पीएसी का स्थापना दिवस:चुनौतियों में जवानों ने किया सर्वोत्तम प्रदर्शन-योगी

लखनऊ:उ0प्र0 प्रादेशिक आर्म्ड कान्सटेबुलरी (पीएसी)के 75 वें संस्थापना दिवस-2022 के अवसर पर मुख्यमंत्री  योगी आदित्यनाथ ने मुख्य अतिथि के रूप में 35 वीं वाहिनी पीएसी, लखनऊ परिसर में आयोजित कार्यक्रमों में पीएसी-पुलिस टीमों का उत्साहवर्धन किया। मुख्यमंत्री के आगमन पर डीजीपी देवेन्द्र सिंह चौहान , एवं डा0 के0एस0 प्रताप कुमार अपर पुलिस महानिदेशक, पीएसी ने उनका स्वागत किया गया। तत्पश्चात मुख्यमंत्री ने गार्ड आफ ऑनर का मान-प्रणाम ग्रहण किया।

मुख्यमंत्री के मार्गदर्शन व संरक्षण में पीएसी की कार्यदक्षता में हुआ गुणात्मक सुधार-DGP 

पुलिस महानिदेशक नें अपने उद्बोधन में समस्त पीएसी कर्मियों एवं अधिकारियों को बधाई देते हुये प्रदेश की कानून-व्यवस्था बनाये रखने में उनके अप्रतिम योगदान की सराहना करते हुये कहा कि मुख्यमंत्री के मार्गदर्शन व संरक्षण में पीएसी की कार्यदक्षता में गुणात्मक सुधार हुआ है एवं जवानों के कल्याणार्थ कार्यो में अभूतपूर्व वृद्धि हुई है। कई वर्षो से अक्रियाशील कम्पनियों को पुनः क्रियाशील किया गया। तत्पश्चात पीएसीे कर्मियों द्वारा विभिन्न प्रदर्शन यथा मलखम्भ प्रदर्शन, जिम्नास्टिक प्रदर्शन, कमाण्डो दक्षता प्रदर्शन, पी0टी0 डिस्प्ले और बैण्ड द्वारा उत्कृष्ट प्रदर्शन किया गया। मुख्यमंत्री ने प्रोन्नति प्राप्त किये गये 10 पुलिस व पीएसी कर्मियों को पाइपिंग सेरेमनी के दौरान रैंक बैज प्रदान कर शुभ कामनाए दी । अवसर पर विभिन्न प्रतियोगितायें आयोजित की गई, जिसमें 32 वीं वाहिनी, 34 वीं वाहिनी एवं 47 वीं वाहिनी को क्रमशः उत्तम, अतिउत्तम एवं सर्वोत्तम वाहिनी के रूप में मुख्य अतिथि नें पुरस्कृत किया । इसके अलावा उपलब्धियों को सर्वोत्तम बाढ राहत दल- 36 वीं वाहिनी पीएसी, वाराणसी व सर्वोत्तम प्लाटून ड्ररिल – 37 वीं वाहिनी पीएसी, कानपुर व सर्वोत्तम डिमॉन्स्ट्रेशन- 41 वीं वाहिनी पीएसी, गाजियाबाद व सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी- आरक्षी बलराम- 23 वीं वाहिनी पीएसी, मुरादाबाद व श्रेष्ठ कार्य- व्दितीय वाहिनी पीएसी, सीतापुर व सर्वश्रेष्ठ कार्य- 20 वीं वाहिनी पीएसी, आजमगढ वाही मेधावी छात्र-स्वामी विवेकानन्द ठाकुर-25 वीं वाहिनी रायबरेली,  प्रज्जवल मिश्रा-35 वीं वाहिनी पीएसी, लखनऊ एवं  सिद्धान्त सिंह- 09 वीं वाहिनी पीएसी, मुरादाबाद को पुरस्कृत किया गया।

चुनौतियों में जवानों ने किया सर्वोत्तम प्रदर्शन-योगी

मुख्यमंत्री नें अपने संबोधन में पीएसी स्थापना दिवस-2022 पर सभी को बधाईयॉ एवं शुभ कामनाऐं दी  तथा आयोजित समस्त कार्यक्रमो एवं प्रदर्शनों की प्रशंसा की।इसके आलावा उन्होंने कहा कि पीएसी 74 वर्ष पुराना बल है इसका शौर्यपूर्ण गौरवशाली इतिहास रहा है। विभिन्न पर्वो, परम्परागत उत्सवों, जुलूसों एवं कानून व्यवस्था की विभिन्न परिस्थितियों में पीएसी का महत्वपूर्ण इतिहास रहा है।वर्तमान सरकार के शासन काल मेें पीएसी में अभूतपूर्व व पारदर्शी तरीके से भर्ती/जनशक्ति की बृद्धि की गई है। पीएसी में 41,893 आरक्षियों एवं 246 प्लाटून कमाण्डरों की भर्ती की गई। इसके कारण पीएसी की 46 अक्रियाशील कम्पनियॉ क्रियाशील हुई। सेवा के दौरान दिवंगत हुये पीएसी जवानों के आश्रितोें में 201 को आरक्षी तथा 58 को प्लाटून कमाण्डर के पद पर सेवायोजन प्रदान किया गया।पदोन्नति के लिये और अधिक अवसर प्रदान करने के उद्देश्य से पी0ए0सी0 में 184 निरीक्षको एवं 3,772 उप निरीक्षकों के पदो में बढोत्तरी की गई।विभागीय प्रोन्नति के अर्न्तगत 257 उप निरीक्षक, 3,030 मुख्य आरक्षी तथा 11,184 आरक्षियों को प्रोन्नति प्रदान की गई।यूपी-112 परियोजना में पाइलट ड्राइवर के रूप में पीएसी के 1231 कर्मी अपनी सेवायें दे रहे है। प्रदेश की यातायात व्यवस्था के सुगम संचालन में पीएसी के कर्मी अपनी सेवायें दे रहे है।सुरक्षा विभाग, एस0टी0एफ0,  ए0टी0एस0, कारागार विभाग, स्पेशल टाइगर प्रोटेक्शन फोर्स में भी पीएसी के जवान अपना योगदान दे रहे है। राष्ट्रीय व अर्न्तराष्ट्रीय खेल जगत में उ0प्र0 पुलिस का प्रतिनिधित्व बढाने के उद्देश्य से कई वर्षो के बाद पीएसी में कुशल खिलाड़ियों की भर्ती की जा रही है। प्रथम चरण में 534 कुशल खिलाड़ियों की भर्ती हो रही है। पीएसी बल को और अधिक दक्ष एवं आधुनिक बनाते हुये उन्हे इंसास जैसे राईफलों से सुसज्जित किया गया है साथ ही, पीएसी कर्मियों की दक्षता एवं उनके योगदान की सराहना करते हुये ‘‘पीएसी बल, सर्वोत्तम बल’’ के सूत्र वाक्य को रेखॉकिंत किया। उन्होंने कहा कि समस्त पीएसी वाहिनियों में अवस्थापना सुविधाओं को और सुदृढ करते हुये बहुमंजिला बैरिकों का निर्माण कराया जा रहा है तथा समस्त पीएसी-पुलिस बल को शुभकामनाऐं तथा प्रोन्न्ति प्राप्त सभी कार्मिकों को बधाई देते हुये संस्थापना दिवस के सफल आयोजन पर सभी को शुभकामनाऐं दी गई।इस अवसर पर प्रदेश की समस्त पीएसी वाहिनियों और एस0डी0आर0एफ0 वाहिनी व्दारा जनपद/वाहिनी  से संबन्धित उत्पाद व सामान की प्रदर्शनी स्टाल लगाई गई। मुख्यमंत्री ने प्रर्दशनी स्टाल का उद्घाटन किया  तथा सभी प्रर्दशनी स्टाल का अवलोकन किया। इस अवसर पर प्रमुख सचिव मुख्यमंत्री, गृह, अपर पुलिस महानिदेशक कानून-व्यवस्था उ0प्र0 एवं पी0ए0सी0 व उ0प्र0 पुलिस के वरिष्ठ अधिकारीगण उपस्थित रहे।
Aaj National

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *