Breaking News

दिल्ली:आम लोगो  के दर्द को पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ही समझते है,भाजपा नहीं-आतिशी

  • REPORT BY:ATUL TIWARI/AGENCY
  • EDITED BY:AAJNATIONAL NEWS

नयी दिल्ली 06 अक्टूबर:रविवार को दिल्ली के छत्रसाल स्टेडियम में आयोजित जनता की अदालत में मुख्यमंत्री आतिशी ने जन सभा को संबोधित करते हुए कहा कि दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली के आम लोगो  के दर्द को समझ कर उनकी जिंदगी बदल दी।

उन्होंने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दस वर्षों में वह कर दिखाया जो अन्य सरकारें आजादी के 75 सालों बाद भी नहीं कर पाई,उन्ही की देंन है कि दिल्ली में दस वर्षों में दस हजार किलोमीटर की पानी की पाइपलाइन डाली गई,यही नहीं पांच हजार से अधिक किलोमीटर की सड़कों का निर्माण हुआ, जनता की अदालत में मुख्यमंत्री आतिशी ने जन सभा को संबोधित करते हुए कहा कि इसके आलावा कच्ची कालोनियों में भी बयालीस सौ मीटर सीवर लाइनें भी डाली गई ।उन्होंने कहा कि यह भी उन्ही की देंन है कि दिल्ली में आज ग्यारह लाख से अधिक महिलायें  डीटीसी बसों में मुफ़्त यात्रा करती है।उन्होंने कहा कि दिल्ली के सरकारी अस्पतालों में पचास लाख  रुपये का इलाज हो या पांच सौ रूपये का इलाज सब फ्री होता है।

दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने सख्त लहजे में कहा कि भाजपा उनके कामों का मुकाबला जब नहीं कर पाई तो उन्हें जेल में डाल दिया ।उन्होंने कहा कि दिल्ली की जनता अब उनकी ईमानदारी पर  मुहर लगा कर एक बार फिर अपने बेटे को मुख्यमंत्री बनाएगी ।उन्होंने कहा कि केजरीवाल अकेले वह व्यक्ति हैं, जो आम आदमी का दर्द समझते है, उन्होंने  एक एक करके उनकी समस्याओं को  हल किया है । उन्होंने कहा कि  दिल्ली अकेला राज्य है, जहाँ तपती गर्मी में भी चौबीसों  घंटे बिजली मिलती है।इतना सब कुछ होने के बाद बिजली बिल एक दम जीरो आ रहा है।केजरीवाल जनता के हर सुख दुःख में साथ खड़े रहने वालों में से है,वह कभी पीछे नहीं हटे।

http://Copyright © 2023 aajnational.com All Right Reserved

https://aajnational.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *