LUCKNOW:व्यापारी मंगल दिवस का शुभारम्भ, मिली 29 शिकायत,क्लिक कर देखें और भी खबरें

व्यापारियों को मिला सम्मान और समस्याओं का हुआ समाधान

  • -प्रेम शर्मा-

लखनऊ।  शनिवार को महापौर संयुक्ता भाटिया नें घोषित व्यापारी मंगल दिवस का आयोजन अपराह्न 12 बजे से लालबाग स्थित नगर निगम मुख्यालय में नगर आयुक्त इंद्रजीत सिंह की उपस्तिथि में किया गया। प्रथम व्यापारी मंगल दिवस के मौके पर लखनऊ व्यापार मंडल के अध्यक्ष अमरनाथ मिश्रा, उत्तर प्रदेश आदर्श व्यापार मंडल के प्रांतीय अध्यक्ष संजय गुप्ता के साथ सभी व्यापारियों ने महापौर संयुक्ता भाटिया को पुष्पगुच्छ देकर बधाई दी। साथ ही खड़े होकर ताली बजाकर स्वागत और अभिवादन भी किया।व्यापारी मंगल दिवस में कई सालों पुराना भोपाल हाउस किराया प्रकरण का महापौर संयुक्ता भाटिया ने निपटारा किया। प्रथम व्यापारी दिवस पर 29 शिकायते दर्ज की गई जिसमें समस्त शिकायतो का निस्तारण के निर्देश जारी किये गए। इस दौरान व्यापारी मंगल दिवस पर महापौर द्वारा प्रकरणों का निस्तारण कर 2,39,658 रुपये जमा किए गए।व्यापारी मंगल दिवस के अवसर पर महापौर संयुक्ता भाटिया ने व्यापारियों को बड़ी राहत देते हुए उच्च न्यायालय के आदेश के अनुपालन के साथ भोपाल हाउस के व्यापारियों का पुरानी दर से किराया जमा करने का निर्देश जारी किया, व्यापारी नेता संजय गुप्ता ने प्रकरण से महापौर संयुक्ता भाटिया को व्यापारी मंगल दिवस में भोपाल हाउस के बकाया किराए प्रकरण से अवगत कराया था, महापौर द्वारा समस्या समाधान के बाद भोपाल हाउस के व्यापारी संचित गर्ग ने 26208 रूपये की पहली चेक भी महापौर संयुक्ता भाटिया को सौंपा। भोपाल हाउस के अन्य व्यापारी भी सोमवार को किराया जमा करेंगे, जिससे करीब 26 लाख रुपये का राजस्व प्राप्त होने की उम्मीद है। हलवासिया मार्केट के व्यापारियों के हाउस टैक्स को सही कराने का हुआ आदेश हलवासिया मार्केट के महेश सावलनी ने हलवासिया मार्केट के व्यापारियों के गलत बिल आने की समस्या रखी जिसपर महापौर संयुक्ता भाटिया ने हलवासिया मार्केट के व्यापारियों के बिल सही किए जाने का भी निर्देश दिया। आदर्श व्यापार मंडल के अध्यक्ष संजय गुप्ता ने महापौर संयुक्ता भाटिया से भूतनाथ मार्किट में महिलाओ हेतु पिंक टॉयलेट बनाने का अनुरोध किया जिसपर महापौर ने तत्काल संस्तुत करते हुए पिंक टॉयलेट बनाने के निर्देश जारी किए।हँसखेड़ा निवासी त्रिलोकी यादव ने महापौर संयुक्ता भाटिया को बताया कि उनकी दुकान का 1.25 लाख रुपये टैक्स बकाया किया था, जिसके बाद मैंने 65 हज़ार रुपये जमा किये पंरन्तु फिर भी एक्चुअल बिल से पैसे कम नही हुए है। जिसपर महापौर संयुक्ता भाटिया ने जोनल अधिकारी बिंनो अब्बास रिजवी को चेक करा समस्या निस्तारण के निर्देश दिये।इस मौके पर अमरनाथ मिश्र ने कहां आज व्यापारियों के लिए नगर निगम में ऐतिहासिक क्षण रहा, व्यापारी टैक्स जमा करना चाहता है विभाग भी जमा कराना चाहता है ऐसे में महापौर द्वारा बनाई गई व्यवस्था व्यापारियों एवं विभाग के बीच पुल का काम करेगी। इस ऐतिहासिक कार्य के लिए महापौर साहिबा को धन्यवाद दिया और आभार व्यक्त किया अब हर महीने इस दिवस पर व्यापारियों की समस्या का समाधान होता रहेगा। बैठक में मुख्य रूप से अमीनाबाद लाटूश रोड डालीगंज राजाजीपुरम गणेशगंज नादरगंज जनपथ मार्केट हजरतगंज लालबाग आदि बाजारों के व्यापारियों ने अपनी अपनी समस्या लेकर नगर निगम कार्यालय पहुंचे और समस्या का निस्तारण कराया।महापौर संयुक्ता भाटिया के साथ नगर आयुक्त इंद्रजीत सिंह, अपर नगर आयुक्त अभय पांडे, अपर नगर आयुक्त अवनींद्र सिंह, सहायक नगर आयुक्त यमुनाधार चौहान, मुख्य कर निर्धारण अधिकारी अशोक सिंह, ळड जलकल राम कैलाश सहित समस्त जोनल अधिकारियों व संबंधित अधिकारियों की उपस्तिथि में प्रथम व्यापारी मंगल दिवस आहूत हुआ जिसमें लखनऊ व्यापार मण्डल के वरिष्ठ महामंत्री अमरनाथ मिश्रा और आदर्श व्यापार मण्डल के अध्यक्ष संजय गुप्ता, हलवासिया मार्केट के अध्यक्ष दीपक रामचंदानी महेश सावलांनी, ट्रांसपोर्ट नगर व्यापार मंडल ले अध्यक्ष राजिंदर सिंह बग्गा, भोपाल हाउस के संचित गर्ग, सुधीर केसरवानी सहित बड़ी संख्या में विभिन्न बाजारों के व्यापारी मौजूद रहे।

नगर सेवा पखवाड़े अभियान: कही कमिश्नर तो कही महापौर करती दिखी नेतृत्व

नगर निगम के बेड़े में संसाधनों के बढ़तें ही नगर सेवा पखवाडे़ ने कुछ रफ्तार पकड़ी है।शहर में संक्रमण की रोकथाम के लिए फागिंग,लार्वा छिड़कांव के साथ विशेष सफाई अभियान चलाया जा रहा है। आज शहर के विभिन्न क्षेत्रों में चलाए जा रहे अभियान का नेतृत्व कमिश्नर डा. रोशन जैकब, महापौर संयुक्ता भाटिया और नगर आयुक्त इन्द्रजीत सिह ने किया। आला अफसरों की मौजूदगी में अभियान में जुटे कर्मचारी भी उत्साहित नजर आए। नगर सेवा पखवाड़े के तहत पूरे शहर में जोनवार नियमित रूप से फॉगिंग एवं एंटीलार्वा का छिड़काव तथा नालियों की साफ-सफाई, जलभराव वाले स्थानों पर जलनिकासी की व्यवस्था, खुले नाले नालियों को ढकना, शुद्ध पेय जल की आपूर्ति सुनिश्चित करना एवं लोगों में जागरूकता का प्रसार आदि कार्यों को मुख्य रूप से सम्पादित किया जा रहा है।विशेष सफाई अभियान में जोन-1-क्षेत्रान्तर्गत यदुनाथ सान्याल वार्ड के अन्तर्गत कसाईबाडा खुदाबक्श के हाथे के आस-पास के क्षेत्र में मेयर  संयुक्त भाटिया  एवं अपर नगर आयुक्त  के नेतृत्व में स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा फॉगिंग एवं एण्टीलार्वा नालियों की सफाई का कार्य करा गया ज़ोन-2-क्षेत्रान्तर्गत वार्ड- लेबर कालोनी के मीना बेकरी के आस-पास समस्त सी-ब्लॉक राजाजीपुरम में नगर निगम व स्वास्थ्य विभाग की टीम के द्वारा मण्डलायुक्त , नगर आयुक्त  व नगर स्वास्थ्य अधिकारी  के नेतृत्व में विशेष सफाई अभियान चलाया गया, जिसमें नालियों की सफाई, सिल्ट का निस्तारण मौके पर ही कराया गया, हैन्ड हेल्ड मशीनों द्वारा एण्टीलार्वा का छिडकाव कराया गया, फॉगिंग मशीनों से फॉगिंग कार्य कराया गया। इसके अतिरिक्त सी०एम०ओ० व नगर निगम टीम द्वारा संयुक्त रूप से डोर डोर सर्वे कर जागरूक अभियान चलाया गया।ज़ोन-3-क्षेत्रान्तर्गत भारतेन्दु हरिश्चन्द्र वार्ड में राम राम बैंक चौराहा में नगर निगम की टीम एवं स्वास्थ्य विभाग टीम द्वारा विशेष सफाई अभियान चलाया । अभियान में क्षेत्र की सफाई कराई गई एवं नालियों से सिल्ट एवं कूड़े का उठान कराया गया।  वार्ड-त्रिवेणी नगर में श्रीपुरम, एकतापुरम, अहिबरनपुर में ट्रैक्टर टंकर के माध्यम से एण्टी लार्वा का छिड़काव किया गया। साथ-ही-साथ फांगिग का भी कार्य कराया गया। वार्ड- अयोध्यादास प्रथम में एण्टी लार्वा का छिड़काव कराया गया। डोर-टू-डोर घरों में लार्वा पाये जाने पर नोटिस आदि की कार्यवाही की गई एवं डेंगू से रोकथाम के लिये व्यक्तिगत बचाव हेतु वहाँ के नागरिकों को जागरुक किया गया । ज़ोन-4-क्षेत्रान्तर्गत गोमतीनगर में रफी अहमद वार्ड अंतर्गत विपुल खंड व अन्य जगहों पर वृहद स्तर पर फॉगिंग, साफ-सफाई,एन्टी लार्वा का छिड़काव, मलबा उठान,कूड़ा उठान एवं डोर टू डोर स्वास्थ विभाग की टीम द्वारा सर्वे इत्यादि कार्य कराए गए।ज़ोन-5-क्षेत्रान्तर्गत रामजी लाल सरदार पटेल नगर वार्ड मे मंगल खेड़ा, ब्रहम नगर, श्रीनगर, गीता नगर, बहादुर खेड़ा राम प्रसाद खेड़ा, राम नगर, शाही मस्जिद, सिंगार नगर, श्याम नगर, चित्रगुप्त नगर, समर विहार क्षेत्र का भ्रमण किया गया घर-घर जाकर लोगो को डेंगू, चिकनबुनिया, मलेरिया, जैसे रोगो से बचाव हेतु जनता को जागरुक किया । स्वास्थ्य विभाग द्वारा सोर्स रिडक्शन की कार्यवाही की गई। ज़ोन-6-क्षेत्रान्तर्गत वार्ड अम्बरगंज के अन्तर्गत मोहल्ला – मोमिन नगर, अंसार नगर, गुलाबनगर, कॅम्पबेल रोड एवं उसके आस-पास की गलियों में अवनिन्द्र कुमार, अपर नगर आयुक्त एवं उप जिला चिकित्सा अधिकारी, डा० ए०के० शर्मा  के नेतृत्व में नगर निगम व स्वास्थ्य विभाग की संयुक्त टीम द्वारा विशेष संचारी रोगों के नियंत्रण हेतु अभियान चलाया । स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा 96 घरों का सर्वे किया। ज़ोन-7- क्षेत्रान्तर्गत वार्ड शहीद भगत सिंह में स्थित तकरोही बाजार से मायावती कॉलोनी के आस-पास, विशेष सफाई अभियान चलाया गया जिसमें डेंगू, चिकनगुनिया मलेरिया आदि वेक्टर जनित रोगों के प्रकोप की रोकथाम के हेतु चिकित्सा स्वास्थ्य विभाग की संयुक्त टीम उपस्थित रही। अभियान के दौरान तकरोही बाजार से मायावती कॉलोनी के आस-पास के क्षेत्रों में भ्रमण किया गया तथा घर-घर जाकर लोगों को डेंगू, चिकनगुनिया मलेरिया आदि वेक्टर जनित रोगों के प्रति जरूरी जानकारी देते हुए जागरूक किया गया। ज़ोन-8-क्षेत्रान्तर्गत सेक्टर जी सेक्टर डी1, सेक्टर सी, सेक्टर एफ , रूचि खण्ड 2, बेहसा सेक्टर पी मानसरोवर, हैवतमऊ मवैया, रूचि खण्ड, चिल्लावा, एल्डिको उद्यान 2. कल्ली पश्चिम जलवायु बिहार फेस 2 सेक्टर डी, सेक्टर 8 व 9 वृन्दावन योजना, नीलमथा बाजार, आदि क्षेत्रों का भ्रमण किया गया।

जनेश्वर पार्क में अव्यवस्थाएं देख गुस्से में कमिश्नर

अचानक जनेश्वर मिश्र और राम मनोहर लोहिया पार्क का निरीक्षण करने निकलीं कमिश्नर को कई खामियां मिलीं। जनेश्वर मिश्र पार्क में कमिश्नर डॉ. रोशन जैकब गोल्फ कार्ट से घूमीं और पूरे पार्क की स्थिति देखी। लाइट एंड साउंड के उपकरण खराब मिले। ओपन जिम बदहाल था। टॉयलेट की स्थिति खस्ताहाल मिली। कमिश्नर ने इस पर नाराजगी जताते हुए तुरंत सुधार के निर्देश दिए।उन्होंने पार्क के भीतर स्थित कैंटीन में अच्छे व्यंजन रखने और कीमतें ज्यादा न रखने के निर्देश दिए। इसके अलावा फूड जोन के काउंटर पार्क के बाहर लगाने का निर्देश दिया। कमिश्नर ने कहा कि किड्स-जोन, ओपेन जिम, बैठने की सीट की मरम्मत कराएं। शौचालय की मरम्मत, शौचालय की साफ-सफाई पर विशेष ध्यान दिया जाए। साथ ही पार्क में लगने वाले लेजर शो के कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए। एलडीए उपाध्यक्ष डॉ. इन्द्रमणि त्रिपाठी ने बताया कि पार्क में घास कटाई, कूड़ा उठान का कार्य तीन एजेंसियां कर रही हैं। यहां की बेंच दुरुस्त कराई जा रही हैं। कमिश्नर ने राम मनोहर लोहिया पार्क का भी निरीक्षण किया। यहां लाइट की पर्याप्त व्यवस्था करने, टूटे टाइल्स बदलने, शौचालय की साफ सफाई कराने के निर्देश दिए।

जनविरोधी टेंडर को निरस्त कराए सीएम: अवधेश वर्मा
बिना अनुभव अडानी जीएमआर व एलएनटी कर रहे टेंडर हथियाने का प्रयास

स्मार्ट प्रीपेड मीटर की भारत सरकार द्वारा बनाई गई स्टैंडर्ड बिल्डिंग गाइडलाइन में मीटर की सील की अनिवार्यता को गाइडलाइन से डिलीट किए जाने के बाद उत्तर प्रदेश में लगभग 25000 करोड के स्मार्ट प्रीपेड मीटर का टेंडर निरस्त ना हो के लिए देश के बडे निजी घराने पूरा जोर लगा रहे हैं। जबकि केंद्रीय सतर्कता आयोग द्वारा बनाई गई गाइडलाइन में साफ लिखा है कि किसी भी टेंडर की प्रक्रिया शुरू होने के बाद उसमें कोई भी बदलाव यदि किया जाता है तो यह बडा भ्रष्टाचार माना जाएगा। उपभोक्ता परिषद का मानना है कि ऐसे में उत्तर प्रदेश में स्मार्ट प्रीपेड मीटर के टेंडर को निरस्त किया जाना जनहित में होगा। उपभोक्ता परिषद उत्तर प्रदेश सरकार से मांग की है कि जिस प्रकार से उत्तर प्रदेश की सरकार ने विदेशी कोयला के मामले में केंद्र सरकार की जनविरोधी नीति का विरोध करते हुए विदेशी कोयला ना खरीदने का निर्णय लिया था उसी प्रकार से इस मामले पर हस्तक्षेप कर गाइडलइन के अनुसार स्मार्ट प्रीपेड मीटर के टेंडर को पुनः निकालना चाहिए। जिससे मीटर निर्माता कंपनियां टेंडर में भाग ले। प्रतिस्पर्धा से मीटर की दरें कम होगी। उपभोक्ता परिषद ने उत्तर प्रदेश सरकार से यह भी मांग उठाई है कि जिस प्रकार से कुछ निजी घराने उत्तर प्रदेश में बिना अनुभव के स्मार्ट प्रीपेड मीटर का टेंडर हथियाना चाह रहे हैं। उसका खुलासा सीबीआई जांच कराएं स्वतः हो जाएगा। उपभोक्ता परिषद अध्यक्ष अवधेश वर्मा ने कहा प्रदेश में कुछ बडे अभियंता स्मार्ट प्रीपेड मीटर के टेंडर में बडी दिलचस्पी दिखा रहे। उत्तर प्रदेश सरकार उन पर विशेष नजर रखनी चाहिए ।
उत्तर प्रदेश राज्य विद्युत उपभोक्ता परिषद के अध्यक्ष अवधेश कुमार वर्मा ने कहा केंद्र सरकार द्वारा जारी की गई गाइडलाइन की कमियों को जब उपभोक्ता परिषद ने उजागर किया तो केंद्र सरकार ऊर्जा मंत्रालय बैक फुट पर आकर उसमें बदलाव कर दिया। अभी भी जो गाइडलाइन केंद्र सरकार द्वारा बनाई गई है उसमें एक भी मीटर निर्माता कंपनी टेंडर में भाग नहीं ले पा रहे है। जबकि देश के बडे निजी घराने अडानी जीएमआर एलएटी व इनटेलीस्मार्ट का टेंडर का पार्ट वन खुला है। जिसमें एक भी मीटर निर्माता कंपनी सामने नहीं आ रही है। यह सिद्ध करता है कि पहले पूरे टेंडर को बिचौलिया अपने कब्जे में लेंगे। फिर वह मीटर निर्माता कंपनियों से मीटर लेकर उपभोक्ताओं के परिसर पर लगाएंगे और बडा लाभ कमाएंगे। उपभोक्ता परिषद अध्यक्ष ने कहा केंद्र सरकार ने बडी चालाकी से उत्तर प्रदेश में 8 कलस्टर में निकाले गए। टेंडर को पहले निरस्त कराया और अपनी गाइडलाइन के अनुसार 4 कलस्टर में टेंडर का विज्ञापन कराया। जिससे टेंडर की लागत 6000 से 7000 करोड के बीच पहुंच गई। ऐसे में चाह कर भी अब कोई मीटर निर्माता कंपनी इस टेंडर में भाग नहीं ले सकती। अंततः देश के बडे निजी घराने इस टेंडर को हथियाने में लगे हैं और अब वह अपनी लॉबिंग कर रहे हैं कि टेंडर निरस्त न होने पाए। इधर उपभोक्ता परिषद भी विदेशी कोयला खरीद मामले की तरह स्मीर्ट मीटर टेण्डर सुनियोजित रणनीति के साथ मैदान में है।

राजेश सिंह सहित पॉच कर अधीक्षक का लखनऊ से तबादला

नगर विकास विभाग ने उत्तर प्रदेश पालिका राजस्व सेवा के बीस कर अधीक्षक का तबादला किया है। इनमें लखनऊ नगर निगम में तैनात राजेश सिंह सहित पॉच कर अधीक्षक शामिल हैैनगर विकास विभाग अनुभग चार से अलग अलग जारी तबादला आदेश में नगर निगम लखनऊ से कर अधीक्षक श्री चन्द्रशेखर मेरठ, राजेश सिंह कानपुर, श्रीमती रीता वाजपेयी गाजियाबाद, राजेन्द्र प्रसाद गाजियाबाद और कुलदीप अवस्थी प्रयागराज भेजे गए है। जबकि श्रीमती जया सिंह कर अधीक्षक प्रयागराज से लखनऊ, श्री बनारसी गाजियाबाद से लखनऊ और ओम प्रकाश रामनगर वाराणासी से लखनऊ स्थानान्तरित किए गए।

प्रदेश में 2500 और देश में 8000 डेंगू केस
डेगू के बढ़ते प्रकोप पर मंत्री का चिकित्सा विशेषज्ञों और पालिका अधिकारियों से संवाद

नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री ए.के. शर्मा ने नगरीय निकायों को निर्देश दिए हैं कि वे अपने-अपने निकायों में डेंगू व संचारी रोग के प्रभावी नियंत्रण के लिए डॉक्टरों से परामर्श करें,स्थानीय प्रशासन, स्वास्थ्य एवम् मलेरिया विभाग का भी सहयोग ले। डेंगू को फैलने से रोकने के लिए डॉक्टरों के परामर्श अनुसार लोगों को जागरूक भी करें। नगर विकास मंत्री ए.के. शर्मा आज ऑल इंडिया मेडिकल एसोसिएशन, इंडियन अकैडमी आफ पीडियाट्रिक्स, नर्सिंग होम एसोसिएशन,के डॉक्टरों तथा नगरपालिका, महानगर पालिका के अधिकारियों के साथ वर्चुअल बैठक कर प्रदेश में डेंगू के प्रभावी नियंत्रण एवं इसके फैलने के कारणों पर तथा प्रभावित लोगों के बेहतर उपचार के संबंध में चर्चा की। इस दौरान उन्होंने डॉक्टर पियाली भट्टाचार्य द्वारा प्रस्तुत डेंगू में ’क्या करें और क्या न करें विषय प्रस्तुतीकरण भी देखा।एसजीपीजीआई, लखनऊ की सीनियर कंसलटेंट डॉ पिलानी भट्टाचार्य ने प्रदेश में डेंगू को कंट्रोल करने पर अपना वक्तव्य आ रखा। उन्होंने कहा कि प्रदेशभर में वर्तमान में डेंगू के 2500 केस हैं और पूरे देश में 8000 केस हैं। प्रदेश के प्रयागराज, लखनऊ, जौनपुर, अयोध्या में इसके काफी मामले हैं। उन्होंने सुझाव दिया की डेंगू को जल्द से जल्द पहचान कर इसके प्रभावी नियंत्रण के लिए नगर विकास एवं स्वास्थ विभाग मिलकर प्रयास करें। तो इससे शीघ्र ही निजात मिल सकती है। उन्होंने कहा कि जिला, तहसील एवं ब्लाक स्तर पर बैठक कर लोगों को जागरूक किया जाए। लोग डेंगू से बचने के लिए मच्छरदानी का प्रयोग करे और नियमित रूप से फागिंग,एंटी लार्वा का छिड़काव कराया जाए। लोग अपने घरों में ज्यादा दिनों तक किसी भी पात्र में पानी भरकर न रखें। ट्वायलेट कमोड को भी ढककर रखें। बेकार के टायर,गमलों व बाल्टी में पानी न भरा रहे। इस पर भी ध्यान देना होगा। पानी की एक बूंद भी डेंगू मच्छर के पनपने के लिए काफी है।डॉ. संजय राय ने कहा कि इलाज से सावधानी ज्यादा बेहतर है पिछले वर्ष की अपेक्षा इस वर्ष बेहतर साफ़ सफ़ाई से डेंगू के केस कम आए है और डेंगू घातक रूप भी नहीं ले सका। उन्होंने कहा कि स्थानीय प्रशासन, नगर विकास विभाग और आईएमए के डॉक्टर मिलकर एक दूसरे के पूरक बनकर कार्य करे,तो डेंगू को शीघ्र नियंत्रित किया जा सकता है। डॉ. सुशील सिन्हा ने कहा की सरकारी और निजी अस्पतालों के आस पास भी फागिंग,एंटी लार्वा का छिड़काव किया जाय,तो डेंगू को रोकने में मदद मिलेगी। इस दौरान डॉ. विनीत सक्सेना, डॉ. प्रदीप सिंह, डॉ. सुशील सिन्हा, डॉ. अजीत सहगल के साथ इस मीटिंग में 335 डॉक्टर और 235 विभागीय अधिकारी कुल 570 लोगो ने प्रतिभाग किया।शर्मा ने कहा कि बच्चों को डेंगू, मलेरिया व संचारी रोग से बचाने के लिए स्कूलों/कलेंजो में भी फागिंग, एंटी लार्वा का छिड़काव एवं स्कूल परिसर की साफ-सफाई कराई जाए। उन्होंने सभी प्रकार की छोटी- बड़ी मशीनों का प्रयोग करने को कहा। वार्डवार मोहल्लावार टीम गठित कर स्वास्थ्य विभाग और मलेरिया अधिकारियों से समन्वय कर प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करें और बीमार लोगों को शीघ्र लाभ पहुंचाने का कार्य करें। उन्होंने बीमारी को फैलने से रोकने के लिए प्राभावित क्षेत्रों में नियमित रूप से नाले-नालियों व जलभराव वाले स्थानों की साफ सफ़ाई कराने, फागिंग, एंटीलार्वा का छिड़काव कराने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि कार्यों के प्रति लापरवाही, टालमटोल का रवैया, सब ठीक है कि प्रवृत्ति से उबरे और संवेदनशील व जवाबदेह बनकर कार्य करे।

बिजली संविदाकर्मियों ने केंद्रीय राज्यमंत्री को घेरा

उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन निविदा/संविदा कर्मचारी संघ ने शनिवार को दुबग्गा में केंद्रीय राज्यमंत्री कौशल किशोर का घेराव किया। इस मौके पर संगठन के महामंत्री देवेन्द्र पांडेय ने कहा कि 18 वर्षों से अधिक समय से बिलिंग काउंटरों पर कार्य कर रहे संविदा कर्मचारियों को कार्य से हटा दिया गया। इसके अलावा रहीमनगर डिवीजन के अधिशासी अभियंता द्वारा संविदा उपकेंद्र परिचालक अखिलेश कुमार सिंह को पीटने और कार्य से हटा दिया गया। इस पर केंद्रीय राज्यमंत्री ने मध्यांचल निगम के एमडी भवानी सिंह से फोन पर बात की। जिस पर एमडी ने 14 नवम्बर को संघ के पांच पदाधिकारियों को वार्ता के लिए बुलाया।

Aaj National

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *