यातायात सप्ताह:सड़कों पर सख्त हुई पुलिस,वाहनों पर चिपकाए स्टीकर

यातायात नियमों की जानकारी दे कर वाहन चालकों को पढाया जागरूकता का पाठ

अगल-बगल में सवारियां न बैठने व रेड लाइट सिग्नल का ध्यान रखने की चालको को दिये गये सुझाव  

लखनऊ।यातायात सप्ताह को लेकर कमिश्नरेट पुलिस लगातार कुछ न कुछ गतिविधयों का आयोजन शहर में कर रही है।इसी को लेकर रविवार को भी सड़को पर उत्तर कर यातायात कर्मियों व पुलिस ने वाहन चालकों को जागरूकता का पाठ पढ़ाया।वाहनों पर स्टीकर भी चस्पा किये गए। लोगो को पम्पलेट बांट कर भी जागरूक किया गया।पुलिस आयुक्त लखनऊ के निर्देश पर इस अभियान की कमान संयुक्त पुलिस आयुक्त कानून एवं व्यवस्था ने सभाली।उनकी अगुआई और मार्गदर्शन में पुलिस उपायुक्त यातायात व उपनिरीक्षक आलोक कुमार व यातायात टीम प्रभारी रविंद्र नाथ तिवारी व उनकी टीम ने राजधानी के तेलीबाग चौराहे पर ऑटो व ई-रिक्शा व विक्रम चालको को  यातायात पंपलेट वितरण कर जागरूक किया गया।इस मौके पर वाहनों पर यातायात स्टीकर चिपकाकर यातायात नियमों की जानकारी दी गई।इसके अलावा चालको को सवारियों से  उचित किराया लेने व नियम से वाहन चलाने का सुझाव दिया गया।इसके अलावा टीम ने चालको को रेड लाइट सिगनल का विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए गए।यातायात टीम ने चालक को अपनी सीट पर अपने साथ सवारी ना बैठाने की भी हिदायत दी गई।वही यातायात टीम ने चालको को डीएल के साथ वाहन चलाने व यातायात संकेतों का पालन कर सड़क पर वाहन चलाने को लेकर जागरूक किया गया।

नियमों की अनदेखी करने वालों का हुआ चालान

लखनऊ पुलिस कमिश्नरेट ने यातायात नियमों का पालन न करने वाले वाहन चालकों के चलान भी किये गए।रविवार को आई0टी0एम0एस0 के स्मार्ट कैमरों व पुलिस ने करीब कुल सैंतीस लाख रुपये का जुर्माना वसूला कर दो हजार से अधिक वाहनों का शहर के विभिन्न क्षेत्रों में चालान किया गया।इस अभियान के तहत नो पार्किंग में खड़े करीब पांच सौ से अधिक वाहनों का चालान किया गया।
Aaj National

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *