MOHANLALGANJ_NEWS:थाना समाधान दिवस बीच में छोड़कर चलते बने तहसीलदार व राजस्वकर्मी,क्लिक करें और भी खबरें

  • -अनुपम मिश्रा-

लखनऊ:सूबे के मुखिया भले ही राजस्व विभाग के अफसरो को थाना समाधान दिवस में मौजूद रहकर 10 से 2 बजे तक फरियादियों के शिकायत सुनने के निर्देश दे रखे हो लेकिन उनके आदेशो का पालन राजधानी के मोहनलालगंज तहसील में तैनात अफसर व राजस्वकर्मियों  नही कर रहे है,शनिवार को कोतवाली में आयोजित थाना समाधान दिवस में 11:40 बजे सुबह पहुंचे तहसीलदार आनन्द तिवारी 1:05 बजे चलते बने,उनके जाते ही राजस्वकर्मी भी समाधान दिवस को बीच में छोड़कर चले गये,जिसके चलते राजस्व विभाग से जुड़ी शिकायतो को लेकर पहुंचे फरियादियों को मायूष होकर लौटना पड़ा,हालाकि इस दौरान प्रभारी निरीक्षक कुलदीप दूबे ने उपनिरीक्षको की मौजूदगी में दो बजे तक शिकायते सुनी।मोहनलालगंज कोतवाली में शनिवार को आयोजित थाना समाधान दिवस मे प्रभारी निरीक्षक कुलदीप दूबे से हरकंशगढी के हनुमन्त नगर के दर्जन भर के करीब ग्रामीणो ने शिकायती पत्र देते हुये दबंग पर जबरन अपनी जेसीबी रास्ते में खड़ी कर मार्ग अवरूद्व करने समेत पक्की नाली को पाटकर पानी निकासी बंद करने की शिकायत करते हुये कार्यवाही की मांग की।ग्रामीणो ने बताया दबंग अपने जानवर भी रास्ते में बांधता है।प्रभारी निरीक्षक ने उपनिरीक्षक दिलशाद चौधरी को तत्काल मौके पर जाकर मामले की जांच कर कार्यवाही के निर्देश दियें।दूसरी शिकायत आलमबाग के ओमनगर निवासी बुजुर्ग महिला आशा ने करते हुये बताया उनके पति रामपाल ने गौरा में एक भूखंड 2015 को क्रय किया था,जिसके बाद से उनका उक्त भूखंड पर कब्जा भी था ओर देखभाल कर रही थी,पति की 2020 में मौत हो गयी,काफी दिन बाद जब वो अपने भूखंड पर पहुंची तो विक्रेता राम अधीन के वारिसानो ने कब्जा कर लिया,जब उन्होने विरोध किया तो मारपीट पर उतारू हो गये।बुजुर्ग महिला की शिकायत को गम्भीरता से लेते हुये प्रभारी निरीक्षक ने हल्का दारोगा शैलेश तिवारी को राजस्व टीम के साथ मौके पर जाकर जांच कर मामले के निस्तारण के निर्देश दिये।प्रभारी निरीक्षक कुलदीप दूबे ने बताया थाना समाधान दिवस में कुल सात शिकायते दर्ज हुयी,जिसमें से सबसे ज्यादा छः शिकायते राजस्व विभाग से सम्बंधित दर्ज हुयी है।पुलिस से जुड़ी केवल एक शिकायत दर्ज हुयी है।

पांच दिवसीय श्री राम कथा का समापन

सिसेण्डी स्थित बृद्धेश्वर महादेव मंदिर मे आयोजित पांच दिवसीय श्री रामकथा का शनिवार को समापन हुआ, समापन के असर हवन के बाद भंडारे मे भक्तो ने प्रसाद ग्रहण किया। महादेव मंदिर मे मंगलवार से राम कथा का शुभारम्भ किया गया था, कथा मे अयोध्या हनुमान गढी के हरिबंश शास्त्री, सरिता शास्त्री,मयंक शास्त्री ने संगीतमय राम कथा का बखान किया, कथा सुनकर भक्त भाव विभोर हो गए, शनिवार को कथा के समापन के अवसर पर भजन कीर्तन के बाद हवन किया गया जिसके बाद आयोजित भंडारे मे सैकडो भक्तो ने प्रसाद ग्रहण किया। कथा के आयोजन मे मुख्य रूप से दिलीप सिंह, अमित दीक्षित, महिमाराम त्रिवेदी, बिनोद यादव, राकेश जायसवाल, प्रदीप सिंह आदि लोगो ने विशेष सहयोग प्रदान किया।

दो छात्रो ने महिला सिपाही पर की छीटाकंशी

मोहनलालगंज कस्बे मे हाईस्कूल के दो छात्रो ने महिल सिपाही पर छीटाकशी कर दी, महिला सिपाही ने दौडाकर दोनो छात्रो पकड लिया बाद मे माफी मांगने पर सिपाही ने दोनो को छोड दिया।कस्बा मोहनलालगंज में अपने कमरे से थाने जा रही महिला सिपाही पर दो छात्रो ने  कमेन्ट पास कर दिया, सिपाही के टोकने पर दोनो भागने लगे, लेकिन सिपाही ने दौडाकर दोनो को पकड लिया, सिपाही ने दोनो छात्रो को जमकर फटकार लगाई व समझाया जिसके बाद छात्रो ने सिपाही से अपनी गलती मानते हुए भविष्य में  किसी के भी साथ ऐसा न करने की कसम खाई, जिसके बाद सिपाही ने दोनो को जाने दिया।

जानवर बंधाने के विवाद के बाद दबंगो ने पीटा,तीन घायल

निगोहां थाना क्षेत्र के नहरखेडा गांव में सरकारी जमीन पर पर जानवर बांधने को शनिवार को लेकर हुये विवाद के दबंगो ने एक परिवार के लोगो पर लाठी-डंडो व कुल्हाड़ी से हमलाकर पिता-पुत्र समेत भतीजे की बुरी तरह पिटाई कर घायल कर दिया।निगोहां के रघुनाथखेडा गांव निवासी अवधेश कुमार ने बताया कि शनिवार सुबह सात बजे के करीब वो अपने बेटे सत्य प्रकाश व आशु,भतीजे शिवम के साथ अपनी कई भैंसों को लेकर नहरखेड़ा स्थित सरकारी जमीन पर बांध रहा था,तभी नहरखेड़ा गांव निवासी रामशंकर अपने बेटे बब्लू , नरेंद्र, लवकुश समेत परिवार के अन्य सदस्यो के साथ मिलकर लाठी-डंडो व कुल्हाड़ी से लैस होकर मौके पर आ धमके और उक्त जमीन से भैंसो को तत्काल हटाने की बात कही,वाद विवाद के बाद उक्त लोगो ने लाठी डंडो से बुरी तरह पिटाई के बाद कुल्हाड़ी से हमला कर अवधेश समेत उनके बेटे व भतीजे को घायल कर जान से मारने की धमकी देते हुये मौके से भाग निकले।जिसके बाद घायलो ने निगोहां थाने पहुंचकर पुलिस से शिकायत कर आरोपियों के विरूद्व कार्यवाही की मांग की है।

पीजीआई में खुला चिल्ड्रेन हेल्थ पार्क,DFO ने किया उद्घाटन

अवध वन प्रभाग,लखनऊ द्वारा पीजीआई के रसूलपुर इठौलिया वन ब्लाक में द्वितीय पिकनिक स्पाॅट के रूप में विकसित चिल्ड्रेन हेल्थ पार्क का शनिवार को मुख्य अतिथि जिला वन अधिकारी रवि कुमार सिहं ने फीता काटकर शुभारंभ किया।जिसके बाद पार्क को बच्चो के लिये खोल दिया गया।स्कूली बच्चो को बर्ड वाचिगं कार्यक्रम कराया गया।डीएफ ओ रवि कुमार सिहं ने पक्षियों व वन्य जीवों के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए पर्यावरण संतुलन व संरक्षण में उनकी भूमिका को रेखांकित किया गया।इस अवसर पर पर्यावरणम सोसाइटी के आदित्य कुमार द्वारा स्कूली बच्चों को सर्पों के बारे में जानकारी देते हुए, उनसे बचाव व रेस्क्यू के बारे में विस्तार से बताया गया ।स्कूली बच्चों द्हेल्थ पार्क में लगे झूलों का आनंद उठाया। डीएफओ ने वन विश्राम भवन के परिसर में वृक्षारोपण भी किया।कार्यक्रम का आयोजन यूपीवीएसए के एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर विवेक अवस्थी के सहयोग से किया गया।इस मौके पर एसजीपीजीआई के संयुक्त निदेशक डा०रजनीश सिहं,सुरक्षा अधिकारी एके सिहं,डा०अंजू वैष्णव, क्षेत्रीय वन अधिकारी एस यू खान,उप क्षेत्रीय वन अधिकारी अभिषेक सिहं,वन दरोगा रंजीत,अभिषेक सिहं समेत स्कूली बच्चे व कर्मचारी मौजूद रहें

महिला ने पुल से कूदकर जान देने का प्रयास,मजदूरो ने बचाया
पीड़िता ने सुसाइड नोट में गोसाईगंज पुलिस पर पैसे लेकर कार्यवाही ना करने का लगाया आरोप

पति समेत ससुरालीजनो की प्रताड़ना से अजीज महिला ने मासूम संग शनिवार को पूर्वांचल एक्सप्रेस पर पहुंचकर सुसाइड नोट लिखने के बाद पुल से कूदकर जान देने के प्रयास किया गया।इस दौरान वहा काम कर रहे मजदूरों के महिला को मासूम समेत पकड़कर नीचे उतार के बाद परिजनों को सूचना दी।महिला ने सुसाइड नोट में गोसाईगंज पुलिस पर पैसे लेकर शिकायत के बाद भी कार्यवाही ना करने का आरोप लगाया है।सूचना के बाद पिता के मौके पर पहुंचने पर मजदूरो ने महिला व मासूम को उनके सुपुर्द किया गया।गोसाईंगंज के इचवालिया गांव निवासी पीड़ित महिला शालिनी के पिता प्रेम पाल बताया कि तीन वर्ष पूर्व उसने अपनी बेटी की शादी ग्राम बंगला थाना लोनी कटरा जनपद बाराबंकी हाल पता ग्राम लाऊंगा खेडा थाना पीजीआई लखनऊ निवासी संजय पाल के साथ हुई थी। तभी से उसे लोग शारीरिक व मानसिक रूप से परेशान करने लगे। रोज की कलह से आजीज होकर उसने मायके आकर पति संजय, ससुर राजाराम, जेठ बबलू, व सुनीता नंद के खिलाफ दहेज प्रताड़ना का मुकदमा दर्ज कराया था। पीड़िता शालिनी पाल का आरोप है कि ससुराल पक्ष पर पुलिस द्वारा कोई कार्यवाई नहीं कि गई उस पर समझौते को लेकर दबाव बनाया जा रहा था। जिससे नाराज होकर शनिवार को उसने सुसाइड नोट लिखकर मासूम को अपनी गोद में लेकर आत्महत्या करने का प्रयास किया।डीसीपी राहुल राज ने एक बयान जारी करते हुए बताया कि बीते दस नवम्बर को मिडिएशन फेल होने के कारण महिला ने आत्महत्या करने का प्रयास किया।उसका मुकदमा विचाराधीन है।

Aaj National

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *