MOHANLALGANJ NEWS:रिटायर्ड रेलकर्मी के बैग से टप्पेबाजो ने उड़ायें 22 हजार रूपये,क्लिक कर देखें और भी खबरें

मोहनलालगंज:रूकने का नाम नही ले रही बैंक आफ इंडिया में टप्पेबाजी की घटनाये

  • अनुपम मिश्रा

LUCKNOW:मोहनलालगंज कस्बे में स्थित बैंक आँफ इंडिया में टप्पेबाजी की घटनाये रूकने का नाम नही ले रही है शुक्रवार को एक बार फिर बैंक से 22हजार रूपये निकाकर बैग में रखकर पास बुक एंट्री करा रहे रिटायर्ड रेलकर्मी के बैग से दो महिला टप्पेबाजो ने पैसे उड़ा दिये ओर आसानी से भाग निकली।जब कि बैंक के अंदर सुरक्षा के लिये गार्ड भी मौजूद था।वही बैंक के अंदर हुयी टप्पेबाजी की पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गयी।पीड़ित रिटायर्ड रेलकर्मी की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात महिला टप्पेबाजो के विरूद्व मुकदमा दर्ज कर तलाश में जुट गयी है।मोहनलालगंज के दहियर मजरा विश्रामखेड़ा निवासी रिटायर्ड रेलकर्मी व बुजुर्ग रामखेलावन ने पुलिस से लिखित शिकायत करते हुये बताया शुक्रवार की दोपहर 2:40बजे पर वो मोहनलालगंज कस्बे मे स्थित बैंक आँफ इंडिया‌ में पैसे निकालने गये थे,जहां खाते से 27हजार रूपये निकालने के बाद दूसरे खाते में 5हजार रूपये जमा कर दिये ओर बाकी बचे 22हजार रूपये बैग में रखकर पास बुक एंट्री कराने लगे तभी बैंक के अंदर खड़ी दो महिला टप्पेबाजो ने धारदार चीज से बैग काटकर उसमें रखे 22हजार रूपये उड़ा दिये।बैंक से बाहर निकलने के दौरान जब बुजुर्ग ने बैग कटी देखी व पैसा गायब देखा तो उसके होश उड़ गये।जिसके बाद पुलिस को सूचना दी।वही टप्पेबाजी की पूरी घटना बैंक में लगे सीसीटीवी फुटेज में कैद हो गयी।वही क्षेत्रीय लोगो की माने तो उक्त बैंक में ग्राहको के साथ कई टप्पेबाजी की घटनाये होने के बाद भी सुरक्षा में लापरवाही बरती जा रही है।जिसको लेकर लोगो में आक्रोश व्याप्त है।इंस्पेक्टर कुलदीप दूबे ने बताया पीड़ित रिटायर्ड रेलकर्मी की तहरीर पर अज्ञात टप्पेबाजो पर मुकदमा दर्ज कर तलाश शुरू कर दी गयी है‌।

किशोरी से छेड़छाड़ के आरोपी युवक पर मुकदमा दर्ज

मोहनलालगंज के एक गांव में शुक्रवार को खेत मे जानवर देखने गयी किशोरी के साथ छेड़छाड़ के आरोपी युवक पर पुलिस ने पीड़िता की मां की तहरीर पर मुकदमा‌ दर्ज कर तलाश में‌ जुट गयी है।मोहनलालगज के एक गांव निवासी महिला ने पुलिस से शिकायत करते हुये बताया शुक्रवार की दोपहर 3:40बजे बजे के करीब उसकी बेटी खेत में जानवर देखने गयी थी तभी गांव का ही दबंग युवक सचिन उसे अकेला देखकर छेड़छाड़ करने के साथ ही बुरी नियत से मुंह दबाकर खेत में खिचने लगा,इस दौरान चीख पुकार सुनकर भाई मौके पर पहुंचा तो आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुये भाग निकला।इंस्पेक्टर कुलदीप दूबे ने बताया पीड़िता की मां की तहरीर पर आरोपी युवक के विरूद्व छेड़छाड़,पाक्सो एक्ट समेत जान से मारने की धमकी देने की धाराओ में मुकदमा दर्ज कर तलाश शुरू कर दी गयी है।

थाना समाधान दिवस:गोसाईगंज में SDM व मोहनलालगंज ‌में तहसीलदार ने सुनी शिकायतें

गोसाईगंज थाने पर शनिवार को आयोजित समाधान दिवस में उपजिलाधिकारी हनुमान प्रसाद मौर्य ने प्रभारी निरीक्षक विनय सिहं व मोहनलालगंज कोतवाली में तहसीलदार आनन्द तिवारी ने प्रभारी निरीक्षक कुलदीप दूबे समेत राजस्वकर्मियों की मौजूदगी में फरियादियों की शिकायते सुनकर निस्तारण के निर्देश दिये।मोहनलालगंज कोतवाली में शनिवार को आयोजित थाना समाधान दिवस में तहसीलदार आनन्द तिवारी व प्रभारी निरीक्षक कुलदीप दूबे से बाबूलाल निवासी रानीखेड़ा मजरा बैरीसालपुर ने शिकायत करते हुये विपक्षी मो०नजीर पर नाली गायब करने का आरोप लगाते हुये कार्यवाही की मांग की।दूसरी शिकायत लेखराज निवासी नगर मजरा पुरसैनी ने करते हुये विवादित भूमि पर प्रतिवादियों मनोज व सरोज पर हस्ताक्षेप करने का आरोप लगाते हुये कार्यवाही की मांग की।तीसरी शिकायत अमर सिहं निवासी बगहनखेड़ा मजरा पुरनपुर ने करते हुये विपक्षी किसानो पर खेत की मेड़ काटकर नीव बनाये जाने का आरोप लगाते हुये कार्यवाही की मांग की।चौथी शिकायत दलित महिला सुजीता निवासी कस्बा मोहनलालगंज ने करते हुये उसके द्वारा बनाये जा रह मकान के निर्माण को एक प्लाटिगं कम्पनी के मालिक द्वारा रोका जा रहा है।तहसीलदार आनन्द तिवारी ने चारो शिकायतो को गम्भीरता से लेते हुते राजस्व व पुलिस की सयुक्त टीमो को मौके पर जाकर जांच के बाद कार्यवाही के निर्देश दिये।वही नगराम थाने पर इंस्पेक्टर मो०शमीम खान व निगोहां थाने पर इंस्पेक्टर सुनील कुमार तिवारी ने राजस्वकर्मियों की मौजूदगी में फरियादियो की शिकायतें सुनी।

 निगोहां पुलिस ने 510ग्राम अवैध गांजे के साथ तस्कर को दबोचा

निगोहां पुलिस ने शनिवार को एक तस्कर को 510ग्राम अवैध गांजे के साथ गिरफ्तार किया।पुलिस ने तस्कर के विरूद्ध एनडीपीएस एक्ट की धारा में मुकदमा‌ दर्ज कर न्यायालय में पेश किया जहां से उसे जेल भेज दिया गया।इंस्पेक्टर सुनील कुमार तिवारी ने बताया शनिवार की सुबह अवैध नशे की धरपकड़ के लिये अभियान चलाकर पुलिस टीम के साथ तस्कर रामस्वरूप निवासी नंदौली थाना निगोहां को 510ग्राम अवैध गांजे के साथ क्षेत्र के गोसाईखेड़ा तिराहे के पास से गिरफ्तार किया गया।पुछताछ मे तस्कर रामस्वरूप ने बीते काफी समय से अवैध रूप से गांजे की तस्करी किये जाने की बात कबूल की।पुलिस ने पकड़े गये तस्कर पर एनडीपीएस एक्ट की धारा में मुकदमा‌ दर्ज कर न्यायालय में पेश किया जहां से उसे जेल भेज दिया गया।

Aaj National

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *