MOHANLALGANJ NEWS:बकरीद को लेकर गोसाईगंज थाने में पीस कमेटी की बैठक,क्लिक कर देखें और भी खबरें

एडीसीपी दक्षिणी राजेश श्रीवास्तव ने बैठक में मौजूद लोगो से भाईचारे से त्यौहार मनाने की अपील

  • अनुपम मिश्रा

LUCKNOW:गोसाईगंज थाने में बुधवार को बकरीद त्यौहार के मद्देनजर एडीसीपी दक्षिणी राजेश श्रीवास्तव की अध्यक्षता व प्रभारी निरीक्षक शैलेन्द्र गिरी की मौजूदगी में पीस कमेटी की बैठक आयोजित हुई।एडीसीपी ने बैठक में उपस्थित हिन्दू – मुस्लिम समुदाय के लोगों से आपसी भाईचारे के साथ शांतिपूर्ण ढंग से त्यौहार मनाने की अपील की।गोसाईगंज थाने में आयोजित पीस कमेटी की बैठक को सम्बोधित करते हुए एडीसीपी राजेश श्रीवास्तव ने कहा कि भारत एक लोकतांत्रिक देश है जहां पर सभी धर्मो के लोगो को अपना-अपना त्यौहार मनाने का हक है लेकिन त्यौहार में कुछ अराजक तत्व माहौल बिगाड़ने का काम करते हैं।ऐसे लोगों से सजग रहें।त्यौहार में प्रतिबंधित पशुओ की कुर्बानी ना देंने की हिदायत भी दी।किसी भी तरह की गलत अफवाह ओर सोशल मीडिया पर गलत मैसेज ओर गलत वीडियों शेयर करने से बचे।त्यौहार में माहौल बिगाड़ने की कोशिश करने वालो पर पुलिस पैनी नजर रखेगी,ऎसे लोगो के विरूद्व कड़ी कार्यवाही की जायेगी।
।प्रभारी निरीक्षक शैलेन्द्र गिरी ने भी बैठक में मौजूद लोगो से सौहार्दपूर्ण ढंग व आपसी भाईचारे के साथ त्यौहार मनाने की अपील की। त्यौहार को शांतिपूर्ण ढंग से निपटाने में जन सामान्य का काफी सहयोग होता है। अपने आसपास की हर गतिविधि पर नजर रखते हुए पुलिस को तत्काल सूचित करें।पुलिस माहौल बिगाड़ने वालों के विरुद्ध त्वरित कार्रवाई करेगी।उन्होने मुस्लिम समुदाय के लोगो को नमाज को मस्जिद के अंदर ही अदा करने एवं आस-पास अनावश्यक भीड़ इकट्ठा ना करने के निर्देश दिये।बैठक के बाद एडीसीपी राजेश श्रीवास्तव ने थाना परिसर में वृक्षारोपण करने के साथ ही प्रभारी निरीक्षक समेत पुलिस फोर्स के साथ कस्बे की मुख्य बाजार में पैदल गश्त कर व्यापारियों‌ वलोगो को सुरक्षा का अहसास कराया।

प्रोन्नति पर स्थानांतरित एसडीएम को दी ससम्मान विदाई,नये एसडीएम का स्वागत

मोहनलालगंज तहसील में तैनात एसडीएम डा०शुभी सिहं को उप आवास आयुक्त,आवास विकास परिषद्,लखनऊ पद पर प्रोन्नति मिलने के बाद स्थान्तरित होने पर बुधवार को तहसील सभागार में विदाई समारोह का आयोज‌न किया गया।नये उपजिलाधिकारी हनुमान प्रसाद का स्वागत भी किया गया।विदाई समारोह में पहुंची उप आवास आयुक्त डा०शुभी सिहं को पद भार ग्रहण करने वाले उपजिलाधिकारी हनुमान प्रसाद व तहसीलदार राजेश विश्वकर्मा ने पुष्प गुच्छ व स्मृति चिन्ह भेटकर ससम्मान विदाई दी।समारोह में राजस्व निरीक्षक से प्रोन्नति पाकर नायाब तहसीलदार पद पर स्थान्तरित पूर्णिमा तिवारी को भी स्मृति चिन्ह भेटकर विदाई दी गयी।कार्यक्रम में तहसीलदार राजेश विश्वकर्मा के विदाई गीत से माहौल भावुक हो गया।मुख्य अतिथि डा०शुभी सिहं ने कहा कि व्यक्ति की पहचान उसके कार्यो से होती है।किसी भी व्यक्ति को चाहे वह किसी भी पद पर आसीन हो आम जनता के कार्यो को गंभीरता से लेते हुये उसे हल करने का प्रयास करना चाहिए,व्यक्ति को सदैव अपने संसाधनो से सन्तुष्ट रहना चाहिए और आज्ञापालन, श्रम व संतुष्टि से ही प्रगति कर सकता है।उन्होने कहा गरीबों को न्याय देने के साथ उनकी मदद ही सच्ची सेवा है।उन्होने अपने कार्यकाल के दौरान अधिकारियो,अधिवक्ताओ, कर्मचारियों व मीडिया से मिले सहयोग के प्रति आभार जताया।विशिष्ट अतिथि उपजिलाधिकारी हनुमान प्रसाद ने कहा कि दृढं इच्छा शक्ति व लगन से कार्य करने वाला व्यक्ति जीवन में कभी असफल नही होता।तथा वह अपने कार्य से न सिर्फ लोगो को प्रभावित करता है बल्कि प्रेरणा भी देता है‌।पत्रकार अशोक तिवारी ने कहा विदाई समारोह दुखद तो होता ही है पर प्रेरणादायी भी होता है।बतौर एसडीएम एक वर्ष के कार्यकाल के दौरान अपनी कार्यशैली व सरल स्वभाव से लोगो के मानस पटल पर अपनी जगह बना ली है।समारोह में स्थान्तरित तहसीलदार न्यायालय के पेशकार ज्ञानेन्द्र सिहं,लेखपाल रमेश राम,महताब अली को भी स्मृति चिन्ह भेटकर विदाई दी गयी।समारोह में तहसीलदार राजेश विश्वकर्मा, नायाब तहसीलदार किरत सेन,लेखपाल सघं के अध्यक्ष आशीष अवस्थी,वरिष्ठ पत्रकार केजी मिश्रा,ललित दीक्षित,अनुपम मिश्रा,रमाकांत मिश्रा,मनोज यादव,समाजसेवी हंसराज, रमेश कुमार,अजय गौतम,अजय सिहं समेत सभी कर्मचारी मौजूद रहे।

दिव्यागं गुड्डा ने समारोह में पहुंचकर दी विदाई,हुयी भावुक

एक वर्ष के कार्यकाल के दौरान एसडीएम डा०शुभी सिहं ने फरियादियों को जहां न्याय देने का काम‌ किया तो जरूरतमंदो की गुहार पर मदद भी पहुंचाने का काम किया,गरीबो का मर्म समझाने वाली एसडीएम के स्थान्तरण से क्षेत्रीय लोग भी दु:खी दिखे।एसडीएम ने पतौना के बख्तखेड़ा गांव की दिव्यागं गुड्डा को जीविकोपर्जन के लिये रोजगार देकर उसके जीवन में खुशियो का रंग भरने का काम किया था,यही नही उसको रहने के लिये आवास उपलब्ध कराने के साथ ही बच्चो को शिक्षा दिलाने के लिये स्कूल में नाम भी लिखाया था,दिव्यागं गुड्डा को एसडीएम के स्थान्तरंण की जानकारी मिली तो वो 15किलोमीटर दूर अपने गांव से विदाई समारोह में पहुंची ओर एसडीएम डा०शुभी सिहं जिन्हे वो प्यार से दीदी कहती थी बच्चो संग माल्यार्पण कर विदाई दी,इस दौरान दिव्यांग गुड्डा की आंखो से खुशी के आंसू भी छलक पड़े।

 युवक पर फायरिगं के आरोपी दो सगे भाई गिरफ्तार,भेजा जेल

मोहनलालगंज‌ कोतवाली क्षेत्र के सोहांवा गांव में तीन दिन पहले पुरानी रंजिश में युवक को गोली मारने के आरोपी दो सगे भाईयों को पुलिस ने घटना में प्रयुक्त अवैध देशी तंमचा व एक अदद खोखा व एक जिंदा कारतूस के साथ बुद्ववार को गिरफ्तार किया।पुलिस ने आरोपी सगे भाईयों को न्यायालय में पेश किया,जहां से उन्हे जेल भेज दिया गया।मोहनलालगंज के सोहांवा गांव में पुरानी रजिंश को लेकर हुयी मारपीट की घटना में दर्ज मुकदमें में सुलह के बहाने बीते सोमवार को युवक अरविंद के घर में घुसकर दो सगे भाईयों रिंकू व लवकुश ने वाद विवाद के बाद अवैध तमंचे से गोली मार कर फरार हो गये थे।गलीमत रही गोली अरविंद के हाथ की अगुलियों में लगी थी,जिसके चलते उसकी जान बच गयी थी,लहूलूहान हालत में अरविंद की चीख-पुकार सुनकर मौके पर पहुंचे परिजनो ने पुलिस को सूचना देने के साथ ही इलाज के लिये अस्पताल ले गये।घायल अरविंद के भाई आवेश की तहरीर पर गोलीकांड के आरोपी रिकूं व लवकुश पर पुलिस ने हत्या के प्रयास समेत अन्य धाराओ में मुकदमा दर्ज कर तलाश में जुटी थी।इंस्पेक्टर कुलदीप दुबे ने बुद्ववार को मुखबिर की सूचना पर सोहांवा गांव के बाहर नहर पुलिया पर सब इंस्पेक्टर शैलेश कुमार तिवारी व पटेल सिहं राठी समेत पुलिस टीम के साथ घेराबंदी कर भगाने की फिराक में खड़े दोनो आरोपी भाईयों को धर दबोचा था।थाने लाकर पुछताछ के बाद पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त अवैध तंमचा व एक खाली खोखा व एक जिंदा कारतूस बरामद किया।पुलिस ने आरोपी सगे भाईयों को न्यायालय में पेश किया जहां से दोनो को जेल भेज दिया गया।

वारंटी को गिरफ्तार कर भेजा जेल

मोहनलालगंज पुलिस ने बुधवार को एक वारंटी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया,जहां से उसे जेल भेज दिया गया था।2017 में मोहनलालगंज कोतवाली में युवती को बहला फुसलाकर भगा ले जाने के मामले में दर्ज मुकदमें में न्यायालय में हाजिर ना होने पर एनबीडब्लू वारंट जारी हुआ था,जिसके बाद से आरोपी फरार चल रहा था।इंस्पेक्टर कुलदीप दुबे ने बताया बुद्ववार को पुलिस टीम ने वांरटी भल्लू कश्यप निवासी अतरौली थाना मोहनलालगंज के घर पर होने की सूचना पर पुलिस टीम ने दाबिश देकर गिरफ्तार किया गया। वारंट जारी करने वाले सम्बंधित न्यायालय में पेश किया गया,जहां से उसे जेल भेज दिया गया।

Aaj National

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *