-उपजिलाधिकारी का आदेश नहीं मान रहा दबंग, लेखपाल पर सांठ-गांठ का पुजारी ने लगाया आरोप,रात में उठवाईं गई दीवार को लोगों ने गिराया
- REPORT BY:A.S.CHAUHAN || EDITED BY:AAJ NATIONAL NEWS DESK
लखनऊ। सरोजनीनगर थाना क्षेत्र में प्लाटिंग कर रहे एक दबंग प्रापर्टी कारोबारी द्वारा मंदिर व उसके रास्ते पर कब्जा करने का प्रयास किया जा रहा है। जिसकी शिकायत मंदिर की देखरेख कर रहे पुजारी द्वारा बीते शनिवार को संपूर्ण तहसील समाधान दिवस सरोजनीनगर में शिकायती पत्र देकर की है, लेकिन इसके बावजूद प्रापर्टी कारोबारी जमीन हथियाने का प्रयास कर रहा है।
ग्राम सभा रनियापुर मजरा पिपरसंड में स्थित कल्लू दास बाबा सती मंदिर का गेट अंधपुर देव रूपखेड़ा पिपरसंड जाने वाले कच्चे रास्ते के किनारे कई दशकों से बना हुआ है। जिसको तोड़कर जमीन कब्जा करने का प्रयास करने में लगातार लगा हुआ है। उपजिलाधिकारी सरोजनीनगर ने मामले में जांच टीम गठित की है तब तक काम न करवाने की प्रापर्टी कारोबारी को हिदायत भी दी, लेकिन इसके बावजूद जबरन रास्ते की जमीन पर रातों-रात नींव भरवाकर दीवार खड़ी करने का प्रयास किया गयाऋ इसकी जानकारी रविवार की जब सुबह पुजारी सहित गांव के लोगों को हुई तो मौके पर जाकर पुलिस को सूचना दी और आक्रोशित लोगों ने प्रापर्टी कारोबारी द्वारा रास्ते की जमीन पर भरी गई दीवार बनाने के लिए नींव को गिरा दिया। इसके बावजूद प्रापर्टी कारोबारी ने अपनी दबंगई दिखाते हुए दर्जनों गुर्गों के साथ खड़े होकर दोबारा उसे पर दीवार खड़ी किए जाने का कार्य शुरू कर दिया।
मंदिर की देखभाल रहे पुजारी राजू रावत ने बताया कि 5 सितंबर को तहसील समाधान दिवस में शिकायती पत्र देकर प्रापर्टी कारोबारी की शिकायत की गई हैं, जिसमें उप जिलाधिकारी ने एक जांच टीम का गठन कर मामले की हकीकत की जांच करने के लिए कहां गया है और तब तक निर्माण-कार्य नहीं किया जाएगा, लेकिन इसके बाद भी शनिवार की रात में प्रापर्टी कारोबारी जलीस खान, शादाब खान ने अपने तमाम गुर्गों के साथ खड़े होकर रास्ते में नींव भरकर दीवार खड़ी करने का प्रयास किया गया। राजू का कहना है इसकी जानकारी हमें जब सुबह हुई तो गांव के तमाम लोग एकत्रित हो गए और इसकी सूचना सरोजनीनगर थाने की पुलिस को दी थी मौके पर पुलिस भी आई और कहा अंधपुर देव पिपरसंड के लेखपालों को बुलाकर हकीकत जानने के बाद ही निर्माण-कार्य का काम शुरू होगा। पुजारी राजू बताते हैं कि ग्राम प्रधान मोहित सिंह ने प्रापर्टी कारोबारी को जब तक लेखपाल भूमि चिंहित नहीं करते निमार्ण कार्य करने के लिए रोका था फिर भी नहीं माना यहां तक प्रशासन का आदेश भी इसके लिए कोई मायने नहीं रखते।
मंदिर के पुजारी राजू रावत का आरोप है कि मौके से पुलिस और लोगों के जाने के बाद रविवार शाम लगभग 4 बजे दीवार बनाने के लिए गिराई गई नींव को फिर खड़े होकर प्रापर्टी कारोबारी जलीस खान और शादाब खान बनवाने लगे जिसकी सूचना डायल 112 नंबर पुलिस को दी गई है। मंदिर के पुजारी ने तहसील दिवस में जो शिकायती पत्र दिया है उसमें क्षेत्रीय लेखपाल पर भी आरोप लगाया है कि वो इन प्रापर्टी कारोबारी से मिले हुए हैं जो उन्ही की भाषा बोल रहे हैं इससे साबित होता है कि राजस्व विभाग का अमला भी इनके संपर्क में है।प्रापर्टी कारोबारी लगातार उप जिलाधिकारी के आदेश को भी ना मानते हुए जिस तरीके से अपनी दबंगई के दम पर मंदिर और आम रास्ते पर निर्माण कार्य कर रहा है इससे साफ पता चलता है कि उसकी नियत में खोट है।उपजिलाधिकारी सरोजनीनगर डा सचिन कुमार वर्मा से बात की गई तो उन्होंने बताया कि अभी सूचना मिली है लेखपाल को मौके पर निमार्ण कार्य रुकवाने के लिए भेजा है जब तक जमीन चिन्हित नहीं हो जाती तब कोई कार्य नहीं होगा।
धावापुर खसरवारा में हुआ आपका विधायक द्वार कार्यक्रम,डॉ. राजेश्वर सिंह ने लगवाया आधार सुविधा शिविर, 60 को मिला लाभ
किसी भी विधानसभा क्षेत्र की प्रगति का प्रमाण वहां रहने वाली जनता की खुशहाली है और जनता की संतुष्टि उनकी समस्याओं के निवारण से जुड़ी हुई है। रविवार को सरोजनीनगर विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह जनसमस्याओं के निवारण और उनकी खुशहाली के लिए निरंतर प्रयासरत हैं। हर क्षेत्रवासी की समस्याओं का निदान कर सरोजनीनगर को एक खुशहाल विधानसभा क्षेत्र बनाने की दिशा में डॉ. राजेश्वर सिंह द्वारा नियमित तौर पर आयोजित ‘आपका विधायक आपके द्वार’ जनसुनवाई शिविर का आयोजन बंथरा के धावापुर, खसरवारा में आयोजित किया गया।शिविर के दौरान ग्रामवासियों ने स्ट्रीट लाइट सम्बंधित – 12, प्रधानमंत्री आवास सम्बंधित -07 और सोलर लाइट सम्बंधित -03 सहित करीब 30 समस्याओं / सुझावों से अवगत कराया। साथ ही ‘गाँव की शान’ पहल के अंतर्गत इंटरमीडिएट परीक्षा में सर्वाधिक अंक पाने वाले धावापुर खसरवारा के 2 मेधावियों सौरंग (76.8%) एवं सलोनी कश्यप (69.8%) और हाईस्कूल परीक्षा में सर्वाधिक अंक पाने वाले 2 मेधावियों मुस्कान गौतम (67%) एवं सौरभ सिंह (60.16%) को साइकिल, दीवार घड़ी व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। जन सुनवाई शिविर के दौरान धावापुर खसरवारा में 43वें गर्ल्स यूथ क्लब का गठन कर इंडोर एवं आउटडोर गेम्स कैरम, वॉलीबाल, फुटबॉल आदि की स्पोर्ट्स किट प्रदान की गई।शिविर के दौरान ग्राम प्रधान खसरवारा राजा, सेक्टर संयोजक धर्मेन्द्र, ओम प्रकाश सिंह, अमरीश सिंह, बूथ अध्यक्ष शमशेर सिंह, महिला मोर्चा पदाधिकारी सुमन, रानी देवी जी, छविनाथ, दल बहादुर, मनीराम, दान बहादुर, राज कुमार एवं मंजू देवी को विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह की ओर से सम्मानित किया गया।
लोक बंधु अस्पताल में महिला सशक्तिकरण कार्यक्रम का आयोजन
आईएएस धीरेंद्र सिंह सचान ने किया खाकी वर्दी वाले मास्टर सब इंस्पेक्टर अनूप मिश्रा और शिक्षक प्रदीप को सम्मानित
बैदेही वेलफेयर फाउंडेशन द्वारा महिलाओं को सुरक्षा, सम्मान और स्वाबलंबन के बारे में जागरूक करने और बहन-बेटियों के साथ होने वाले अपराध के खिलाफ “मुझे ऐतराज है! महिला सशक्तिकरण कार्यक्रम का आयोजन वन स्टॉप सेंटर, लोक बंधु अस्पताल में किया गया ।
डा.रूबी राज सिन्हा ने कार्यक्रम का उद्देश्य बहन, बेटी और माताओं को सुरक्षित, सशक्त और जागरूक बनाने के लिये समाज को एकजुट करना बताया। मुख्य अतिथि के रूप में आईएएस धीरेंद्र सिंह सचान ( विशेष सचिव – स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग, उत्तर प्रदेश सरकार) एवं नम्रता पाठक ( पूर्व उपाध्यक्ष – राज्य महिला आयोग ) रहीं। विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित सीनियर सब इंस्पेक्टर अनूप मिश्रा अपूर्व , परवेज अख्तर, इमरान कुरेशी, अब्दुल वाहिद, नवल किशोर एवं परमजीत सिंह रहे। शिक्षा के क्षेत्र में बेटियों को आगे बढ़ाने और नारी सशक्तिकरण कार्यों के लिए पुलिस की पाठशाला संचालित करने वाले खाकी वर्दी वाले मास्टर जी के नाम से मशहूर उन्नाव पुलिस कंट्रोल रूम में तैनात सब इंस्पेक्टर अनूप मिश्र अपूर्व और शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्यों और नवाचारों के माध्यम से जनपद का नाम प्रदेश में ऊंचाइयों पर ले जाने वाले शिक्षक डॉक्टर प्रदीप कुमार वर्मा को मुख्य अतिथियों द्वारा शक्तिस्वरूपा सेवा सम्मान से सम्मानित किया गया। प्रशासनिक अधिकारी धीरेंद्र सिंह सचान ने महिलाओं को यह आश्वासन दिया कि आपातकाल परिस्थितियों में वह आत्मरक्षा करने के लिए किसी भी कदम को उठाने के लिए पूर्ण रूप से स्वतंत्र हैं, वही नम्रता पाठक ने कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगों को सरकार द्वारा संचालित आपातकाल सुरक्षा संबंधी हेल्पलाइन नंबरों 1090, 181, 112, 1098 आदि के विषय में जानकारी दी।