LUCKNOW:गुडंबा में युवक ने लगाई फांसी,वजीरगंज में मिला अज्ञात शव

-शवों को कब्जे में लेकर पुलिस मामले की कर रही जांच पड़ताल

  • REPORT BY:A.S.CHAUHAN || EDITED BY:AAJ NATIONAL NEWS DESK

लखनऊ।उत्तरी जोन के गुडंबा थाना क्षेत्र में जहां एक बाइस वर्षीय युवक ने फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली।वही पश्चिमी जोन के वजीरगंज थाना क्षेत्र में एक अज्ञात व्यक्ति का शव मिला है।इसकी मौत ट्रेन से कटने से होनी बताई गई है।हालांकि दोनो शवो को कब्जे में लेकर पुलिस कार्रवाई में जुटी हुई है।

मिली जानकारी के मुताबिक थाना गुडम्बा के आदर्श नगर पुरानी बस्ती में रह रहे संतकबीर नगर जिले के थाना धनघटा के औरा टॉड के रहने वाले बुद्धिराम  ने बताया कि उनका बाइस वर्षीय पुत्र राजू उनके ही  साथ ही रहकर पेटिंग का कार्य करता है।शनिवार को रात्रि में समय करीब रात्रि करीब नौ से साढ़े नौ बजे के बीच राजू ने किराये के कमरे में छत के पंखे से गमछे का फाँसी का फंदा बनाकर फाँसी लगा लिया है।

सूचना पर तत्काल मौके पर पहुंचे उप – निरीक्षक विक्रम ने शव का पंचायतनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज कर कानूनी कार्रवाई की जा रही है।पुलिस के मुताबिक घटना की जांच पड़ताल कर आत्महत्या के कारणों का पता लगाया जा रहा है।

वजीरगंज में मिला अज्ञात युवक का शव

थाना वजीरगंज थाना क्षेत्र के डाउन ट्रैक पर गोमती नदी के पुल के ऊपर एक पच्चीस से तीस वर्ष की उम्र के अज्ञात व्यक्ति का शव मिलने से हड़कंप मच गया है।पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मोर्चरी में शिनाख्त के लिए सुरक्षित रखवाया है।मामले की पड़ताल कर रही है।वजीरगंज पुलिस के मुताबिक शनिवार समय करीब रात्रि ग्यारह बजकर चालीस मिनट पर डाउन ट्रैक पर गोमती नदी के पुल के ऊपर एक अज्ञात व्यक्ति उम्र करीब 25-30 वर्ष इकहरा बदन और रंग सांवला तथा कद करीब 5 फुट 6 इंच शव मिला है।मृतक के शरीर पर नीला जींस पैंट और सफेद बनियान पहने है।पुलिस के मुताबिक इसकी मौत ट्रेन से कटकर हुई है। शव की तलाशी लेने पर कोई आईडेंटिटी प्रूफ बरामद नहीं हुआ है।पुलिस की माने तो शव की शिनाख्त के काफी प्रयास किए गए परंतु शिनाख्त नहीं हो पा रही है ।पुलिस ने बताया कि मृतक अज्ञात के शव को पंचायत नामा की कार्रवाई कर मोर्चरी में सुरक्षित रखवाया गया है।पुलिस ने लोगो से अपील की है कि यदि किसी भी व्यक्ति को इस मृतक की कोई जानकारी हो तो तत्काल प्रभारी निरीक्षक वजीरगंज और  चौकी प्रभारी रिवर बैंक मुन्ना लाल को सूचना दे।जिससे मृतक की शिनाख्त हो सके।

Aaj National

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *