LUCKNOW:पंच तत्व में विलीन हुए धरती पुत्र मुलायम,पुत्र अखिलेश ने दी मुखाग्नि

लखनऊ।देश के पूर्व रक्षामंत्री व यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री धरतीपुत्र मुलायम सिंह यादव का मंगलवार को राजकीय सम्मान के अंतिम संस्कार कर दिया गया है।इटावा के सैफई मेला ग्राउंड में उनके पुत्र व सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने मंत्रोचार के बीच उन्हें मुखाग्नि दी।इस दौरान देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह सहित कई प्रदेशों के राजनेता व मुख्यमंत्री व पूर्व मुख्यमंत्री सहित भारी संख्या लोग मौजूद रहे।जैसे ही धरतीपुत्र मुलायम सिंह को अखिलेश यादव ने मुखग्नि दी वैसे ही सभी की आँखे नम हो गई।रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तरफ से मुलायम सिंह के पार्थिव शरीर पर पुष्पचक्र अर्पित किया।रक्षा मंत्री ने मेला ग्राउंड में ही पार्थिव शरीर के अंतिम दर्शन किये।इसके अलावा सेना के जवानों ने रक्षा मंत्री की ओर से पुष्पचक्र अर्पित किया।अपने नेता के दर्शन के लिए सपा नेता रामगोविंद चौधरी व ओमप्रकाश सिंह और मनोजकुमार पांडेय व अम्बिका चौधरी तथा  राष्ट्रीय लोकदल के जयंत चौधरी व किसान नेता राकेश टिकैत व योग गुरु बाबा रामदेव व कैबिनेट मंत्री योगेंद्र उपाध्याय ने अंतिम दर्शन कर मुलायम सिंह यादव को नमन किया।इसके अलावा यूपी के उप मुख्यमंत्री केशव मौर्या व ब्रजेश पाठक ने भी पहुंच कर पार्थिव देह का अंतिम दर्शन कर सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से मुलाकात कर उन्हें ढांढस बंधाया।कैबिनेट मंत्री डा. संजय निषाद मेला व आम आदमी पार्टी से राज्यसभा सदस्य संजय सिंह व आंध्र प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री तेलुगु देशम पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एन. चंद्रबाबू नायडू व सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर व समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव इंद्रजीत सरोज सहित अन्य तमाम ख्याति प्राप्त नेताओ ने मुलायम सिंह यादव के अंतिम दर्शन कर उन्हें नम आंखों से विदाई दी।इसके अलावा परिवार के सभी लोगो ने नेता जी को अंतिम विदाई दी।सैफई के मेला ग्राउंड में तमाम समर्थकों का जमावड़ा लगा था।सभी की आंखे नम थी।विधायकों व अन्य नेताओं ने पुष्पांजलि दी। इस दौरान हर किसी की आंखें नम हो थीं। लोग उनकी एक झलक पाने को बेताब नजर आए।मुलायम सिंह यादव के अंतिम संस्कार को लेकर सैफई में सुरक्षा के भी भारी बंदोबस्त किए गए थे।मुलायम सिंह यादव का पार्थिव शरीर जैसे ही उनके आवास से सैफई मेला ग्राउंड ले जाया जाने लगा।वैसे ही दोनो ओर से समर्थकों के हुजूम ने गगनभेदी नारे लगाए।इन नारो के बीच रथ यात्रा को मेला ग्राउंड पहुंची।वहां महोत्सव मंच पर उनके शरीर को रखा गया।यहां पर भी तमाम समर्थकों ने नेताजी के अंतिम दर्शन किये।नेता जी के पार्थिव शरीर के साथ सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव व चाचा शिवपाल यादव तथा रामगोपाल यादव व धर्मेंद्र यादव सहित पूरा परिवार मौजूद था।घर से लेकर पांडाल तक मुलायम सिंह की शान में कार्यकर्ता नारेबाजी करते हुए पुष्पवर्षा करते रहे।
Aaj National

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *