अंतरराष्ट्रीय योग दिवस:मोहनलालगंज,निगोहां नगराम में लोगो ने किया योग,क्लिक कर देखें और भी न्यूज

मोहनलालगंज के सिसेंडी शक्तिकेन्द्र पर यूपीसीएलडीएफ चेयरमैन ने ग्रामीणो संग किया योग,थानो पर पुलिसकर्मियो ने किया योग

LUCKNOW:अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर मगंलवार को मोहनलालगंज के सिसेंडी गांव के शक्तिकेन्द्र पर यूपीसीएलडीएफ चेयरमैन वीरेन्द्र कुमार तिवारी ने भाजपा पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओ समेत ग्रामीणो संग योग किया।उन्होने कहा योग भारत की प्राचीन परम्परा का एक अमूल्य उपहार है यह दिमाग ओर शरीर की एकता का प्रतीक है,मनुष्य व प्रकृति के बीच सामंजस्य है,विचार,सयंम ओर पूर्ति प्रदान करने वाला है तथा स्वास्थ ओर भलाई के लिये एक समग्र दृष्टिकोण को भी प्रदान करने वाला है,योग से शारीरिक व मानसिक ऊर्जा में वृद्वि होती है,शरीर को निरोगी रखने के लिये योग अति आवश्यक है।मोहनलालगंज तहसील में तहसीलदार राजेश विश्वकर्मा ने अधिकारियों व कर्मचारियों संग योग किया।मोहनलालगंज कोतवाली में प्रभारी निरीक्षक अखिलेश कुमार मिश्रा ने पुलिसकर्मियों संग योग किया।ब्लाक मुख्यालय पर बीडीओ निशान्त राय ने अधिकारियों व कर्मचारियों संग योग किया।सामुदायिक स्वास्थ केन्द्र पर अधीक्षक डा०अशोक कुमार ने डाक्टर व कर्मचारियो के साथ योग किया।नगराम थाने पर प्रभारी निरीक्षक मो०शमीम खान ने पुलिसकर्मियों संग योग किया।लखनऊ ग्रामीण के निगोहां थाने पर प्रभारी निरीक्षक सुनील कुमार तिवारी ने पुलिसकर्मियों संग योग किया।मस्तीपुर गांव के पंचायत भवन में प्रधान सूर्य कुमार द्विवेदी ने ग्रामीणो संग योग किया,इसी गांव में स्थित पूर्व माध्यमिक विद्यालय में प्रधानाध्यापक संजीव कुमार दीक्षित ने शिक्षको व छात्र-छात्राओ के साथ योग किया,जिसके बाद छात्रो को फल व मिठाई का वितरण किया गया। विद्यालय में ।ब्लाक प्रमुख ओम प्रकाश शुक्ला ने दयालपुर शक्तिकेन्द्र पर ग्रामीणो संग योग किया।मोहनलालगंज के बिन्दौवा में स्थित एसएसबी के चतुर्थ वाहिनी मुख्यालय पर कमांडेंट योगेश सिहं ने 150जवानो ने योग किया।कमांडेंट ने जवानो को योगास के फायदे बताते हुये अपनी प्रतिदिन की दिनचर्या में अनिवार्यत शामिल करने हेतु संकल्प दिलाया।निगोहां के बाबू सुंदर सिहं इंजीनियरिंग कालेज में आयोजित योग कार्यक्रम के मुख्य अतिथि संचार रत्न एम के सेठ ने उपाध्यक्ष रीना सिहं व निदेशक डा०धीरेन्द्र कुमार की मौजूदगी में कर्मचारियों व छात्रो के साथ योग किया।मोहनलालगंज के नवजीवन इंटर कालेज में भी शिक्षको व छात्र-छात्राओ ने योग किया।

पुलिस लाइन में एडीजी व एसपी ने मातहतों के साथ किया योगाभ्यास

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य में मंगलवार सुबह लखनऊ ग्रामीण रिजर्व पुलिस लाइन का नजारा कुछ अलग ही देखने को मिला।यहां पर अधिकारियों से लेकर कर्मचारी तक एक साथ योगाभ्यास करते नजर आए। इस दौरान अपर पुलिस महानिदेशक जोन बृजभूषण व पुलिस अधीक्षक ह्रदेश कुमार ने योगाभ्यास कर स्वस्थ रहने का संदेश दिया।यहां पर योग प्रशिक्षिक द्वारा योगाभ्यास कराया गया।एडीजी जोन बृजभूषण ने अपने सम्बोधन में कहा पुलिसकर्मियों को शारीरिक व मानसिक रूप से फिट रखने के लिए योगाभ्यास जरूरी है,योग द्वारा न सिर्फ बीमारियों का उपचार किया जाता है, परंतु इसे अपनाकर कई शारीरिक और मानसिक कमियों को भी दूर किया जा सकता है, स्वस्थ रहने के लिए नियमित रूप से योग को जीवन में अपनाना जरूरी है,तन और मन दोनों को सेहतमंद बनाए रखने के लिए नियमित रूप से दिनचर्या में योगासनों को शामिल करके लाभ प्राप्त किया जा सकता है।योगाभ्यास के बाद एडीजी जोन बृज भूषण ने पुलिस लाइन परिसर में एसपी ह्रदेश कुमार संग बरगद के वृक्ष का रोपण किया।जिसके बाद उन्होने रिजर्व पुलिस लाइन के आवासीय परिसर,कर्मचारीगणो की बैरिक,मैस,परेड ग्राउंड व पुलिस कार्यालय समेत सभी शाखाओ का निरीक्षण किया।उन्होने एसपी ह्रदेश कुमार को परेड ग्राउंड की बाउंड्री व साफ-सफाई कराये जा‌ने के निर्देश दिये।एडीजी ने सीमित संसाधनो में ग्रामीण रिजर्व पुलिस लाइन समेत पुलिस कार्यालय में बेहतर व्यवस्थाये मिलने पर एसपी ह्रदेश कुमार की प्रशंसा की‌।इस मौके पर सभी अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।

Aaj National

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *