MOHANLALGANJ NEWS: 304 पेटी अवैध अग्रेंजी शराब बरामद,एक गिरफ्तार

हरियाणा से लखनऊ के रास्ते बिहार ले जायी जा रही थी अवैध अग्रेंजी शराब की बड़ी खेप

लखनऊ।हरियाणा से लखनऊ के रास्ते तस्करी के लिये डीसीएम से बिहार ले जायी जा रही अवैध अग्रेंजी शराब की बड़ी खेप को मोहनलालगंज पुलिस समेत आबकारी विभाग की संयुक्त टीम ने घेराबंदी कर मोहनलालगंज के यादव धर्मकांटे के पास से पकड़ा।25लाख रूपये कीमत की 304पेटी ब्लू इम्पीरियल शराब बरामद हुय है।डीसीएम के चालक को पुलिस ने गिरफ्तार कर पुछताछ के बाद सात शराब तस्करो पर मुकदमा दर्ज कर तलाश में जुट गयी है।एडीसीपी दक्षिणी मनीषा सिहं ने बताया अवैध रूप से अग्रेंजी शराब तस्करी कर ले जाये जाने की सूचना पर इंस्पेक्टर कुलदीप दूबे व आबकारी निरीक्षक रमेश कुमार सिहं के नेतृत्व में संयुक्त पुलिस टीमो ने बुद्ववार को गोसाईगंज मार्ग पर मऊ गांव के यादव धर्मकांटे के पास से घेराबंदी कर एक डीसीएम को पकड़ा,जिसके चालक अरुण कुमार निवासी पिन्ड्रा मोहिन्दीनपुर थाना सरायमीर जनपद आजमगढ से पुछताछ शुरू की तो उसने गाड़ी में चोकर लदी होने की बात कहते हुये बिल्टी भी दिखाई,जिसके बाद टीमो ने डीसीएम का तिरपाल हटाकर चोकर की बोरिया हटायी तो उनके बीच छिपाकर रखी बड़ी मात्रा में अवैध अग्रेंजी ब्लू इम्पीरियल शराब की पेटियां बरामद हुयी।चालक अरूण से पुलिस ने कड़ाई से पुछताछ की तो उसने बताया डीसीएम में फर्जी नम्बर प्लेट लगाकर शराब तस्करी का काम करता था,उसे शराब की खेप हरियाणा से आबिद,सत्तार व समीर लाकर देते थे जिसे लखनऊ के रास्ते राजू व दुबे को देता था जो उसे बिहार पहुंचाते थे,जहां प्रतिबंधित होने की वजह से दो से तीन गुने दामो में अग्रेंजी शराब बेची जाती थी।इंस्पेक्टर कुलदीप दुबे ने बताया डीसीएम से 154पेटी अध्धा व 150पेटी पौव्वा इम्पीरियल ब्लू अग्रेंजी शराब बरामद हुयी है।पकड़े गये चालक समेत सात फरार आरोपियों पर धोखाधड़ी समेत आबकारी अधिनियम की धाराओ में मुकदमा दर्ज कर चालक को न्यायालय में पेश किया गया,जहाॅ से उसे जेल भेज दिया गया।फरार तस्करो की सरगर्मी से तलाश शुरू कर दी गयी है।

Aaj National

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *