मोहनलालगंज:शव दफनाने के आरोपी पिता व दादी भेजी गई जेल,क्लिक करें और भी खबरें

-बेटी को किसी युवक से बात करता देख नाराज पिता ने डंडे से वार कर की थी गला घोटकर कर हत्या, शव को तबेले में गड्ढा खोदकर था दफनाया, हत्यारोपी पिता व साक्ष्य छुपाने की आरोपी दादी को भेजा जेल

  • अनुपम मिश्रा

लखनऊ।मोहनलालगंज कोतवाली क्षेत्र के सोहांवा गांव में दादी के मोबाइल से नाबालिग बेटी द्वारा आये दिन किसी युवक से बात करने की जानकारी होने के बाद नाराज पिता ने एक माह पहले अपनी नाबालिग बेटी के सिर पर डंडे से वार के बाद गला घोटकर हत्या कर शव को अपनी बुजुर्ग मां की मदद से घर के पिछले हिस्से में बने जानवरो के तबेले में गड्ढा खोदकर दफन कर दिया था,मां की तहरीर पर मुकदमा‌ दर्ज कर छानबीन में जुटी पुलिस ने हत्यारोपी पिता व शव को छिपाने में मदद की आरोपी दादी को गिरफ्तार कर हत्याकांड का खुलासा करते हुये घटना में प्रयुक्त आलाकत्ल लाठी व गला घोटने में प्रयुक्त रूपट्टा,एक चाकू बरामद कर शुक्रवार को दोनो आरोपियो को न्यायालय में पेश किया जहां से उन्हे जेल भेज दिया गया।
डीसीपी दक्षिणी तेज स्वरूप सिंह ने एडीसीपी शंशाक सिंह की मौजूदगी में किशोरी रंजना हत्याकांड का खुलासा करते हुये बताया मोहनलालगंज कोतवाली क्षेत्र के के सोहावा गांव मे निवासी पेशे से राजगीर सजीवनलाल से अनबन के बाद 10 मार्च को उसकी पत्नी सुनीता मायके चली गई थी। 19 मई को ससुराल वापस लौटी सुनीता को बेटी रंजना गायब मिली। काफी पूछताछ करने पर भी पिता सजीवनलाल बहानेबाजी करने लगा। जिसके बाद मां ने पुलिस से शिकायत की। यही नही सुनीता ने पति सजीवनलाल की भूमिका संदिग्ध बताई।घटना के खुलासे में प्रभारी निरीक्षक आलोक राव के नेतृत्व में पुलिस टीम को लगाया गया था।जिसके बाद आरोपी पिता को हिरासत में लेकर पुलिस ने कड़ाई से पुछताछ की तो उसने 5 मई को बेटी रंजना के खुदकुशी करने की कहानी गढ़कर पुलिस को सुना दी। हालांकि उसने 6 मई को बेटी का शव घर के पिछले हिस्से में छप्पर के नीचे दफनाने की बात बताई। मजिस्ट्रेट की अनुमति लेकर एक माह बाद बुधवार को पुलिस ने रंजना का शव कब्र खोदकर बाहर निकाला और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। गुरुवार की देर शाम आई पोस्टमार्टम रिपोर्ट ने आरोपित पिता सजीवनलाल का सारा झूठ बेपर्दा कर दिया।पीएम रिपोट में डाक्टरो ने गला घोटकर हत्या व सिर चोट लगने की पुष्टि की।जिसके बाद हिरासत में लिये गये पिता संजीवन लाल से कड़ाई से पुछताछ की गयी तो वो टूट गया ओर बताया बेटी रंजना अपनी दादी के मोबाइल फोन से चोरी छुपे किसी युवक से आये दिन बात करती थी,जब उसे पता चला तो मना किया लेकिन वो नही मानी ओर 5मई की शाम घर लौटने पर बेटी को मोबाइल पर बात करते देखा तो आगबबूला हो गया ओर गुस्से में आकर डंडे से बेटी के सिर पर वार कर दिया जिसके बाद जमीन पर गिरने पर रूपट्टे से गला घोटकर हत्या के बाद बेटी के शव को घर में छुपा दिया ओर मासूम बेटो को किसी से कुछ भी बताने पर चाकू दिखाकर जान से मारने की धमकी दी।जिसके बाद दोनो चुप्पी साध गये ओर देर रात बुजुर्ग मां रामकुमारी की मदद से बेटी के शव को घर के पिछले हिस्से में बने तबेले में बनी झोपड़ी के नीचे गड्ढा खोदकर दफन कर दिया ओर ऊपर से पुआल से ढक दिया था।जिसके बाद पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर पुलिस ने घटना में प्रयुक्त आलाकत्ल लाठी व रूपट्टा व एक चाकू बरामद किया।एडीसीपी शंशाक सिंह ने बताया अपहरण के दर्ज मुकदमें को हत्या व साक्ष्य मिटाने की धाराओ में तरमीम कर आरोपी पिता व दादी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया जहां से दोनो को जेल भेज दिया गया।

ई रिक्शे में बैठी एएनएम से बदमाशो ने लूटा पैसे व मोबाइल रखा पर्स
बिन्दौवा गांव के पास ई रिक्शे से घर जा रही एएनएम,डीसीपी दक्षिणी, एडीसीपी, एसीपी ने घटना स्थल पर पहुंचकर की जांच पड़ताल

नगराम के शाह मोहम्मपुर अपैया गांव निवासी राजकुमारी ने बताया वो मोहनलालगंज सीएचसी में एएनएम है,शुक्रवार को क्षेत्र में ड्यूटी के दौरान उनकी तबीयत बिगड़ गयी तो सीएचसी वापस लौटने के बाद 11:30बजे के करीब ई रिक्शा बुक कर उसमें बैठकर अपने घर जा रही थी,जैसे ही ई रिक्शा हाइवे पर बिन्दौवा गांव की मोड़ से कुछ आगे स्थित स्कूल के पास पहुंचा ही था कि तभी अचानक से एक हीरो स्पेलेंडर बाइक से आये तीन बदमाशो ने हाथ में लिया पर्स जिसमें दो मोबाइल फोन,एक जोड़ी पायल व मगंलसूत्र व एक हजार रूपये थे झप्पटा मारकर छीन लिया ओर मौके से भगा‌ने लगे।छीना-झपटी के दौरान वो ई रिक्शा से गिरकर घायल भी हो गयी ओर कपड़े भी फट गये।जिसके बाद भी उसने साहस दिखाते हुये एक बाइक सवार को रोकने के बाद बाइक में बैठकर बदमाशो का पीछा भी किया लेकिन वो आंख से ओझल हो गये।

पीड़ित एएनएम राजकुमारी ने बताया नगराम मोड़ पहुंचकर बाइक सवार युवक के मोबाइल फोन से अपने पति संदीप कुमार को सूचना दी।तब जाकर मौके पर पहुंचे पति ने अपने मोबाइल फोन से पुलिस कन्ट्रोल रूम को लूट की घटना की सूचना दी।जिसके बाद हड़कम्प मच गया ओर डीसीपी दक्षिणी तेज स्वरूप सिंह व एडीसीपी शंशाक सिंह,एसीपी राधा रमण सिंह ने घटना स्थल पर पहुंचकर जांच पड़ताल की।पीड़िता ने लूट करने वाले अज्ञात बदमाशो के विरूद्व तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की है।डीसीपी तेज स्वरूप सिंह ने बताया एएनएम के साथ हुयी लूट की घटना के खुलासे के लिये सर्विलांस व क्राइम समेत पुलिस की टीमो को लगाया गया है।घटना स्थल वाले रास्ते पर लगे सीसीटीवी कैमरो की फुटेज खगांली जा रही हैं।एक पेट्रोल पम्प के पास लगे कैमरो में एक बाइक पर तीन सदिग्धं जाते दिखे है ई रिक्शे में बैठी महिला के पीछे,जल्द ही बदमाशो की पहचान कर लूट की घटना का सफल अनावरण किया जायेगा।

निगोहां पुलिस ने दो वारंटियो को गिरफ्तार कर भेजा जेल

निगोहां पुलिस मारपीट समेत अन्य धाराओ में दर्ज अलग अलग मुकदमो में न्यायालय से एनबीडब्ल्यू वारंट जारी होने के बाद से फरार चल रहे दो वांरटियो को गिरफ्तार कर न्यायालय ‌में पेश किया,जहां से दोनो को जेल भेज दिया गया।थाना प्रभारी अनुज कुमार तिवारी ने बताया 2016 में मारपीट समेत अन्य धाराओ में दर्ज मुकदमें में न्यायालय से एनबीडब्ल्यू वारंट जारी होने के बाद से फरार चल रहे अभियुक्त सर्वेश कुमार द्विवेदी निवासी मस्तीपुर थाना निगोहां व 2002में मारपीट समेत अन्य धाराओ में दर्ज मुकदमें में फरार चल रहे अभियुक्त विनोद निवासी नारायणखेड़ा मजरा उतरावां थाना निगोहां को उपनिरीक्षक राजेश कुमार ने पुलिस फोर्स के साथ शुक्रवार को दोनो अभियुक्तो के उनके घरो पर दाबिश देकर गिरफ्तार किया।जिसके बाद दोनो अभियुक्तो को न्यायालय में पेश किया गया,जहां से उन्हे जेल भेज दिया गया।

अवैध रूप से हरे पेड़ो की कटान पकड़ी,मुकदमा दर्ज

निगोहां थाना क्षेत्र के मीरानपुर गांव में बीते गुरूवार को अवैध रूप से हरे पेड़ो की कटान की सूचना के बाद मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम मौके पर  पहुंची वन विभाग की टीम तो अवैध रूप से हरे पेड़ो की कटान करा रहे लोग मौके से भाग निकले।जिसके बाद मौके पर कटे मिले शीशम के पेड़ के छ:बोटो को कब्जे में ले लिया।वन रक्षक सत्यप्रकाश ने निगोहां थाने पहुंचकर पुलिस से लिखित शिकायत कर हरे पड़ो की अवैध रूप से कटान कराने वाले शमीम निवासी मीरानपुर थाना निगोहां के विरूद्व कार्यवाही के लिये लिखित तहरीर दी।थाना प्रभारी अनुज कुमार तिवारी ने बताया वन रक्षक की तहरीर पर एक नामजद के विरूद्व वन सरंक्षण अधिनियम की धारा में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गयी है।

न्यायालय के आदेश पर युवक पर हत्या का मुकदमा दर्ज

निगोहां थाना क्षेत्र के भगवानपुर गांव के मनोज कुमार शुक्ला के बेटे अभय शुक्ला(23वर्ष) का 9अगस्त2021को नगराम मोड़ जाने वाले रास्ते पर स्थित जयगुरूदेव मैदान में लगे एक पेड़ में रस्सी के सहारे सदिंग्ध परिस्थितियों में शव लटका मिला था।पीड़ित पिता ने घटना के बाद बेटे की हत्या करने का उसके दोस्त अशोक यादव निवासी जवाहरखेड़ा थाना निगोहां पर आरोप लगाते हुये स्थानीय पुलिस समेत उच्चाधिकारियो से शिकायत कर कार्यवाही की मांग की थी लेकिन कोई कार्यवाही नही हुयी थी,जिसके बाद पीड़ित पिता ने न्याय के लिये न्यायालय की शरण ली थी ओर वाद दाखिल किया था।जिसके बाद न्यायालय से आरोपी के विरूद्व हत्या का मुकदमा‌ दर्ज करने का आदेश पुलिस को दिया गया।थाना प्रभारी अनुज कुमार तिवारी ने बताया न्यायालय के आदेश पर आरोपी अशोक यादव के विरूद्व हत्या की धारा में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गयी हैं।

Aaj National

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *