LUCKNOW:चारबाग़ रेलवे स्टेशन पर अतिक्रमण के विरुद्ध चला सघन अभियान

गंदगी फैलाने वालों पर हुई कार्यवाही, 4700 रुपये अर्थदण्ड वसूला गया,अनाधिकृत सामान को जब्त करने के साथ ही कई चार पहिया वाहनों का हुआ ई-चालान

लखनऊ।चारबाग रेलवे स्टेशन पर मंगलवार को अतिक्रमण के विरुद्ध सघन अभियान चलाया गया।उत्तर रेलवे ,लखनऊ मंडल के लखनऊ स्थित ऐतिहासिक एवं सुप्रसिद्ध चारबाग़ रेलवे स्टेशन की गरिमा एवं महत्त्व को ध्यान में रखते हुए इस रेलवे स्टेशन के सौन्दर्यीकरण एवं स्टेशन पर आवागमन करने वाले यात्रियों के सुगम आवागमन को लेकर आज स्टेशन निदेशक, उत्तर रेलवे, लखनऊ आशीष सिंह के नेतृत्व में रेलवे सुरक्षा बल, राजकीय रेलवे पुलिस, मुख्य वाणिज्य निरीक्षक, वरिष्ठ खंड अभियंता (कार्य), प्लेटफॉर्म निरीक्षक, मुख्य टिकट निरीक्षक (स्टेशन) व मुख्य स्वास्थ्य निरीक्षक की उपस्थिति में लखनऊ स्टेशन के सर्कुलेटिंग एरिया में अतिक्रमण के विरुद्ध व्यापक स्तर पर एक अभियान चलाया गया ।इस अभियान के तहत रेलवे परिसर में अनाधिकृत रूप से ठेला एवम रेहडी लगाकर सामान बेचने वालों तथा गंदगी फैलाने वालों पर कार्यवाही करते हुए उनसे रू० 4700 का अर्थदण्ड वसूला गया । उनके अनाधिकृत सामान को जब्त किया गया और 4 चार पहिया वाहनों का ई-चालान भी किया गया। इसके अतिरिक्त इस दौरान 2 ठेले, 6 लकड़ी की बेंच, एक गैस सिलेंडर, 4 छोटे-बड़े वाहनों के पुराने टायर, एक लोहे का स्ट्रक्चर (ढांचा) और दो ठेला कूड़ा-कबाड़ को ज़ब्त किया गया।स्टेशन निदेशक आशीष सिंह ने लखनऊ स्टेशन के समस्त पर्यवेक्षकों को परिसर को स्वच्छ-सुंदर बनाने तथा यात्री सुविधाओं में अग्रणी रहने तथा स्टेशन एवं परिसर को अवांछित एवं अराजक तत्वों के अनाधिकृत अतिक्रमण से मुक्त कराकर फ्री जोन बनाने रखने की प्रतिबद्धता पर बल देते हुए निरंतरता से ऐसे अभियान संचालित करने के निर्देश दिए।

Aaj National

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *