LUCKNOW:चिनहट में सर्राफा कारोबारी के यहां हुई लूट का खुलासा,क्लिक कर देखें और भी खबरें

एक लुटेरा गिरफ्तार, दो की तलाश

  •  -राम यादव-

लखनऊ।बीती सात अक्टूबर की रात चिनहट क्षेत्र के देवा रोड स्थित बीआर दुबे इनक्लेव धावा निवासी सर्राफा कारोबारी चंचल कुमार की पत्नी व बेटों को बंधक बनाकर तीन बदमाशों ने लूटपाट की थी। इस घटना का राजफाश कर इंस्पेक्टर चिनहट तेज बहादुर सिंह की टीम ने मंगलवार को नेडा के पास गिरोह के सदस्य को गिरफ्तार कर लिया है। जबकि दो बदमाश अभी पुलिस की पकड़ से दूर हैं। डीसीपी पूर्वी प्राची सिंह के मुताबिक फरार अन्य बदमाशों की तलाश में पुलिस की टीमें लगा दी गई है। पुलिस को पकड़े गए बदमाश के पास 10, 370 रुपए की नकदी बरामद हुई है। सनद रहे कि सात अक्टूबर 2022 की रात चिनहट क्षेत्र के देवा रोड स्थित बीआर दुबे इनक्लेव धावा में रहने वाले सर्राफा कारोबारी चंचल के घर बदमाशों ने धावा बोल कर घर में मौजूद उनकी पत्नी रेशू, दो बेटों रिषि गर्ग व चर्चित गर्ग को गन प्वाइंट पर लेकर लूटपाट की थी। बदमाश 35 हज़ार रुपए की नकदी व पिट्ठू बैग लूट ले गए थे। यह घटना पुलिस के लिए बड़ी चुनौती थी। घटना का खुलासा करने के लिए डीसीपी पूर्वी प्राची सिंह ने निर्देशित किया था। अफसरों का फरमान जारी होते ही इंस्पेक्टर चिनहट तेज बहादुर सिंह टीम के साथ आसपास में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगालने के साथ मुखबिर तंत्र का सहारा लिया और एक लुटेरे तक पहुंच गए।
पुलिस संदेह के आधार पर मड़ियांव क्षेत्र के सचिवालय कालोनी निवासी 19 वर्षीय इम्तियाज को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की इम्तियाज की जुबान से लड़खड़ाती हुई निकली बात पुलिस के काम आ गई। सीसीटीवी कैमरे की फुटेज और जमीनी मुखबिर तंत्र के जरिए पुलिस तह तक पहुंच गई कि इस घटना को अंजाम कितने लोगों ने मिलकर किया है। बात सामने आने के बाद लुटेरा सलाखों के पीछे पहुंच गया। लुटेरा निकला मड़ियांव क्षेत्र के सचिवालय कालोनी निवासी इम्तियाज जो अपने दो रिश्तेदारों के साथ मिलकर घटना को अंजाम दिया था। हालांकि पुलिस अभी फरार दो बदमाशों का नाम नहीं उजागर किया है। डीसीपी पूर्वी प्राची सिंह के मुताबिक पकड़ा गया आरोपी इम्तियाज शातिर किस्म का अपराधी है और इनका एक संगठित गिरोह है जो राजधानी लखनऊ के अलावा आसपास के जिलों में घटनाओं को अंजाम देने की बात स्वीकार की है। उन्होंने बताया कि फरार बदमाशों की तलाश में पुलिस की टीमें रवाना कर दी गई है और उम्मीद है कि जल्द ही पकड़ लिए जाएंगे।

उद्योग व्यापार मंडल ने दी मुलायम सिंह यादव को श्रद्धांजलि

एल्डिको चिनहट गोमती नगर उद्योग व्यापार मण्डल संबद्ध भारतीय उद्योग किसान व्यापार मण्डल के तत्वाधान में जिलाध्यक्ष नीरज गुप्ता एवम जिला वरिष्ठ महामंत्री यादवेंद्र प्रताप सिंह (गब्बर) की अगुवाई में आज चिनहट बाजार स्थित गाँधी चबूतरे पर दिवंगत सपा संरक्षक नेता मुलायम सिंह यादव को श्रद्धांजलि अर्पित करने हेतु शोकसभा का आयोजन किया गया, इस अवसर पर अध्यक्ष नीरज गुप्ता ने कहा कि राजनीति में प्रतिद्वंदता एवम आरोप प्रत्यारोप एक आम बात है मगर नेता जी एक ऐसी शख्सियत थे जिनका सम्मान सभी दल के छोटे से लेकर दिग्गज नेता तक सभी किया करते हैं और करते रहेंगे।कार्यक्रम में व्यापार मण्डल राष्ट्रीय प्रभारी हाफ़िज़ जलील अहमद सिद्दीकी, राष्ट्रीय अध्यक्ष रितेश गुप्ता, जिला महासचिव आशुतोष खरे, पूर्व मण्डल अध्यक्ष जे पी पाण्डे, पूर्व पार्षद दिनेश यादव, जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष पंकज गुप्ता, जिला उपाध्यक्ष शेर बहादुर थापा, पुरषोत्तम जालान, अमन कुमार धीरज गुप्ता जिला कोषाध्यक्ष प्रमोद सिंह, जिला मीडिया प्रभारी अश्वनी कुमार,सरताज खान, मोहम्मद रिजवान, चिनहट भरवारा मल्होर वार्ड नंबर 15 सपा पार्षद प्रत्यासी खुर्शीद आलम ,संतोष गुप्ता समेत अनेकों व्यापारियों, क्षेत्रवासियों एवम विभिन्न दल के लोग उपस्थित रहे और दिवंगत नेता जी को श्रद्धा सुमन अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।

अपना दल बलिहारी पार्टी की मासिक बैठक 

मंगलवार को लखनऊ स्थित दारुल सफा के बी ब्लॉक के कॉमन हाल में अपना दल बलिहारी पार्टी की मासिक बैठक का आयोजन किया गया इस बैठक की अध्यक्षता कर रहे प्रदेश अध्यक्ष गुरु शरण ने किया एवं संचालन प्रदेश महासचिव कनिक राम पटेल ने किया सोमवार को इस बैठक में विशेष रुप से हरिलाल विश्वकर्मा लोकप्रिय पत्रकार एवं संपादक बृज विमला वाणी को सम्मानित किया गया इस बैठक में धर्मराज पटेल राष्ट्रीय अध्यक्ष अपना दल बलिहारी चंद्र प्रताप पटेल राष्ट्रीय अध्यक्ष अनुशासन समिति भवन पटेल संस्थापक अपना दल बलिहारी नाथ द्विवेदी राष्ट्रीय अध्यक्ष बौद्धिक मंच राकेश सिंह मनोज कुमार ललित कुमार राजकुमार पटेल रामसेस पटेल हिमाचल वर्मा संदीप सिंह पटेल अनीश ,सुशील मौर्या प्रदेश महासचिव चिकित्सा प्रकोष्ठ रामदल पटेल संजय दिशा पटेल राष्ट्रीय महासचिव महिला मंच अरुण वर्मा आशु सिंह पटेल आदि लोग मौजूद रहे इस बैठक के दौरान समाजवादी पार्टी के संरक्षक एवं प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव जी के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए 2 मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी गई

Aaj National

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *