LUCKNOW:प्रदेश के बाइस जिलों के 342 हुक्काबार पर पुलिस की छापेमारी

-दर्ज हुए 702 मुकदमें, गिरफ्तार हुए  785 आरोपी

-बरामद हुए पांच करोड अट्ठावन लाख उन्तीस हजार तीन सौ पचासी रूपये के मादक पदार्थ

लखनऊ।यूपी पुलिस ने डीजीपी के कड़े निर्देशो के बाद प्रदेश के बाइस जिलो में ताबड़तोड़  हुक्काबार में छापेमारी कर अवैध मादक पदार्थों को बरामद कर कई तस्करों को गिरफ्तार किया। एडीजी कानून व्यवस्था प्रशांत कुमार ने बताया कि अवैध हुक्काबार को लेकर प्रदेश के बाइस कमिश्नरेट व जिलो जिसमें आगरा व बरेली तथा गोरखपुर व बस्ती और संतकबीरनगर तथा सिद्धार्थनगर व इटावा और हरदोई व रायबरेली तथा उन्नाव व अयोध्या व बाराबंकी और मेरठ व गाजियाबाद व सहारनपुर और गाजीपुर तथा आजमगढ़ व  लखनऊ व कानपुर और वाराणसी व प्रयागराज तथा गौतमबुद्धनगर में संचालित करीब 342 हुक्काबारों में दबिश देकर  चेकिग की गयी ।इसके अलावा  अवैध मादक पदार्थ की तस्करों को लेकर 4338 स्थानों पर पुलिस ने दबिश दी। हुक्काबार एवं मादक पदार्थों के तस्करों की दबिश व चेंकिग में अवैध मादक पदार्थ व अवांछनीय सामग्री जिसमे हुक्का मय फ्लेवर व हुक्का पाइप व अवैध तम्बाकू तथा चिलम व हुक्का के पैकेट तथा इलेक्ट्रिक स्पार्क गन व नाइट क्वीन तथा अवैध देशी व विदेशी शराब व बीयर तथा नशीला पाउडर व गांजा और चरस व हेरोइन तथा स्मैक , डाइजापाम एल्प्राजोलाम व डोडा व अफीम आदि को बरामद किया।पुलिस ने इस अभियान में 702 मुकदमें दर्ज किए।वही  785 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया।उन्होंने बताया कि बरामद मादक पदार्थ की कीमत करीब  पांच करोड अट्ठावन लाख उन्तीस हजार तीन सौ पचासी रूपये है।उन्होंने बताया कि इस बरामदगी के बाद पुलिस को लगातार अभियान चलाने के निर्देश दिए गए है।उन्होंने यह भी बताया कि अवैध कार्यो में संलिप्त लोगो के विरुद्ध पुलिस कड़ी कार्रवाई करेगी।इसमे किसी भी प्रकार की लापरवाही नही होगी जहां कही भी शिकायत मिलेगी तो सम्बंधित थाना प्रभारी के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

Aaj National

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *