LUCKNOW:शहर की मलिन बस्तियों में विशेष सफाई अभियान,क्लिक कर देखें और कई खबरें

  • प्रेम शर्मा

लखनऊ।  नगर निगम  वृहद स्तर पर नाले,नालियों, मार्गो, फुटपाथ एवं डिवाईडरों की सफाई विशेष रूप से करा रहा है। वर्षा ऋतु में दूषित जल के प्रयोग से होने वाले संक्रामक रोगों का संचार होना सम्भावित होता है। इन रोगों की रोकथाम हेतु पीने के पानी को शुद्ध करने हेतु नगर निगम लखनऊ द्वारा मलिन बस्तियों को चिन्हित करते हुए प्रत्येक जोन में क्लोरीन टैबलेट का वितरण और विशेष सफाई अभियान में आज लगभग 1643 कर्मचारियों को योजित करते हुए 157 स्थानों को गार्बेज मुक्त किया गया एवं 126 वाहन प्रयुक्त करते हुए कुल 129 मेट्रिक टन कूड़ा हटाया गया।आज के विशेष अभियान में जोन- 01 के रामगोपाल विद्यान्त मार्ग, कुर्मी टोला, रसोड़े वाली गली, यदुनाथ सान्याल वार्ड के सब्दलबाग सुन्दरबाग, हुसैन गंज, सूर्योदय कालोनी, गुरूगोविन्द सिंह मार्ग, बशीरतगंज सरदार चक्की वाले यूनस कबाड़ी वाली गली, जोन-02 के बर्तन बाजार यहियागंज, सी-ब्लाक राजाजीपुरम, ए-ब्लाक राजाजीपुरम,एफ-ब्लाक, सी-ब्लॉक राजाजीपुरम, ऐशबाग, राजाबजार, राजेन्द्रनगर, रामनगर कालोनी, रूकन्दीपुर, राजाजीपुरम, मछली मण्डी, करेहटा, एलपीएस रूकूल के आस पास पीली कालोनी, पाटा नाला, नन्दाखेड़ा,जोन-03 के अलीगंज, जानकीपुरम, महानगर, निराला नगर, रहीम नगर, त्रिवेणी नगर वार्ड में आदर्शपुरम सेक्टर-बी महानगर, केशव नगर, फैजुल्लागंज प्रथम वार्ड में खदरी ढाल, केशव नगर, डालीबाग, कंचनपुरम मड़ियाव, जानकीपुरम, छोटा चॉदगंज, खदरा, योगीनगर, कंचनपुरम,, सीतापुर रोड़, प्रीती नगर आदर्श पुरम, छोटा चॉदगंज, डालीगंज, निरालानगर, मोहन मेकिन रोड, गुड़ियनपुरवा, गुलजार बाबा मजार, शिव मंदिर, हरि ओम नगर रामलीला ग्राउड खदान से पहले का क्षेत्रा, मेहिबुल्लापुर कसाईबाड़ा फैजुल्लागंज, जोन-04 के अर्न्तगत, विवेक खण्ड, विकल्प खण्ड चिनहट प्रथम, राजीव गांधी प्रथम मनोज पाण्डेय चौराहा, हंस विहार कालोनी चिनहट, गोमती नगर, विपुल खंड, चिनहट द्वितीय, विभव खण्ड, गोमती नगर रवीन्द्र पल्ली, पेपर मिल कालोनी में विशेष साफ सफाई का कार्य कराया गया। जोन-05 के कृष्णा नगर, मानस नगर, हाईडिल कालोनी, कृष्णा नगर, मानसनगर, स्नेह नगर आलमबाग, इन्द्रलोक कालोनी, नारायन पुरी, चित्रागुप्त नगर, सुभाष नगर, भोला खेड़ा इन्द्रपुरी, केसरी खेड़ा तेजी खेड़ा मोहल्ला, राम नगर , हनुमान पुरी, सरोजनी नगर द्वितीय आजाद नगर मोहल्ला आजाद नगर गोपाल पुरी , बड़ा बरहा, चन्दर नगर, विशेश्वर नगर, जय प्रकाश नगर, सरोजनी नगर प्रथम, जयराजपुरी मोहल्ला। जोन-06 के बालागंज वार्ड के जल निगम रोड़, आचार्च नरेन्द्र देव बंसत विहार, मल्लाही टोला प्रथम के ठाकुर गंज थाना रोड भुइयन देवी मन्दिर, नानक नगर, रिफा कालोनी, बादर खेड़ा , नख्खास मार्केट, पुराना हैदरगंज से बुलाकी अड्डा, महमूद नगर, राम गंज, अन्सान नगर, जोन-7 के अन्तर्गत कल्याणपुर, कुन्ज विहार इन्क्लेव इंदिरा नगर, शक्ति नगर, इन्दिराप्रियदर्शिनी के पण्डितपुरवा, शंकरपुरवा द्वितीय के जागेश्वर विहार, इन्दिरा नगर के ईशवरपुरी कॉलोनी, मैथिलशरण गुप्त के डी-ब्लाक, इšमाइलगंज प्रथम के नवनीत विहार, चन्दन, इस्माइलगंज और जोन-08 के शारदा नगर, वृन्दावन योजना, तेलीबाग, इब्राहिमपुर प्रथम के रेवतापुर, शारदा नगर द्वितीय के साउथ सिटी, खरिका द्वितीय के नाई टोला रजनी खण्ड, रायबरेली रोड , कैनल रिंग रोड, में विशेष साफ सफाई का कार्य कराया गया।

झांसी में 05 फर्जी नियुक्त अध्यापकों पर एफआईआर, भेजा गया जेल

अपर शिक्षा निदेशक (राजकीय) के.के. गुप्ता ने बताया कि जनपद झांसी में फर्जी नियुक्ति पत्र के सहारे राजकीय माध्यमिक विद्यालय में कार्यभार ग्रहण करने का तथ्य विभाग के संज्ञान में आने पर 05 फर्जी नियुक्त तथाकथित अध्यापकों के विरूद्ध एफआईआर दर्ज कराकर गिरफ्तारी की कार्यवाही की गयी है। जनपद झांसी में पंचदेव पुत्र रामचरन मौर्य निवासी ग्राम लालमऊ, पोस्ट मेहनाजपुर, तहसील लालगंज, जनपद आजमगढ़ की कूटरचित एवं फर्जी नियुक्ति पत्र की राजकीय हाईस्कूल खडौरा, झांसी में कार्यभार ग्रहण आख्या निदेशालय को प्राप्त होने के फलस्वरूप नियुक्ति पत्र जॉच में पूर्णतः फर्जी पाये जाने पर शिक्षा निदेशालय द्वारा तथाकथित सहायक अध्यापक के विरूद्ध आवश्यक विधिक कार्यवाही करने के निर्देश प्रदान किए गए। लोक सेवा आयोग से राजकीय माध्यमिक विद्यालयों हेतु चयनित सहायक अध्यापकों एवं प्रवक्ताओं के पदस्थापन/नियुक्ति पत्र निर्गत किये जाने हेतु माध्यमिक शिक्षा विभाग द्वारा एनआईसी के सहयोग से वेबसाइट विकसित की गयी है। उक्त वेबसाइट में समस्त जिला विद्यालय निरीक्षकों का लॉगिन उपलब्ध रहता है। प्रत्येक जनपद के जिला विद्यालय निरीक्षक के लॉगिन में उनके जनपद में पदस्थापित अभ्यर्थियों की विस्तृत सूचना उपलब्ध रहती है। नवनियुक्त अभ्यर्थियों द्वारा कार्यभार ग्रहण किये जाने हेतु सम्बन्धित जनपद/विद्यालय में नियुक्ति पत्र प्रस्तुत करने पर उसका मिलान जिला विद्यालय निरीक्षक द्वारा उनके लॉगिन पर उपलब्ध सूचना से किया जाता है। उसके बाद ही सम्बन्धित अभ्यर्थियों को कार्यभार ग्रहण कराया जाता है।माध्यमिक शिक्षा निदेशालय द्वारा दिये गये निर्देशों के क्रम में जिला विद्यालय निरीक्षक, झांसी द्वारा फर्जी अध्यापक के कार्यभार ग्रहण कराये जाने की सूचना प्राप्त होने पर प्रधानाध्यापिका राजकीय हाईस्कूल, खडौरा, झांसी को तत्काल प्रकरण से सम्बन्धित पत्र लेकर उपस्थित होने के निर्देश दिये गये। प्रधानाध्यापिका राजकीय हाईस्कूल, खडौरा, झांसी द्वारा जिला विद्यालय निरीक्षक, झांसी को अवगत कराया गया कि उनके विद्यालय में श्री पंचदेव के अतिरिक्त अन्य 02 स0अ0 रणविजय विश्वकर्मा पुत्र लालचन्द्र विश्वकर्मा एवं नरेन्द्र कुमार मौर्य पुत्र राम आधार मौर्य ने भी विद्यालय में उसी तिथि में कार्यभार ग्रहण किया है तथा यह भी अवगत कराया गया कि जनपद के 02 अन्य विद्यालय राजकीय हाईस्कूल वीरा जनपद-झांसी एवं राजकीय हाईस्कूल बम्हौरी सुहागी, झांसी में भी 01-01 अध्यापिकाएं माह जुलाई, 2022 में नियुक्त हुयी हैं। उक्त सभी अभ्यर्थियों के नियुक्ति पत्र एक समान तथा पंचदेव की भांति फर्जी एवं कूटरचित प्रतीत होने पर जिला विद्यालय निरीक्षक, झांसी द्वारा 18 अगस्त 2022 को सम्बन्धित के विरूद्ध थाना कोतवाली मऊरानीपुर, झांसी तथा कोतवाली गरौठा, झांसी में प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज कराकर वैधानिक कार्यवाही किये जाने हेतु सम्बन्धित प्रधानाध्यापिकाओं को निर्देशित किया गया। जिला विद्यालय निरीक्षक द्वारा दिये गये निर्देशों के क्रम में श्रीमती पूनम, प्रधानाध्यापिका, राजकीय हाईस्कूल, बम्हौरी सुहागी झांसी द्वारा थाना कोतवाली मऊरानीपुर में मैनावती पुत्री रामजीत प्रसाद निवासी मधनापार, बिलरिया गंज जनपद आजमगढ़ के विरूद्ध प्रथम सूचना रिपोर्ट संख्या-0356, 19 अगस्त 2022 को दर्ज करायी गयी।
श्रीमती ऊषा पठवार प्रधानाध्यापिका, राजकीय हाईस्कूल वीरा झॉंसी द्वारा थाना कोतवाली मऊरानीपुर में अम्रता कुशवाहा पत्नी विजयशील कुशवाहा ग्राम लक्षिरामपुर पोस्ट हीरापट्टी तहसील सदर जनपद-आजमगढ के विरूद्ध प्रथम सूचना रिपोर्ट संख्या- 0355, 19 अगस्त 2022 को दर्ज करायी गयी। श्रीमती प्रीति सागर प्रभारी प्रधानाध्यापिका, राजकीय हाईस्कूल खडौरा झांसी द्वारा थाना कोतवाली गरौठा में पंचदेव पुत्र रामचरन मौर्य निवासी ग्राम नगलामऊ पोस्ट मेहनाजपुर तहसील लालगंज, जनपद आजमगढ़, रणविजय विश्वकर्मा पुत्र लालचन्द्र विश्वकर्मा, ग्राम महुआपार पोस्ट मेहनाजपुर तहसील लालगंज, जनपद आजमगढ़ एवं नरेन्द्र कुमार मौर्य पुत्र राम अधार मौर्य निवासी ग्राम वीरभद्रपुर पोस्ट शेरपुर तहसील सदर जनपद आजमगढ़ के विरूद्ध प्रथम सूचना रिपोर्ट संख्या- 0125 19 अगस्त 2022 को दर्ज करायी गयी। फर्जी अध्यापकों को कार्यभार ग्रहण कराने में प्रथम दृष्टया दोषी 03 प्रधानाध्यापिकाओं के विरूद्ध माध्यमिक शिक्षा विभाग द्वारा अनुशासनात्मक कार्यवाही की संस्तुति की गयी है। सम्बन्धित प्रधानाध्यापिकाओं का यह दायित्व था कि किसी भी नवनियुक्त अध्यापक को कार्यभार ग्रहण कराने से पूर्व जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय से सत्यापन करा लें किन्तु उनके द्वारा सीधे कार्यभार ग्रहण कराकर कार्यभार ग्रहण आख्या प्रेषित की गयी, जिससे फर्जी अध्यापक कार्यभार ग्रहण करने में सफल हो सके। उक्त मामले में अन्य दोषियों की भी तलाश की जा रही है। संज्ञान में आने पर उनके विरूद्ध भी कठोर कार्यवाही की जायेगी।

शिकायत पर हुई कार्यवाही.अंकुर हॉस्पिटल बंद

उत्तर प्रदेश के संत सीएम योगी आदित्यनाथ के राज में गलत काम करने वाला कोई भी व्यक्ति कानून के धर्मदंड से बच नहीं पा रहा है। राजधानी लखनऊ की राजाजीपुरम कॉलोनी के घ्फ़ ब्लाक में कानून को धता-बता कर चल रहे अंकुर नर्सिंग होम का है जिसकी समस्त चिकित्सीय गतिविधियाँ लखनऊ के मुख्य चिकित्सा अधिकारी ( सीएमओ ) ने प्रतिबंधित कर दी हैं। मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय ने अंकुर हॉस्पिटल के खिलाफ यह कड़ी कार्यवाही राजधानी निवासी समाजसेविका उर्वशी शर्मा की शिकायत पर की है।मुख्य चिकित्सा अधिकारी के कार्यालय में निजी चिकित्सा प्रतिष्ठानों का पंजीकरण और नवीनीकरण करने वाले नोडल अधिकारी ने बीती 17 अगस्त को अंकुर नर्सिंग होम के प्रबंधक और संचालक को पत्र जारी करके हॉस्पिटल की समस्त चिकित्सीय गतिविधियाँ अग्रिम आदेशों तक प्रतिबंधित किये जाने का आदेश पारित किया है और हॉस्पिटल के प्रबंधक और संचालक को इस आदेश का कड़ाई से अनुपालन करना सुनिश्चित करने का फरमान भी सुनाया हैं। मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय के इस पत्र में अंकुर हॉस्पिटल के प्रबंधन द्वारा चिकित्सा प्रतिष्ठान के भवन के मानचित्र से सम्बंधित अनापत्ति प्रमाण पत्र बार-बार मांगे जाने पर नहीं दिए जाने पर कड़ी आपत्ति दर्ज की गई है और तत्काल चिकित्सा प्रतिष्ठान के भवन के मानचित्र से सम्बंधित अनापत्ति प्रमाण पत्र मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय को उपलब्ध कराने की बात कहते हुए हॉस्पिटल को बंद करने का आदेश दिया गया है।मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय ने इस आदेश की प्रति लखनऊ के अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी प्रशासन,अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी क्षेत्रीय, थाना प्रभारी पुलिस थाना तालकटोरा और शिकायतकत्री एक्टिविस्ट उर्वशी शर्मा को भी सूचनार्थ एवं आवश्यक कार्यवाही हेतु भेजी है। उर्वशी कहती हैं कि अवैध रूप से बने भवन ढांचागत रूप से असुरक्षित और हॉस्पिटल्स के लिए नितांत असुरक्षित और अनुपयुक्त होते हैं क्योंकि कोई हादसा होने पर ऐसे भवनों से सभी मरीजों का सुरक्षित निकास संभव ही नहीं है। उर्वशी ने सूबे के स्वास्थ्य मंत्री से सार्वजनिक अपील के माध्यम से मांग की है कि अवैध रूप से बने भवनों में चल रहे सूबे के सभी जिलों के हॉस्पिटल्स को चिन्हित करके बंद कराने के लिए वे सूबे के सभी चिकित्सा अधिकारियों के मार्फत प्रदेश स्तर पर एक अभियान चलाकर सूबे की जनता को सुरक्षित स्वास्थ्य का तोहफा दें।

तबादला गडबड़ी में चार लिपिकों के निलंबन की सिफारिश

बेसिक व माध्यमिक शिक्षा विभाग के तृतीय श्रेणी (समूह ‘ग) कर्मचारियों के तबादलों में गड़बड़ियों की पुष्टि होने के बाद प्रयागराज निदेशालय में तैनात चार लिपिकों संजय सोनी, रुपराज सिंह, पवन कुमार और अमरपाल सिंह के निलंबन की सिफारिश की गई है।
अपर शिक्षा निदेशक (बेसिक) अनिल भूषण चतुर्वेदी की तरफ से चार्जशीट के साथ निलंबन की सिफारिश करते हुए माध्यमिक शिक्षा के अपर निदेशक को पत्र भेजा है। साथ ही 12 मंडलों के संयुक्त शिक्षा निदेशकों को पत्र लिखकर गलत सूचना देने वाले लिपिकों की जिम्मेदारी तय करते हुए उनके विरुद्ध कार्रवाई करने को कहा है। इन मंडलों से कार्रवाई की सूचना भी मांगी गई है। गलत सूचना देने वाले मंडलों में मेरठ, मुरादाबाद, वाराणसी, आजमगढ़, अयोध्या, गोरखपुर, कानपुर, आगरा, मिर्जापुर, प्रयागराज, लखनऊ और झांसी मंडल शामिल है। अपर शिक्षा निदेशक (बेसिक) की तरफ से इस बारे में एक विस्तृत रिपोर्ट महानिदेशक स्कूल शिक्षा विजय किरन आनंद को भी भेजी गई है। सूत्रों के अनुसार इस मामले में कुछ विभागीय अफसरों के खिलाफ भी कार्रवाई हो सकती है।इससे पहले विभाग ने सभी आपत्तियों के परीक्षण के बाद 130 तबादलों को संशोधित किया था। इनमें कर्मचारी एसोसिएशन के पदाधिकारी भी शामिल हैं। उन्हें भी जिले के बाहर स्थानान्तरित कर दिया गया था। तबादलों में विभाग की किरकिरी होने के बाद माना जा रहा था कि इन गड़बड़ियों के लिए दोषी कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई होनी तय है।

तीन जोनों में अभियान चलाकर हटाए गए अतिक्रमण

शहर के समस्त मुख्य मार्ग, फुटपाथ, सार्वजनिक स्थलों से अतिक्रमण को विशेष अभियान चलाकर हटाया जा रहा है। अभियान के अंतर्गत आज तीन जोनों में 223 अस्थाई अतिक्रमण हटाते हुए कई चौराहों को अतिक्रमण से मुक्त किया गया।ज़ोन-3 क्षेत्रान्तर्गत पुरनियां तिराहा सीतापुर रोड से अहिबरनपुर तक सड़क की दोनो पटरियों से 85 अस्थायी अतिक्रमण हटाया गया एवं 02 ट्रक सामान जब्त करते हुए 4000.00 जुर्माना भी वसूली गया। जोन-5-क्षेत्रान्तर्गत सिंगार नगर से आलमबाग चौराहे तक दायीं पटरी पर अभियान चलाया गया। अभियान में 08 अस्थायी प्रकार के अवैध अतिक्रमण, ठेला-ठेलिया व होर्डिंग बैनर इत्यादि हटाया गया साथ ही चौराहे को अतिक्रमण मुक्त कराया गया। जोन-07-क्षेत्र के अन्तर्गत अरविन्दो पार्क से मुशीपुलिया पुराना पिकनिक स्पॉट रोड सेक्टर-12 होते हुये डी-ब्लाक तक व मैरेज लॉन के आस-पास अतिक्रमण अभियान चलाकर लगभग 130 अस्थाई अतिक्रमण हटाये गये तथा 250 अवैध प्रचार सामग्री बैनर, पोस्टर व होर्डिंग हटायी गयी तथा मौके पर अतिक्रमणकर्ता गन्दगी करने वालो को पुनः अतिक्रमण न करने हेतु सचेत किया गया तथा 01 ट्रक सामान जब्त किया गया।

नागरिकों की नगर निगम सम्बंधी समस्याओं के निस्तारण के लिए मोबाईल नम्बर जारी

नगर निगम लखनऊ द्वारा गोमतीनगर में विभिन्न प्रकार की नागरिक शिकायतों के निस्तारण हेतु कन्ट्रोल रूम की स्थापना की गयी है। कंट्रोल रूम में नगर निगम लखनऊ से सम्बन्धित सफाई, डोर-टू-डोर कूड़ा संग्रहण, फागिंग, अतिक्रमण, कर निर्धारण, मार्ग प्रकाश बिन्दु, सड़क के गड्ढो की मरम्मत व पैचवर्क, मलबा, सीवर, जलभराव, मृत पशु का उठान, पार्काे की समस्या, सिंगल यूज प्लास्टिक का प्रयोग इत्यादि शिकायतो को दर्ज करते हुए उनका निराकरण कराया जाता है। कन्ट्रोल रूम में दर्ज करायी गयी शिकायतो का समुचित ब्यौरा रखते हुए उस पर नगर निगम की टीम द्वारा कार्यवाही की जाती है।नगर निगम के कंट्रोल रूम के नंबर लैण्ड लाइन 0522-2289764, 0522-2289777, 0522-2289782, 0522-2289783, सीयूजी मोबाइल नंबर 9151055671 , 9151055672, 9151055673जारी किए गए है। इसके अतिरिक्त शिकायतो के निराकरण हेतु नगर निगम लखनऊ के  अधिकारियो से भी सम्पर्क करते हुए सफाई, फागिंग, डोर-टू-डोर कूड़ा संग्रहण, इत्यादि हेतु उत्तरदायी अधिकारी के नाम व मोबाइल नंबर जारी किए गए हैं। जिसमें जोन एक राजेश सिंह, जोनल अधिकारी 9415309973,जोन दो वीरेन्द्र कुमार श्रीवास्तव, जोनल अधिकारी 9415315158, जोन तीन  अम्बी बिष्ट, जोनल अधिकारी 8810721514, जोन चार सुभाष त्रिपाठी, जोनल अधिकारी 8810721516, जोन पॉच सुजीत कुमार श्रीवास्तव, जोनल अधिकारी 8810721515,जोन छह श्रीमती बिन्नो अब्बास रिज़वी, जोनल अधिकारी-8810721517, जोन सात श्रीमती प्रज्ञा सिंह, जोनल अधिकारी 8810721518 और श्रीमती संगीता कुमारी, जोनल अधिकारी-ः 8810721519 नम्बर पर शिकायत दर्ज कराई जा सकती है। नगर निगम प्रशासन ने सफाई, फागिंग, इत्यादि के लिए उत्तरदायी अधिकारी एस.के. रावत, नगर स्वास्थ्य अधिकारी-के अलावा जोनल सेनेटरी अधिकारी के नम्बर जारी किए है इनमें जोन एक कुलदीपक सिंह, 8810721622, जोन दो आशीष श्रीवास्तव, 8810721612, जोन तीन आशीष वाजपेई, 8932050160, जोन चार  प्रवीन 7007112017,जोन पॉच  राजेश 9451162825, जोन छह सत्येन्द्र कटियार 9140530492, जोन सात रूपेन्द्र भास्कर 8299705110 और जोन आठ राजेश झा 8810721648 का नम्बर जारी किया गया है। निर्माण, गड्ढे, पैचवर्क इत्यादि हेतु उत्तरदायी अधिकारी के नाम व मोबाइल नंबर जारी करते हुए महेश वर्मा, मुख्य अभियंता 8810721504 के अलावा जोनवार डी.डी. गुप्ता, नगर अभियंता जोन एक 9415855118, ए.के. यादव, नगर अभियंता जोन दो 8810721552, अतुल मिश्रा, नगर अभियंता जोन तीन 8810721522, सुरेश मिश्रा, नगर अभियंता जोन चार 8810721523, पुनीत ओझा, नगर अभियंता-जोन पॉच 9415023810,पी.के. सिंह जोन छह 8810721520, अमरनाथ, नगर अभियंता जोन सात 8810721525 और एस.सी. सिंह, नगर अभियंता जोन आठ का 8810721527 और मार्ग प्रकाश हेतु उत्तरदायी अधिकारी के नाम व मोबाइल नंबर जारी करते हुए जोन एक संजय कटियार, मुख्य अभियंता, वि/यां. 8189018814, जोन 2. सूर्य विक्रम सिंह, अवर अभियंता 9415607780, और मृत पशु के निस्तारण हेतु उत्तरदायी अधिकारी डॉ. अभिनव वर्मा, पशु कल्याण अधिकारी 8810729191 का नम्बर जारी किए गए है। नगर निगम लखनऊ में दर्ज करायी गयी शिकायत का उच्चधिकारियों द्वारा नियमित पर्यवेक्षण करते हुए समुचित कार्यवाही की जायेगी।

शहर में अभियान के दौरान हटाई गई 1797 अवैध प्रचार सामग्री

शहर के सौन्दर्य को बनाये रखने के उद्देश्य से नगर आयुक्तइन्द्रजीत सिंह के निर्देशानुसार शहर की समस्त सार्वजनिक संपत्तियों, दीवारों, फ्लाईओवर, डिवाइडर, विद्युत पोल इत्यादि पर अवैध प्रचार सामग्री यथा पेंटिंग, पोस्टरो इत्यादि को हटाये जाने हेतु आज एक वृहद अभियान चलाया गया है।आज के अभियान में कुल 1797 अवैध प्रचार साम्रगी हटायी गयी।अभियान में लखनऊ नगर निगम सीमान्तर्गत प्रचार सामग्रियों को हटाये जाने हेतु प्रचार विभाग, जोनल अधिकारियों के स्तर पर टीमों का गठन कर शहर के समस्त क्षेत्रों में अवैध होर्डिग्ंस, बैनर, स्टीकर, ग्लोसाइन बोर्ड, क्यास्क, पम्पलेट, सिम्पैक एवं वॉल पेन्टिंग आदि प्रचार सामग्रियाँ हटाये जाने की कार्यवाही की जा रही है। अभियान में शहर के समस्त क्षेत्रो में जोन 1 से 250,,जोन 2 से 311, जोन 3 से 150,जोन 4 से 170, जोन 5 से 130, जोन 7 से 250 और जोन 8 से 228 और प्रचार विभाग 308 संख्या में अवैध रूप लगायी गयी विभिन्न प्रकार की प्रचार सामग्री हटायी गयी। उक्त अभियान निरंतर चलाते हुए किसी भी स्थान पर प्रचार सामग्री पाये जाने तथा उसको हटाने के साथ-साथ विधिक कार्यवाही प्रतिदिन की जायेगी।

Aaj National

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *