्तारण की नियत समयावधि 100 मिनट है। शिकायत दर्ज होने पर सम्बन्धित रिटर्निंग आफिसर द्वारा अपने नजदीक के उड़नदस्ता टीम एफएसटी को शिकायत स्थल पर भेजा जाता है। शिकायत स्थल पर पहुँच कर शिकायत को निर्धारित करके सम्बन्धित रिटर्निंग आफिसर के पोर्टल पर अग्रसारित किया जाता है तथा सम्बन्धित रिटर्निंग आफिसर द्वारा शिकायत के निस्तारण के क्रम में निर्णय लिया जाता है।मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि लोक सभा सामान्य निर्वाचन-2024 में सी-विजिल नागरिक एप के तहत उत्तर प्रदेश राज्य में चुनाव की घोषणा होने के पश्चात 21 मार्च तक 194 शिकायतें दर्ज हुई है। इनमें से 100 शिकायतें सही पायी गयी है एवं 94 शिकायतें गलत पायी गयी है। अभी तक पूरे उत्तर प्रदेश में शिकायतों के निस्तारण का औसत समय 98 मिनट है, जो कि नियत समयावधि 100 मिनट से कम है।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि आम तौर पर सी-विजिल एप में धनराशि वितरण, गिफ्ट , कूपन वितरण, शराब वितरण आदि शिकायतों के अतिरिक्त बिना अनुमति पोस्टर, बैनर लगाना, बिना अनुमति बैठक करना, बिना अनुमति के प्रचार में गाड़ी लगाना, धार्मिक तथा उन्मादी भाषणबाजी करने सम्बन्धी परिवाद अंकित किये जाते है।

आदर्श आचार संहिता का हो रहा प्रभावी क्रियान्वयन

-एमसीसी का कराया जा रहा कड़ाई से अनुपालन,हटी 24,59,020 प्रचार-प्रसार सामग्री

-सघन जॉच के लिए 508 अंतर्राज्यीय चेक पोस्ट व राज्य के भीतर 1746 चेक पोस्ट 

प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा 16 मार्च को लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 की तिथियों की घोषणा के साथ ही प्रदेश में स्वतंत्र, निष्पक्ष, शांतिपूर्ण, भयमुक्त, प्रलोभनमुक्त, समावेशी व सुरक्षित मतदान कराने के लिए पूरे प्रदेश में आदर्श आचार संहिता लागू हो गयी।मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि आदर्श आचार संहिता का अनुपालन सुनिश्चित कराने में अब तक सार्वजनिक एवं निजी स्थानों से  24,59,020 प्रचार-प्रसार सामग्री हटायी गयी। इसमें सार्वजनिक स्थानों से 15,02,893 तथा निजी स्थानों से 9,56,127 प्रचार-प्रसार सामग्री हटायी गयी। इस दौरान सार्वजनिक स्थानों से वालराइटिंग के 1,63,987, पोस्टर के 6,94,513, बैनर के 4,45,461 एवं अन्य 1,98,932 मामलों में कार्यवाही की गयी। निजी स्थानों में से वालराइटिंग के 1,12,509, पोस्टर के 4,40,761, बैनर के 2,69,702 एवं अन्य 1,33,155 मामलों में कार्यवाही की गयी। वाहनों के दुरुपयोग पर 136 कार्यवाही, लाउडस्पीकर के दुरुपयोग पर 373 कार्यवाही की गयी। गैर कानूनी सभा, भाषण एवं अन्य मामलों में 05 एफआईआर दर्ज की गयी। आदर्श आचार संहिता के प्रभावी अनुपालन में पुलिस, आयकर, आबकारी एवं नार्काटिक्स व अन्य विभागों द्वारा कार्यवाही की जा रही है। सघन जॉच के लिए 508 अंतर्राज्यीय चेक पोस्ट तथा 1746 चेक पोस्ट राज्य के भीतर संचालित हैं। पुलिस विभाग द्वारा 20 मार्च तक 2,54,758 लाइसेंसी शस्त्र जमा कराये गये। इसके अलावा अपराधियों के 279 लाइसेंसी शस्त्र जब्त किये गये। 3,420 लाइसेंसी शस्त्र निरस्त कर जमा कराये गये। इसी प्रकार सीआरपीसी के तहत निरोधात्मक कार्यवाही करते हुए 5,18,471 लोगों को पाबन्द किया गया। इसके अतिरिक्त पुलिस विभाग द्वारा 1004 बिना लाइसेंस के अवैध शस्त्र, 1007 कारतूस, 04 किग्रा0 विस्फोटक व 70 बम बरामद किये गये। अवैध शस़्त्र बनाने वाले 174 केन्द्रों पर पुलिस द्वारा रेड डालकर 34 केन्द्र सीज किये गये। आबकारी, आयकर, पुलिस एवं नार्कोटिक्स विभाग एवं अन्य एजेंसियों द्वारा 20 मार्च तक 6746.11 लाख रूपये कैश जब्त किया गया। 20 मार्च को  बाराबंकी की जैदपुर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में 61 लाख रुपये कीमत की 305 ग्राम ड्रग पकड़ी गई। प्रदेश स्तर पर 1904 उड़न दस्ते और प्रवर्तन एजेन्सियों के 732 दल निगरानी कार्य कर रहे हैं।
Aaj National

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *