MOHANLALGANJ_NEWS:DM पहुंचे सम्पूर्ण समाधान दिवस सुनी फरियादियों की शिकायतें,क्लिक कर देखें और भी खबरें

-मोहनलालगंज तहसील में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में जिलाधिकारी ने सीडीओ की मौजूदगी पहुंचकर सुनी शिकायतें

-हर घर नल योजना को पलीता लगा रहे जलनिगम के अफसर,उतरावाँ मजरा सैदापुर गांव में एक साल बाद भी नही चालू हुयी पानी की सप्लाई,ग्रामीणो ने डीएम से शिकायत

  • अनुपम मिश्रा

लखनऊ।मोहनलालगंज तहसील में शनिवार को आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस की अध्यक्षता जिलाधिकारी सूर्यपाल गंगवार ने करते हुये मुख्य विकास अधिकारी रिया केजरीवाल की मौजूदगी में फरियादियो की शिकायते सुनकर निस्तारण के निर्देश दिये‌।डीएम ने लेखपालो को अपने अपने क्षेत्र के पंचायत भवनो में चौपाल लगाकर जमीन से जुड़े मामलो की शिकायतों के निस्तारण के निर्देश दियें।सम्पूर्ण समाधान दिवस में कुल 179शिकायतें दर्ज हुयी,जिसमें 39शिकायतों का मौके पर निस्तारण किया गया।सम्पूर्ण समाधान दिवस में जिलाधिकारी सूर्यपाल गंगवार से शिकायत करते हुये उतरावाँ मजरा सैदापुर के दर्जनो ग्रामीणो ने बताया उनके गांव में एक साल पहले हर घर नल योज‌ना के तहत पानी सप्लाई के पाइप लाइन बिछाई गयी ओर घरो के बाहर नल भी लगा दिये गये,लेकिन अब तक सप्लाई नही चालू हो सकी,जिसकी पूर्व में भी तहसील दिवस में शिकायत की गयी लेकिन  सप्लाई अब तक नही चालू हो सकी।डीएम ने जल निगम के अफसरो से फटकार लगाते हुये सप्लाई चालू करने के निर्देश दिये।वही मोहनलालगंज नगर पंचायत के मऊ गांव के ग्रामीणो ने डीएम से शिकायत कर बड़ी मस्जिद के पास नाली निर्माण में नगर पंचायत के ठेकेदार द्वारा मानको व नियमो की अनदेखी कर पीली ईटे लगाने व घटिया निर्माणा सामग्री का प्रयोग किये जा‌ने की ईओ से शिकायत के बाद भी निर्माण कार्य की गुणवत्ता में सुधार ना किये जाने की बात कहते हुये जाँच कराकर कार्यवाही की मांग की।डीएम ने प्रशासक को मौके पर जाकर जांचकर फोटो समेत आख्या तलब की है।कुढा प्रधा‌‌‌न अमरीश कुमार ने पंचायत की सरकारी जमीनो पर लेखपाल द्वारा अवैध कब्जा कराये जाने समेत गांव में मिट्टी खन‌न की रायल्टी धारक द्वारा मानको व नियमो के विपरीत सीमा से अधिक खनन कर प्राइवेट प्लाटिगं साइडो पर मिट्टी डालने की शिकायत की।डीएम ने तहसीलदार को जांच कर कार्यवाही के निर्देश दियें।समाधान दिवस में डीसीपी राहुल राज, अपर जिलाधिकारी( वित्त एवं राजस्व)हिमांशु कुमार गुप्ता,एसीपी धर्मेन्द्र सिहं रघुवंशी,तहसीलदार आनन्द कुमार तिवारी,बीडीओ मोहनलालगंज पूजा सिहं,बीडीओ गोसाईगंज निशान्त राय,मोहनलालगंज इंस्पेक्टर कुलदीप दुबे,निगोहां इंस्पेक्टर विनोद कुमार समेत सभी विभागो के अधिकारी मौजूद रहें।

बुजुर्ग के आशियाने पर बेटे ने कब्जा कर किया बेघर…..

डीएम से बुजुर्ग  विद्या दीन ने लिखित शिकायत करते हुते बताया बीस साल पहले उनको सरकारी आवास मिला था,जिसमें वो रह रहे थे,लेकिन कुछ माह पहले उनके बेटे संदीप ने उनके घर पर कब्जा कर उन्हे बेघर कर दिया ओर वो दर-दर की ठोकरे खा रहे है।आंखो में आंसू लिये हाथ जोड़कर बुजुर्ग ने डीएम से रहने के लिये आशियाना वापस दिलाये जाने की मांग की।डीएम ने अफसरो को मजिस्ट्रेट व पुलिस की मौजूदगी में बुजुर्ग को उसके घर पर कब्जा दिलाये जाने के निर्देश दियें।

निगोहां के बरवलिया गांव में बिक रही अवैध कच्ची शराब………

डीएम से बरवलिया प्रधान त्रिवेणी प्रसाद ने शिकायत करते हुये बताया उनके गांव में सई नदी के पास बीते काफी समय से उन्नाव जनपद के असोहा से लाकर तस्करो द्वारा मंडी लगाकर अवैध नकली कच्ची शराब बेची जा रही, काफी संख्या में आस-पास के दर्जनो गांव के लोग नकली शराब का सेवन कर रहे है,जिसके चलते कभी भी लोगो की जान जा सकती है।प्रधान ने अवैध नकली शराब की बिक्री पर पूरी तरह रोक लगाते जाने की मांग की।डीएम ने निगोहां इंस्पेक्टर विनोद कुमार को अभियान चलाकर अवैध नकली शराब की बिक्री रोकने के निर्देश दियें।

आधा दर्जन शिकायतों के बाद भी भसन्डा में सरकारी जमीनो से नही हटे अवैध कब्जे……

डीएम से शिकायत करते हुये भसन्डा प्रधान ललित शुक्ला ने बताया उनकी पंचायत में स्थित करोड़ो की बेशकीमती सरकारी जमीन जिनका गाटा स०-65,629,606,615,584 पर एक निजी कालेज द्वारा रास्ता व बाउड्री वाल बनाकर कब्जा कर लिया गया, वही सिंचाई विभाग की बेशकीमती जमीन पर‌ भी अफसरो की मिलीभगत से अवैध कब्जा कर कम्पनियों द्वारा प्लाटिगं किये जा‌ने की एसडीएम समेत सम्पूर्ण समाधान दिवस में आधा दर्जन से अधिक शिकायतें दर्ज कराये जाने के बाद भी कोई कार्यवाही नही की गयी।डी‌एम ने शिकायत को गम्भीरता से लेते हुये तहसीलदार को उक्त पंचायत की सरकारी जमीनो व सिंचाई विभाग के अफसरो को राजस्व व पुलिस की संयुक्त टीमो के साथ मौके पर जाकर तत्काल अवैध कब्जा हटवाये जाने के निर्देश दिये।

2 घंटे 40 मिनट लेट पहुंचे डीसीपी,दो थानो के प्रभारी निरीक्षक रहे नदारद…

सीएम योगी आदित्यनाथ की प्राथमिकताओ में शुमार सम्पूर्ण समाधान दिवस में राजधानी में तैनात पुलिस अफसर ही रूचि नही ले रहे,कमिश्नरेट लागू होने के बाद से समाधान दिवसो में डीसीपी से लेकर एडीसीपी तक पहुंचकर फरियादियों की शिकायतें नही सुन रहे है,शनिवार को मोहनलालगंज में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में डीएम सूर्यपाल गंगवार भले जी दस बजे पहुंचकर फरियादियों की शिकायते सुनी लेकिन दक्षिणी जोन के डीसीपी व एडीसीपी साढे बारह बजे तक नही पहुंचे,महज खानापूर्ति के लिये  एसीपी धर्मेन्द्र सिहं रघुवंशी मौजूद रहे रहें,वही गोसाईगंज व नगराम इंस्पेक्टरो ने भी खुद आने की बजाय सब इंस्पेक्टरो को भेजकर खानापूर्ति की।सोशल मीडिया पर दक्षिणी जोन के अफसरो के ना आने का मैसेज वायरल होने पर डीसीपी राहुल राज 12:40मिनट पर सम्पूर्ण समाधान दिवस में पहुंचकर शिकायतें सुनी।हालाकि गोसाईगंज व नगराम इंस्पेक्टर फिर भी नही पहुंचें।

शेरपुर लवल में स्वास्थ शिविर लगाकर मरीजो की नि:शुल्क जांच

निगोहां के शेरपुर- लवल गांव में शनिवार को बाबू सुन्दर सिंह कॉलेज ऑफ फार्मेसी द्वारा स्वास्थ शिविर का आयोजन कर 250 ग्रामीणो की जांच कर नि:शुल्क दवाओ का वितरण किया गया।शिविर का उद्देश्य ग्रामीणों के स्वास्थ की जाँच, दवाएं, स्वास्थ संबंधी मार्ग दर्शन और जागरुकता प्रदान करना था l इस मौके पर संस्था हेल्पेज इंडिया एवं ग्रीन गैस लिमिटेड की टीम के सदस्य  डाँ० सुशीला वर्मा (मेडिकल कंसल्टेंट),मृदू गुप्ता (सोशल प्रोटेक्शन अधिकारी), फार्मसिस्ट योगेंद्र सिंह,  आशीष (मेडिकल असिस्टेंट) एवं डॉ आलोक कुमार शुक्ला,  डॉ अमित कुमार श्रीवास्तव एवं कॉलेज के फार्मेसी फैकल्टी मेम्बर नलनीश गुप्ता, आशुतोष सिंह मौजूद रहें।
Aaj National

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *