वाराणसी:मोदी के समर्थन में मुख्यमंत्री ने भरी हुंकार,क्लिक करें और भी खबरें

-नया भारत किसी को छेड़ेगा नहीं, जो छेड़ेगा उसे छोड़ेगा नहीं

  • -मुकेश जायसवाल

वाराणसी। काशी पहुँचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि 2014 के पहले का काशी याद करिए और उसके बाद का काशी याद करिए। हजारों वर्षों से सिर्फ उत्तर प्रदेश में ही पूरी दुनिया में काशी की सांस्कृतिक झलक दिखती रही, मगर आजादी के बाद काशी की आकांक्षा को कांग्रेस ने इसका कायाकल्प नहीं किया। 2014 से पहले काशी उपेक्षाओं का दंश झेल रही थी। माफिया, आतंकी घटनाएं काशी की पहचान बन रही थी। मगर 2014 में मोदी को मां गंगा ने आशीर्वाद  दिया उसके बाद नए भारत का नया उत्तर भारत और भव्य काशी व दिव्य काशी सामने है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार की शाम अस्सी घाट पर जनसभा को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि काशी के नाथ बाबा विश्वनाथ को, मां गंगा और मां अन्नपूर्णा व कोतवाल को नमन करता हूं। उन्होंने कहा कि याद करिए इसी अस्सी घाट पर मोदी जी ने स्वच्छता का संदेश दिया, जो आंदोलन बन गया। मोदी जी ने इसकी शुरुआत यहीं से की। सीएम योगी ने कहा कि याद करिए काशी को काशी की पहचान दिलाने के लिए पीएम मोदी ने कहा था उन्हें मां गंगा ने बुलाया है। उन्होंने गंगा को निर्मल बनाया। अब काशी के चारों ओर फोरलेन कनेक्टिविटी होती है। काशी का एयरपोर्ट सबसे व्यस्ततम एयरपोर्ट माना जाता है। देश का सबसे बड़ा रोपवे, मंदिरो का कायाकल्प किया गया। बाबा विश्वनाथ इंतजार कर ही रहे थे अपने भक्त मोदी का कब वो आएंगे और कब मंदिर बनेगा। अगर कहीं सर्वाधिक टूरिस्ट आ रहे हैं तो काशी में। काशी में आज क्या नहीं है। रेलवे का मॉडल, हाइवे सब कुछ काशी के पास है। वंदे भारत काशी के पास है।सीएम योगी ने कहा कि मोदी जी ने कहा था मां गंगा आस्था तो हैं ही। इसीलिए काशी से होकर क्रूज का संचालन हुआ है। अब रोपवे का निर्माण हो रहा है। कैंट से विश्वनाथ तक कुछ ही मिनट में तय कर लेंगे। इस नई काशी ने मोदी जी को चुना तो मोदी जी ने पूरे भारत का कायाकल्प कर दिया। पीएम मोदी  के कार्यकाल में आतकंवाद का समाप्त हुआ। बेहतर सुरक्षा व्यवस्था का मॉडल प्रस्तुत हुआ है। भारत के अंदर विकास का मॉडल क्या होना चाहिए। भारत आज एक मॉडल के रूप में विकसित हो गया। 2014 से पहले से सुबह समाचार पत्रों में घोटालों की खबरें आती थीं, शाम को आतकंवादी हमले की खबरें। आज स्थितियां बदल चुकी हैं। सीएम योगी ने कहा कि कांग्रेस के समय विस्फोट में संकटमोचन पर हमला हुआ था। यहां की कचहरी पर हमला होता था। जब हम सरकार के सामने यह मुद्दा रखते थे तो वह कहती थी कि यह सीमा पार के हमले हैं। पाकिस्तान के अंदर दो हजार आतकंवाद मार दिए गए। अब दुश्मन के घर में भी भारत विरोधी तत्व सुरक्षित नहीं। यह नया भारत छेड़ेगा नहीं और छोड़ेगा भी नहीं। आज आप देखते होंगे व्यापारी से रंगदारी नहीं मांगी जा रही। उसे सम्मानित किया जा रहा है। 4 जून को फिर एक बार मोदी सरकार बनने पर व्यापारियों को लाभ मिलेगा। सीएम ने कहा कि 80 करोड़ लोगों को फ्री राशन मिल रहा है। यहां अब कोई भूख से नहीं मरता है। इंडिया गठबंधन कहता है, भारत को पाकिस्तान के खिलाफ नहीं बोलना चाहिए। इनसे कहना वहीं जाओ भीख भी नहीं मिलेगी। पाकिस्तान में 23 करोड़ लोग भुख से मर रहे हैं। हम आयुष्मान कार्ड चला रहे हैं। किसान को सम्मान निधि दे रहे, गरीबों के मकान बन गए हैं। अयोध्या में प्रभु राम का धाम, काशी विश्वनाथ धाम देखिए। सपा नेता कहते हैं मंदिर बेकार है। बेकार तुम्हरी बुद्धि हो गई है। अयोध्या जाकर देखो मोदी जी ने 500 वर्षों का इंतजार समाप्त कर दिया। यह हम काशीवासियों का गर्व है। जब कोई कहेगा 500 वर्षों का इंतजार समाप्त हुआ तो आप कहेंगे आपने ही मोदी जी को सांसद बनाया है। यह बोलने का अधिकार आपका है।

-वाराणसी में सभी दुकानों व गुमटियों का होगा सत्यापन,नगर आयुक्त ने दिए निर्देश

वाराणसी नगर निगम नगर आयुक्त अक्षत वर्मा ने नगर निगम मुख्यालय स्थित भवन में राजस्व विभाग एवं विधि विभाग का निरीक्षण किया। इस दौरान अभिलेखों व रजिस्टरों का अवलोकन किया। साथ ही नगर में संपत्तियों के सर्वे कार्य के बारे में जानकारी ली। उन्होंने शहर में सभी दुकानों व गुमटियों का सत्यापन कराने और पुराने अभिलेखों को डिजिटाइज कराने का निर्देश दिया। नगर आयुक्त राजस्व विभाग के विभागाध्यक्ष अनिल यादव को निर्देशित किया कि नगर निगम की सम्पत्तियों का द्रुत गति से सर्वे कराकर चिह्नांकन कराया जाए। नगर आयुक्त ने आलमारियों में रखे गए राजस्व अभिलेखों व रजिस्टर का अवलोकन किया। उन्होंने अभिलेखों को व्यवस्थित तरीके से रखने और पुराने रजिस्टरों को डिजिटाइजेशन कराने का निर्देश दिया। नगर आयुक्त ने राजस्व विभाग में मुकदमों के पैरवी एवं उसके अभिलेखों की जानकारी ली। साथ ही इसकी प्रभावी पैरवी एवं व्यवस्थित ढंग से रखने के लिए निर्देशित किया। नगर आयुक्त ने विधि विभाग का निरीक्षण किया। उन्होंने उच्च न्यायालय एवं अन्य न्यायालयों में चल रहे वादों के रजिस्टरों एवं कार्यप्रणाली का अवलोकन किया। इस दौरान निर्देशित किया कि सभी वादों की प्रभावी पैरवी की जाए। किसी भी वाद में अवमानना की स्थिति न होने पाए। निरीक्षण के समय राजस्व विभाग के विभागाध्यक्ष अनिल यादव, कार्यालय अधीक्षक केन्द्रीय शशिकान्त, पीआरओ संदीप श्रीवास्तव, नायब तहसीलदार शेषनाथ यादव आदि रहे।

मरीजों के लिए आमरण अनशन पर बैठे डॉ ओमशंकर को विभागाध्यक्ष पद से हटाया
-मरीजों के हक में मेरी लड़ाई रहेगी जारी : डॉ ओमशंकर

हृदय रोग विभाग में मरीजों के लिए बेड की मांग को लेकर आमरण अनशन पर बैठे डॉ ओमशंकर को शुक्रवार की देर रात विश्वविद्यालय प्रशासन ने विभागाध्यक्ष पद से हटा दिया गया। उपकुलसचिव कार्यालय से जारी आदेश में कहा गया है कि डॉ ओमशंकर पिछले 13 दिनों से अनशन पर बैठे है जिसके चलते उनकी उपलब्धता नहीं है। उधर डॉ ओमशंकर ने दो टूक शब्दों में कहा है कि मरीजों के हक में मेरी लड़ाई जारी रहेगी। आमरण अनशन चलता रहेगा। उन्होंने कहा सभी पदों के ऊपर मानवीय संवेदना है। चिकित्सक की सोच अगर मानवीय नहीं है तो फिर वो मरीजों का भला कैसे कर सकता है। उन्होंने कहा पिछले दो सालों से सुपर स्पेशियलिटी भवन में हृदय रोग विभाग को दिए जाने वाले बेड पर ताला लगा कर रखा गया है। जिसके चलते मरीजों की जान तक जा रही है। मैंने कुलपति, चिकित्सा अधीक्षक से लेकर प्रधानमंत्री तक को इस बारे में न जाने कितने पत्र लिखे जवाब नहीं मिला बीते 8 मार्च को न मिलने पर मैंने आमरण अनशन शुरू किया ‌। पिछले 8 मार्च को आईएमएस के निदेशक महोदय प्रो शंखवार ने हृदय ने रोग विभाग को तत्काल प्रभाव से सुपर स्पेशियलिटी भवन का चौथा तल और आधा पांचवां तल दिये जाने का लिखित दिया था। लेकिन उस आदेश का अनुपालन नहीं किया गया। मेरे पास आमरण अनशन पर बैठने के अलावा कोई दूसरा विकल्प नहीं था।
लगातार 14 वे दिन आमरण अनशन पर बैठे डॉ ओमशंकर ने कहा भ्रष्टाचार के खिलाफ मेरी लड़ाई जारी रहेगी। इलाज मरीजों का हक है और बेड न होने से इलाज नहीं हो रहा है। अपनी अनुपलब्धता पर उन्होंने कहा मैं अपने ही चैंबर में बीते 14 दिनों से लगातार आमरण अनशन पर हूं। इस दौरान मैं लगातार मरीज भी देख रहा हूं अपनी सेवाएं दे रहा हूं। उन्होंने कहा कार्यवाही अस्पताल के भ्रष्ट चिकित्सा अधीक्षक पर होनी चाहिए लेकिन कुलपति उन्हें बचा रहे हैं।
सूत्रों के अनुसार डॉ ओमशंकर के लगातार आमरण अनशन पर बने रहने और मिल रहे समर्थन के चलते विश्वविद्यालय प्रशासन को दिक्कत महसूस हो रही है। बनारस में आगामी 1 जून को मतदान होना है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी यहां से उम्मीदवार है। ऐसे में भाजपा का पुरा कुनबा सहित केन्द्रीय मंत्री सहित कई राज्य के मुख्यमंत्री भी यही होंगे। बनारस से पूरे पूर्वांचल को साधना है। सरकारी अमला नहीं चाहता कहीं से भी कोई गड़बड़ी हो। खुद प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र के सबसे बड़े अस्पताल में हृदय रोग जैसे विभाग में मरीजों को बेड न मिलने के चलते जान जाना बड़ा मुद्दा बन सकता है। विपक्ष इस मुद्दे को बड़ा मुद्दा बना सकता है। ऐसे में डा ओमशंकर का आमरण अनशन विश्वविद्यालय प्रशासन सहित जिला प्रशासन के लिए बड़ी चुनौती बनता जा रहा है। उनको विभागाध्यक्ष पद से हटाया जाना उनपर दबाव बनाने के लिए किया गया है। अगले कदम के तौर पर उन्हें अनशन से हटाया भी जा सकता है।

यूथ फार्मासिस्ट फेडरेशन ने मनोज साहू को सचिव संघ महामंत्री पद पर किया नियुक्त

यूथ फार्मासिस्ट फेडरेशन के केंद्रीय कार्यकारिणी के अनुमोदन के उपरांत प्रभारी शशिभानु यादव प्रदेश प्रभारी एवं अजित यादव मंडल प्रभारी वाराणसी के सहयोग से जिला वाराणसी की निम्नलिखित कार्यकारिणी मनोनीत की जाती है जिसमें मनोज साहू को सचिव पद के साथ साथ महामंत्री का भी पद दिया गया संगठन के पदाधिकारियो ने इनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। और सभी पदाधिकारियो ने कहा की सदैव हम सभी लोग संगठन एवं फार्मासिस्ट के हित मे कर करते रहेंगे मनोज साहू को पद मिलते ही लोगो में उत्साह का भी माहौल रहा और लोगो में बधाई देने का ताँता लगा रहा । लोगो ने एक दूसरे को मिठाईया खिलाकर बधाई भी दी।

वाराणसी में प्रियंका-डिंपल का हुआ रोड शो

वाराणसी में लोकसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा और सपा नेता डिंपल यादव अपनी चुनावी रैली निकाली। उनके साथ कांग्रेस नेता अजय राय भी मौजूद रहे। रैली की शुरुआत दुर्गाकुंड स्थित मां दुगा के आशीर्वाद के साथ की गई। देर शाम प्रियंका गांधी, डिंपल यादव और अजय राय ने संयुक्त रूप से बाबा काल भैरव मंदिर का दर्शन पूजन किया। रोड शो में कांग्रेस और सपा नेताओं को जमावड़ा दिखा। वे पार्टी समर्थित नारे लगाते रहे। वाहन पर बैठे प्रियंका, डिंपल और अजय राय के ऊपर गुलाब की पंखुड़ियां उड़ाई जा रही थीं। कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी और सपा सांसद डिंपल यादव ने पहले दुर्गाकुंड स्थित मां दुर्गा के चौथे स्वरूप माता कूष्मांडा का आशीर्वाद लिया, फिर रोड शो की शुरूआत की। रोड शो के रूट पर मानस मंदिर, त्रिदेव मंदिर और संकटमोचन मंदिर समेत 21 से अधिक छोटे बड़े मंदिर हैं। कांग्रेस के कार्यकर्ता रोड शो का जगह-जगह स्वागत करते रहे। इस दौरान रोड शो का स्वागत पुष्पवर्षा के साथ किया गया।कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा और सपा की सांसद डिंपल यादव का काफिला काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन को नहीं गया। इस पर उनके समर्थकों में मायूसी दिखी। यह पहला मौका है, जब कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी और सपा सांसद डिंपल यादव एक साथ रोड शो में शामिल हुईं।
शाम चार बजे बाबतपुर एयरपोर्ट उतरने के बाद दोनों महिला नेता दुर्गा मंदिर से रोड शो की शुरूआत की जो मानस मंदिर, त्रिदेव मंदिर, संकटमोचन मंदिर, रविदास गेट, लंका महामना प्रतिमा, ट्रामा सेंटर, भगवानपुर, छित्तूपुर, सीर गोवर्धन स्थित संत रविदास मंदिर तक गया। काफिले से खाली होकर कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी, सपा नेता डिंपल यादव और कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय बाबा काल भैरव मंदिर मंदिर पहुंचे। यहां उन्होंने विधि-विधान से पूजन-अर्चन किया, आरती की। तीनों नेताओं ने चुनाव में जीत की कामना की।

Aaj National

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *