अमेठी:मुख्यमंत्री जी ? दबंगों ने किया गरीब शिव कुमार की जमीन पर अवैध कब्जा

-यूपी के मुख्यमंत्री को पत्र भेज कर की कड़ी कार्रवाई की मांग

-शिकायत के बाद भी अभी तक नही हुई कार्रवाई,पीड़ित परेशान

लखनऊ।यूपी के अमेठी जिले के थाना – शिवरतनगंज के ग्राम झलिहा का पुरवा रहने वाले शिव कुमार ने अपनी जमीन को गांव के लोगो पर हथियाने के आरोप लगाते हुए प्रदेश के मुख्यमंत्री से कड़ी कार्रवाई की मांग की है।शिवकुमार ने प्रदेश के मुख्यमंत्री को भेजे गए पत्र में लिखा है कि ग्राम झलिहा का पुरवा में उसकी अपनी पुस्तैनी जमीन गाटा संख्या – 742 पर जुताई बुवाई की जा रही थी परन्तु पूर्व में कुछ समय से स्वास्थ्य ठीक न होने कारण वह अपनी जमीन पर नही जा पाया था । स्वास्थ्य ठीक होने के उपरान्त जब वह अपनी पुस्तैनी जमीन गाटा संख्या -742 पर गया तो ग्राम – गंगई का पुरवा के रहने वाले कालिका व राज कुमार ने शिवकुमार की जमीन  पर अवैध कब्जा कर लिया गया है ।जब वह अपनी  जमीन पर जुताई बुवाई करने गया तो उसके शिकायती पत्र पर कोई कार्यवाही न होने के सम्बन्ध में । भू – माफियों ने बाका बाँस एवं अन्य हथियार लेकर उसे जान से मारने दौड़े और गाली गालीच करते हुए कहा कि ये जमीन हमारी है और दोबारा इस जमीन पर मत आना।नही तो जान से हाथ धो बैठोगे।इससे डर कर शिवकुमार भयभीत होकर अपने घर वापस आ गया ।शिवकुमार ने इसको लेकर पंद्रह मार्च को जिलाधिकारी अमेठी एवं नौ अप्रैल को यूपी के मुख्य सचिव को भी पत्र प्रेषित किया। परन्तु आज तक उसे न्याय नही मिला है।पीड़ित शिव कुमार ने मुख्यमंत्री को भेजे गए पत्र में लिखा है कि उसके परिवार के पास जमीन ही जीविका का साधन है । जमीन न मिलने से उसका परिवार भूखमरी के कगार पर पहुँच गया है ।

पीड़ित शिवकुमार ने पत्र में यह भी लिखा है कि इस स्थान के लेखपाल सुरेन्द्र व अन्य ग्रामवासी के समक्ष बीती चौबीस जनवरी को कालिका व राज कुमार व अन्य के समक्ष आपसी समझौता हुआ कि इस भूमि पर अपना कब्जा स्वयं हटा लेगें।परन्तु अभी तक उनके द्वारा अवैध कब्जा हटाया नही गया है ।शिवकुमार ने पत्र में यह भी कहा है कि उसकी पुस्तैनी कृषि हेतु जमीन गाटा संख्या -742 पर कालिका व राज कुमार  का कब्जा हटवाते हुए भूमि का कब्जा उसे दिलाया जाए।जिससे वह और परिवार अपना पालन पोषण सुचारू रूप कर सके ।

Aaj National

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *