MOHANLALGANJ NEWS: करोड़ो की सरकारी जमीनों पर हो रही प्लाटिगं,ग्रामीणो में आक्रोश,क्लिक कर देखें और भी खबरें

मोहनलालगंज के हुलासखेड़ा में ग्रामीणो का आरोप तहसील प्रशासन से शिकायत के बाद भी नही हुयी कार्यवाही,सीएम हेल्पलाइन पर दर्ज करायी शिकायत

  • -अनुपम मिश्रा-

लखनऊ।मोहनलालगंज तहसील क्षेत्र के हुलासखेड़ा गांव मे निजी प्लाटिगं कम्पनी ने पशुचर,ग्राम समाज,बजंर,कब्रिस्तान समेत अन्य सरकारी जमीनो पर अवैध कब्जा कर बीते काफी समय से प्लाटिगं कर दी है।ग्राम प्रधान समेत ग्रामीणो ने तहसील प्रशासन के जिम्मेदार अफसरो से कई बार शिकायत कर सरकारी जमीनो से अवैध कब्जे हटाये जाने की मांग  की,लेकिन अवैध कब्जे नही हट सके,जिससे नाराज ग्रामीणो ने सीएम हेल्पलाइन पर शिकायत दर्ज कराकर सरकारी जमीनो से अवैध कब्जे हटाने की मांग की है।ग्रामीणो का आरोप है शिकायत पर कार्यवाही की बजाय हल्का लेखपाल अवैध कब्जो को बचाने में जुट जाता है।प्रधान प्रतिनिधि अभिषेक दीक्षित समेत ग्रामीणो ने बताया उनकी ग्राम पंचायत हुलासखेड़ा में स्थित गांटा स० 517,515,534,514,488 जो कि सरकारी अभिलेखो में पशुचर,बंजर,ग्राम समाज,कब्रिस्तान दर्ज है उक्त बेशकीमती जमीने लगभग 10-12बीघे के आस-पास है,जिसकी कीमत करोड़ो रूपये है, बीते काफी समय से निजी प्लाटिगं कम्पनियां कब्जा कर हल्का लेखपाल की मिलीभगत से प्लाटिगं कर‌ने के साथ अवैध निर्माण करा रही है,उक्त सभी सरकारी जमीनो से अवैध कब्जा हटाने के लिये तहसील के जिम्मेदार अधिकारियों समेत सम्पूर्ण समाधान दिवस में भी शिकायते की गयी लेकिन अवैध कब्जा नही हट सका।नाराज ग्रामीणो ने गुरूवार को सीएम हेल्पलाइन पर सरकारी जमीनो से अवैध कब्ज हटाये जाने की मांग करते हुये शिकायत दर्ज करायी।एसडीएम हनुमान प्रसाद मौर्या ने बताया हुलासखेड़ा गांव में सरकारी जमीनो पर अवैध कब्जे का मामला संज्ञान में आया है नायाब तहसीलदार के नेतृत्व में राजस्व टीम गाठित कर जांच कराकर कार्यवाही की जायेगी।

नटौली में खेल कूद प्रतियोगिता का आयोजन

निगोहां में न्याय पंचायत स्तरीय खेल कूद प्रतियोगिता का आयोजन पूर्व माध्यमिक विद्यालय नटौली में आयोजित किया गया। ग्राम प्रधान नीरज सिंह एवं विद्यालय शिक्षकों के सहयोग से संचालित किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में आई पी सिंह की अध्यक्षता मे शुरू हुआ पुरहिया न्याय पंचायत के सभी विद्यालयो ने सहभाग लिया ग्राम प्रधान नीरज सिंह द्वारा सरकारी विद्यालयो को प्राइवेट स्कूलों से बेहतर करने का संकल्प लिया है। प्रतियोगिता के समापन पर सभी प्रतिभागियों को पुरस्कार वितरण कर उत्साहित करने का प्रयास किया गया।इस मौके पर न्याय पंचायत स्कूलों अध्यापक व ग्रामीण मौजूद रहे।

बालू लदा ट्रक अनियंत्रित होकर डिवाइडर पर चढकर पलटा,चालक घायल

मोहनलालगंज कस्बे में गुरूवार की सुबह पांच बजे बालू लदा ट्रक अनियंत्रित होकर डिवाइडर पर चढकर पचास मीटर के करीब लोहे की रेलिगं तोड़ते हुये हाइवे पर पलट गया।ट्रक में लोड बालू फैलने से रायबरेली से लखनऊ जाने वाली हाइवे की एक पटरी पर आवगमन पुरी तरह से बाधित हो गया।जिसके बाद चौराहे पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने ट्रक के अंदर फंसे चालक को बाहर निकालकर इलाज के लिये सीएचसी भेजा।सूचना के बाद इंस्पेक्टर कुलदीप दुबे ने पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचकर दूसरी पटरी से दोनो तरफ के वाहनो का आवगमन चालू कराने के साथ जेसीब व डम्फर को मौके पर मंगाकर सड़क पर फैली बालू हटवाने के साथ हाइवे की क्रेन मंगाकर पलटे ट्रक को मौके से हटवाया तब जाकर करीब तीन घंटे बाद बाधित पटरी पर वाहनो का आवगमन चालू हो सका।इस दौरान कस्बे में भीषण जाम लगा रहा जिसमें मरीजो को लेकर जा रही कई एम्बुलेंस भी फंस गयी,जिन्हे पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकलवाकर अस्पतालो को रवाना कराया।इंस्पेक्टर कुलदीप दूबे ने बताया रायबरेली के ऊंचाहार से ट्रक में बालू लोडकर चालक कमलेश कुमार निवासी बछरावाॅ लखनऊ के आउटर रिगं रोड पर डालने के लिये ले जा रहा था,मोहनलालगंज कस्बा पहुंचने पर चालक को झपकी आ गयी ओर ट्रक अनियंत्रित होकर डिवाइडर पर चढकर पचास मीटर के करीब लोहे के ग्रील को तोड़ते हुये पलट गया,हादसे में चालक को मामूली चोटे आयी थी,जिसे सीएचसी में प्राथमिक उपचार के बाद डाक्टरो ने छुट्टी दे दी।

 रेलवे ट्रैक पर पड़ा मिला युवक का शव,नही हो सकी शिनाख्त

मोहनलालगंज कोतवाली क्षेत्र के गौरा कालोनी के पास रेलवे ट्रैक पर गुरूवार की सुबह अज्ञात युवक का शव पड़ा देख उधर से गुजरे ग्रामीणो ने पुलिस को सूचना दी।सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक युवक के शव को कब्जे में लेकर शिनाख्त कराने के प्रयास किये लेकिन नाकाम रही,जिसके बाद पुलिस ने मृतक युवक के शव का पंचनामा भरकर शिनाख्त के लिये पोस्टमार्टम हाउस की मर्चरी में सुरक्षित रखवा दिया है।इंस्पेक्टर कुलदीप दूबे ने बताया गुरूवार की सुबह क्षेत्र के गौरा कालोनी के पास दोनो रेलवे ट्रैक के बीचो बीच एक 35वर्ष के करीब युवक का शव पड़ा मिला था,ग्रामीणो की सूचना के बाद मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर जामा तलाशी ली गयी तो मृतक की जेब से एक पीले कलर की तम्बाकू की डिब्बी के अलावा ऎसा कुछ भी नही मिला जिससे शिनाख्त हो सके,मृतक ने हल्के हरे रंग का फुल टी शर्ट व काले कलर की पैंट पहन रखी थी,उसके बाये हाथ में टैटू बना हुआ था,सिर के पिछले हिस्से व गाल,आँख समेत कमर के पिछले हिस्से में चोट के निशान थे,आशंका है ट्रेन में यात्रा के दौरान युवक की नीचे गिरने से मौत हो गयी,आस-पास गांवो के लोगो को बुलाकर भी शिनाख्त कराने के प्रयास किये गये लेकिन सफलता नही मिल सकी।

Aaj National

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *