-
REPORT BY:AAJNATIONAL NEWS DEASK || EDITED BY:AAJNATIONAL NEWS
उन्नाव। जनपद में थाना औरास क्षेत्र में एक प्राइवेट बस पलट गई। हादसे में 16 लोग घायल हो गए। जिनमें से चार की हालत गंभीर है। बस उन्नाव से संडीला और फिर हरदोई जा रही थी। बस का अचानक संतुलन बिगड़ने से हादसा हुआ। पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद अस्पताल भिजवाया। सूचना मिलने के बाद थाना औरास प्रभारी निरीक्षक अश्वनी मिश्रा समेत पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को तत्काल नजदीकी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) औरास भेजा। घायलों में से 4 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं, जिनमें से तीन को ट्रामा सेंटर लखनऊ रेफर किया गया है। शेष घायलों की स्थिति सामान्य बताई जा रही है। हादसे के बाद स्थानीय पुलिस और प्रशासन ने क्षतिग्रस्त बस को क्रेन की मदद से हटाया और यातायात को सुचारू रूप से चालू कर दिया। पुलिस ने बताया कि इस घटना में लगभग 21 लोग बस में सवार थे। इंस्पेक्टर अश्वनी मिश्रा ने बताया कि ड्राइवर की लापरवाही से हादसा हुआ है। मामले की जांच की जा रही है। उन्होंने यह भी बताया कि बस को क्रेन की मदद से मौके से हटाकर थाने ले जाया गया है। यातायात को सामान्य कर दिया गया है। गंभीर रूप से घायल हुए लोगों में प्रमोद (45), बिंदू (35), सद्दाम (34) और जवाहर (61) शामिल हैं। सभी को अलग-अलग स्थानों से बस में यात्रा कर रहे थे।
पीएनसी कंपनी के पोकलैंड ऑपरेटर से मारपीट,मिट्टी खोदने पर रंगदारी मांगने का विरोध करने पर पीटा
उन्नाव जनपद के असोहा थाना क्षेत्र के केवनी गांव में मिट्टी खनन के दौरान पोकलैंड ऑपरेटर के साथ मारपीट और रंगदारी की मांग का मामला सामने आया है। आरोप है कि ग्राम प्रधान पुतान यादव और उनके साथी न केवल एक लाख रुपये प्रति माह की रंगदारी मांग रहे थे, बल्कि जान से मारने की धमकी भी दी। पुलिस ने प्रधान समेत 12 लोगों के खिलाफ केस दर्ज करते हुए त्वरित कार्रवाई में सात को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पीडि़त ऑपरेटर धर्मेंद्र कुमार शाहजहांपुर का रहने वाला है। वह पीएनसी कंपनी के लिए पोकलैंड ऑपरेटर का काम करता है। उसने दी तहरीर में बताया कि जब वह दिवाली के दिन घर गया हुआ था, तब उसकी मशीन पर कुछ ग्रामीणों ने कब्जा कर लिया था। जब वह मशीन लेने लौटा, तो ग्राम प्रधान पुतान यादव, उनके चाचा प्रेम यादव और 12 अन्य लोगों ने मशीन रोककर उसे घेर लिया और मारपीट शुरू कर दी। धर्मेंद्र का आरोप है कि इन लोगों ने उससे जबरन एक लाख रुपये की मांग की और धमकी दी कि यदि रकम नहीं दी तो उसे और उसकी कंपनी को बुरे अंजाम भुगतने होंगे। धर्मेंद्र ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई, जिसके आधार पर ग्राम प्रधान पुतान यादव, उनके चाचा प्रेम यादव और अन्य 12 अज्ञात लोगों पर केस दर्ज किया गया। असोहा थाने के एसओ विमल कांत गोयल ने बताया कि पुलिस मामले की गहराई से जांच कर रही है और आरोपियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई होगी। इस बीच पुलिस ने प्रेम यादव और अन्य छह आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पूर्व विधायक उदयराज यादव ने कहा गांव में खनन माफिया सक्रिय हैं, जो रात के अंधेरे में अवैध खनन कर बड़े-बड़े गड्ढे बना देते हैं, जिससे कभी भी गंभीर हादसा हो सकता है।
सड़क हादसे में एक युवक की मौत, दूसरा घायल,अज्ञात वाहन ने बाइक सवारों को मारी टक्कर
उन्नाव जनपद के बांगरमऊ कोतवाली क्षेत्र में मदार नगर के पास एक तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने बाइक पर सवार दो युवकों को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में एक युवक की मौत हो गई, जबकि दूसरा साथी गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसका इलाज लखनऊ के ट्रॉमा सेंटर में चल रहा है। पुलिस ने घटना के बाद जान-पड़ताल कर आवश्यक कार्रवाई की है। जानकारी के अनुसार बांगरमऊ कोतवाली क्षेत्र के कछियनपुरवा निवासी राजपाल पुत्र राजपाल, सुनील पाल पुत्र बब्बन एक ही बाइक पर सवार होकर किसी काम से निकले थे, अभी वह कोतवाली क्षेत्र के मदार नगर के पास पहुंचे थे कि एक तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक में भीषण टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही दोनों बाइक सवार सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए। उधर एक्सीडेंट की जानकारी पर स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बांगरमऊ ले गई। डॉक्टर ने प्राथमिक इलाज के बाद गंभीर हालत होने पर लखनऊ ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया। जहां इलाज के दौरान विकास पाल की मौत हो गई। वहीं सुमित पाल का उपचार चल रहा है। मौत की खबर मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। पुलिस में घटना को लेकर जांच-पड़ताल की है। अज्ञात वाहन की तलाश में जुटी है। इंस्पेक्टर बांगरमऊ राजेश पाठक ने बताया कि परिजनों की तहरीर मिलने के बाद कार्रवाई की जाएगी। सूचना पर घायलों को इलाज के बाद लखनऊ में भर्ती करवाया गया था।
बस ने कार में मारी टक्कर, एक महिला की मौत,एक घायल, फैक्ट्री से घर जाते समय हुआ हादसा
उन्नाव जनपद के सदर कोतवाली क्षेत्र में एक तेज रफ्तार बस ने कार को टक्कर मार दिया। जिसमें दो महिला मजदूर चपेट में आने से घायल हो गईं। देर रात इलाज के दौरान एक महिला की मौत हो गई। जबकि अन्य घायल महिलाओं का अस्पताल में इलाज चल रहा है। पुलिस ने मृतका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। मिश्रा कॉलोनी निवासी विकास सिंह अपने परिवार के साथ कार में उन्नाव की ओर जा रहे थे। अकरमपुर के पास एक तेज रफ्तार बस ने उनकी कार को टक्कर मार दी। जिससे उनकी कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर में लगे खजूर के पेड़ से जा टकराई।
इस दुर्घटना में विकास मामूली रूप से घायल हुए। लेकिन उसी समय फैक्ट्री से घर लौट रही दो महिला मजदूर हादसे की चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हो गईं। राहगीरों ने दोनों महिलाओं को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। लेकिन सदर कोतवाली क्षेत्र के हिरन नगर की निवासी सुनीता, पत्नी स्व. राम नारायण की इलाज के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने मृतका के शव को कब्जे में लेकर पंचायतनामा की कार्रवाई की है। पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। मृतका की एक बेटी है, जो इस घटना के बाद से गहरे सदमे में है। पुलिस ने बताया कि परिजनों की शिकायत के आधार पर मुकदमा दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।
गला दबाकर की थी मासूम की हत्या,पिता ने दर्ज कराई 5 के खिलाफ तहरीर
उन्नाव जनपद के सदर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत मगरवारा गांव में पांच दिनों से लापता नौ वर्षीय बच्चे अजय का शव बुधवार शाम को आरएचएल गेट के सामने झाडि़यों से बरामद हुआ था। हत्यारोपितों की निशानदेही पर शव मिलने के बाद भी पुलिस के रवैये से नाराज परिजनों और ग्रामीणों ने गुरुवार दोपहर उन्नाव-शुक्लागंज फोरलेन पर जाम लगाकर हंगामा शुरू कर दिया। मौके पर पहुंचे अधिकारी भी भीड़ को शांत करने में नाकाम रहे, जिससे प्रशासनिक अमले में हड़कंप मच गया। कोतवाली में मृतक के पिता ने राजेश पटेल, राजा, निर्भय सिंह, मनीष सिंह और अभय सिंह के खिलाफ बेटे को गायब कर हत्या करने का आरोप लगाते हुए तहरीर दी। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। घटना से गुस्साए ग्रामीणों का आक्रोश गुरुवार को उफान पर था। सिटी मजिस्ट्रेट, सीओ सिटी और बीघापुर सीओ समेत तीन थानों की फोर्स मौके पर पहुंची, लेकिन घंटों समझाने के बावजूद परिजन मानने को तैयार नहीं हुए। आखिरकार, कुछ संभ्रांत ग्रामीणों के हस्तक्षेप के बाद परिजनों को शव बरामदगी स्थल दिखाने और आरोपितों पर हत्या का मुकदमा दर्ज करने की शर्त पर मामला शांत हो सका। परिजनों का आरोप है कि शव मिलने के बाद पुलिस ने फॉरेंसिक टीम से साक्ष्य संकलित नहीं करवाए और न ही परिजनों को घटनास्थल पर बुलाया। गुरुवार को जब परिजनों ने हंगामा किया, तब जाकर पुलिस ने सक्रियता दिखाई। बुधवार को पुलिस ने सख्त पूछताछ के दौरान लखनऊ
के बंथरा निवासी राजेश पटेल और रुपनीखेड़ा गांव के राजा को हिरासत में लिया। पूछताछ में राजेश ने स्वीकार किया कि अजय की पिटाई के दौरान मौत हो
गई थी। इसके बाद उसकी निशानदेही पर शव बरामद कर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में बच्चे की गला दबाकर हत्या की पुष्टि हुई
है। डॉक्टरों के पैनल ने वीडियोग्राफी के साथ जांच की, जिसमें बच्चे के गले पर गंभीर चोट के निशान पाए गए। शव पुराना होने के कारण कीड़े पड़
चुके थे। डॉक्टरों के मुताबिक, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में गला दबाने से मौत की पुष्टि हुई है। शव की स्थिति बेहद खराब थी, जिससे जांच और भी संवेदनशील हो गई है। एहतियात के तौर पर स्लाइड भी तैयार करवाई गई है।
उगते सूर्य को अर्घ्य देकर हुआ छठ पर्व का समापन, जगमगाए घाटों पर हुई सतरंगी आतिशबाजी
उन्नाव जनपद में छठ पूजा के अंतिम दिन शुक्रवार सुबह विभिन्न घाटों पर व्रती महिलाओं ने उगते सूर्य को अर्घ्य दिया। आनंद घाट, मोनू घाट, बालूघाट, नमामि गंगे घाट, मिश्रा कॉलोनी घाट और पुराने यातायात पुल के नीचे गंगा किनारे खड़े होकर महिलाओं ने छठ मइया को ऊषा अर्घ्य अर्पित किया। इसके साथ ही छठ पर्व का समापन हुआ। इस अवसर पर छठी मइया के लिए विशेष ठेकुआ और प्रसाद तैयार किया गया। जिसे पूजा के बाद लोगों में बांटा गया। भक्तजन छठ मइया के प्रसिद्ध गीत गाते हुए घाटों पर पहुंचे और उगते सूर्य को अर्घ्य देकर संतान की प्राप्ति और उनके अच्छे भविष्य की कामना की। इस अवसर पर छठ मइया के गीत और भोजपुरी गाने गाए गए। गीतों के साथ भक्तजन खुशी में झूमते हुए छठी मइया की पूजा में शामिल हुए।