Breaking News

मोहनलालगंज:होटलो,ढाबो व रेस्टोरेंटो में लगवाये उच्च क्वालिटी के सीसीटीवी कैमरे :एसीपी,क्लिक करें और भी खबरें

  • REPORT BY:ANUPAM MISHRA || EDITED BY:AAJ NATIONAL NEWS DESK
लखनऊ।मोहनलालगंज सर्किल के एसीपी रजनीश वर्मा ने शनिवार को अपने कार्यालय में थाना क्षेत्रो के होटल,रेस्टोरेंट व ढाबा संचालको व मालिको के साथ बैठक कर सुरक्षा को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिये।एसीपी रजनीश वर्मा ने बैठक में मौजूद संचालको व मालिको से कहा होटल,ढाबा,रेस्टोरेंट में सबसे पहले सुरक्षा की दृष्टि से उच्च क्वालिटी वाले सीसीटीवी कैमरे लगवाये जाने समेत ग्राहको कर पहचान से सम्बंधित दस्तावेज के बारे में आवश्यक दिशा निर्देश दिये।होटल संचालको को सुरक्षा संबंधी मापदंड पूरे करने के लिये कहा गया है।साथ ही संदिग्ध व्यक्ति की पहचान के तरीके भी बताए गे।उन्होने बताया होटल में कमरा देने पर ग्राहको की सही आईडी,मोबाइल नंबर,वाहन का नंबर,साथ आने वाले की सही जानकारी ओर उनकी आईडी व सभी रिकार्ड तीन साल तक रखने के लिये कहा।किसी व्यक्ति या कपल को एक दो घंटे के लिये रूम कभी ना दें।होटलो में कपल के आने पर दोनो की आईडी जरूर चेक करे ओर ये देख दोनो में कोई नाबालिग है तो रूम ना दे।होटलो में पुलिस अधिकारियो व पुलिस चौकी समेत हेल्पलाइन नम्बरो की सूची जरूर चस्पा करे।अग्निशमन यंत्र अवश्य होने चाहिए।होटल,ढाबो व रेस्टोरेंट की पार्किंग सड़क पर ना हो इसका भी विशेष ध्यान रखे।साथ ही कहा कि किसी तरह का संदिग्ध व्यक्ति मिलने पर तत्काल पुलिस चौकी,थाना या कन्ट्रोल रूम को सूचना दे।

नवजीवन इंटर कालेज में “स्वच्छता ही सेवा” पखवाड़ा के तहत प्रतियोगितायें आयोजित, विजेता छात्र छात्राओं को किया गया सम्मानित

नवजीवन इंटर कॉलेज मोहनलालगंज में “स्वच्छता ही सेवा” पखवाड़ा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में कक्षा 6, 7 और 8 के छात्रों ने “विकसित भारत – 2047” विषय पर कला पेंटिंग प्रतियोगिता में छात्र छात्राओं ने भाग लिया। इसके साथ ही कक्षा 9 और 10 के छात्रों ने निबंध प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया, जबकि कक्षा 11 और 12 के छात्रों ने “वोकल फॉर लोकल” विषय पर संवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया। कला पेंटिंग प्रतियोगिता कक्षा 6, 7, 8 की छात्राओं ने भाग लिया जिसमे प्रिया  प्रथम स्थान खुशी द्वतीय स्थान लक्ष्मी तृतीय स्थान वही निबंध प्रतियोगिता कक्षा 9, 10 खुशबू प्रथम स्थान वैशाली  द्वितीय स्थान रुपम तृतीय स्थान व संवाद/सम्भाषण  में कक्षा 11, 12 के श्वेता राजभर  प्रथम स्थान अशना’ बानो – द्वितीय स्थान दर्शिका राजपूत तृतीय स्थान प्राप्त किया मुख्य अतिथि भाजपा जिलाध्यक्ष विनय प्रताप सिंह ने विजेता छात्र छात्राओं को शील्ड व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया।
इस अवसर पर कालेज के कार्यकारी प्रबंधक नवेंदु दीक्षित, प्रधानाचार्य हरि गोविंद मिश्रा, व्यापार मंडल अध्यक्ष एवं चेयरमैन प्रतिनिधि अजय पाण्डेय ‘सत्यम’, वरिष्ठ प्रवक्ता सत्यपाल सिंह, शैलेंद्र शुक्ला, अजय शुक्ला, देवी शंकर त्रिवेदी, राम राजीव, डीके वर्मा, अशोक द्विवेदी तथा एमपी स्वास्थ्य सहित शिक्षक शिक्षिकाएं एवं छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।

बिल्डर ने किसानो की जमीन पर जाने का रास्ता व सरकारी नाला किया बंद,एसडीएम से शिकायत

-मोहनलालगंज कोतवाली में आयोजित थाना समाधान दिवस में एडीएम व एसीपी ने सुनी फरियादियों की शिकायतें

-किसानो का आरोप बिल्डर ने जबरन कृषि योग्य जमीन पर जाने का रास्ता व सरकारी नाला किया बंद,पांच वर्षो से नही कर पा रहे खेती

मोहनलालगंज कोतवाली में शनिवार को आयोजित थाना समाधान दिवस में उपजिलाधिकारी बृजेश कुमार वर्मा व एसीपी रजनीश वर्मा ने प्रभारी निरीक्षक आलोक राव समेत राजस्व कार्मियो की मौजूदगी में फरियादियो की शिकायतें सुनकर निस्तारण के निर्देश दिये।पहली शिकायत किसान शैलेश सिंह,संतोष सिंह व प्रकाशिनी  निवासीगण सुल्सामऊ ने करते हुये बताया उसक कृषि योग्य भूमि में जाने का रास्ते व सरकारी नाला बिल्डर ने बंद कर दिया है,यही नही उसकी जमीन को चारो तरफ रेडीमेड बाउड्रीं से बंद कर दी है।पूर्व में कई शिकायतो के बाद भी रास्ते व सरकारी नाले से अवैध कब्जा नही हटाया जा सका है जिसके चलते बीते पांच वर्षो से खेती नही करा पा रहे है।किसानो ने सरकारी नाले व रास्ते समेत उनकी जमीनो से कब्जा हटाये जाने की मांग की।एसडीएम ने राजस्व व पुलिस की संयुक्त टीमो को मौके पर जाकर जांच कर अवैध कब्जा हटाये जाने के निर्देश दिये।दूसरी शिकायत किसान संतोष कुमार पांडे ने करते हुये बताया अपनी जमीन पर पक्की मेड़बंदी कराने के किये उपजिलाधिकारी न्यायालय में मुकदमा‌ डाला था,आदेश के बाद बीते गुरूवार को राजस्व टीम ने मौके पर पहुंचकर नापजोख कर पक्की मेड़बंदी के लिये निशान लगाये थे जिसके बाद उक्त भूमि पर पिलर लगा दिये थे लेकिन विपक्षीगण न उक्त भूमि पर लगे पिलरो को गिरा दिया ओर लड़ाई झगड़े पर अमादा हो गये।एसडीएम ने प्रभारी निरीक्षक को जांच के बाद पिलर गिराने वालो पर मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही के दिए  निर्देश।

टोल पर पास ना देने पर स्कार्पियो सवार दबंगो ने पिकप चालक को जमकर पीटा,मुकदमा दर्ज

रायबरेली जनपद के थाना हरचंदपुर के गुल्लूपुर कठवारा निवासी मजीद ने पुलिस से शिकायत करते हुये बताया बीते शनिवार को पानी की बोतले पिकप डाले में लादकर बछरावा से लखनऊ जा रहा था वो पिकप लेकर जैसे ही निगोहां के दखिना टोल प्लाजा के पास पहुंचा ही था कि तभी टोल से पहले निकलने को लेकर एक स्कार्पियो गाड़ी न०यूपी32के एम0006 में सवार तीन लोग गाली-गालौज करने लगे,चालक सुशील पांडे ने ने विरोध किया तो स्कार्पियो से उतरकर पिकप चालक की लात घुसो व हाकी से बुरी तरह पिटाई कर जान से मारने की धमकी देते हुये स्कार्पियो में सवार होकर मौके से भाग निकले।थाना प्रभारी अनुज कुमार तिवारी ने बताया पीड़ित की तहरीर पर स्कार्पियो के नम्बर के आधार पर अज्ञात तीन के विरूद्व मारपीट व जान से मारने की धमकी देने की धाराओ में मुकद‌मा दर्ज कर तलाश शुरू कर दी गयी है।

किसान के खेत में लगे खम्भे तोड़े,गोली मारने की धमकी

पीजीआई के सैनिकनगर निवासी मनोज अग्रवाल ने बताया उनकी कृषि योग्य भूमि निगोहां के अंघेमऊ गांव में है,जिसपर एसडीएम के आदेश पर पक्की मेड़बंदी कराकर खम्भे गड़वाये थे लेकिन विपक्षी शांति समेत अन्य लोगो ने कृषि योग्य भूमि पर लगे खम्भे तोड़ने के साथ जमी‌न पर दोबारा दिखाई देने पर गोली मार देने की धमकी देने के साथ गाली-गालौज की।थाना प्रभारी अनुज कुमार तिवारी ने बताया पीड़ित की तहरीर पर आरोपियो पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गयी है।

शराब के नशे में धुत पति ने पत्नी को पीटा,मुकदमा दर्ज

मोहनलालगंज कोतवाली क्षेत्र के दहियर गांव निवासी रिंकी ने पुलिस से शिकायत करते हुये बताया बीते शुक्रवार को पति ललित शराब के नशे में धुत होकर घर आकर गाली गालौज करने लगे जब उसने विरोध किया तो लात घूसो से उसकी बुरी तरह पिटाई कर घायल कर दिया।इंस्पेक्टर आलोक राव ने बताया पीड़िता की तहरीर पर आरोपी पति पर मारपीट समेत अन्य धाराओ में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गयी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *