-मंडलायुक्त ने तलब की कार्रवाई के लिये रिपोर्ट
- REPORT BY: ANUPAM MISHRA || EDITED BY-आज नेशनल न्यूज डेस्क
लखनऊ। तहसील समाधान दिवस के शिकायती पत्र पर मोहनलालगंज नगर पंचायत के ईओ द्वारा गलत रिपोर्ट लगाने के मामले में भाजपा सभासद ने मंडलायुक्त से शिकायत कर कार्यवाही की मांग की। मंडलायुक्त ने एसडीएम मोहनलालगंज को जांच कर कार्रवाई करने के निर्देश देने के साथ ही मामले की रिपोर्ट भी तलब की है।
मोहनलालगंज नगर पंचायत के भाजपा सभासद हिमांशु तिवारी ने मंडलायुक्त डा. रोशन जैकब से उनके कार्यालय में मिलकर शिकायती पत्र देते हुये बताया कि नगर पंचायत मोहनलालगंज के वार्ड -12 मऊ गांव में तालाब के ओवरफ्लो जल निकासी के लिए दूसरे तालाब को मिलाने वाली नाली का निर्माण होना था परन्तु ईओ मनीष राय व अवर अभियंता रमन कुमार सिंह की साठ-गांठ से वैभव इन्टर प्राइजेज के ठेकेदार द्वारा कार्य की उपयोगिता को नजर अंदाज कर घटिया नाली का निर्माण आधा अधूरा छोड़कर भुगतान प्राप्त कर लिया गया है। जिससे नाली निर्माण का उद्देश्य पूरा नहीं हुआ वहीं सरकारी धनराशि का दुरुपयोग किया जा रहा है। इस पर मंडलायुक्त ने ईओ मनीष राय को कार्य पूर्ण करने एवं ठेकेदार पर जुर्माना लगाने का स्पष्ट निर्देश दिया था।लेकिन बिना किसी कार्यवाही के ईओ मनीष राय ने मंडलायुक्त के आदेश को दरकिनार करते हुए तहसील समाधान दिवस की शिकायत सं. 3008224001259 पर कागजी खाना पूर्ति कर मनमानी रिपोर्ट लगा दी,रिपोर्ट में लिखा कि उपरोक्त प्रकरण के अंतर्गत संबंधित कार्य में अवर अभियंता व सहायक अभियंता की देखरेख में आगणन तैयार कर कार्य को पूर्ण कराया गया है।भाजपा सभासद हिमांशु तिवारी ने गत 30 सितम्बर को मंडलायुक्त डा. रोशन जैकब को शिकायती पत्र देकर अवगत कराया कि नगर पंचायत मोहनलालगंज के ईओ मनीष राय ने तहसील समाधान दिवस की शिकायत पर झूठी रिपोर्ट लगाकर बिना किसी कार्यवाही एवं शिकायतकर्ता को सूचित किए बगैर मामले की लीपापोती कर निस्तारित कर दिया है। जबकि नाली का घटिया एवं अधूरा निर्माण जस का तस मौके पर है इस सम्पूर्ण प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए मंडलायुक्त ने एसडीएम मोहनलालगंज बृजेश कुमार वर्मा को कराये गये कार्यो की स्थलीय जांच कर कार्यवाही के लिये रिपोर्ट तलब की है।
तेज रफ्तार में कार निकालने का विरोध करने पर ग्रामीणो से मारपीट की कोशिश
निगोहां थाना क्षेत्र के पुरहिया गांव में एक कार सवार ने टोल बचाने के चक्कर मे तेज रफ्तार में फिल्मी अंदाज में गाड़ी निकाली। ग्रामीणों ने कार सवारो को रोककर धीमी गति से गाड़ी चलाने की बात कही तो ये बात उन्हे नागवार गुजरी जिसके बाद कार सवारो ने अवैध असलहे व डंडे निकालकर गाली-गालौज करते हुये मारपीट की कोशिश की।नाराज ग्रामीणो ने कार सवारो को घेर लिया तो भगाने के चक्कर में ग्रामीणो को टक्कर मारते हुये कार चढाने का भी प्रयास भी किया।ग्रामीणो ने निगोहां पुलिस से शिकायत कर कार्यवाही की मांग की है।निगोहां के पुरहिया गांव निवासी विष्णु गोपाल बाजपेयी ने पुलि…
निष्कासित मैनेजर ने दी प्रशासनिक अधिकारी को जान से मारने धमकी,मुकदमा दर्ज
-सरदार पटेल इंस्टीट्यूट आँफ आर्युवेदिक मेडिकल सांइसेज एण्ड रिसर्च सेंटर के प्रशासनिक अधिकारी को जान से मारने की धमकी देने के मामले में पूर्व मैनेजर पर मुकदमा दर्ज
मोहनलालगंज के कनकहा में स्थित सरदार पटेल इंस्टीट्यूट आँफ आर्युवेदिक मेडिकल सांइसेज एण्ड रिसर्च सेंटर के उप्रधानाचार्य के घर जाकर मारपीट के मामले में संस्थान से निष्कासित मैनेजर द्वारा प्रशासनिक अधिकारी को जान से मारने की धमकाने देने के मामले में पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी पूर्व मैनेजर पर जान से मारने की धमकी देने की धाराओ में मुकदमा दर्ज किया है।
संस्थान के प्रशासनिक अधिकारी पीयूष सिंह निवासी इन्द्रानगर जनपद उन्नाव ने पुलिस से शिकायत करते हुये बताया संस्थान के उप्रधानाचार्य के घर जाकर मारपीट करने के मामले में मैनेजर रोहित सिंह को मार्च 2023 तत्काल प्रभाव से कालेज से निष्कासित कर दिया था जिसके बाद से वो आये दिन संस्थान में कार्यरत फैकल्टी व कर्मचारियो को धमकाते हुये कालेज ना छोड़ने पर अजांम भुगतने की धमकी दी जारी थी।मुझे भी फोन कर पूर्व मैनेजर द्वारा जान से मारने की धमकी दी गयी।
इंस्पेक्टर आलोक राव ने बताया संस्थान के प्रशासनिक अफसर की तहरीर पर पूर्व मैनेजर पर जान से मारने धमकी देने की धारा में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गयी है।
पूर्व मैनेजर काउंसलिंग में आने छात्रो को कर रहे गुमराह……
प्रशासनिक अधिकारी पीयूष सिंह ने बताया मौजूदा समय में संस्थान में बीएएमएस की काउंसलिंग चल रही,जिसमें छात्र-छात्राये प्रवेश के लिये आ रहे है।निष्कासित मैनेजर रोहित सिंह कतिपय दलालों के साथ संस्थान के बाहर खड़े होकर काउंसलिंग के लिये आने वाले छात्र-छात्राओ को गुमराह करते हुये संस्थान में प्रवेश लेने से रोका जा रहा है।जानकारी होने पर संस्थान का प्रशासनिक अफसर होने के नाते मौके पर पहुंचकर मना करने पर पूर्व मैनेजर रोहित सिंह व उनके साथ मौजूद दलालों ने अभद्रता की।
जबरौली,गौरा,पुरसेनी गांवो में एसीपी ने जनचौपाल लगाकर ग्रामीणो को जागरूक
गांवों को अपराध मुक्त बनाने, महिला उत्पीड़न को रोकने व साइबर अपराधों के प्रति सजग रहने के लिए लखनऊ पुलिस द्वारा चलाये जा रहे “लखनऊ पुलिस आप के द्वार” अभियान के तहत सोमवार को को एसीपी रजनीश वर्मा ने प्रभारी निरीक्षक आलोक राव के साथ मोहनलालगंज कोतवाली क्षेत्र के जबरौली,गौरा व पुरसेनी गांवो में जन चौपाल लगाकर ग्रामीणों व महिलाओ को जागरूक किया।एसीपी रजनीश वर्मा ने तीनो गांवो में लगायी गयी जन चौपाल में कहा कि
प्रदेश सरकार महिलाओ के सम्मान और सुरक्षा के प्रति गम्भीर है ओर महिला सम्बंधी अपराधो में कड़ी कार्यवाही कर रही है।उन्होने बेटियो को आगे बढाने के लिये शिक्षा देने की अपील की।एसीपी ने ग्रामीणो व महिलाओ को वुमन पावर लाइन नंबर 1090, डायल-112 आदि के बारे में विस्तार से जानकारी देने के साथ ही इंटरनेट मीडिया के इस्तेमाल के साथ साइवर खतरों की जानकारी भी बहुत जरूरी है। अनजान नंबर या अनजान एप से वीडियो काल रिसीव न करें। किसी भी व्यक्ति के कहने पर मोबाइल में रिमोट एक्सेस ऐप या अन्य कोई एप डाउनलोड न करें। केबाईसी अपडेट के नाम पर किसी को भी लिक अथवा ओटीपी शेयर न करें। उन्होंने कहा कि जागरूकता ही साइबर ठगी से बचने का सबसे बड़ा उपाय है।उन्होने ग्रामीणो से कहा चोरिया होने की अफवाहे व भ्रमक खबरो से सावधान रहे।गांवो में रात्रि में आने वाले अंजान लोगो के बारे में तत्काल पुलिस को सूचना दे।सड़क दुर्घटनाओ को रोकने के लिये ग्रामीणो को यातायात नियमो को बारे में बताया।उन्होंने कहा कि गांव में होने वाले छोटे-मोटे विवादों को आपसी सहमति से सुलझा लिया जाए, जिससे थाना व कचहरी जाने से बचा जा सके।एसीपी ने ग्रामीणों की समस्याओं को सुनकर निस्तारण का आश्वासन दिया।