-कार्यों की समीक्षा कर दिए शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश
लखनऊ।यूपी के पुलिस महानिदेशक प्रशांत कुमार ने पुलिस आवास निगम का निरीक्षण कर उनके कार्यों की समीक्षा की।डीजीपी अचानक आज पुलिस आवास निगम पहुंच कर भ्रमण और निरीक्षण किया।उन्होंने पुलिस विभाग के आवंटित निर्माण कार्यों की समीक्षा करते हुए सभी प्रचलित निर्माण कार्यों को निर्धारित मानक एवं उच्च गुणवत्ता से सम्पादित कराने के साथ – साथ पुलिस लाइन कासगंज के आवासीय एवं अनावासीय भवन को निर्धारित समयसीमा के अन्तर्गत पूर्ण कराये जाने के कड़े निर्देश दिये । समीक्षा के दौरान आवास निगम ने पुलिस विभाग के प्रचलित निर्माण कार्यों में कतिपय कारणों से बाधित तथा प्रारम्भ न हो पाने वाले कार्यों के सम्बन्ध में क्षेत्रीय पुलिस अधिकारियों से समन्वय स्थापित करते हुए तत्काल समस्या का निराकरण कराने के भी निर्देश दिये गये । इस अवसर पर अध्यक्ष एवं प्रबन्ध निदेशक उ ० प्र ० पुलिस आवास निगम तथा अपर पुलिस महानिदेशक कानून – व्यवस्था एवं उ ० प्र ० पुलिस आवास निगम के महाप्रबन्धक , प्रबन्धक सहित अफसर मौजूद थे।