Breaking News

LUCKNOW:EOW ने बांके बिहारी इंफ्राप्लानर्स की प्लाटिंग पर लगायी रोक,अब नहीं कर सकेंगे रजिस्ट्री

-धोखाधड़ी के पैसे से मोहनलालगंज में करोड़ो की जमीन खरीदकर कम्पनी ने शुरू की थी प्लाटिंग
-ईओडब्ल्यू के असिस्टेंट पुलिस कमिश्नर ने मोहनलालगंज एसडीएम व सब रजिस्टार को पत्र लिखकर तत्काल रजिस्ट्री पर रोक लगाने के निर्देश

  • REPORT BY:ANUPAM MISHRA || EDITED BY:AAJ NATIONAL NEWS DESK

लखनऊ।राजधानी के मोहनलालगंज में यूपीएएल फैक्ट्री के बगल करोड़ो की बेशकीमती जमीन को खरीदकर बांके बिहारी इंफ्राप्लानर्स प्राइवेट लिमिटेड कम्पनी द्वारा की जा रही प्लाटिंग पर ईओडब्ल्यू (आर्थिक अपराध अनुसंधान शाखा)दिल्ली के असिस्टेंट पुलिस कमिश्नर ने तत्काल रोक लगाते हुये एसडीएम मोहनलालगंज व सब रजिस्टार को पत्र लिखकर धोखाधड़ी के पैसे से खरीदी गयी जमीन की रजिस्टरी ना किये जाने के निर्देश दियें है‌।सब रजिस्टार ने कहा पत्र मिलते ही उक्त प्लाटिंग कम्पनी की रजिस्ट्री पर तत्काल रोक लगा दी गयी है।

आर्थिक अपराध अनुसंधान शाखा दिल्ली के असिस्टेंट पुलिस कमिश्नर ने‌ सब रजिस्टार मोहनलालगंज को पत्र भेजते हुये कहा मेसर्स अर्थ इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड कम्पनी ने गुड़गांव,नोएडा,ग्रेटर नोएडा में कई टाउनशिप प्रोजेक्ट लांच किये थे और  जनतट से झूठे वादे कर दुकाने,फ्लैट,कार्यालय बेच दिये थे,बिना  कब्जा दिये  करोड़ो रूपये डकार गयी थी जिसके बाद कम्पनी के ऊपर कई मुकदमें दर्ज हुये थे जिसकी जांच ईओडब्ल्यू कर रही है।धोखाधड़ी के पैसे ही कम्पनी के लोगो ने दूसरे नाम बांके बिहारी इंफ्राप्लानर्स प्राइवेट लिमिटेड के नाम से मोहनलालगंज कस्बे में करोड़ो की बेशकीमती जमीन जिसका गांटा संख्या-1251 व 1252(क) जो कि 27891.04 वर्गमीटर भूमि है,धोखाधड़ी के पैसे से खरीदी गयी भूमि पर प्लाटिंग शुरू किये जाने की भनक लगी है।ईओडब्ल्यू ने धोखाधड़ी के पैसे से खरीदी गयी भूमि पर हो रही प्लाटिंग पर रोक लगाते हुये किसी व्यक्ति को रजिस्ट्री ना करने के निर्देश दिये हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *