-जिला प्रबंधक ने किया समितियों का निरीक्षण जांचीं हकीकत, आवश्यक दिशा निर्देश दिये
- REPORT BY:A.S.CHAUHAN || EDITED BY:AAJ NATIONAL NEWS DESK
लखनऊ। सरोजनीनगर क्षेत्र की सहकारी समितियों पर सरकार द्वारा निर्धारित धान के मूल्यों पर धान की खरीदारी का काम शुरू होते ही किसानों के चेहरे पर खुशी की लकीरें झलकने लगी। अभी तक किसानों के धान को व्यापारी अपने मन माफिक मूल्यों पर खरीदारी कर रहे थे। जिससे किसानों को नुकसान उठाना पड़ रहा था। धान की कटाई बड़े पैमाने पर ग्रामीण किसानों द्वारा की जा चुकी हैं और अभी भी की जा रही है। क्षेत्र में ग्रामीण किसानों द्वारा धान की कटाई जोरों से की जा रही है। इसी बीच किसानों के लिए सहकारी समितियों पर धान की खरीद शुरु होने से बड़ी राहत महसूस की है। आम व्यापारी किसानों के धान की खरीदारी औने-पौने दामों पर कर रहे थे, जिससे किसानों को तगड़ा झटका लग रहा था, वही व्यापारी अधिक मुनाफा कमा रहे थे।सहकारी समितियों पर किसानों को धान का सरकारी दर से मूल्य मिलेगा। सहकारी समितियों पर काॅमन धान की कीमत 2300 रुपए प्रति कुंतल हैं और ग्रेड ए धान की कीमत 2320 रुपए सरकार की ओर से निर्धारित की गई है। गुरुवार को बंथरा क्षेत्र के नारायनपुर बहुउद्देशीय साधन सहकारी समिति पर धान की खरीद की शुरुआत की गई। केंद्र पर ऐंन गांव की निवासी महिला किसान राजेश्वरी पत्नी कालीचरण के द्वारा 5 कुंतल धान की बिक्री की गई। मौके पर सचिव अभय सिंह व संबंधित कर्मचारी मौजूद रहे, वहीं पीएससी के जिला प्रबंधक निशांत गौरव सिंह ने भी क्षेत्र की समितियां पर निरीक्षण कर जांच पड़ताल की। नारायनपुर समिति पर जिला प्रबंधक की मौजूदगी में धान की खरीद सुनिश्चित की गई। इसके बाद जिला प्रबंधक द्वारा बंथरा, कुरौनी आदि सहकारी समितियों का निरीक्षण किया गया जहां पर मौजूद सचिवों को धान खरीद से संबंधित आवश्यक दिशा निर्देश जैसे बोरों की आपूर्ति, धान की नमी, धान की क्वालिटी की परख जैसे आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।
समितियों पर पहुंची डीएपी खाद किसानों की मिली राहत
सरोजनीनगर क्षेत्र में काफी समय इंतजार करने के बाद क्षेत्र की सहकारी समितियों पर डीएपी खाद पहुंचने से ग्रामीण किसानों को राहत मिली है। डीएपी खाद समितियों पर उपलब्ध न होने से मौसमी फसलों की बुवाई में लेट लतीफ हो गया। गेहूं आदि फसलों की बुवाई का कार्य शुरू होने के द्वार पर खड़े है। जिसको लेकर किसानों में डीएपी खाद की उपलब्धता समितियों पर न होने से चिंता का विषय बन गया था, लेकिन जैसे ही समितियों पर खाद पहुंची ग्रामीण किसानों के मुरझाएं चेहरों पर मुस्कान छा गई और खाद लेने के लिए किसानों की भीड़ भारी तादाद में उमड़ पड़ी। गुरुवार को सहिजनपुर, बंथरा की समितियों पर किसानों को डीएपी खाद की आपूर्ति के बाद वितरण किया गया। समितियों पर खाद आने की जानकारी जैसे ही ग्रामीण किसानों को हुई अपने अन्य कामों को छोड़कर सहकारी समितियों पर भागकर पहुंच गए और आवश्यकता अनुसार खाद की खरीदारी की जिससे खेतों में फसलों की बुवाई में कोई अड़चन आगे ना आए। फिलहाल जिस तरीके से पूर्व में डीएपी खाद को लेकर किसान मुसीबतों का सामना कर रहे थे, इससे किसान बुरी तरीके से परेशान हो रहे थे, वही राजनीतिक दलों के लिए यह इस समय का बड़ा मुद्दा भी बन गया था। जिसको लेकर खासतौर पर विपक्षी दलों के नेता सरकार को घेरने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहे थे।जिला प्रबंधक पीसीएफ के अनुसार आने वाले एक-दो दिनों में मौजूदा अन्य सभी समितियों पर खाद की आपूर्ति हो जाएगी जिसके बाद सभी किसानों के लिए उर्वरक आसानी से उपलब्ध होगी।