UP DGP ने प्रदेश भर के पुलिस अफसरों को किया अलर्ट,दीपावली पर रहें सतर्क

अफवाहों पर रखी जाए कड़ी नजर,विस्फोटक पदार्थ व आतिशबाजी के निर्माण स्थलों की हो आकस्मिक चेकिंग

लखनऊ।यूपी के डीजीपी ने दीपावली के त्योहार को लेकर सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता प्रबंध करने के कड़े निर्देश दिए है।उन्होंने पुलिस के अफसरों से इस मौके पर सतर्क व चप्पे-चप्पे पर पैनी नजर रखने को कहा है,डीजीपी देवेंद्र सिंह ने सुदृढ़ सुरक्षा व्यवस्था को लेकर अफसरों से कहा है कि आगामी त्यौहारों धनतेरस व दीपावली पर्व पर शहरों व कस्बों व मोहल्लों आदि में पूर्व से गठित शांति समितियों व नागरिक सुरक्षा समितियों आदि से बैठक कर वार्ता कर सभ्रान्त नागरिकों व शांति समिति के सदस्यों तथा डिजिटल वालेन्टियर आदि का सक्रिय सहयोग लिया जाए।डीजीपी ने कहा है कि कार्यक्रमों के आयोजकों व संचालकों व अन्य पदाधिकारियों तथा  सम्बन्धित अन्य विभागों से समन्वय स्थापित कर बैठक की जाये ।इसके अलावा डीजीपी ने थानों पर उपलब्ध त्यौहार रजिस्टर तथा रजिस्टर नं0-8 की प्रविष्टियों का अध्यन कर कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए।डीजीपी ने कहा कि प्रत्येक छोटी से छोटी घटना को गम्भीरता से लेकर तत्काल घटनास्थल का निरीक्षण कर विवादों को अविलम्ब हल कराया जाए।डीजीपी ने बीट अधिकारियों को अपनी – अपनी बीटों में भ्रमण कर विवादों की जांच कर कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए है।उन्होंने प्रमुख बाजारों व सर्राफा बाजार में गश्त व पिकेट के  प्रभावी प्रबन्ध कर पुलिस कर्मियों की ड्यूटी लगाने के निर्देश देकर सभी को सजग व सतर्क रहने को कहा है।इसके अलावा उन्होंने  यूपी -112 के वाहनों का प्लेसमेन्ट करने व  सादे वस्त्रों में पुरुष व महिला पुलिस कर्मियों की ड्यूिटी लगाने के सख्त निर्देश दिए है।डीजीपी ने महत्वपूर्ण व संवेदनशील स्थानों पर जरूरत के मुताबिक अतिरिक्त सीसीटीवी व ड्रोन कैमरे लगाने को कहा है।वही रेलवे स्टेशन व बस स्टेशन तथा पेट्रोल पम्प व बाजार तथा मनोरंजन स्थल व पार्क तथा मल्टीप्लेक्स माल्स आदि स्थानों पर पुलिस का सख्त करने को कहा है।इसके अलावा थानों व अधिकारियों तथा अन्य महत्वपूर्ण नम्बरों का प्रचार प्रसार करने के निर्देश दिए है।

नियमित हो फुट पेट्रोलिंग व साइकिल से गश्त

डीजीपी ने प्रमुख बाजार व सर्राफा बाजार आदि में वरिष्ठ अधिकारियों के साथ नियमित फुट पेट्रोलिंग करने व पीआरवी वाहनों और मोटर साइकिल से भी गश्त करने के  निर्देश दिए है।इसके अलावा डीजीपी ने विस्फोटक पदार्थ व पटाखा विक्रेताओं के लाइसेन्स की थानावार सूची मिलान कराने के निर्देश दिए है।इसके अलावा डीजीपी ने पूर्व में विस्फोटक पदार्थ व पटाखों का अवैध प्रयोग करने वाले लोगो पर कड़ी निगरानी रखने के निर्देश व उनकी सूची सार्वजनिक करने को कहा है।डीजीपी ने कहा है कि  विस्फोटक पदार्थ व आतिशबाजी के निर्माण स्थलों की हर हाल में  आकस्मिक एवं प्रभावशाली चेकिंग की जाये ।वही आतिशबाजी के निर्माण एवं संग्रहण को लेकर अनुज्ञापी व आतिशबाजी निर्माता के भण्डारग्रहों की चेकिंग एसडीएम व सीओ तथा थाना प्रभारी व अग्निशमन विभाग के अफसरों के साथ की जाये ।

लाइसेन्स की शर्तों का उल्लंघन करने व अवैध संग्रहण करने वालो के विरूद्ध हो कड़ी कार्रवाई

डीजीपी ने कड़े शब्दों में कहा है कि लाइसेन्स की शर्तों का उल्लंघन करने व अवैध संग्रहण करने वालो के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई की जाए।नियमो के विपरीत पटाखों व विस्फोटक सामग्री का परिवहन किसी भी कीमत पर न करने दिया जाए।वही लाइसेन्स की शर्तों का उल्लंघन करने वाले विक्रेताओं के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई की जाए।वही डीजीपी ने अग्निशमन विभाग को भी मुस्तैद रहने के निर्देश दिए।डीजीपी ने अभिसूचना तंत्र को भी सक्रिय रहकर असामाजिक तत्वों को चिन्हित कर कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए।डीजीपी ने अफसरो को सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर भी कड़ी नजर रखने के निर्देश देते हुए कहा है कि अफवाह फैलाने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाए।

Aaj National

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *