UP_CONGRESS:बाबा साहब ने दलित समाज की दशा व दिशा को सुधारने के लिए अथक प्रयास किया:बृजलाल खाबरी,क्लिक कर देखें और भी खबरें

अम्बेडकर की पुण्यतिथि पर कांग्रेस नेताओ ने अर्पित किए श्रद्धासुमन

लखनऊ।भारतीय संविधान के निर्माता बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर की पुण्यतिथि पर उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष बृजलाल खाबरी व प्रांतीय अध्यक्ष नकुल दुबे ने बाबा साहब को श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए नमन किया।इस अवसर पर प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में एक संगोष्ठी का आयोजन हुआ।इस अवसर पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष बृजलाल खाबरी ने बाबा साहब को नमन करते हुए कहा कि समाज में दलित, शोषित, वंचित तबके लोगों को समानता का अधिकार दिलाने के लिए संघर्ष किया।उन्होंने दलित समाज की दशा एवं दिशा को सुधारने के लिए अथक प्रयास किया। उन्होंने समाज को शिक्षित एवं संगठित करने पर जोर दिया।इस मौके पर प्रदेश कांग्रेस के प्रांतीय अध्यक्ष नकुल दुबे ने अपने सम्बोधन में कहा कि संविधान सच्चा हिन्दुस्तानी बनाता है। आज पंडित नेहरू, महात्मा गांधी तथा सरदार पटेल के कद को छोटा करने की कोशिश की जा रही है जो कि असंभव है। कांग्रेस पार्टी ने बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर को संविधान की संरचना करने की जिम्मेदारी सौंपी और आजाद भारत का प्रथम कानून मंत्री बनाया।यह जानकारी देते हुए प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता सचिन रावत ने बताया कि संगोष्ठी में पूर्व विधायक श्याम किशोर शुक्ला, इन्दल रावत, प्रशासन प्रभारी दिनेश सिंह, कोषाध्यक्ष शिव पाण्डेय, लखनऊ विश्वविद्यालय के प्रोफेसर अजय कुमार आर्या, सिद्धीश्री, आलोक प्रसाद, तनुज पुनिया, नरेन्द्र गौतम, आदि ने बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर की कार्यशैलियों एवं उनके योगदानों का उल्लेख किया।प्रवक्ता ने बताया कि कार्यक्रम में वरिष्ठ कांग्रेस नेता रमेश मिश्रा, संजय शर्मा, जिलाध्यक्ष वेद प्रकाश त्रिपाठी, शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अजय श्रीवास्तव अज्जू, दिलप्रीत सिंह डीपी सहित तमाम कांग्रेसी नेता मौजूद रहे।

सपा ,भाजपा और बसपा के तमाम लोगों ने थामा कांग्रेस का दामन

अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की नीतियों और उसकी समावेशी विचारधारा से प्रभावित होकर मंगलवार को सपा ,भाजपा और बसपा के तमाम लोगों ने कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ग्रहण कर ली।यह जानकारी देते हुए प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता सचिन रावत ने बताया जिलाध्यक्ष युवा कांग्रेस फर्रूखाबाद शुभम तिवारी के नेतृत्व में जनपद फर्रूखाबाद के समाजवादी पार्टी के जिला सचिव रोहित शाक्य, विधानसभा अध्यक्ष आशीष कुशवाहा, विजय यादव, गौमत शाक्य, अमन यादव, समाजवादी पार्टी के सदस्य राहुल पाल, शिवम पाल, अजीत पाल, संजय पाल, रंजीत यादव, राजेन्द्र यादव, भारतीय जनता पार्टी के सदस्य अभिषेक राजपूत, हिरदेश कुमार, आशीष राजपूत, अखिलेश राजपूत, सनी तिवारी, जिलाध्यक्ष युवा पाल महासभा अनुपम पाल के साथ आये तमाम लोगों ने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष बृजलाल खाबरी के समक्ष कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ग्रहण की।इसके अलावा पूर्व बसपा लखनऊ कैंट प्रत्याशी अनिल पाण्डेय, पूर्व बसपा पार्षद प्रत्याशी अरुण सोनकर, यतीन्द्र नाथ धनगर राष्ट्रीय महासचिव एवं जिलाध्यक्ष पवन कुमार रावत भारतीय किसान श्रमिक जन समिति यूनियन, जिलाध्यक्ष लखनऊ, सतीश पाल, छोटेलाल पाल, सीमा पाल सरोजनीनगर ने भी आज कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ग्रहण की।इस मौके पर पार्टी की सदस्यता ग्रहण करने वाले सदस्यों का स्वागत करते हुए प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष बृजलाल खाबरी ने कहा कि आप लोगों के सहयोग से भारत जोड़ो यात्रा को गति मिलेगी तथा यात्रा का मूल उद्देश्य जन जनों तक पहुंचेगा।प्रवक्ता ने बताया इस अवसर पर प्रशासन प्रभारी दिनेश सिंह, कोषाध्यक्ष शिव पाण्डेय, संगठन सचिव अनिल यादव, विक्रम पाण्डेय, राजेश सिंह काली, जिलाध्यक्ष वेद प्रकाश त्रिपाठी आदि मौजूद रहे।

भारत जोड़ो यात्रा के समर्थन मे एनएसयूआई ने चलाया हस्ताक्षर अभियान

देश भर में छात्र आयोग का हो गठन:आदित्य चौधरी

एनएसयूआई ने मंगलवार को लखनऊ के बाबू बनारसी दास विश्वविद्यालय में पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के नेतृत्व में चल रही भारत जोड़ो यात्रा के समर्थन में छात्रों की विभिन्न मांगों को लेकर हस्ताक्षर अभियान चलाया।इस दौरान विश्वविद्यालय में मौजूद छात्रों ने भारत जोड़ो यात्रा का व्यापक समर्थन किया।यह जानकारी देते हुए एनएसयूआई के राष्ट्रीय संयोजक आदित्य चौधरी ने कहा कि छात्रों के लिए देश भर में छात्र आयोग का गठन किया जाना चाहिए तथा छात्र अधिकार कानून को तत्काल बनाये जाने की आवश्यकता है जिससे छात्रों के हितों की रक्षा हो सके तथा उनके समक्ष आने वाली समस्याओं का निदान हो सके।उन्होंने कहा कि आज देश में सबसे ज्यादा हताश और परेशान छात्र और युवा है। जहां एक तरफ वो महंगी शिक्षा को लेकर व शिक्षा के निजीकरण को लेकर उद्वेलित है वहीं बेरोजगारी का दंश झेलने के लिए विवश है। इन सभी समस्याओं के निराकरण के लिए छात्र आयोग और छात्र अधिकार कानून का बनाया जाना बहुत ही जरूरी हो गया है।उन्होने बताया कि कार्यक्रम में प्रमुख रूप से शिवम रावत, अभिषेक राजवंशी, अभिनव कुट्टन सहित काफी संख्या में छात्रों ने एनएसयूआई के हस्ताक्षर अभियान में हिस्सा लिया।

Aaj National

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *