MOHANLALGANJ NEWS:अर्धनिर्मित मकान में पड़ा मिला अधेड़ का शव,हत्या की आंशका,क्लिक कर देखें और भी खबरें

मोहनलालगंज कोतवाली के हिलगी गांव में घर से 100मीटर पर स्थित अर्धनिर्मित मकान में पड़ा मिला अधेड़ का शव,ग्रामीणो ने जताई हत्या की आंशका

  • -अनुपम मिश्रा-

लखनऊ।मोहनलालगंज कोतवाली क्षेत्र के हिलगी गांव में मगंलवार की सुबह घर से निकले अधेड़ का एक अर्धनिर्मित मकान में सदिग्धं परिस्थितियों में शव पड़ा मिला।मृतक के गले में कसाव के निशान थे,जिसको लेकर ग्रामीणो ने हत्या किये जाने की आशंका जताई है। ग्रामीणो की सूचना के बाद इंस्पेक्टर ने पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचकर मृतक के शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पीएम के लिये भेजा।मोहनलालगंज के सुल्सामऊ के हिलगी गांव में लक्ष्मी कुमार रावत(40वर्ष)अपने बेटे मनीष के साथ रहता था,जब कि उसका बड़ा बेटा रिशू अहमदाबाद में प्राइवेट नौकरी करता है,उसकी पत्नी की 12साल पहले बीमारी से मौत हो गयी थी।छोटे भाई सन्नू रावत ने बताया मगंलवार की सुबह आठ बजे बड़े भाई लक्ष्मी शंकर घर से निकले थे,करीब 11बजे घर से 100मीटर दूर पर स्थित प्रेम शंकर यादव के अर्धनिमित मकान में उनका शव सदिग्धं परिस्थितियों में पड़ा मिला,जिसके बाद परिजन शव को उठाकर घर लेकर चले गये,जहां मृतक लक्ष्मी शंकर के गले में कसाव के निशान पड़े देखे तो मोहनलालगंज पुलिस को सूचना दी।जिसके बाद इंस्पेक्टर कुलदीप दूबे पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचकर मृतक के शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिये भेजने के साथ शव मिलने वाले स्थान पर पहुंचकर भी जांच पड़ताल की।वही ग्रामीणो ने दबी जुबान में अवैध सम्बंधो में अधेड़ लक्ष्मी शंकर की गला कसकर हत्या किये जा‌ने की आंशका जताई है,हालाकि परिजनो ने किसी पर भी कोई आरोप नही लगाया है।इंस्पेक्टर कुलदीप दूबे ने बताया अधेड़ लक्ष्मी शंकर की मौत सदिग्धं है,पीएम रिपोर्ट में मौत का कारण स्पष्ट होने के बाद आगे की कार्यवाही की जायेगी।

एडीसीपी ने अर्दली रूम में लंबित विवेचनाओ की समीक्षा,मातहतो के कसे पेंच

लखनऊ पुलिस कमिश्नरेट के दक्षिणी जोन की एडीसीपी मनीषा सिहं ने सोमवार की देर रात मोहनलालगंज कोतवाली पहुंचकर मोहनलालगंज व नगराम थानो का अर्दली रूम लेकर मातहतो के पेंच कसे।एडीसीपी मनीषा सिहं ने थानावार दारोगाओ को अर्दली रूम में बारी बारी से बुलाकर लम्बित विवेचाओ के बारे में पुछने के साथ जल्द निस्तारण के निर्देश दिये,वही विवेचनाओ के निस्तारण में लापरवाही बरतने वाले दारोगाओ को फटकार भी लगायी।लम्बित विवेचनाओ की स्थिति जांचने के बाद उन्होने थानों में मालों का निस्तारण में तेजी लाने के निर्देश दिए।इसके अलावा थाने पर प्राप्त एनबीडब्लू,कुर्की एवं वारण्ट तामीला की स्थिति का भी अवलोकन किया।वही थानों पर प्राप्त शिकायती प्रार्थना पत्रों का निस्तारण और तेजी से करने के निर्देश दिए।दोनो थाना क्षेत्रो में हुए अपराध की समीक्षा करते हुये हिस्ट्रीशीटरों की निगरानी व गैंगेस्टरो के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए।एडीसीपी मनीषा सिहं ने प्रभारी निरीक्षको व दारोगाओ से कहा की लापरवाही किसी भी दशा में बर्दाश्त नहीं की जाएगी, थाना क्षेत्रों में होने वाली छोटी से छोटी घटनाओं को भी गंभीरता से लेकर पीड़ितो को न्याय दिलाने का काम करे।उन्होने बारिश के मौसम में चोरी,नकबजनी की घटनाओं की संभावित वृद्धि के दृष्टिगत थाना क्षेत्रो में गस्त बढाने के निर्देश दिये।अर्दली रुम में मोहनलालगंज इंस्पेक्टर कुलदीप दूबे व नगराम इंस्पेक्टर हेमंत कुमार राघव समेत अतिरिक्त निरीक्षक व सभी दारोगा मौजूद रहें।

गरीबो के कच्चे आशियानो प‌र कहर बनक‌र टूटी आसमानी बारिश
मोहनलालगंज तहसील के उदयपुर,हरिहरपुर पटसा,जबरौली गांवि में गरीबो के चार कच्चे आशियाने ढहें

मोहनलालगंज तहसील के निगोहां क्षेत्र में बीते सोमवार को हुयी भीषण बारिश गरीबो के कच्चे आशियानो पर कहर बनकर टूटी,जिसके चलते सर छुपाने के लिये बने गरीबो के कच्चे आशियाने ढह गये जिसके नीचे दबकर गृहस्थी का सारा सामान नष्ट हो गया ओर परिवार सड़क पर आ गये।निगोहां के उदयपुर गांव में विधवा विघावती कच्ची कोठरी में अपनी गृहस्थी रखकर अपना जीवन यापन करती थी,बीते कई दिनो से हो तेज बारिश के चलते वो अपनी कोठरी में ताला लगाकर रायबरेली में अपनी बेटी के घर चली गयी थी,सोमवार को हुयी भीषण बारिश में विधवा की कोठरी मंगलवार सुबह भरभरा कर गिर गई जिसमें गृहस्थी के सामान समेत अनाज व कपड़े दबकर खराब हो गये,ऎसे में अब उसके पास सिर छुपाने के लिये आशियाना भी नही बचा है।वही हरिहरपुर पटसा गांव में मजदूर जयशंकर रावत व सोहनलाल की कच्ची कोठरी भी बारिश के चलते भर-भराकर गिर ग ई,जिसके नीचे रखा गृहस्थी का सामान नष्ट हो गया,गलीमत रही घर के अंदर सो रहे मजदूरो समेत उनके परिवार के सदस्य बाल-बाल बच गये।वही मोहनलालगंज के जबरौली निवासी सुधीर अवस्थी के घर की कच्ची कोठरी भी बारिश में भरभराकर गिर गयी,जिसके नीचे दबकर उनकी गृहस्थी का सामान खराब हो गया।मोहनलालगंज एसडीएम हनुमान प्रसाद मौर्य ने बताया मौके पर हल्के के लेखपालो को भेजकर हुये नुकसान का आकलंन कराकर पीड़ितो को आर्थिक मदद मुहैया करायी जायेगी।

कनकहा में साढे नौ बीघे सरकारी कब्रिस्तान की जमीन से हटाया अवैध कब्जा
मोहनलालगंज तहसील प्रशासन ने कनकहा में सरकारी कब्रिस्तान की साढे नौ बीघे जमीन व अतरौली में नवीन परती जमीन पर हुये अवैध कब्जे जेसीबी मशीन से ढहाये

मोहनलालगंज तहसील प्रशासन ने मगंलवार को कनकहा ग्राम पंचायत में स्थित सरकारी क्रबिस्तान की साढे नौ बीघे बेशकीमती जमीन पर अवैध कब्जे के लिये रेडीमेट सीमेंट के पीलर लगाकर बनाई गयी बाउंड्री वाल को जेसीबी मशीन से ढहा कर अवैध कब्जा मुक्त कराया।इसी तरह अतरौली ग्राम पंचायत के फुलवारिया गांव में नवीन परती जमीन पर अवैध रूप से कब्जा कर बनायी गयी पक्की कोठरी को ईओ की मौजूदगी में राजस्व टीम ने जेसीबी मशीन से ढहा दिया।मोहनलालगंज एसडीएम हनुमान प्रसाद मौर्य ने बताया कनकहा गांव के ग्रामीणो ने गांटा स०-420 रकबा-2.449 हेक्टेयर जो कि सरकारी अभिलेखो में कब्रिस्तान दर्ज था उसपर कुछ बाहरी लोगो द्वारा सीमेंट के पीलरो को लगाकर अवैध कब्जे की नियत से रेडीमेट बाउंड्री वाल कराये जाने की लिखित शिकायत की थी,जांच में शिकायत सही पाये जाने पर मगंलवार को हल्का लेखपाल सतेन्द्र कुमार व अरूण ने पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचकर जेसीबी मशीन से बनायी गयी बाउंड्री वाल ढहाक‌र कब्रिस्तान की बेशकीमती साढे नौ बीघे जमीन को अवैध कब्जा मुक्त कराया।वही दूसरी कार्यवाही अतरौली के फुलवरिया में ईओ विनय द्विवेदी व राजस्व निरीक्षक अमरेन्द्र ने लेखपाल ओम सिहं राना व पुलिस टीम की मौजूदगी में करते हुये सरकारी अभिलेखो में गाटा स०-73(क-ख) रकबा-0.142हेक्टेयर जो कि सरकारी अभिलेखो में नवीन परती दर्ज भूमि थी,उसके कुछ भाग पर अवैध रूप से कब्जा कर बनायी गयी पक्की कोठरी को जेसीबी मशीन की मदद से ढहा दिया।एसडीएम ने बताया आगे भी सरकारी जमीनो से अवैध कब्जे हटाने की कार्यवाही इसी तरह जारी रहेगी।

Aaj National

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *