MOHANLALGANJ NEWS:सती चरित्र, ध्रुव चरित्र व कपिल अवतार के प्रसंगों की कथा सुनाई,क्लिक कर देखें और कई खबरें

निगोहां के सैदापुर गांव में चल रही श्री मद् भागवत कथा में लखनऊ ग्रामीण पुलिस अधीक्षक ह्रदेश कुमार ने पहुंचकर किया कथा का श्रवण

  • अनुपम मिश्रा

LUCKNOW:निगोहां के सैदापुर में चल रही श्रीमद् भागवत कथा में तीसरे दिन रविवार को वृंदावन धाम के कथा व्यास आचार्य पंडित शिव ओम कृष्ण जी महाराज ने सती चरित्र, ध्रुव चरित्र व कपिल अवतार के प्रसंगों का वर्णन किया।उन्होने कहा भगवान के अवतार के अनेक प्रयोजन है,प्रत्येक युग में भगवान अवतार लेकर आते है,दुष्टो का संहार एवं धर्म की स्थापना के लिये भगवान आते है।लखनऊ ग्रामीण पुलिस अधीक्षक ह्रदेश कुमार ने मौके पर पहुंचकर कथा का श्रवण करने के साथ आचार्य को माल्यार्पण व अंगवस्त्र भेंटकर आशीर्वाद प्राप्त किया।आचार्य ने पुलिस अधीक्षक को राधा-कृष्ण का चित्र भेटकर व पटका पहनाकर सम्मानित किया।निगोहां के सैदापुर गांव में आयोजित श्री मद् भागवत कथा में तीसरे दिन की कथा सुनाते हुये आचार्य पंडित शिव ओम कृष्ण जी महाराज ने बताया कि भगवान विष्णु ने पांचवा अवतार कपिल मुनि के रूप में लिया। इनके पिता का नाम महर्षि कर्दम व माता का नाम देवहूति था। शरशय्या पर पड़े हुए भीष्म पितामह के शरीर त्याग के समय वेदज्ञ व्यास आदि ऋषियों के साथ भगवान श्री कपिल मुनि जी भी वहां उपस्थित थे। भगवान कपिल मुनि जी सांख्य दर्शन के प्रवर्तक हैं।इस मौके पर निगोहां व्यापार मंडल अध्यक्ष सुरेन्द्र दीक्षित,पत्रकार अशोक तिवारी, मंत्री अनुपम मिश्रा, मोईन खान,प्रशान्त त्रिवेदी,हिमांशु तिवारी समेत काफी सख्या में क्षेत्रीय लोगो ने पहुंचकर कथा का रसपान किया।

डिप्टी सीएम व केन्द्रीय राज्यमंत्री निगोहां में महिला डिग्री कालेज का करेगे उद्घाटन

निगोहां में नवनिर्मित पंडित शिवराम शुक्ला गंगादेवी महिला डिग्री कालेज का उद्घाटन सोमवार की सुबह उ०प्र० सरकार के उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक व केन्द्रीय राज्यमंत्री कौशल किशोर करेगें।इस मौके पर भाजपा के कई वरिष्ठ नेताओ समेत क्षेत्र के सभ्रान्त लोग मौजूद रहेगे।
कालेज के प्रबंधक व समाजसेवी संजीव शुक्ला ने बताया बेटी पढाओ- बेटी बढाओ अभियान पर अमल करते हुये उन्होने क्षेत्र की बेटियों को स्नातक की शिक्षा क्षेत्र में ही रहकर प्राप्त करने के लिये पंडित शिवराम शुक्ला गंगादेवी महिला डिग्री कालेज का निर्माण कराया है‌‌,जिसका उद्घाटन मुख्य अतिथि उ०प्र०सरकार के उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक व केन्द्रीय राज्यमंत्री कौशल किशोर,विशिष्ठ अतिथि भाजपा के प्रदेश महामंत्री गोविंद नारायण शुक्ला,क्षेत्रीय विधायक अमरेश कुमार रावत की मौजूदगी में सोमवार की सुबह 11बजे करेगे।वही कालेज के उद्घाटन के पहले उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक अपने छात्र जीवन के मित्र व निगोहां व्यापार मंडल अध्यक्ष सुरेन्द्र दीक्षित से मिलने उनके आवास पर जायेगे‌।इस दौरान केन्द्रीय राज्यमंत्री कौशल किशोर व विधायक अमरेश कुमार रावत भी मौजूद रहेगे।

स्थानांतरित प्रभारी निरीक्षक को दी भावपूर्ण विदाई,नए का स्वागत

मोहनलालगंज कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक अखिलेश कुमार मिश्रा के हजरतगंज कोतवाली में स्थानांतरण होने पर रविवार की सुबह पुलिसकर्मियों ने कोतवाली परिसर में विदाई समारोह का आयोजन कर उन्हें भावपूर्ण विदाई दी।कार्यक्रम में इंस्पेक्टर औरगंजेब खान,एसएसआई तेज बहादुर सिहं सहित अन्य पुलिस कर्मियों ने संयुक्त रूप से पुष्प गुच्छ देकर व शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया।नव नियुक्त प्रभारी निरीक्षक कुलदीप दुबे का पुष्प गुच्छ भेटकर स्वागत किया गया।कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुये स्थानांतरित प्रभारी निरीक्षक‌ अखिलेश कुमार मिश्रा ने कहा कि कोतवाली में तैनाती के दौरान क्षेत्र की जनता से उन्हें जो सम्मान मिला है उनके जीवन की अमूल्य निधि है। उन्होंने अपने साढे छः महीने के कार्यकाल के दौरान बिताए गये पलों को साझा किया।उन्होने कार्यकाल के दौरान सहयोग के लिये सभी के प्रति आभार प्रकट करते हुये उन्हे धन्यवाद भी दिया।विदाई के दौरान पुलिसकर्मियों से लेकर क्षेत्रीय लोग भावुक हो गये ओर बरबस आंखो से आंसू छलक पड़े।पत्रकारो समेत क्षेत्रीय लोगो ने भी पुष्प गुच्छ व अगंवस्त्र भेटकर सम्मानित किया।विदाई समारोह में मुख्य रूप से पत्रकार  अशोक तिवारी,केजी मिश्रा,  अखिलेश द्विवेदी,अनुपम मिश्रा,राघवेन्द्र तिवारी,मनोज यादव,सब इंस्पेक्टर राजेन्द्र प्रसाद यादव, प्रेम लाल सिहं,शैलेश तिवारी,कप्तान सिहं,राजवीर सिहं समेत क्षेत्रीय लोग व पुलिसकर्मी मौजूद रहे।

एसपी ने थाना समाधान दिवस में सुनी फरियादियो की शिकायतें

निगोहां थाने पर शनिवार को आयोजित समाधान दिवस में लखनऊ ग्रामीण पुलिस अधीक्षक अधीक्षक ह्रदेश कुमार ने प्रभारी निरीक्षक सुनील कुमार तिवारी समेत राजस्वकर्मियों की मौजूदगी में फरियादियों की शिकायतें सुनकर त्वरित निस्तारण के निर्देश दिये।थाना समाधान दिवस में पुलिस अधीक्षक ह्रदेश कुमार से विधवा महिला गिल्ला निवासी कांटा करौदी ने लिखित शिकायत करते हुये बताया पति व बेटे की मौत हो चुकी है,वो कैंसर बीमारी से ग्रसित है ओर इलाज के लिये अपने मायके में रही है,6जून को वो अपनी ससुराल कांटा करौदी पहुंची तो देखा उसके देवर विजयी ने ताला तोड़कर उसमें रखे जेवर,बर्तन समेत जरुरी सामान गायब कर मकान में जबरन भूसा लगाकर कब्जा कर लिया,उसने देवर से विरोध जताया तो जान से मारने की धमकी देकर चुप करा दिया।पीड़िता ने आरोप लगाया जिसके बाद उसने निगोहां थाने समेत तहसील दिवस में शिकायत कर आरोपी पर कार्यवाही के साथ ही मकान वापस दिलाये जाने की मांग की।लेकिन पुलिस व तहसील प्रशासन ने कोई कार्यवाही नही की।एसपी ह्रदेश कुमार ने पूरे मामले को गम्भीरता से लेते हुये त्वरित निस्तारण के लिये दूसरे पक्ष को मौके पर बुलाया तो उसने कब्जा किये जाने की बात कबूली।जिसके बाद एसपी ने पुलिस को फटकार लगाते हुये आरोपी के विरूद्व मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही के निर्देश।तब जाकर पुलिस ने आरोपी देवर के विरूद्व मुकदमा दर्ज किया।वही उतरावां मजरा मठ निवासी बद्री सिहं ने शिकायती पत्र देते हुये बताया उसकी जमीन जबरन पड़ोसी कब्जा कर रहे है विरोध पर फर्जी मुकदमें में फंसाने व मारपीट की कोशिश करते है,जब कि पूर्व में थाने पर फैसले के बाद उसने अपनी जमीन पर निर्माण शुरू किया तो दूसरे पक्ष ने पुलिस बुलाकर उसे बंद करा दिया।एसपी ने मामले में प्रभारी निरीक्षक सुनील कुमार तिवारी को राजस्व टीम के साथ मौके पर जाकर जांच के बाद कार्यवाही के निर्देश दिये।

आरोपी देवर ने कार्यवाही से बचने के लिये न्यायालय में वाद किया दायर….

कैंसर जैसी घातक बीमारी की चपेट में आकर दिन प्रतिदिन जीवन- मौत से संघर्ष कर रही विधवा गिल्ला की कहानी भी दुखो से भरी है,पति व बेटे की मौत हो चुकी है,कैसर के इलाज के लिये लाखो रूपये की जरूरत है,ससुराल में स्थित पति का मकान व कृषि योग्य जमीन देवर विजयी ने जबरन कब्जा कर ली है,पुलिस व तहसील अफसरो से मकान व जमीन छुड़ाने की गुहार भी बेकार गयी। मदद की आस वो जिस भी चौखट पर पहुंची तो न्यायालय में मामला विचाराधीन होने की बात कहकर उसे बैरंग लौटा दिया गया।कैंसर पीड़िता की दुख भरी दास्तान जिसने भी सुनी आंखे नम हो गयी ,लेकिन पुलिस व तहसील अफसरो का दिल तब भी नही पसीजा,जिसके बाद पीड़िता थाने से मायूष होकर वापस लौट गयी।पीड़िता गिल्ला ने कहा अन्तिम समय में उसे अपने पति का घर भी देखने को नही मिलेगा‌।लेकिन उसका घर व जमीन हड़पने वाले कभी सुखी नही रहेगे।

Aaj National

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *