LUCKNOW:विभागाध्यक्ष ने डिप्लोमा इंजीनियर्स की मांगे मानी, आन्दोलन स्थगित

संघ को लेकर जारी विवादित पत्र, शुन्य घोषित

लखनऊ। डिप्लोमा इंजीनियर्स संघ द्वारा विगत दिवस स्टाफ अफसर द्वारा संगठन को दो फाड करने सम्बंधित जारी पत्र के विरोध सहित पॉच सूत्रीय मांगों को लेकर शुरू हुए आन्दोलन को मण्डलीय प्रदर्शन से पूर्व ही विभागाध्यक्ष के साथ हुई बैठक में बनी सहमति के उपरान्त स्थगित कर दिया गया। विभागाध्यक्ष प्रमुख अभियंता विकास इं. मनोज कुमार गुप्ता, प्रमुख अभियंता परिकल्प एवं नियोजन इं. राकेश कुमार सक्सेना, वरिष्ठ स्टाफ अफसर इं. शैलेन्द्र कुमार यादव, अध्यक्ष डिप्लोमा इंजीनियर्स संघ इं. एन.डी.द्विवेदी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष इं. श्रवण कुमार और महामंत्री प्रकाशचन्द्र की उपस्थित में संघ सम्बंधी विवादित पत्र को शुन्य घोषित करने सहित पॉच मांगों पर सहमति बनी।संघ के महामंत्री प्रकाशचन्द्र ने बताया कि विभागाध्यक्ष से वार्ता के उपरान्त संघ भवन में अध्यक्ष डिप्लोमा इंजीनियर्स संघ इं. एन.डी.द्विवेदी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष इं. श्रवण कुमार और महामंत्री प्रकाशचन्द्र , चेयरमैन संघर्ष समिति इं. एस.के. त्रिपाठी, अतिरिक्त महामंत्री इं. एच.एन. मिश्रा सहित 11 वरिष्ठ पदाधिकारियों की बैठक में विभागाध्यक्ष और संघ के बीच हुई वार्ता और सहमति पर चर्चा के उपरान्त आन्दोलन स्थगित करने का निर्णय लिया गया है। बैठक मे बताया गया कि डिप्लोमा इंजीनियर्स संघ के परिप्रेक्ष्य में दुर्भावनावश निर्गत किये गये विरोधाभाषी एवं धमकी भरे पत्र 25 मई 2022 को शून्यवत किये जाने का निर्णय लिया गया। 27 मई .2022 घटित घटना क्रम के सम्बंध में विभागीय जॉच कर नियमानुसार निष्पक्ष कार्यवाही किये जाने का निर्णय लिया गया। ई स्टीमेट प्रणाली की कार्रवाई शुरू कर दी गई है। ग्रामीण मार्ग के समस्त आगणन ई स्टीमेट द्वारा बनाए जाने के निर्देश जारी कर दिये गए है। शीघ्र ही मोर्थ स्पेसीफिकेशन आगणन भी ई स्टीमेट बनाए जाएगें। ई बिलिंग व्यवहारिकता के आधार पर चरणबद्व तरीके से ही इसे लागू किया जाएगा। गत 05 मई 2022 को सम्पन्न संघ की ग्रीवान्स बैठक में प्रमुख अभियंता द्वारा लिये गये निर्णय को निर्गत कार्यवृत्त में यथावत समाहित किया जाएगा।

Aaj National

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *