MOHANLALGANJ NEWS: टायर फटने से अनियंत्रित हुयी डीसीएम की टक्कर से युवक की मौत,क्लिक कर देखें और कई खबरें

LUCKNOW: मोहनलालगंज कोतवाली क्षेत्र के धनुवासाढ गांव की मोड़ पर मगंलवार की सुबह टायर फटने के बाद अनियंत्रित हुयी तेज रफ्तार डीसीएम की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौके पर मौत हो गयी।सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिये भेजा।पिता की तहरीर पर पुलिस ने डीसीएम समेत चालक के विरूद्व मुकदमा दर्ज किया है।मोहनलालगंज के सुल्सामऊ हिल्गी गांव निवासी कृष्ण चन्द्र ने बताया उनका बेटा धर्मवीर(27वर्ष)मगंलवार की सुबह किसी काम से बंथरा गया था,जहां से बाइक से वापस घर आ रहा था,वो बाइक से जैसे ही धनुवासाढ गांव की मोड़ के पास पहुंचा ही था कि तभी सामने से आ रही तेज रफ्तार डीसीएम का अचानक से टायर फट गया,जिसके बाद डीसीएम अनियंत्रित हो गयी ओर बेटे धर्मवीर की बाइक में टक्कर मारने के बाद रौद दिया,दुर्घटना में बाइक सवार युवक धर्मवीर की मौके पर दर्दनाक मौत हो गयी।सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर परिजनो को सूचना दी।परिजनो के मौके पर पहुंचने पर पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पीएम के लिये भेजा।पुलिस ने दुर्घटना करने वाली डीसीएम को कब्जे में ले लिया है।परिजनो ने बताया मृतक धर्मवीर ने सिसेंडी कस्बे में मोबाइल रिपेयरिगं की दुकान खोल रखी थी।इंस्पेक्टर अखिलेश कुमार मिश्रा ने बताया पीड़ित पिता की तहरीर पर डीसीएम समेत चालक के विरूद्व मुकदमा दर्ज किया गया है।

मिट्टी लदे डम्फर ने कार में मारी टक्कर,विरोध पर मालिक को पीटा

मोहनलालगंज क्षेत्र मे रायल्टी की मिट्टी खनन में लगे डम्फर हादसो का सबब बन रहे है ओर आये दिन सड़को पर सरपट दौड़ते डम्फरो की चपेट में आकर लोगो की जान जा रही है,लेकिन मानको को दरकिनार कर सड़को पर मौत बनकर दौड़ रहे डम्फरो पर कार्यवाही की बजाय स्थानीय प्रशासन व पुलिस ने चुप्पी साध रखी है,सोमवार की देर रात मोहनलालगंज के मिताखेड़ा गांव स्थित घर से कार से दवा लेने निकले युवक की कार में बिन्दौवा मोड़ पर मिट्टी लदे अनियंत्रित डम्पर ने टक्कर मार दी,युवक ने कार से नीचे उतरकर टक्कर मारने का विरोध किया तो नशे में धुत डम्फर चालक ने फोन कर साथियों अपने साथियों को बुला लिया जिसके बाद मौके पर पहुंचे दबंग ने कार मालिक से मारपीट व गाली-गालौज की।पीड़ित कार मालिक की तहरीर पर पुलिस ने आरोपियों पर मारपीट समेत अन्य धाराओ में मुकदमा दर्ज किया है।मोहनलालगंज के हुलासखेड़ा मजरा मिताखेड़ा गांव निवासी अभयराज सिहं ने बताया सोमवार की देर रात को अपनी कार से दवा लेने मोहनलालगंज कस्बा जा रहे थे,जैसे ही बिन्दौवा मोड़ के पास पहुंचे ही थे कि तेज रफ्तार मिट्टी लदे डम्फर ने उनकी कार की एक साइड में टक्कर मार दी,जब कार से उतरकर उन्होने विरोध जताया तो नशे में धुत डम्फर चालक नीचे उतरकर गाली-गालौज करते हुये अपने साथियों को बुला लिया,इस दौरान मौके पर पहुंचे मनोज यादव ने मारपीट करते हुये जान से मारने की धमकी दी।इंस्पेक्टर अखिलेश कुमार मिश्रा ने बताया पीड़ित कार मालिक की तहरीर पर मारपीट के आरोपी समेत डम्फर व चालक के विरूद्व मुकदमा दर्ज किया गया है।

1 किलोग्राम अवैध गांजे के साथ तस्कर गिरफ्तार,भेजा जेल

नशे के काले कारोबार पर लगाम लगाने में जुटी नगराम पुलिस ने मगंलवार की सुबह एक किलोग्राम अवैध गांजे के साथ तस्कर को धर दबोचा।पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट की धारा में तस्कर के विरूद्व मुकदमा दर्ज कर न्यायालय में पेश किया,जहां से उसे जेल भेज दिया गया।नगराम इंस्पेक्टर मो०शमीम खान ने बताया मगंलवार की सुबह वो पुलिस टीम के साथ संदिग्धो की धरपकड़ के लिये क्षेत्र में गश्त पर निकले थे तभी देवीखेड़ा नहर पुलिस पर खड़ा एक सदिग्धं जो हाथ में पालीथिन में कुछ लिये था भगाने लगा,जिसे पुलिस टीम के साथ दौड़कर पकड़ने के बाद पालीथिन की तलाश ली गयी तो उसमें एक किलोग्राम अवैध गांजा निकला,थाने लाकर पु़छताछ में अपना नाम शिव बहादुर निवासी देवीखेड़ा,नगराम बताया ओर काफी समय से गांजा तस्करी किये जाने की बात कही।जिसके बाद तस्कर के विरूद्व एनडीपीएस एक्ट की धारा में मुकदमा‌ दर्ज कर न्यायालय में पेश किया गया,जहां से उसे जेल भेज दिया गया।

 शीतला माता मंदिर में विशाल भंडारे का हुआ आयोज‌न

मोहनलालगंज के मऊ गांव में स्थित शीतला माता मंदिर में मगंलवार को सुंदरकांड पाठ व विशाल भंडारे का आयोजन किया गया,जिसमें बड़ी सख्या में क्षेत्रीय लोगो व ग्रामीणो ने पहुंचकर प्रसाद ग्रहण किया।मोहनलालगंज के मऊ गांव में स्थित शीतला माता मंदिर में मगंलवार की सुबह सुंदरपाठ का आयोजन किया गया,समापन पर शीतला माता को भोग लगाने के बाद कन्याओ को भोजन कराकर विशाल भंडारे में पूड़ी-सब्जी,बूंदी के प्रसाद का वितरण किया गया।भंडारे में क्षेत्रीय लोगो समेत ग्रामीणो ने पहुंचकर प्रसाद ग्रहण किया।भंडारे का आयोजन सुंदर लाल शुक्ला,राजू शुक्ला,अखिलेश शुक्ला द्वारा किया गया।इस मौके पर भाजपा मीडिया प्रकोष्ठ के जिला संयोजक अशोक तिवारी,वरिष्ठ पत्रकार अखिलेश द्विवेदी,अनुपम मिश्रा,समाजसेवी राकेश तिवारी,शिव नारायण वाजपेयी,अरूणेश प्रताप सिहं(दल्लू),हिमांशु तिवारी,दीपू अवस्थी समेत काफी लोग मौजूद रहे।

Aaj National

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *