LUCKNOW:आंगनबाड़ी केंद्र बंद होने से निदेशक नाराज ,DPO से जबाब तलब

 तीन दिन में स्थिति स्पष्ठ करने के निर्देश, शहर के केंद्रों पर पहुंची निदेशक

लखनऊ।आंगनबाड़ी केन्द्र पर बच्चों व गर्भवती एवं धात्री महिलाओं को अनुपूरक पुष्टाहार मिल रहा है कि नही इसको लेकर निदेशक सरनीत कौर ब्रौका राजधानी की अलीगंज व आलमनगर के आंगनबाड़ी केंद्रों पर हकीकत जांचने पहुंची।कई जगह केंद्र बंद मिलने पर अपनी नाराजगी ब्यक्त करते हुए लखनऊ डीपीओ को तीन दिन में स्थिति स्पष्ठ करने के निर्देश दिए।आंगनबाड़ी केंद्रों में अनुपूरक पुष्टाहार के के रूप में गेहूँ – दलिया व चना दाल व फोर्टिफाईड राइस तथा फोर्टिफाईड एडिबल ऑयल के वितरण की हकीकत जांचने निदेशक खुद शहर की आलमनगर व अलीगंज परियोजना के केंद्रों तक पहुंची।निदेशक अनुपूरक पुष्टाहार प्राप्त कर रहे लाभार्थियों से स्वयं जानकारी प्राप्त की तथा लाभार्थियों को अनुपूरक पुष्टाहार के नियमित स्वयं उपयोग किये जाने हेतु प्रेरित किया।वही माँ व बच्चें के स्वास्थ्य एंव पोषण के महत्व को बताते हुए सजग रहने के लिए प्रेरित किया गया।निदेशक ने मौके पर आंगनबाड़ी केन्द्र के लाभार्थियों के अभिभावको को बुलवाकर प्रतिमाह वितरित किये जा रहे पुष्टाहार के वितरण की जानकारी भी प्राप्त की।बलविकास की निदेशक सरनीत कौर ब्रौका बाल विकास परियोजना आलमनगर तथा अलीगज़ के आंगनबाड़ी केन्द्रों जियामऊ- 11 व भीखमपुर -11व पुराना बाबा का पुरवा  रहीमनगर तथा रहीमनगर – चतुर्थ का औचक निरीक्षण किया गया। जिसमें दो आंगनबाड़ी केन्द्र भीखमपुर -11 व रहीमनगर -थर्ड बंद पाये गये।इससे नाराज निदेशक ने डी.पी.ओ. लखनऊ को तीन दिवस में स्थिति स्पष्ट किये जाने के निर्देश दिये है ।वही आंगनबाड़ी केन्द्र जियामऊ- सेकेंड  में उपलब्ध ग्रोर्थ मानिटारिंग डिवाईस तथा इन्फेन्टोमीटर व स्टेडियोमीटर व इन्फेन्ट वेईंग स्केल तथा मॉ व बच्चें की वजन मशीन देखा तो वह मौजूद थी निदेशक ने आंगनबाड़ी कार्यकर्त्री से बच्चे का वजन लेने की बाबत पूंछा तो आंगनबाड़ी कार्यकर्त्री ने वजन लेने की प्रक्रिया बताई तथा बच्चे का सही तरीके से वजन लेकर भी दिखाया  तथा पोषण ट्रैकर ऐप्लीकेशन पर वजन फीड़ भी किया ।निदेशक ने लाभार्थियों की केन्द्र पर उपस्थित  तथा बच्चों के अभिभावकों से नियमित वजन कराये जाने हेतु प्रेरित किया ।उन्होंने आंगनबाड़ी केन्द्र पर 03-06 वर्ष तक के बच्चों को खेल भी खिलवाया।वही शाला पूर्व होने वाली गतिविधियों को देखा व आंगनबाड़ी कार्यकर्त्री तथा बच्चों से प्रश्न भी किये।निदेशक ने आंगनबाड़ी केन्द्र पर ई.सी.सी.ई. के उपयोगार्थ प्री – स्कूल किट व लर्निंग मैटिरियल को भी देखा।निदेशक ने आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को नियमित और सुचारु रुप से केन्द्र संचालित करने तथा समस्त पंजीकृत लाभार्थियों को आंगनबाड़ी की सेवाओं से शत – प्रतिशत लाभान्वित करने के निर्देश दिये।

पुष्टाहार वितरण में कोताही,3 DPO का जबाब तलब

-बाराबंकी,आजमगढ़ व सिद्धार्थ नगर में समय से पुष्टाहार वितरित न होने से निदेशक नाराज,कड़ी कार्रवाई के निर्देश

प्रदेश में इन दिनों पुष्टाहार वितरण में कोताही हो रही है लेकिन इसके बाद भी जिलाकार्यक्रम अधिकारी पूरी तरीके से उदासीन है।वह न तो नियमित निरीक्षण कर रहे है और न ही सौ प्रतिशत वितरण ही सुनिश्चित करा पा रहे है।डीपीओ की कारस्तानी से बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग की निदेशक सरनीत कौर ब्रोका नाराज है।उन्होंने इस प्रकार के तीन डीपीओ का जबाब तलब किया है।जबाब आते ही इन तीनों जिलाकार्यक्रम अधिकारियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की तैयारी है।बतादे कि प्रदेश के सिद्धार्थ नगर व आजमगढ़ जिले के आंगनबाड़ी सेंटरों में समय से पुष्टाहार नही पहुंच पा रहा है।और न ही वितरण ही हो पा रहा है।यही नही इन दोनों जिलों में पुष्टाहार वितरण में भी गड़बड़ी की शिकायते निदेशक तक पहुंची है।इसके अलावा समय से वितरण न होने का प्रकरण भी सामने आया है।जबकि पुष्टाहार लाभर्थियों को समय से मिलना है लेकिन परियोजना कार्यालयों से ही पुष्टाहार आंगनबाड़ी सेंट्ररों में नही पहुंच पा रहा है।वही प्रदेश के बाराबंकी में तो लाभार्थियों के पुष्टाहार वितरण में बड़ी खामियां सामने आई है।यहां पर सौ प्रतिशत पुष्टाहार महीने में वितरित होना है।लेकिन अभी तक यहां की परियोजनाओं में केवल पचास प्रतिशत ही पुष्टाहार वितरण केवल पच्चास प्रतिशत ही हो पाया है।प्रदेश के सिद्धार्थनगर व आजमगढ़ व बाराबंकी तीनों जिलों में शासन की मंशा के मुताबिक वितरण न होने की जब निदेशक ने समीक्षा की तो सारी कलई खुलकर सामने आ गई।जिसको लेकर उन्होंने अपनी नाराजगी प्रकट करते हुए तीनों जिला कार्यक्रम अधिकारियों का जबाब तलब करते हुए कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए है।बालविकास एवं पुष्टाहार विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि तीनों जिला कार्यक्रम अधिकारियों का जबाब आते ही उनके विरुद्ध कड़ी कार्रवाई निदेशक सरनीत कौर ब्रोका द्वारा की जाएगी।गड़बड़ी करने वाले किसी भी जिला कार्यक्रम अधिकारी को किसी भी कीमत पर छोड़ा नही जायेगा

Aaj National

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *