LUCKNOW:शहर में दवा छिड़कॉव के 400 से अधिक वाहनों को हरी झण्डी दिखाकर किया रवाना,क्लिक कर देखें और भी खबरें

  • -प्रेम शर्मा-

लखनऊ। शहर के 1090 चौराहा से डेंगू की रोकथाम के लिए के 400 से अधिक वाहनों को दवा छिड़काव करने के लिए  उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक एवं महापौर  संयुक्ता भाटिया द्वारा हरि झंडी दिखा कर रवाना किया।घ्आयोजन में मंडलायुक्त  रौशन जैकब, जिलाधिकारी सूर्यपाल गंगवार, नगर आयुक्त इंद्रजीत सिंह, अपर नगर आयुक्त अभय पाण्डेय, पंकज सिंह, राकेश यादव, डॉ. अरविंद राव, अविनेन्द्र सिंह सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी गण मौजूद रहे। नगर आयुक्त इंद्रजीत सिंह के नेतृत्व में लखनऊ नगर निगम द्वारा क्षेत्र वासियों को मच्छर जनित घातक रोग जैसे कि डेंगू, मलेरिया, वायरल बुखार इत्यादि से बचाने के लिये विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान संचालित किया जा रहा है।इस अभियान में पूरे शहर में जोनवार नियमित रूप से फॉगिंग एवं एंटीलार्वा तथा नालियों की साफ-सफाई एवं लोगों में जागरूकता का प्रसार आदि कार्यों को मुख्य रूप से सम्पादित किया जा रहा है।उसी के क्रम में आज संचारी रोगों की रोकथाम के उद्देश्य से 400 से अधिक वाहनों को दवा के छिड़काव के लिए वृहद स्तर पर रवाना किया गया।जिससे कि नगर में संचारी रोगों के प्रकोप को खत्म किया जा सके। इस मौके पर महापौर संयुक्ता भाटिया ने समस्त जोनों हेतु नई एंटीलार्वा की मशीनों का भी वितरण किया।

शहर से 104 अस्थाई अतिक्रमण हटाते हुए, बाइस हजार जुर्माना वसूला

नगर निकायों में नगरीय सुविधाओं के स्तरोन्नयन एवं शहरों को सुन्दर बनाये जाने की योजना के अंतर्गत लखनऊ शहर में नगर आयुक्त के निर्देशानुसार समस्त मुख्य मार्ग, फुटपाथ, सार्वजनिक स्थलों से अतिक्रमण को विशेष अभियान चलाकर हटाया जा रहा है। अभियान में जोन दो, तीन और चार में 104 अस्थाई अतिक्रमण हटाते हुए 22 हजार रूपये जुर्माना वसूला गया।ज़ोन-2-क्षेत्रान्तर्गत वार्ड राजाजीपुरम ए-ब्लाक में रानी लक्ष्मीबाई अस्पताल के आस-पास के क्षेत्र में वृहद अभियान चलाते हुए अतिक्रमण एवं मौरंग – बालू को हटानें की कार्यवाही की गई, अभियान के दौरान 23 अस्थायी अतिक्रमण हटायें गयें जिसके सापेक्ष मे 10,000 का जुर्माना वसूल किया गया एवं 2 गुमटी भी जब्त की गयी। ज़ोन-3-क्षेत्रान्तर्गत रिंग रोड से सहारा स्टेट गेट तक लगभग 65 अस्थायी अतिक्रमण हटाया गया एवं 01 ट्रक सामान जब्त किया गया। साथ ही 12000 रूपये क्षतिपूर्ति के रूप में वसूला गया।ज़ोन-6-क्षेत्रान्तर्गत बालागंज चौराहे से दुबग्गा चौराहे एवं उसके आस-पास तक का अतिक्रमण अभियान चलाया गया, जिसमें लगभग 16 अस्थायी अतिक्रमण को हटवाया गया, साथ ही पुराने डेट के होल्डिंग, बैनर, पोस्टर एवं क्यास्क हो भी हटवाया गया।

निजीकरण के खिलाफ आन्दोलन की सामूहिक घोषणा करेंगें रोड़वेज के कर्मचारी संगठन
उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक संरक्षण और कर्मचारी हित बयान के बाद निगम प्रशासन का प्रयास गैर जिम्मेदारान

उत्तर प्रदेश परिवहन निगम में निजीकरण की आहट और निजीकरण के सम्बंध में जारी कुछ निर्देशों के उपरान्त निगम के कर्मचारी संघ और सदस्यों मे आक्रोष बढ़ रहा है। निजीकरण के विरोध में परिवहन निगम के लगभग समस्त संगठन एक मंच तैयार कर वृहद आन्दोलन के मूड़ में नजर आ रहे है। उत्तर प्रदेश रोडवेज कर्मचारी संघ के अध्यक्ष राकेश के सिंह ने इस निजीकरण के खिलाफ एक बड़ी बैठक बुलाई है। 13 नवम्बर को होने वाली इस बैठक में परिवहन निगम के कर्मचारी संगठन यूपी रोडवेज इम्पलाईज यूनियन, रोडवेज कर्मचारी संयुक्त परिषद, उ.प्र. रोडवेज मजदूर सभा, सेन्ट्रल रीजनल वर्कशाप कर्मचारी संघ और श्रमिक समाज कल्याण संघ के अध्यक्ष एवं महामंत्री आमंत्रित किए गए है। राकेश सिंह के अनुसार परिवहन निगम के निजीकरण के विरोध में लगभग सभी संगठन एक मत है। सभी संगठन इस मनमाने और कर्मचारी विरोधी प्रयास के खिलाफ सड़क पर उतरने को तैयार है।उत्तर प्रदेश रोडवेज कर्मचारी संघ के प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह ने बताया कि संघ के अधिवेशन के दौरान प्रदेश के उपमुख्यमंत्री सहित अन्य मंत्री गणों ने रोड़वेज कार्मिकों उत्थान और संरक्षण का पूरा आश्वासन सदन को दिया था। इसके उपरान्त निगम प्रबंधन द्वारा कर्मचारियों की छोटी छोटी समस्याओं का निपटारा करने की जगह ऐसा कुचक्र रचने का प्रयास शुरू कर दिया गया है कि चंद दिनों मे ही परिहवन निगम निजीकरण की चपेट में आ जाएगा। निगम के समस्त कर्मचारी संगठनों से मौखिक वार्ता में इस प्रयास का हर स्तर पर विरोध का निर्णय लिया जा चुका है। इस पर अंतिम मुहर 11 को संगठनों की सामूहिक बैठक में लगेंगी। इससे पूर्व उत्तर प्रदेश रोडवेज कर्मचारी संघ की प्रांतीय कार्यकारिणी का पहली बैठक प्रांतीय कार्यालय बस स्टेशन चारबाग में की गई। जिसने नवनिर्वाचित प्रांतीय पदाधिकारियों और सम्मानित सदस्यों ने प्रतिभाग किया बैठक में प्रांतीय अधिवेशन के बारे में सभी कार्यकारिणी पदाधिकारियों से विस्तृत जानकारी ली गई। संगठन की प्रांतीय कार्यकारिणी ने सरकार द्वारा रोडवेज को निजी करण करने की का विरोध किया और यह प्रस्ताव पास हुआ रोडवेज कर्मचारी संघ द्वारा इस निजीकरण का विरोध पुरजोर तरीके से किया जाएगा। दीपावली जैसे पर्व में भी निगम प्रबंधन की अनदेखी से निगम कार्मिकों को किसी तरह का कोई प्रोत्साहन और बोनस तक नही दिया गया। इसके कारण कार्मिकों में भारी रोष व्याप्त है। रोडवेज कर्मचारी संघ के अध्यक्ष राकेश कुमार सिंह, महामंत्री सत्यनारायण यादव कार्यकारणी अध्यक्ष चतर सिंह, संगठन मंत्री त्यागी, रमाकांत सचान,प्रदेश प्रभारी संविदा मोहम्मद नसीम, प्रदेश मीडिया प्रभारी रजनीश मिश्रा, प्रदेश उपाध्यक्ष अशोक कुमार भदोरिया, प्रदेश उपाध्यक्ष भानु प्रसाद तिवारी, लखनऊ क्षेत्र के क्षेत्रीय अध्यक्ष राकेश कुमार माली, क्षेत्रीय मंत्री श्रीसुधीर और सभी प्रदेश के क्षेत्रीय मंत्री शामिल हुए। निगम की कर्मचारी विरोधी नीतियों का उत्तर प्रदेश रोडवेज कर्मचारी संघ पूरजोर विरोध करता है। विरोध में पूरे प्रदेश में आंदोलन की रणनीति तैयार की जा रही है।

अवैध डेयरियों के खिलाफ चला अभियान

नगर आयुक्त इंद्रजीत सिंह के निर्देशानुसार आज जोन 7 गाज़ीपुर थाना अतर्गत सेक्टर 11, मॉडल स्कूल के पीछे,सेक्टर 25 इंदिरा नगर में अवैध डेरी हटाने का अभियान पुलिस बल, प्रवर्तन दस्ता तथा कैटल कैचिंग कर्मचारियों के सहयोग से पशु कल्याण अधिकारी के नेतृत्व में चलाया गया जिसमे मौके पर 12 गाय एवं 2 पड़िया पकड़ी गयीं जो नगर निगम द्वारा संचालित पी जी आई स्थिति कांजी हाउस में निरुद्ध किये गए। अन्य कई पशु पालक मौके पर अपने पशुओ को लेकर भाग गए। उक्त कार्यवाही जन शिकायत के आधार पर की गई।
नगर निगम कैटल कैचिंग विभाग द्वारा 8 नवम्बर रात्रि में भी सडक पर विचरण करने वाले निराश्रित पशुओं को तथा रोड पर विचरित करने वाले पशुओ जिनको पशु पालको द्वारा दूध दुह कर रोड पर छोड़ दिया जाता है को पकड़ने का विशेष अभियान प्रवर्तन दल तथा कैटल कैचिंग कर्मचारियों के सहयोग से पशु कल्याण अधिकारी डॉ. अभिनव वर्मा के नेतृत्व मे चलाया जा रहा है। जिसके क्रम में 9 नवमबर को कुर्सी रोड, भूतनाथ मार्किट, जरहरा रोड, मुंशी पुलिया, हरिहर नगर, सेक्टर 14,23,25 इंदिरा नगर आदि क्षेत्रों में कार्यवाही की गई और कुल 34 पशुओं जिनमे 2 सांड,4 बछड़े,7बछिया तथा 21 गाय को पकड़ कर नगर निगम द्वारा संचालित राधा उपवन में निरुद्ध किया गया जो नियमानुसार जुर्माना लगाने के बाद ही छोड़ी जाएंगी द्य रात्रि अभियान में अभी तक कुल 69 पशु पकडे गए।उक्त कार्यवाही रात्रि में पशुओं द्वारा हो रही सडक दुर्घटनाओं को कम करने, पशु पालकों को पशुओ को दुह कर मुख्य मार्गाेँ पर छोड़ने की प्रवत्ती पर प्रभाव डालने, नगर निगम लखनऊ को स्वच्छ रखने, तथा आम नागरिकों को हो रही असुविधा को ख़त्म करने करने के दृष्टिगत स्वछता सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत की जा रही है।उच्च न्यायलय के आदेशानुसार नगर निगम आवासीय क्षेत्रों में डेरी व्यवसाय की अनुमति नहीं है।नगर निगम लखनऊ द्वारा अधिकतम दो गाय लाइसेंस के साथ पालने की अनुमति है द्यनगर निगम अधिनियम 1959 के अनुसार भैंस को अपदूषण कारक पशु माना गया है अतः नगर निगम लखनऊ द्वारा भैंस पालने की अनुमति नहीं दी जाती है।

डेंगू, मलेरिया, वायरल बुखार संक्रमण रोकने डोर टू डोर दस्तक

नगर आयुक्त  इंद्रजीत सिंह के निर्देशानुसार डेंगू, मलेरिया, वायरल बुखार इत्यादि से बचाने के लिये विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान संचालित किया जा रहा है। अभियान के अन्तर्गत पूरे शहर में जोनवार नियमित रूप से फॉगिंग एवं एंटीलार्वा तथा नालियों की साफ-सफाई एवं लोगों में जागरूकता का प्रसार आदि कार्यों को मुख्य रूप से सम्पादित किया जा रहा है। वेक्टर जनित रोगो के प्रकोप पर नियंत्रण हेतु नगर निगम लखनऊ द्वारा विशेष प्रयास प्रारम्भ किए गए है।जिसके तहत अभियान को वृहद स्तर पर संचालित कर सफल बनाने के उद्देश्य से समस्त अपर नगर आयुक्त की अध्यक्षता में प्रत्येक ज़ोन में टीमों का गठन किया गया है।नगर आयुक्त इन्द्रजीत सिंह के निर्देश पर डेंगू, मलेरिया, वायरल बुखार डोर टू डोर दस्तक देने का प्रयास किया जा रहा हैै।ज़ोन-4-क्षेत्रान्तर्गत गोमती नगर विस्तारित एरिया के अलकनंदा अपार्टमेंट, राप्ती अपार्टमेंट एवं आस पास के क्षेत्र में संचारी रोगों की रोकथाम के लिए अभियान चलाया गया एवं फॉगिंग व एन्टी लार्वा का छिड़काव कराया गया।साथ ही मलबा उठान,कूड़ा उठान व डोर टू डोर सर्वे स्वास्थ विभाग की टीम द्वारा कराया गया।ज़ोन-6-क्षेत्रान्तर्गत शेल्टर होम सआदतगंज, सिंधी कालोनी चौराहा एवं थाना चौक, ठाकुरगंज, सआदतगंज, एवं पारा में फॉगिंग एवं एण्टी लार्वा का कार्य कराया गया। ज़ोन-7- क्षेत्रान्तर्गत वार्ड इस्माइलगंज प्रथम स्थित देव नगर, दीपक नगर, गुरूदेव भारती पुरम व पटेल नगर में विशेष सफाई अभियान चलाया गया जिसमें डेंगू, चिकनगुनिया मलेरिया आदि वेक्टर जनित रोगों के प्रकोप की रोकथाम के हेतु चिकित्सा स्वास्थ्य विभाग की संयुक्त टीम द्वारा अभियान चलाया गया।अभियान के दौरान देव नगर, दीपक नगर, गुरूदेव भारती पुरम व पटेल नगर व आस-पास के क्षेत्रों में भ्रमण किया गया तथा घर-घर जाकर लोगों को डेंगू, चिकनगुनिया मलेरिया आदि वेक्टर जनित रोगों के प्रति जरूरी जानकारी देते हुए जागरूक किया गया। साथ हीं उपरोक्त स्थलों पर वृहद सफाई अभियान चलाते हुए नाला, नालियों की सफाई करायी गयी सिल्ट का निस्तारण, फॉगिंग, एण्टीलार्वा, चूने का छिड़काव एवं खाली प्लाटों की सफाई का कार्य कराया गया। स्थानीय निवासियों को आस-पास जल भराव न होने देने तथा सफाई जागरूकता हेतु सुझाव दिया गया। ज़ोन-8-क्षेत्रान्तर्गत सेक्टर- एम 1, सेक्टर-एच, एल्डिको उद्यान प्रथम, सेनानी विहार कालोनी, सेक्टर – डी / डी1, जलवायु विहार, रेल विहार कालोनी, रतनखण्ड, तेलीबाग, सेक्टर- 10, वृन्दावन, बेहसा, सेक्टर-जी, एल्डिको उद्यान-2, नाई टोला, लौंगा खेड़ा व नया नट खेड़ा आदि क्षेत्रों का भ्रमण किया गया। डोर टू डोर जाकर लोगों को डेंगू, चिकनगुनिया, मलेरिया जैसे रोगों से बचाव हेतु जन-मानस को जागरूक किया गया एवं सम्पूर्ण क्षेत्र में 6 व्हेकिल माण्उटेड फॉगिंग मशीन, 14 साईकिल माण्उटेड फॉगिंग मशीन से सघन फॉगिंग का कार्य कराया गया जबकि 14 हैण्ड हेल्ड मशीनों एवं 07 टैंकर से एण्टी लार्वा रसायन का छिड़काव कराया गया। नालियों की सफाई एवं घरों के अन्दर पायरेथ्रम रसायन का छिड़काव कराया गया। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा इन क्षेत्रों में सोर्स रिडक्शन की कार्यवाही भी करायी गयी।

स्मार्ट प्रीपेड मीटर का टेंडर निरस्त किया जाए: उपभोक्ता परिषद

उ.प्र. राज्य विद्युत उपभोक्ता परिषद द्वारा स्मार्ट प्रीपेड मीटर के टेंडर बिडिंग गाइड लाइन पर उठाई गई आपत्तियों के बाद ऊर्जा मंत्रालय भारत सरकार में टेंडर के साथ सील सैंपल की अनिवार्यता को समाप्त कर दिया है। इस संशोधन के बाद भी इस बात का कोई जिक्र नहीं किया गया है कि टेंडर डालने वाली कंपनी मीटर का सैंपल भी टेंडर के साथ प्रस्तुत करे। परिषद ने यूपी में हुए स्मार्ट प्रीपेट मीटर के टेंडर को निरस्त कर नये सिरे से टेंडर की प्रक्रिया शुरू करने की मांग की है।उ.प्र. राज्य विद्युत उपभोक्ता परिषद के अध्यक्ष अवधेश कुमार वर्मा ने कहा है कि नया आदेश भी नियम विरुद्ध है। केंद्रीय सतर्कता आयोग की गाइड लाइन है कि टेंडर की प्रक्रिया शुरू होने के बाद कोई बदलाव नहीं किया जा सकता है। उत्तर प्रदेश में 2.5 करोड स्मार्ट प्रीपेड मीटर जिसकी लागत लगभग 25000 करोड़ है, यह टेंडर बड़े निजी घरानों को दिया जा सके इसके लिए नियमों की अनदखी वाले आदेश को जारी किया जा रहा है। टेंडर में सील सैंपल की जगह मीटर सैंपल मांगा जाना चाहिए था जो कि नहीं मांगा गया है। उन्होंने कहा है कि नियमतरू यूपी में हुए स्मार्ट मीटर टेंडर को निरस्त किया जाना चाहिए साथ ही इस मामले की उच्चस्तीय जांच कराई जानी चाहिए। मांग की है कि प्रदेश में स्मार्ट प्रीपेड मीटर के टेंडर को निरस्त कर संशोधित स्टैंडर्ड बिल्डिंग गाइडलाइन के अनुसार पुनः टेंडर जारी किए जाएं। उपभोक्ता परिषद की लडाई रंग लाई अंततः केंद्रीय ऊर्जा मंत्रालय ने आज स्टैंडर्ड बिडिंग गाइडलइन में किया संशोधन अब उत्तर प्रदेश के स्मार्ट प्रीपेड मीटर के टेंडर कानूनन निरस्त करना होगा। लेकिन उद्योगपतियों की लाबिंग के आगे टेंडर को आगे बढाने की तैयारी की जा रही। कितने दुर्भाग्य की बात है की स्मार्ट प्रीपेड मीटर के टेंडर में अभी भी स्मार्ट प्रीपेड मीटर का सैंपल टेंडर के साथ जमा कराना अनिवार्य नहीं किया गया। जिससे मीटर निर्माता कम्पनिया टेंडर में भाग न ले पाए और देश के बड़े निजी घरानो को लाभ हो।

जनता के लिए सहज सुलभ कमिश्नर, शिकायत सुनते ही पहुंची जियामऊ

पिछले माह एक पीड़ित बालक से चिकित्सालय में मिली कमिश्नर रोशन जैकब का एक वीडियों काफी वायरल हुआ था। इस वीडियों को देखने के बाद जनमानस में कमिश्नर मैडम की संवदेनशीलता घर कर गई। अब जनता उनसे अपनी परेशानी में कोई हिचक नही रखती है। यह बॉत है कि आज जब जियामऊ के कुछ लोगों ने क्षेत्र में गंदगी और फॉगिग, एण्टी लार्वा की शिकायत दर्ज कराई तो अचानक कमिश्नर का कॉरवा जियामऊ पहुंच गया। डेंगू और संचारी रोगों को देखते हुए कमिश्नर जन शिकायतों का संज्ञान लेकर गुरुवार को अचानक निरीक्षण करने जियामऊ पहुंचीं। यहां मानस नगर कालोनी में फॉगिंग, साफ – सफाई और एंटी लार्वा छिड़काव कार्य का जायजा लिया। लोगों से बातचीत की और उनकी समस्याएं सुनीं।कमिश्नर डॉ. रोशन जैकब ने निर्देश दिया कि प्रत्येक जोनल स्वास्थ्य अधिकारी अपने जोन में जागरूकता संबंधित पर्चे घर-घर पहुंचाए। कमिश्नर ने त्रिस्तरीय टीमों की ओर से पेपर मिल कालोनी में साफ सफाई, एंटी लार्वा छिड़काव और फॉगिंग कार्य की प्रशंसा भी की। कमिश्नर ने जियामऊ में नालों की सफाई करने और दवा का छिड़काव करने का निर्देश दिया। यह भी पूछा कि यहां पर कितनी टीमें संयुक्त रूप से कार्य कर रही हैं।डेंगू और अन्य संचारी रोगों पर नियंत्रण केलिए बनाई गई त्रिस्तरीय टीमें पूरे शहर में सक्रिय हैं। गुरुवार को जोन एक के मुमताज इंटर कॉलेज अमीनाबाद, जोन दो में रानी लक्ष्मीबाई अस्पताल, जोन तीन में जानकीपुरम, जोन चार में अलकनंदा अपार्टमेंट गोमती नगर विस्तार, जोन पांच में कृष्णा नगर मेट्रो स्टेशन, जोन छह में यूनिटी कॉलेज, जोन सात में इस्माइलगंज पुलिस चौकी आदि स्थानों पर फॉगिंग हुई। साथ ही एंटी लार्वा का छिड़काव किया गया। यही नही उन्होंने नगर निगम के आला अफसरों को सख्त हिदायत दे रखी है कि वे कभी भी किसी भी क्षेत्र में निरीक्षण के लिए निकल सकती है। अगर लापरवाही मिली तो इसकी सजा भी मिलनी तय है।

Aaj National

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *