LUCKNOW: 48 जिलों में निकाय चुनाव के लिए आरक्षण सूची जारी,क्लिक करें और भी कई खबरें

  • -प्रेम शर्मा-

लखनऊ। नगर विकास विभाग ने आज प्रदेश के 48 जनपदों के निकायों केे वार्डों का आरक्षण जारी कर दिया। नगर विकास विभाग के प्रमुख सचिव अमृत अभिजात ने बताया आज 48 जनपदों के निकायों के वार्डों का आरक्षण जारी किया गया है। शेष जनपदों के निकायों के वार्डों का आरक्षण भी जल्द ही जारी कर दिया जायेगा। जिन जनपदों के निकायों के लिए वार्डों का आरक्षण जारी हुआ है, उनमें शाहजहांपुर, अमरोहा, अमेठी, अयोध्या, अलीगढ़, उन्नाव, एटा, औरैया, कानपुर देहात, कासगंज, कुशीनगर, कौशाम्बी, गाजियाबाद, गाजीपुर, गोण्डा, गौतमबुद्धनगर, चन्दौली, चित्रकूट, जालौन, जौनपुर, देवरिया, पीलीभीत, प्रतापगढ़, फिरोजाबाद, बदायूं, बरेली, बलरामपुर, बस्ती, बहराइच, बांदा, बागपत, बाराबंकी, भदोहीं, महाराजगंज, महोबा, रायबरेली, लखनऊ, लखीमपुरखीरी, वाराणसी, श्रावस्ती, संतकबीरनगर, संभल, सिद्धार्थनगर, सुल्तानपुर, सोनभद्र, हमीरपुर, हाथरस एवं हापुड़ शामिल हैं।नगर निगम लखनऊ आरक्षण सूची के अनुसार अनारक्षित-लाल बहादुर शास्त्री प्रथम, मालवीय नगर, ऐशबाग, राम मोहन राय, खरिका प्रथम, लालकुआं, हजरतगंज रामतीर्थ, हिंद नगर, केसरी खेड़ा, गोमतीनगर, कन्हैया माधवपुर द्वितीय, न्यू हैदरगंज द्वितीय, महाकवि जयशंकर प्रसाद, चिनहट प्रथम, इस्माईलगंज प्रथम, रानी लक्ष्मीबाई, विद्यावती द्वितीय, मोती लाल नेहरू चंद्र भानु गुप्त नगर, काल्विन कॉलेज निशातगंज, तिलक नगर कुंडरी रकाबगंज वार्ड, अयोध्यादास द्वितीय, चित्रगुप्त नगर, चिनहट द्वितीय, लाला लाजपत राय, बाबू जगजीवन राम, जे.सी. बोस, पेपरमिल कालोनी, शंकरपुरवा तृतीय, राजीव गांधी प्रथम, मैथिलीशरण गुप्त, लेबर कालोनी, मल्लाहीटोला द्वितीय, त्रिवेणीनगर, कदम रसूल, मल्लाहीटोला प्रथम, लोहिया नगर, गोलागंज, बशीरतगंज गनेशगंज, शीतलादेवी, राजेंद्र नगर, लाल बहादुर शास्त्री द्वितीय, यदुनाथ सान्याल नजरबाग, राजीव गांधी द्वितीय, मौ. कल्बे आबिद, यहियागंज नेताजी सुभाष चंद्र बोस, कश्मीरी मोहल्ला, चौक बाजार कालीजी, राजा बाजार, अलीगंज, अयोध्यादास प्रथम शामिल है। जबकि महिला आरक्षित वार्डांें में – राजा बिजली पासी प्रथम, खरिका द्वितीय, जानकीपुरम प्रथम, आलमनगर, इंदिरा प्रियदर्शनी, रामजी लाल सरदार पटेल नगर, शंकरपुर द्वितीय, इस्माइलगंज द्वितीय, फैजुल्लागंज द्वितीय, गुरु गोविंद सिंह, फैजुल्लागंज प्रथम, गीतापल्ली, विद्यावती तृतीय, रफी अहमद किदवई, विद्यावती प्रथम, फैजुल्लागंज तृतीय, राजाजी पुरम, इंदिरानगर, न्यू हैदरगंज प्रथम, विवेकानंदपुरी, शंकरपुरवा प्रथम, हुसैनाबाद, दौलतगंज, गढ़ी पीर खां, भवानीगंज शामिल किए गए है। पिछड़ा वर्ग – शारदा नगर द्वितीय, इब्राहिमपुर द्वितीय, इब्राहिमपुर प्रथम, न्यू हैदरगंज तृतीय, सआदतगंज, डालीगंज निरालानगर, कन्हैया माधवपुर प्रथम, महानगर, बाबू बनारसी दास, मनकामेश्वर मंदिर, भारतेंदु हरिश्चंद्र, मौलवीगंज, आचार्य नरेंद्रदेव, मशकगंज-वजीरगंज शामिल है। जबकि अनुसूचित जाति महिला में श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेई, लालजी टंडन, अंबेडकरनगर, कल्याण सिंह, शहीद भगत सिंह द्वतीय और पिछड़ा वर्ग महिला – राजा बिजली पासी द्वितीय, सरोजनी नगर प्रथम, शहीद भगत सिंह प्रथम, बालागंज प्रथम, कुंवर ज्योति प्रसाद, जानकीपुरम द्वितीय, अंबरगंज एवं अनुसूचित जाति – खरगापुर सरसवां, भरवारा मल्हौर, फैजुल्लागंज चतुर्थ, विक्रमादित्य महात्मा गांधी, सरोजनी नगर द्वितीय, शारदा नगर प्रथम, जानकीपुरम तृतीय, गुरुनानकनगर, बाबू कुंज बिहारी ओम नगर को शामिल किया गया है।

नगर निगम के नौ कार्मिकों को सेवानिवृत्ति बिदाई

नगर निगम में 30 नवम्बर को सेवानिवृत्त होने वाले विभिन्न संवर्ग के कर्मचारियों का विदाई एवं सम्मान समारोह का आयोजन नगर आयुक्त इन्द्रजीत सिंह के प्रयासो से सम्पन्न हुआ। समारोह में सेवानिवृत्त कर्मचारियों को माल्यापर्ण करते हुए अंगवस्त्र, धार्मिक ग्रन्थ, नगर निगम का प्रतीक चिन्ह प्रदान करते हुए विदाई एवं सम्मान किया गया।त्रिलोकी नाथ हाल में आयोजित समारोह में हरि राम द्वितीय श्रेणी लिपिक, राम लाल,राजू पुत्र बाबू लाल,  राम दुलारी, राकेश पुत्र लालता,  आशा पुत्री लड्डन,  पुष्पा पुत्री अल्ला रख्खे, कल्ली प्रसाद, सफाई कर्मी, स्वास्थ्य विभाग और विनोद कुमार वर्क सुपरवाइजर,को पेंशन पासबुक प्रदान की गयी। कर्मचारियों के उपादान (ग्रेच्युटी) तथा अर्जित अवकाश नगदीकरण का भुगतान इनके खातो में आर.टी.जी.एस. के माध्यम से किया गया है। भविष्य निधि का भुगतान हेतु भुगतान आदेश सम्बन्धित कर्मचारियों को प्राप्त करा दिया गया है। कार्यक्रम में प्रभारी अधिकारी अधिष्ठान अशोक सिंह, कार्यालय अधीक्षक अधिष्ठान दिनेश वर्मा उपस्थित रहे। इसके अतिरिक्त कर्मचारी प्रतिनिधिगण आनंद वर्मा, शमील एखलाक, हेमन्त कुमार, रेखा देवी,  लक्ष्मी तथा भारी संख्या में कर्मचारियों के साथ सेवानिवृत्त हुए कर्मचारियों के परिवारीजन भी उपस्थित रहे। सेवानिवृत्त कर्मचारियों द्वारा नगर निगम लखनऊ में प्रदान की गयी सेवाओं पर आभार व्यक्त करते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की गयी। कर्मचारी प्रतिनिधियों द्वारा सेवानिवृत्ति के दिन ही सेवानैवृत्तिक लाभ की धनराशि का भुगतान व पेंशन बुक प्रदान किये जाने के सराहनीय कार्य पर आभार प्रकट किया गया।

अवैध डेयरी के खिलाफ अभियान 19 पशु पकड़े

नगर आयुक्त के निर्देशानुसार सरोजनी नगर जोन -8 अंतर्गत ट्रांसपोर्ट नगर में अवैध डेरी हटाने का अभियान पुलिस बल, प्रवर्तन दल तथा कैटल कैचिंग कर्मचारियों के सहयोग से पशु कल्याण अधिकारी डॉ. अभिनव वर्मा के नेतृत्व में चलाया गया।अभियान में 19 पशु जिसमे 4 भैंस,1 भैंसा,7गाय,1 बछिया तथा 6 भैंस के बच्चे को पकड़कर नगर निगम द्वारा संचालित पी जी आई कांजी हाउस में निरुद्ध किया गया।उक्त क्षेत्रों से निरंतर गंदगी फैलाने और गोबर नाली में बहाने की शिकायत निरंतर प्राप्त हो रही थी, तथा कई जनसूचना अधिकार, मुख्यमंत्री सन्दर्भ तथा प्ळत्ै के तहत कार्यवाही भी लंबित थी। चेतावनी तथा नोटिस देने के बाद भी डेरी संचालकों द्वारा डेरी नहीं हटाई गयी थी।उच्च न्यायलय के आदेशानुसार नगर निगम आवासीय क्षेत्रों में डेरी व्यवसाय की अनुमति नहीं है।नगर निगम लखनऊ द्वारा अधिकतम दो गाय लाइसेंस के साथ पालने की अनुमति है। नगर निगम अधिनियम 1959 के अनुसार भैंस को अपदूषण कारक पशु माना गया है अतः नगर निगम लखनऊ द्वारा भैंस पालने की अनुमति नहीं दी जाती है।

निकायों में 75 घंटो के सफाई अभियान का मंत्री नगर विकास ने किया शुभारंभ

शासन के निर्देशानुसार लखनऊ सहित समस्त प्रदेश में स्वच्छता को बढ़ावा दिए जाने के उद्देश्य से 75 घंटे, 75 जनपद, 750 स्थानीय निकायश् आधारित शहर में स्थित गार्बेज वल्नरेबल पॉइंट को समाप्त कर उन स्थानों पर सौंदर्यीकरण किए जाने के तहत आज प्रातः 07 बजे से एक वृहद अभियान की शुरुआत हुई। अभियान के तहत लखनऊ में भी चिन्हित 142 जीवीपी के समापन की तैयारियां पूरी हो गयी है, जिन्हें आगामी 75 घण्टो में समाप्त कर वहां का सुन्दरीकरण कर दिया जाएगा। अभियान की शुरुआत बतौर मुख्य अतिथि मंत्री नगर विकास विभाग ए. के. शर्मा के द्वारा गुरु गोविंद सिंह मार्ग पर चंद्रा हॉस्पिटल के सामने वाले जीवीपी का समापन कर की गई।आयोजन में निदेशक स्थानीय निकाय  नेहा शर्मा, महापौर  संयुक्ता भाटिया, नगर आयुक्त इंद्रजीत सिंह, अपर नगर आयुक्त अभय कुमार पांडे,पंकज सिंह एवं अवनींद्र कुमार सहित ज़ोन 01 के जोनल अधिकारी सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारी गण मौजूद रहे।इस अभियान का में सर्वप्रथम ज़ोन 01 अंतर्गत गुरु गोविंद सिंह मार्ग स्थित गार्बेज वल्नरेबल पॉइंट का मंत्री जी ने जायजा लिया व किये गए सुंदरीकरण की सराहना करते हुए स्थानीय लोगों से सुविधाओं तथा अन्य सुझावों पर भी चर्चा की। . मंत्री जी ने अपने संबोधन में अभियान के उद्देश्य को विस्तार पूर्वक समझाया व लोगों में जागरूकता का प्रसार किया।साथ ही लोगों से सड़क किनारे कूड़ा न डाले जाने की अपील कर उस कूड़े को पृथक कर निगम के कर्मचारियों को नियमित रूप से दिए जाने का अनुरोध भी किया।जिससे कि नगर के समस्त जीवीपी को समाप्त कर पर्यावरण को संरक्षित कर नगर को और अधिक स्वच्छ बनाया जा सके।महापौर  संयुक्ता भाटिया ने अपने संबोधन में कहा कि जिस प्रकार अपने बच्चे द्वारा घरों में गंदगी फैलाने पर परिजन बच्चों को समझाते हैं उसी प्रकार नगर को भी अपना घर समझ कर स्वच्छता कायम रखें व निगम का सहयोग करें।उन्होंने कहा कि हम इन कूड़े घरों को समाप्त कर देंगे लेकिन इनको बरकरार रखना आप सभी की जिम्मेदारी है।उक्त पॉइंट पर वर्टिकल गार्डन के साथ ही जागरूकता का प्रसार किये जाने के उद्देश्य से वॉल पेंटिंग व बैनर इत्यादि भी लगाए गए।यहां एक नेकी की दीवार भी निर्मित की गई।जिसका इस्तेमाल जरूरत मंद लोगों के लिए जरूरी सामान जैसे कपड़े, बर्तन, किताबें आदि दान में दिए जाने हेतु किया जाएगा।आज आयोजन की शुरुआत होते ही तमाम लोगों ने इस दीवार में बनी रैक में कपड़े, बर्तन व किताबें आदि जरूरत मंद लोगों के लिए दान भी की।दूसरे पॉइंट हनुमान सेतु रहा।जहाँ लोगों द्वारा पूजन सामग्री इत्यादि डाला जाता था। वहाँ पर मंदिर से आने वाले कूड़े को एकत्र करने हेतु अर्पण कलश स्थापित किये गए व वहां का सुंदरीकरण किया गया।ज़ोन 01 में 13 चिन्हित जीवीपी में से 2 को आज समाप्त किया गया व शेष अगले 75 घंटो में समाप्त किये जाने का पूर्ण प्रयास किया जा रहा है।इसके अतिरिक्त यहाँ मौजूद कूड़े का निस्तारण भी गीला एवं सूखा अपशिष्ट अलग कर किया गया। आयोजन में नुक्कड़ नाटक के माध्यम से भी लोगों में जागरूकता का प्रसार किया गया।उक्त अभियान के तहत मॉनिटरिंग करने हेतु प्रत्येक जीवीपी पर 2-2 सफाई कर्मचारियों की तैनाती जोनल सेनेटरी अधिकारी व सुपरवाइजरों की निगरानी में लगाई गई है।जिससे कि ऐसे लोगों पर नजर रखी जा सके जो इन जगहों पर कूड़ा डालने आते है।अगके 75 घण्टो तक समस्त 142 गार्बेज वल्नरेबल पॉइंट नगर निगम की कड़ी निगरानी में मोनिटर किये जा रहे हैं।नगर के सभी 142 स्थलों पर कूड़े घर को समाप्त कर वहां वर्टिकल गार्डन स्थापित कर अन्य माध्यमो से सुंदरीकरण किये जाने के साथ ही समस्त 110 वार्डों में स्वच्छता चौकीयां स्थापित की जाएंगी।

बिजली कार्मिकों का प्रदर्शन जारी, मंत्री द्वारा जताई गई चिन्ता का स्वागत.
ऐसे वातावरण में कर्मियों के लिये कार्य करना असम्भव: संघर्ष समिति

विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति, उत्तर प्रदेश नें ऊर्जा मंत्री अरविंद कुमार शर्मा द्वारा बिजली कर्मियों के चल रहे कार्य बहिष्कार आंदोलन से उत्पन्न स्थिति पर चिंता व्यक्त करने और बिजली कर्मियों से अपील किये जाने का स्वागत किया है। संघर्ष समिति के पदाधिकारियों ने कहा कि जहां एक ओर ऊर्जा मंत्री ऊर्जा निगमों में कार्य का स्वस्थ और बेहतर वातावरण बनाने हेतु प्रयासरत है वही ऊर्जा निगमों के शीर्ष प्रबंधन का रवैया इतना स्वेच्छाचारी है कि वह  ऊर्जा मंत्री के निर्देशों के अनुरूप कार्य करने हेतु तैयार नहीं है। यह स्थिति अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण है। ऊर्जा निगमों के शीर्ष प्रबंधन खासकर चेयरमैन ने निगमों में नकारात्मक एवं भय का वातावरण बना रखा है जिससे कार्य का वातावरण पूरी तरह समाप्त हो चुका है। बिजलीकर्मी पूर्ण लोकतांत्रिक तरीके से शान्तिपूर्ण आन्दोलन कर रहे हैं एवं कार्य बहिष्कार का आज तीसरा दिन है।विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति के प्रमुख पदाधिकारियों राजीव सिंह, जितेन्द्र सिंह गुर्जर, जी.वी. पटेल, जय प्रकाश, गिरीश पाण्डेय, सदरूद्दीन राना, राजेन्द्र घिल्डियाल, सुहेल आबिद, पी के दीक्षित, चन्द्रभूषण उपाध्याय, महेन्द्र राय, शशिकान्त श्रीवास्तव, मो. वसीम, सुनील प्रकाश पाल, राम चरण सिंह, ए.के. श्रीवास्तव, पवन श्रीवास्तव, माया शंकर तिवारी, विशम्भर सिंह, राम सहारे वर्मा, शम्भू रत्न दीक्षित, पी.एस. बाजपेई, जी.पी. सिंह, रफीक अहमद, मो. इलियास और आर.के. सिंह ने आज यहां जारी बयान में कहा कि ऊर्जा निगमों के चेयरमैन के दमनात्मक रवैय्ये से बिजलीकर्मियों में इतना गुस्सा है कि वे इस अत्यधिक तनावपूर्ण एवं नकारात्मक माहौल में कार्य कर सकने में हतोत्साहित महसूस कर रहे हैं। इस स्थिति में बिजलीकर्मियों को मजबूरन अनिश्चितकालीन कार्य बहिष्कार प्रारम्भ करने हेतु बाध्य होना पड़ा है। बिजलीकर्मियों ने मा ऊर्जा मंत्री की अपील को देखते हुए कार्य बहिष्कार से उन सभी जनपदों के बिजलीकर्मियों को अलग रखा है जहाँ आदर्श चुनाव आचार संहिता लगी है। साथ ही बिजली उत्पादन घरों, पारेषण उपकेंद्रों, सिस्टम ऑपरेशन और वितरण उपकेंद्रों की शिफ्ट में कार्यरत बिजलीकर्मियों को भी कार्य बहिष्कार से अलग रखा गया है जिससे बिजली व्यवस्था पूरी तरह ठप्प न हो और आम जनता को तकलीफ न हो। सभी ऊर्जा निगमों के बिजलीकर्मियों का कार्य बहिष्कार आन्दोलन पूरे प्रदेश में पूर्ण सफलता के साथ हो रहा है जिसमें भारी संख्या में बिजलीकर्मी उपस्थित हुए एवं प्रबन्धन के प्रति अपना रोष एवं आक्रोश व्यक्त किया।

कार्य बहिष्कार को नियामक आयोग गंभीर, चेयरमैन एवं प्रबन्ध निदेश को निर्देश
उपभेाक्ता परिषद की मांग काम नही तो वेतन नही का फार्मूला लागू हो

2 दिनों से कुछ बिजली कर्मिकों व अभियन्ता संगठनों द्वारा किये जा रहे कार्य बहिष्कार से पूरे प्रदेश में विद्युत उपभोक्ताओं को हो रही परेशानियों के मददेनजर उ.प्र.राज्य विद्युत उपभोक्ता परिषद के अध्यक्ष अवधेश कुमार वर्मा ने आज विद्युत नियामक आयोग के चेयरमैन आर पी सिंह व सदस्य वी के श्रीवास्तव से मुलाकात कर एक लोक महत्व जनहित याचिका प्रस्तुत की है। याचिका मेें कहा गया कि विद्युत अधिनियम 2003 की धारा 23 व विद्युत वितरण संहिता 2005 के तहत आयोग द्वारा प्राविधानित स्टैण्डर्ड आफ परफारमेन्स कानून का कार्य बहिष्कार के दौरान पालन नही हो रहा है। ज्यादातर बिजली कम्पनियों में विद्युत उपभोक्ताओं को परेशानी उठानी पड रही है। प्रदेश की बिजली कम्पनियों में सभी कार्मिकों व अभियन्तओं को जो वेतन उपलब्ध कराया जाता है। उसका भार प्रदेश के विद्युत उपभोक्ताओं की बिजली दर में पडता है। विगत वर्ष 2022-23 की बात करें तो एक वर्ष के लिये आयेाग ने 2903 करोड सेलरी के मद में खर्चा पॉंचों वितरण कम्पनियों का अनुमोदित किया। एक दिन का खर्चा यदि निकाल लिया जाये तो लगभग 8 करोड होगा। ऐसे में यदि 50 प्रतिशत कार्मि कार्य बहिष्कार पर हैं तो एक दिन का जो 4 करोड का खर्चा है। सूप्रीम कोर्ट द्वारा पारित आदेश काम नही तो वेतन नही के आधार पर कार्य बहिष्कार कर रहे कार्मिकों का वेतन काटकर उसका लाभ उपभोक्ताओं को आगामी विद्युत दर में दिया जाये। इसका सही आंकलन पारेषण एवं उत्पादन सभी बिजली निगमों से मंगाकर करा लिया जाये कि कितने कार्मिक व अभियन्ता कार्य बहिष्कार पर है। उसके आधार पर काम नही तो वेतन नही की कटौती कर उसका लाभ टैरिफ में दिया जाये।आयोग चेयरमैन आर पी सिंह ने इस मामले को बेहद गंभीरता से लिया तत्पश्चात आयोग के सचिव संजय कुमार सिंह की तरफ से पावर कारपोरेशन के चेयरमैन व प्रबन्ध निदेशक को उपभोक्ता परिषद द्वारा दाखिल याचिका पर यह ऐतिहासिक निर्देश जारी किया गया कि किसी भी स्तर पर अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा कार्य बहिष्कार की अवधि में भी प्रदेश की सभी बिजली कम्पनियों द्वारा यह सुनिश्चित किया जाये कि विद्युत वितरण संहिता 2005 द्वारा प्राविधानित स्टैण्डर्ड आफ परफारमेन्स (एसओपी) का अनुपालन हो। बिजली प्रबन्धन यह सुनिश्चित करे कि किसी भी स्तर पर उपभोक्ताओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो।उपभोक्ता परिषद अध्यक्ष ने कहा अब वह दिन चले गये कार्य बहिष्कार करो उपभोक्ता परेशान हो समझौते करने के उपरान्त पूरी सेलरी ले लो और उपभोक्ता ठगा महसूस करे। यह व्यवस्था अब चलने वाली नही है।

Aaj National

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *